Indian Astrology

Kulik Kaalsarp Dosh

Kulik Kaalsarp Malefic Effects, Kulik Kaalsarp Dosh, गुलिक काल सर्पदोष

Kulik Kaalsarp Dosh (गुलिक काल सर्पदोष): When Rahu is in second house and Ketu is in the eighth place and all the planets are between these two planets then there is Kaalsarp Yoga called Kulik. Such a person has to become a failure in his life; he learns to face many big insults, because of this yoga, the education of the native runs at normal speed, and his marital life also remains normal. The economic loss, deceit, obstacles in happiness, humiliation and conflict in business never leave him, because of this the nature of the person becomes distorted too. Due to the trouble with mental problems and physical ailments, the person gets old before the time.

This continues to decline in the nature, enthusiasm and power of the person(Kulik Kaalsarp Dosh). But the hard-working nature leads him to the summit of success. Nevertheless, he cannot fully enjoy this success. If you think that in your horoscope, Kulik Kaalsarp Dosh or Ajaikyapaad Kaalsarp Yoga is sustaining, then you should take the following steps, and cautionary advises. Surely, in your horoscope, this Kulik Kaalsarp Dosh or Ajaikyapaad Kaalsarp yoga will be calm, it is my own experience.

Kulik Kaalsarp Dosh Remedies:

  • In the middle finger of the right hand, retain a triangular coral gemstone of five and quarter whit on copper. This can be held on any Tuesday morning.
  • On Tuesday, wear an opened copper bracelet tightly fitted on right hand.
  • On Saturday, the lamp of mustard oil is lit in front of Hanuman idol in the evening.
  • Hold energized Silver Rahu Yantra on Saturday.
  • Anointing Shiva for 30 days with raw milk in the month of Shravan, and black thorn apple.

Kulik Kaalsarp Dosh Precautions:

  • Do not use any intoxicants like bidi, cigarette, liquor etc. If you do not even do, donate bidis, cigarettes, alcohol as much as you drink and smoke, at any time on Saturday.
  • Do not buy any old item, nor take it from anyone.
  • Please Don’t wear black, blue, brown clothes around waist, wear bright colours clothes only.
  • Do not sleep in the day, and work out early in the morning, or make a run in the park.
  • If possible, wear a hat on our head, by doing so, this Anant or Vishnu Kaalsarp Yoga is destroyed soon.
  • Never make a partner in trade and business. Beware of neighbours too.

Kulik Kaalsarp Dosh, गुलिक काल सर्पदोष

गुलिक काल सर्पदोष या अजैकपाद कालसर्प योग | Kulik Kaalsarp Dosh

जब राहु दूसरे घर में हो और केतु अष्टम स्थान में हो और सभी ग्रह इन दोनों ग्रहों के बीच में हो तो कुलिक नाम का कालसर्प योग होता है। ऐसे जातक को अपने जीवन में अपयश का भागी बनना पड़ता है, कई बड़े अपमान का सामना करना पढता है, इस योग की वजह से जातक की पढ़ाई-लिखाई सामान्य गति से चलती है, और उसका वैवाहिक जीवन भी सामान्य बना रहता है। आर्थिक हानि, धोखा, संतान सुख में बाधा, अपमान और व्यवसाय में संघर्ष कभी उसका पीछा नहीं छोड़ते, इस कारण जातक का स्वभाव भी विकृत हो जाता है। मानसिक समस्या और शारीरिक व्याधियों को झेलते-झेलते वह समय से पहले ही बूढ़ा हो जाता है।

इसे जातक के स्वभाव, उत्साह व पराक्रम में निरंतर गिरावट आती जाती है, कठिन परिश्रमी स्वभाव उसे सफलता के शिखर पर भी पहुंचा देता है। फिर भी इस फल को वह पूर्णतय: सुखपूर्वक भोग नहीं कर पाता है। यदि आपको लगता है, की आपकी जन्मकुंडली में कुलिक या अजैकपाद कालसर्प योग है, तो आप नीचे दिए गये उपाय करे, और सावधानी बरतें निश्चित ही आपकी जन्मकुंडली में से यह कुलिक या अजैकपाद कालसर्प योग शांत होगा, ऐसे मेरा स्वयं अनुभव है।

गुलिक काल सर्पदोष या अजैकपाद कालसर्प योग के उपाय:

  • सीधे हाथ की मध्यमा ऊँगली में सवा पांच रत्ती का प्राण प्रतिष्ठित “त्रिकोण मूंगा रत्न” ताम्बे में किसी भी मंगलवार को प्रातः धारण करे।
  • मंगलवार को सीधे हाथ में खुला हुआ ताम्बे का कड़ा पहने।
  • शनिवार को हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक शाम के समय जलाये।
  • प्राण प्रतिष्ठित चांदी का राहू यन्त्र शनिवार को अपने गले में धारण करे।
  • श्रावण मास में कच्चे दूध, व काला धतूरे से 30 दिनों तक शिव जी का अभिषेक करें।

गुलिक काल सर्पदोष या अजैकपाद कालसर्प योग के लिये सावधानी:

  • बीड़ी, सिगरेट, शराब आदि कोई भी नशा न करे, यदि करनी भी पड़े तो, जो बीड़ी, सिगरेट, शराब आप पीते हो, उतनी ही मात्रा में बीड़ी, सिगरेट, शराब शनिवार के दिन किसी भी समय दान करे।
  • कोई भी पुरनी वस्तु, न तो खरीदें और न ही किसी से दान में ले।
  • काले, नील, भूरे रंग के कपडें अपनी कमर से न पहने, हमेसा उजाले रंग के कपड़े पहने
  • दिन में न सोये, और सुबह जल्दी उठे कसरत करे, या पार्क में दोड़ लगायें।
  • व्यापार में कभी पार्टनरशिप न करे।
  • अपने पड़ोसियों से सावधान रहे, उनसे अधिक मित्रता न बरते।

Leave a Reply