Indian Astrology

Vasuki Kaalsarp Yoga

Vasuki Kaalsarp Dosh, वासुकी कालसर्प दोष, Vasuki Kaalsarp Yoga

Vasuki Kaalsarp Yoga (वासुकी कालसर्प दोष): When Rahu is in the third house and in the Ketu ninth place, and all the planets are in the middle. Then Kaalsarp Yoga is called Vasuki Kaalsarp Yoga. This yoga continues to bother even with siblings. For this reason, other family members also have a different disturbance. It has been found that relatives and friends often cheat him. There is lack of peace in his house. Because of this, the economic situation becomes worse, the person has to struggle for wealth. But he still has little success. The result of his hard work goes to others, his time is spent to help others and to their companions. Which resulting his friends goes forth from him, and the person feels that he remains backward.

Because of this yoga, the secret enemies are more of this person. Such a person has to suffer losses in legal matters, many times the person gets suspends in the field of job or business etc. If such a person works away from his birth place, then more success can be seen. It may be late but good luck is creates. If you think that Vasuki Kaalsarp Yoga or Ahirbandhu Kaalsarp yoga is in your horoscope. Then you should take the following measures, and cautionary steps. Surely, this Vasuki or Ahirbandhu Kaalsarp Yoga will calm down from your horoscope. It is my own experience.

Vasuki Kaalsarp Yoga Remedies:

  • Seat on a red asana, read once Hanuman Chalisa and 5 times Bajrang Baan for 40 days.
  • Hold energized the Silver Rahu Yantra on Saturday for Vasuki Kaalsarp Yoga.
  • Every Wednesday, in a black cloth, keep a handful of kidney bean (Urad),chant Rahu spell mantra and flow it  in water. It is worthwhile to do this for 41 Wednesday.
  • On Tuesday, in the auspicious time, the Nagraj ring should be held in the morning.

Vasuki Kaalsarp Yoga Precautions:

  • Do not use any intoxicants like bidi, cigarette, liquor etc. If you do not even do, donate bidis, cigarettes, alcohol as much as you drink and smoke. At any time on Saturday.
  • Do not buy any old item, nor take it from anyone.
  • Please Don’t wear black, blue, brown clothes around waist, wear bright colors clothes only.
  • Do not sleep in the day, and work out early in the morning, or make a run in the park.
  • Never make a partner in trade and business. Beware of neighbors too.
  • Do not invest any money on other’s advice.
  • Do not deal with the government agency.

Vasuki Kaalsarp Yoga, वासुकी कालसर्प दोष

वासुकी कालसर्प दोष या अहिर्बुन्ध कालसर्प योग | Vasuki Kaalsarp Yoga

जब राहु तीसरे घर में और केतु नवम स्थान में और सारे ग्रह इस के बीच में हों तो वासुकी नामक कालसर्प योग बनता है। यह योग भाई-बहनों से भी परेशान करता रहता है। इस कारण अन्य पारिवारिक सदस्यों से भी आपसी अनबन बनी रहती है। ऐसा देखने को मिला है, की रिश्तेदार एवं मित्रगण उसे प्राय: धोखा देते रहते हैं। उसके घर में सुख-शांति की कमी रहती है। इस कारण आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है, धन के लिए जातक को विशेष संघर्ष करना पड़ता है, फिर भी उसमें सफलता कम मिलती है। उसके किये हुए मेहनत का फल दुसरों को मिलता है, उसका समय दुसरों की मदद करने और उनका साथ देते-देते हुए निकलता जाता है, उसके मित्र सगे सम्बन्धी उससे आगे निकलते जाते है, और जातक को लगता है की मै वही का वही खड़ा हुआ हुँ।

इस योग के कारण जातक के गुप्त शत्रु अधिक होते है, ऐसे जातक को कानूनी मामलों में नुकसान उठाना पड़ता है, कई बार तो जातक को नौकरी या व्यवसाय आदि के क्षेत्र में निलम्बन होना पड़ता है। ऐसे जातक अपने जन्म स्थान से दूर जाकर कार्य करें तो अधिक सफलता देखने को मिलती है, विलम्ब से सही पर उत्तम भाग्य का निर्माण होता हैं। यदि आपको लगता है, की आपकी जन्मकुंडली में वासुकी कालसर्प दोष है, तो आप निचे दिए गये उपाय करे, और सावधानी बरातों निश्चित ही आपकी जन्मकुंडली में से यह वासुकी या अहिर्बुन्ध कालसर्प योगशांत होगा, ऐसे मेरा स्वयं अनुभव है।

वासुकी कालसर्प दोष के उपाय:

  • नित्य लाल आसन पर बैठ कर एक बार हनुमान चालीसा, 5 बार बजरंग बाण का पाठ 40 दिन तक करें।
  • प्राण प्रतिष्ठित चांदी का राहू यन्त्र शनिवार को अपने गले में धारण करे।
  • प्रत्येक बुधवार को काले वस्त्रों में एक मुट्ठी उड़द राहू मन्त्र का जाप करके बहते हुए पानी में प्रवाहित करें, 41 बुधवार तक यह करने से अवश्य लाभ मिलता है।
  • मंगलवार को शुभ मुहूर्त में नागराज मुद्रिका प्रातः धारण करें।
  • अपने पुराने कपडे जिन्हें पहनते नही हो उसे किसी भी शनिवार को गरीबोँ को दान कर दे।

वासुकी कालसर्प दोष के लिये सावधानी:

  • बीड़ी, सिगरेट, शराब आदि कोई भी नशा न करे, यदि करनी भी पड़े तो, जो बीड़ी, सिगरेट, शराब आप पीते हो, उतनी ही मात्रा में बीड़ी, सिगरेट, शराब शनिवार के दिन किसी भी समय दान करे।
  • कोई भी पुरनी वस्तु, न तो खरीदें और न ही किसी से दान में ले।
  • काले, नील, भूरे रंग के कपडें अपनी कमर से न पहने, हमेसा उजाले रंग के कपड़े पहने
  • दिन में न सोये, और सुबह जल्दी उठे कसरत करे, या पार्क में दोड़ लगायें।
  • व्यापार में कभी पार्टनरशिप न करे।
  • दुसरे की बातोँ में आकर कही धन इन्वेस्टमेंट न करे।
  • सरकारी संस्था से कोई कार्य न करे।

Leave a Reply