Indian Astrology

Anant Kaal Sarp Dosh

Anant Kaalsarp Malefic Effects, अनंत कालसर्प दोष, Anant Kaal Sarp Dosh

Anant Kaal Sarp Dosh (अनंत कालसर्प दोष): In any of the horoscopes, when Rahu is in Lagna and Ketu is in seventh house and if all the planets are between them, then “Kaalsarp Yoga called Anant Kaal Sarp Dosh” is formed. Such individuals have to work hard to success in their life and the obstacles and struggles in their life remains for a pretty long period. This Anant Kaal Sarp Dosh is found in the lagna of the horoscope and due to this. Person affects by this yoga can see some problems and lack in every aspect of life. Therefore, these people feel loneliness in their lives, despite having a relationship with the people.

Occasionally mental pain separates them from the family, and hence they get good friendship with people outside their home. They are more happy with the outside people. There are special interests of such people in the business of lottery, share etc. And they always seek losses in lottery, shares and gambling. Such people have to face many ailments physically. There is a crisis due poor economic conditions in life. As a result, due to his mental disturbance, poison dissolves in marital life. The person has to be deprives of the affection and wealth of his parents. Most of the people have been seen. Anant Kaal Sarp Dosh

They create a maze of rituals to engage them in various types of conspiracies and lawsuits. Which in turn leads to social loss of prestige, and humiliation, but even after so many problems, these people. There is a time in his life, when miraculously all his troubles disappear. And that miracle is not done by any effort but it happens suddenly. Besides, problems in their life, there is no shortage of things when they need them. If you think that in your horoscope there is Anant Kaal Sarp Dosh or Vishnu Kalsarp Dosh. Then you take the following measures, and be careful. Of course, in your horoscope, this eternal or Anant Kaal Sarp Dosh will be peaceful, and you can make a happy life, such is my own experience.

Anant Kaal Sarp Dosh Remedies:

  • On any Saturday, take 100 grams of cedar, 100 grams of black mustard and 100 grams of benzyl can be boiled in 3 litres of water. By filtering that water with a cloth and bathing with one cup of water and bathing it for 27 days.
  • Students should chant the ‘Saraswati Mantra‘ and ‘Saraswatye Namah‘ for 10-15 minutes daily.
  • On Saturday, hoist the raw coal upside down 8 times, flush the coal into running water.
  • Read once Hanuman Chalisa and text of Bajrang five times for 40 days.
  • By mixing one teaspoon black sesame anti clock wise on your own, mixing raw milk and giving milk to Shivling for 27 days. The Anant or Vishnu Kalsarpa depletion ends.
  • In the month of Shravan, chanting of RudraBhishek and Mahamrutunjaya Mantra make calming the Kaalsarp defect in eternal times.

Anant Kaal Sarp Dosh Precautions:

  • Do not use any intoxicants like beedi, cigarette, liquor etc. If you do not even do, donate bidis, cigarettes, alcohol as much as you drink and smoke. At any time on Saturday.
  • Do not buy any old item, nor take it from anyone.
  • Please Don’t wear black, blue, brown clothes around waist, wear bright colours clothes only.
  • Do not sleep in the day, and work out early in the morning, or make a run in the park.
  • If possible, wear a hat on our head, by doing so, this Anant Kaal Sarp Dosh is destroyers soon.
  • Never make a partner in trade and business.

Anant Kaal Sarp Dosh, अनंत कालसर्प दोष

अनंत कालसर्प दोष या विष्णु कालसर्प योग | Anant Kaal Sarp Dosh

किसी भी जन्मकुंडली में राहु लग्न में व केतु सप्तम में हो और उनके बीच में सारे ग्रह हों तो “अनन्त नामक कालसर्प योग  बनता है। ऐसे व्यक्तियों को अपने जीवन में सफलता के लिए कठिन परिश्रम करना पढ़ता है, और बिना किसी बात के इनके जीवन में बाधायें और संघर्ष बना रहता है। यह दोष जन्मकुंडली के लग्न में बना होता है, इस कारण इस योग से प्रभावित व्यक्ति को जीवन के हर पक्ष में कुछ न कुछ कमी एवम अभाव देखने को मिलता है। इसलिए ये जातक लोगो के बीचे होते हुए भी अपने जीवन में एकांतता महसूस करते है। कभी-कभी मानसिक पीड़ा इनको घर-गृहस्थी से अलग-थलग कर देती है।

इस कारण इनके घर से बाहर के लोगों से अच्छी मित्रता देखने को मिलती है, बाहर के लोगों के साथ ये ज्यादा खुश रहते है। लाटरी, शेयर व सूद के व्यवसाय में ऐसे जातकों की विशेष रुचि रहती हैं, पर लाटरी, शेयर, जुए में इन्हें लाभ की वजाय हानि उठानी पढ़ती है। ऐसे जातको को शारीरिक रूप से अनेक व्याधियों का सामना करना पड़ता है। जीवन में ख़राब आर्थिक स्थिति का संकट बना रहता है। फलस्वरूप उसकी मानसिक व्यग्रता बनी होने से वैवाहिक जीवन में भी जहर घुलने लगता है। जातक को माता-पिता के स्नेह व संपत्ति से भी वंचित रहना पड़ता है। अधिकाश देखा गया है, ऐसे जातकों को सगे संबंधी उन्हें कई प्रकार के षड़यंत्रों व मुकदमों में फ़साने का चक्रव्यूह रचते रहते है, जिससे सामाजिक प्रतिष्ठा भी घटती रहती है, बार-बार अपमानित होना भी पड़ता है।

लेकिन इतनी समस्याओं के बाद भी इन जातकों के जीवन में एक ऐसा समय अवश्य आता है, जब चमत्कारिक ढंग से उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, और वह चमत्कार किसी कोशिश से नहीं परन्तु अचानक ही घटित होता है। इनके जीवन में समस्याओं के बाद भी जरुरत पड़ने पर किसी चीज की इन्हें कमी नहीं रहती है। यदि आपको लगता है, की आपकी जन्मकुंडली में अनन्त या विष्णु कालसर्प योग है, तो आप निचे दिए गये उपाय करे, और सावधानी बरतें। निश्चित ही आपकी जन्मकुंडली में यह अनन्त या विष्णु कालसर्प योग शांत होगा, और आप सुखी जीवन यापन कर सकते है, ऐसे मेरा स्वयं अनुभव है।

अनंत कालसर्प दोष के उपाय:

  • किसी भी शनिवार 100 ग्राम देवदारु, 100 ग्राम काली सरसों तथा 100 ग्राम लोहवान लेकर 3 लीटरपानी में उबाल कर, उस पानी को कपडें से छान कर, एक कप पानी स्नान की के साथ मिलाकर उससे 27 दिन तक स्नान करें।
  • विद्यार्थियों को सरस्वती मन्त्र “ॐ ऐं सरस्वत्ये नमः” का जाप 10-15 मिनट रोज करना चाहिये।
  • किसी शनिवार को अपने उपर से 8 बार कच्चा कोयला उल्टा उसार कर, बहते पानी में कोयला प्रवाहित करें।
  • नित्य लाल आसन पर एक बार हनुमान चालीसा, 5 बार बजरंग बाण का पाठ 40 दिन तक करें।
  • अपने ऊपर से एक चम्मच काले तिल उल्टा उसार कर, कच्चे दूध में मिलाकर 27 दिन शिवलिंग पर दूध को चढ़ाने से अनन्त या विष्णु कालसर्प दोष समाप्त होने लगता है।
  • श्रावण मास में रूद्राभिषेक व महामृत्युन्जय मन्त्र का जाप कराने से अनन्त काल सर्प दोष शांत होता है।

अनंत कालसर्प दोष के लिये सावधानी:

  • बीड़ी, सिगरेट, शराब आदि कोई भी नशा न करे, यदि करनी भी पड़े तो, जो बीड़ी, सिगरेट, शराब आप पीते हो, उतनी ही मात्रा में बीड़ी, सिगरेट, शराब शनिवार के दिन किसी भी समय दान करे।
  • कोई भी पुरनी वस्तु, न तो खरीदें और न ही किसी से दान में ले।
  • काले, नील, भूरे रंग के कपडें अपनी कमर से न पहने, हमेसा उजले रंग के कपड़े पहने
  • दिन में न सोये, और सुबह जल्दी उठे कसरत करे, या पार्क में दोड़ लगायें।
  • यदि संभव हो तो अपने सर पर कोई टोपी हमेसा पहने ऐसा करने से यह अनन्त कालसर्प योग शीघ्र ही नष्ट हो जाता है।
  • व्यापार में कभी पार्टनरशिप न करे।

Leave a Reply