Indian Astrology

Karkotak Kaalsarp Dosha

Karkotak Kaalsarp Malefic Effects, कर्कोटक काल सर्पदोष, Karkotak Kaalsarp Dosha

Karkotak Kaalsarp Dosha(कर्कोटक काल सर्पदोष): When the Ketu planet is in second place and Rahu is in the eighth place in the horoscope, then the Karkotak Kaalsarp Dosha is formed; in this condition the people gets hindrances in getting fortune. There are also many difficulties in getting a job and promotion. Sometimes they also have to pay penalties by doing menial work below his level. The people of Karkotak Kaalsarp Dosha(Aprajita Kaalsarp Dosha) are very expressive, they speak so much truth that they sometimes face humiliation, in the case of wealth, money does not stop in the hands of such a person. Such people suffer losses from the transactions too.

These people have certain mouth related diseases, they have habit of eating. Many times they have to face major disease in life due to mouth related diseases. The people of Karkotak Kaalsarp Dosha do not get the ancestral property and property of any kind. They seek losses in business and business from time to time. It is feared that there will be a chronic disease in the family; many times these people have to face accident in travel. The person suffering from physical illness and mental problems did not get the respect even among his family and relatives. Many times irritable nature creates a rift in mutual relationships

Karkotak Kaalsarp Dosha Remedies:

  • Hold energized “Shiva Yantra” on silver around the neck on Saturday.
  • Starting from Saturday feed the Laddoos of Bundi to the ants for 27 days.
  • On Saturday, take 100 grams of Deodar , 100 grams of mustard and 100 grams of benzyl, and boil it in 3 litres of water, by filtering that water with cloth take one cup of that and pour it into bathing water and take bath with this water for 27 days.
  • In the middle finger of the right hand, a triangular Coral gemstone of seven and quarter whit on copper to be worn on any Tuesday.
  • Flow coconut or raw coal flowing water on Friday.
  • Once in a year, the Recitation of RudraBhishek and Mahamrutunjay should be done in home.

Karkotak Kaalsarp Dosha Precautions:

  • Do not use any intoxicants like bidi, cigarette, liquor etc. If you do not even do, donate bidis, cigarettes, alcohol as much as you drink and smoke, at any time on Saturday.
  • Do not buy any old item, nor take it from anyone.
  • Please Don’t wear black, blue, brown clothes around waist, wear bright colours clothes only.
  • Do not sleep in the day, and work out early in the morning, or make a run in the park.
  • Never make a partner in trade and business. Beware of neighbors too.
  • Do not leave any open space around your residence. If you do not reside in that place wherein a vacate plot or park is situated around.
  • Do not purchase any vehicle in your name and be alert while driving.

Karkotak Kaalsarp Dosha

कर्कोटक काल सर्पदोष या अपराजित कालसर्प योग (Karkotak Kaalsarp Dosha) : जब जन्मकुंडली में केतु ग्रह दूसरे स्थान में और राहु अष्टम स्थान में हो तो कर्कोटक नाम कालसर्प योग बनता है, ऐसे जातकों के भाग्योदय में इस योग की वजह से रुकावटें अवश्य आती हैं। नौकरी मिलने व पदोन्नति होने में भी बहुत कठिनाइयां आती हैं। कभी-कभी तो उन्हें बड़े स्तर से छोटे स्तर पर काम करने का भी दंड भुगतना पड़ता है। कर्कोटक नाम कालसर्प योग के जातक बहुत ही स्पष्टवादी होते है, यह इतना सच बोलते की इनको कई बार अपमान का सामना करना पढता है, धन सम्बन्धी मामलो में ऐसे जातक के हाथ में धन नही रुकता, लेन-देन से ऐसे जातक हानि ही उठाते है। इन जातको को मुख सम्बन्धी कुछ न कुछ रोग अवश्य बना रहता है, कुछ न कुछ खाने की इनको आदत बनी रहती है।

कई बार इनको जीवन में मुख से किसी बड़े रोग का सामना करना पड़ता है। कर्कोटक नाम कालसर्प योग के व्यक्तियों को पैतृक संपत्ति कोई विशेष लाभ देखने को नही मिलता, नोकरी, व्यापार में समय-समय पर नुक्सान देखने को मिलता रहता है। घर परिवार में इसके रोग बने रहने की आशंका रहती है, कई बार तो इन जातकों को यात्रा में दुर्घटना का सामना भी करना पड़ता है। शारीरिक रोग व मानसिक परेशानियों से व्यथित जातक को अपने कुटुंब व रिश्तेदारों के बीच भी सम्मान देखने को नही मिलता। कई बार चिड़चिड़ा स्वभाव आपसी रिश्तो में दरार पैदा कर देते है। यदि आपको लगता है, की आपकी जन्मकुंडली में कर्कोटक कालसर्प है, तो आप नीचे दिए गये उपाय करे, और सावधानी बरतें निश्चित ही आपकी जन्मकुंडली में से यह कर्कोटक या अपाराजित कालसर्प शांत होगा, ऐसे मेरा स्वयं अनुभव है।

कर्कोटक काल सर्पदोष उपाय:

  • प्राण प्रतिष्ठित चांदी का “शिव यन्त्र” शनिवार को अपने गले में धारण करे।
  • किसी भी शनिवार से 27 दिन तक चीटियों के लिए बूंदी के लड्डू दान अवश्य करे।
  • किसी भी शनिवार 100 ग्राम देवदारु, 100 ग्राम सरसों तथा 100 ग्राम लोहवान लेकर 3 लीटरपानी में उबाल कर, उस पानी को कपडें से छान कर, एक कप पानी से पानी से 27 दिन तक स्नान करें।
  • सीधे हाथ की मध्यमा ऊँगली में सवा पांच रत्ती का प्राण प्रतिष्ठित “त्रिकोण मूंगा रत्न” किसी भी मंगलवार प्रातः को धारण करे धारण करे।
  • शुक्रवार को पानी वाला नारियल या कच्चा कोयला बहते जल में प्रवाहित करें।
  • वर्ष में एक बार रूद्राभिषेक व महामृत्युन्जय का पाठ अपने घर में अवश्य ही करवाए।

कर्कोटक काल सर्पदोष के लिये सावधानी:

  • बीड़ी, सिगरेट, शराब आदि कोई भी नशा न करे, यदि करनी भी पड़े तो, जो बीड़ी, सिगरेट, शराब आप पीते हो, उतनी ही मात्रा में बीड़ी, सिगरेट, शराब शनिवार के दिन किसी भी समय दान करे।
  • कोई भी पुरनी वस्तु, न तो खरीदें और न ही किसी से दान में ले।
  • काले, नील, भूरे रंग के कपडें अपनी कमर से न पहने, हमेसा उजाले रंग के कपड़े पहने
  • दिन में न सोये, और सुबह जल्दी उठे कसरत करे, या पार्क में दोड़ लगायें।
  • व्यापार में कभी पार्टनरशिप न करे।
  • अपने घर के सामने कोई खाली जगह न होने दे, जैसे घर से सामने खाली प्लाट, या पार्क।
  • वाहन अपने नाम से न खरीदें और किसी का भी वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

2 thoughts on “Karkotak Kaalsarp Dosha

  1. Sanjay sharma says:

    Name: Sanjay Sharma
    D.O.B. : 19-04-72
    Time. 10:15 A.M
    B.Pl. : Delhi

    Is karkotak kaal sharp in my kundli &

    I can wear triangle coral in which material ?
    Silver ,panchdhatu, gold?
    C.no. 9891736671

  2. VB says:

    You can wear it on copper ring.

Leave a Reply