Indian Astrology

Vishdhar Kaalsarp Yog

Vishdhar Kaalsarp Dosh, विषधर कालसर्प योग, Vishdhar Kaalsarp Yog

Vishdhar Kaalsarp Yog(विषधर कालसर्प योग): When Ketu in the horoscope is in the fifth house and Rahu is in the eleventh house, then the Vishdhar Kaalsarp Yog is formed. There are a lot of obstacles in such a person to get higher education. But even then people get higher education. These people are promoting their career more in abroad than own country, their fortune occurs in foreign countries. In the family, the person has to suffer loss even after to the possibility of benefiting from grandparents. Uncle, cousins ​​sometimes causes trauma in his life. There is a great possibility of a dispute with an older brother.

Due to Vishdhar Kaalsarp Yog or Kapardi Kaalsarp yoga, the person resides very far from his place of birth, or travels from one place to another. By the time, there is also stability in the life of the person. Marriage life is good, such people are mostly successful in getting married, but after marriage. They have to face problems by the behavior and nature of the wife. The happiness of the childbirth delayed, and later on the child becomes the cause of suffering.

The people of poisonous Kaalsarp yoga have to pass through a poisonous state time to time. Loss of wealth due to the act of others, family problems persist in life. If you think that in your horoscope, it is Vishdhar Kaalsarp Yog or Kapardi Kaalsarp yoga. Then you take the following steps, and be careful, surely this horoscope or Vishdhar Kaalsarp Yoga will be cooled out of your horoscope. This is my own experience.

Vishdhar Kaalsarp Yog Remedies:

  • Feed the barley grains for 27 days from any Saturday, outside of the house and do it three times a year.
  • Take 100 grams of cedar, 100 grams of mustard and 100 grams of benzyl. And boil it, in 3 liters of water, filtering that water with cloth. Take a cup of this water and mix it with bathing water and perform it for 27 days.
  • On Saturday, circumbulate the raw coal anti clockwise around your head 8 times. Then throw the coal in the running water.
  • Recite once Hanuman Chalisa and 5 times Bajrang baan sitting on a red seat, for 40 days for Vishdhar Kaalsarp Yog.
  • Take one teaspoonful of black sesame circumbulate it over your head anti clock wise, later mixing it with raw milk pour it on a Shivling for 27 days, it starts to end the Kaalsarp defect.
  • In the month of Shravan, chanting of RudraBhishek and Mahamrityunjay Mantra causes removal of this defect.

Vishdhar Kaalsarp Yog Precautions:

  • Do not use any intoxicants like bidi, cigarette, liquor etc. If you do not even do, donate bidis, cigarettes, alcohol as much as you drink and smoke, at any time on Saturday.
  • Do not buy any old item, nor take it from anyone.
  • Please Do not wear black, blue, brown clothes around waist, wear bright colours clothes only.
  • Do not sleep in the day, and work out early in the morning, or run in the park.
  • Never make a partner in trade and business. Beware of neighbours too.
  • Do not leave any open space around your residence. If you Do not reside in that place wherein a vacate plot or park is situated around.
  • Don’t lend money or take loan.

Vishdhar Kaalsarp Yog

विषधर कालसर्प योग या कपर्दी कालसर्प योग (Vishdhar Kaalsarp Yog) : जन्मकुंडली में केतु ग्रह पंचम भाव में और राहु ग्रह ग्यारहवे भाव में हो तो विषधर कालसर्प योग बनता है। ऐसे जातक को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में बहुत बाधायें आती है, फिर भी जातक उच्च शिक्षा प्राप्त कर ही लेता है, ये जातक अपने देश से ज्यदा विदेशों में तरक्की करते है, उनका भाग्योदय विदेशों में होता है। घर परिवार में जातक को नाना-नानी, दादा-दादी से लाभ की संभावना होते हुए भी नुकसान उठाना पड़ता है। चाचा, चचेरे भाइयों से तो कभी-कभी मृत्युतुल्य कष्ट देखना पड़ता है। बड़े भाई से विवाद होने की प्रबल संभावना रहती है। विषधर या कपर्दी कालसर्प योग के कारण जातक अपने जन्म स्थान से बहुत दूर निवास करता है, या फिर एक स्थान से दूसरे स्थान पर भ्रमण करता रहता है। समय अनुसार जातक के जीवन में स्थायित्व भी आता है।

वैवाहिक जीवन अच्छा रहता है, ऐसे जातक अधिकतर प्रेम विवाह करने में सफल रहते है, पर विवाह के बाद पत्नी के स्वभाव से उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। संतान का सुख विलम्ब से प्राप्त होता है, आगे चलकर संतान की तरफ से कष्ट देखने को मिलता है। विषधर कालसर्प योग के जातकों को समय-समय पर जहर के घुँट पीने पड़ते, दूसरों के  द्वारा धन का नुकसान होता है, घर-परिवार समस्या बनी रहेती है। यदि आपको लगता है, की आपकी जन्मकुंडली में विषधर या कपर्दी कालसर्प योग है, तो आप नीचे दिए गये उपाय करे, और सावधानी बरतें, निश्चित ही आपकी जन्मकुंडली में से यह विषधर कालसर्प योग शांत होगा, ऐसे मेरा स्वयं अनुभव है।

विषधर कालसर्प योग के उपाय:

  • किसी भी शनिवार से 27 दिन तक घर से बाहर जौ के दाने पक्षियों को खिलाएं, ऐसा वर्ष में तीन बार करे।
  • किसी भी शनिवार 100 ग्राम देवदारु, 100 ग्राम सरसों तथा 100 ग्राम लोहवान लेकर 3 लीटरपानी में उबाल कर, उस पानी को कपडें से छान कर, एक कप पानी से पानी से 27 दिन तक स्नान करें।
  • शनिवार को अपने उपर से 8 बार उल्टा कच्चा कोयला उसार कर, बहते पानी में कोयला प्रवाहित करें।
  • नित्य लाल आसन पर एक बार हनुमान चालीसा, 5 बार बजरंग का पाठ 40 दिन तक करें।
  • अपने ऊपर से एक चम्मच काले तिल उल्टा उसार कर, कच्चे दूध में मिलाकर 27 दिन शिवलिंग पर दूध को चढ़ाने से यह कालसर्प दोष समाप्त होने लगता है।
  • श्रावण मास में रूद्राभिषेक व महामृत्युन्जय मन्त्र का जाप कराने से कालसर्प दोष शांत होता है।

विषधर कालसर्प योग के लिये सावधानी:

  • बीड़ी, सिगरेट, शराब आदि कोई भी नशा न करे, यदि करनी भी पड़े तो, जो बीड़ी, सिगरेट, शराब आप पीते हो, उतनी ही मात्रा में बीड़ी, सिगरेट, शराब शनिवार के दिन किसी भी समय दान करे।
  • कोई भी पुरनी वस्तु, न तो खरीदें और न ही किसी से दान में ले।
  • काले, नील, भूरे रंग के कपड़े अपनी कमर से न पहने, हमेशा उजाले रंग के कपड़े पहने।
  • दिन में न सोये, और सुबह जल्दी उठे कसरत करे, या पार्क में दौड़ लगायें।
  • व्यापार में कभी पार्टनरशिप न करे।
  • अपने घर के सामने कोई खाली जगह न होने दे, जैसे घर से सामने खाली प्लाट, या पार्क।
  • उधार लेन देन न करे, व लेन देन करते समय सावधानी बरतें।

Leave a Reply