Vastu Question, वास्तु प्रश्न

Vastu Question/वास्तु प्रश्न

Vastu Question/वास्तु प्रश्न : Sitting position in an office where the manager & other staff members?

Answer: Senior and other managers should sit in the southwest part of the office, so that their face is towards north or east. The face of the visitor should be in the south or west direction. The officers and staff of the accounting department should sit in the south east, east or north direction. Clerks can sit anywhere in the south east, east, north east, north or northwest direction. Field workers should sit in the northwest direction in the office.

Vastu Question: In which direction should you keep cash, safe and gull in the shop?

Answer: Kuber is inhabited in the north. Therefore, the vault, cash box, cash etc. should always be kept in the north direction in the building. If you do this, you will continue to prosper. Keep a Shree or Kuber Yantra in the vault or the chest, doing so the chest or the safe is never empty.

Vastu Question: If the building has a place to plant trees, in which direction should the trees be planted?

Answer: High and dense trees should be planted in the south, western part. Place the tree in such a way and keep the distance between them so that they do not have shade from the morning to the third part of the day. Peepal tree should be planted in the north, west of Banyan, south of south and Kaith tree in the north. The other tree is beneficial in any direction.

Vastu Question: In which direction should the main entrance of the building or bungalow be placed?

Answer: When someone enters through the door, it means that he is going in a new environment. Magnificent waves emanating from the door while entering the gate, affect the intellect. So, we should try that the door is in the north or east. Door should not be in the south and west.

The four sides of the plot should be divided into nine equal parts and the appropriate site should be selected.

If the plot is north-facing, then the main gate should be in the 3rd and 4th parts between northwest and north direction. The main gate should be established in a good Muhurt. The entrance should open inside and if it is in two door systems is best. Door should not be open and closed automatically. There should be no sound in opening and closing doors. Make a mural on the main entrance of the house.

Vastu Question: What to do if there is a loss in business?

Answer – Look at the store or office whether the vacant place is there in the north east direction or not. If not, then make it empty. Place more items, cupboards, furniture and records in the office or shop in south and west and keep your face towards north east. If you do this then you will see a sudden and amazement change.

Vastu Question: If there is a building opposite to the Vastu principle and cannot even change, then what changes should be made in daily routine for redressing the Vastu defect?

Answer: Pay special attention to the following sources

Whenever you drink water, keep your face towards the north east.

Whenever the food is taken, keep the plate toward the south east and eat on the east facing.

Whenever sleep, keep the head towards the south and on the south west side, it will cause deeper and better sleeping.

Whenever you worship, sit on the north east or northwest side.

Establishment of Lakshmi, Ganesh, Kuber, Swastika, Pisces etc. above the main gate for the overall progress.

If tube well is not in the northeast, then definitely do it.

If there is no place of worship in the house then keeps it in the north-east angle.

If the eastern part of the north direction is high, then do any constructions works in the southwest part by which the eastern part of north direction will be lowered

If the north-east facing front of the building is taller than the floor made in the south-west, raise the floor of the southwest direction. If you cannot do this, then create a platform in the west direction corner.

If there is a well or tube well in the south-east, north-west or south-west angle, then shift this tube well or well in the north-east angle by filling it. If the other direction cannot be filled properly, stop bringing it in use, put tube well or well in the north east, due to which balance of Vastu can be done.

If there are more doors and windows in the southwest direction, then close them and reduce their number.

Vastu Question: Peepal tree should be near the building or not. If not, why should not?

Answer: There is no justification for keeping Peepal tree in small buildings. In front of the buildings, if there is a tree, it is inauspicious. Peepal tree can be planted on large farms or can be installed in the courtyard of the temple. But when planting a tree, it should be taken special care of its direction.

Peepal tree should not be applied in the east direction. Peepal tree should be moved away from the main building in the west direction, so that its shadow does not fall on the main building.

Vastu Question: If the land which is bought is not compatible with Vastu, then what measures should be taken or what special attention should be given to it?

Answer: Take special care of the following sources in such a plot –

Must make tube well boring at the north end.

Puja room must be built in the north direction.

Do not let the north angle become dirty anyway.

Make sure to perform surgical treatment before building construction on the plot.

Place the floor of the building toward south-north and south east.

Keep tank of water in northwest or north direction.

Keep the main board of electricity in the southeast direction.

Make the kitchen also in the southeast angle.

Pay special attention to building window, door, skylight and number of stairs.

Vastu Question: There is a reservoir in the west direction in a factory. I have advised to have another reservoir in the north-east. Is this okay?

Answer – You have given fine advice. It will be auspicious to dig the reservoir eastwards in the north. It is more beneficial to not use the water reservoir on the west side. If you use the west side reservoir, then collect that water from the reservoir in the first reservoir tank and then not use it in future. Water collection tank can make up in the west direction.

Vastu Question: In which direction the patient should sleep in the building. It is written in a book that one should sleep along the north wall in the north direction room.

Answer: The patient should sleep in the building in the north or east direction of the building heading east or south direction. Doing so increases the likelihood of early recovery.

Vastu Question: How to keep the steps of the stairs, when the climbing stairs or the number of stairs should be on the landing?

Answer – The stairs must be on the right while climbing the stairs. Stairs should always be in odd numbers. Stairs can be 5, 11, 17, 23, 25 etc.

Vastu Faqs 2

Vastu Questions/वास्तु प्रशन

Vastu Question: एक कार्यालय में प्रबन्धक एवं अन्य कर्मचारी गण तथा आगन्तुक किन दिशाओं में बैठे?

उत्तर  वरिष्ठ एवं अन्य प्रबंधकों को कार्यालय में दक्षिण पश्चिम भाग में बैठना चाहिए जिससे उनका मुख उत्तर या पूर्व की ओर हो। आगन्तुक का मुख दक्षिण या पश्चिम दिशा में होना चाहिए। लेखा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी दक्षिण पूर्व, पूर्व या उत्तर दिशा में बैठने चाहिए। लिपिक दक्षिण पूर्व, पूर्व, उत्तर पूर्व, उत्तर या उत्तर पश्चिम दिशा में कहीं भी बैठ सकते है। फील्ड वर्क करने वाले कर्मचारियों को कार्यालय में उत्तर पश्चिम दिशा में बैठना चाहिए।

Vastu Question: दुकान में नगदी, तिजोरी व गल्ला किस दिशा में रखना चाहिए?

उत्तर  उत्तर दिशा में कुबेर का वास होता है। अत: भवन में तिजोरी, गल्ला, नगदी आदि सदैव उत्तर दिशा में रखने चाहिए। यदि ऐसा करेंगे तो धनवृद्धि होती रहेगी। गल्ले या तिजोरी में श्री या कुबेर यंत्र भी रखें, ऐसा करने पर गल्ला या तिजोरी कभी खाली नहीं रहती है।

Vastu Question: यदि भवन में वृक्ष लगाने के लिए स्थान हो तो कौन से पेड़ किस दिशा में लगाने चाहिए?

उत्तर  ऊँचे व घने वृक्ष दक्षिण, पश्चिम भाग में लगाने चाहिए। पेड़ भवन में इस ढंग से लगाएं और उनमें दूरी इतनी रखें कि प्रात: से तीसरे प्रहर भवन पर उनकी छाया न पड़े। पीपल का वृक्ष पश्चिम, बरगद का पूर्व, गूलर दक्षिण और कैथ का वृक्ष उत्तर में लगाना चाहिए। अन्य वृक्ष किसी भी दिशा में लाभदायक है।

Vastu Question: भवन या बंगले का मुख्य द्वार किस दिशा में किस स्थान पर लगाना चाहिए?

उत्तर  जब किसी द्वार से कोई प्रवेश करता है तो उसका तात्पर्य है कि वह एक नए वातावरण में जा रहा है। द्वार में प्रवेश करते समय द्वार से निकलती चुम्बकीय तरंगे बुद्धि को प्रभावित करती है। अत: प्रयास करना चाहिए कि द्वार उत्तर या पूर्व में ही हो। दक्षिण और पश्चिम में द्वार नहीं होना चाहिए।

भूखण्ड की चारों भुजाओं को नौ नौ बराबर भागों में विभाजित करके मुख्यद्वार के समुचित स्थान का चयन करना चाहिए।

यदि भूखण्ड उत्तराभिमुख हो तो मुख्यद्वार वायव्य और उत्तर दिशा के मध्य चित्र के अनुसार 3 व 4 भाग में होना चाहिए। मुख्यद्वार की स्थापना अच्छे मुहूर्त में करनी चाहिए। प्रवेश द्वार अंदर की ओर खुलना चाहिए और यदि दो पल्लों में हो तो उत्तम है। दरवाजा स्वत: खुलना व बंद नहीं होना चाहिए। दरवाजे के खोलने व बंद करने में आवाज नहीं होनी चाहिए। घर के मुख्य द्वार पर मंगल चिन्ह बनाना चाहिए।

Vastu Question: यदि व्यापार में हानि हो रही हो तो क्या करें?

उत्तर  दुकान या ऑफिस में देखें कि उत्तर पूर्व दिशा में खाली स्थान अधिक है या नहीं। नहीं है तो खाली करें। ऑफिस या दुकान में दक्षिण और पश्चिम दिशा में अधिक सामान, अलमारी, फर्नीचर व रिकॉर्ड आदि रखें और अपना मुख उत्तर पूर्व की और रखें। यदि ऐसा करेंगे तो अचानक और अचंभित कर देने वाला परिवर्तन देखेंगे।

Vastu Question: यदि वास्तु सिद्धांत के विपरीत भवन हो और परिवर्तन भी न कर पायें तो वास्तु दोष निवारण हेतु दैनिक दिनचर्या में क्या परिवर्तन लाएं?

उत्तर – निम्नलिखित सूत्रों का विशेष ध्यान रखें

जब भी पानी पीयें अपना मुख उत्तर पूर्व की ओर रखें।

जब भी भोजन ग्रहण करें थाली दक्षिण पूर्व की ओर रखें और पूर्वाभिमुख होकर भोजन करें।

जब भी सोएं दक्षिण पश्चिम कोण में दक्षिण की ओर सिरहाना करके सोने से नींद गहरी और अच्छी आती है।

जब भी पूजा करें तो मुख उत्तर पूर्व या उत्तर पश्चिम की ओर करके बैठे।

सम्यक उन्नति हेतु लक्ष्मी, गणेश, कुबेर स्वास्तिक, ॐ, मीन आदि मांगलिक चिन्ह मुख्यद्वार के ऊपर स्थापित करें।

यदि टयूबवैल उत्तर पूर्व में नहीं है तो अवश्य लगवाएं।

यदि घर में कोई पूजा स्थल नहीं है तो उसे उत्तर पूर्व कोण में रखें।

यदि पूर्व उत्तर दिशा का भाग ऊँचा हो तो दक्षिण पश्चिम भाग में कोई निर्माण कार्य करा दें जिससे पूर्व उत्तर दिशा का भाग नीचा हो जाए।

यदि भवन के सामने का उत्तर पूर्व दिशा का फर्श दक्षिण पश्चिम में बने फर्श से ऊँचा हो तो दक्षिण पश्चिम दिशा के फर्श को ऊँचा करें। ऐसा नहीं कर सकते तो पश्चिम दिशा के कोने में एक प्लेट फार्म बनाएं।

दक्षिण पूर्व, उत्तर पश्चिम या दक्षिण पश्चिम कोण में कुआं या टयूबवैल है तो उसे भरवाकर उत्तर पूर्व कोण में टयूबवैल या कुआं खुदवाएं। अन्य दिशा के कुएं को भरवा न सके तो उसे प्रयोग में लाना बंद कर दें अथवा उत्तर पूर्व में एक ओर टयूबवैल या कुआं लगवाएं जिससे वास्तु का संतुलन हो सके।

दक्षिण पश्चिम दिशा में अधिक दरवाजे और खिड़कियाँ हों तो उन्हें बन्द करके उनकी संख्या कम कर दें।

Vastu Question: पीपल का वृक्ष भवन के पास होना चाहिए या नहीं। यदि नहीं होना चाहिए तो क्यों?

उत्तर –  पीपल का वृक्ष छोटे भवनों में रखने का कोई औचित्य नहीं है। भवनों के सम्मुख इनके होने पर वृक्ष वेध होता है जोकि अशुभ है। पीपल का वृक्ष बड़े भूखण्डों पर लगा सकते है अथवा मन्दिर के प्रांगण में लगा सकते है। किन्तु वृक्ष लगाते समय इसकी दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

पीपल का वृक्ष पूर्व दिशा में नही लगाना चाहिए। पीपल के वृक्ष को पश्चिम दिशा में मुख्य भवन से दूर हटकर लगाना चाहिए जिससे उसकी छाया मुख्य भवन पर न पड़े।

Vastu Question: जो भूखण्ड क्रय किया जाता है, वो वास्तु के अनुरूप न हो तो उसका क्या उपाय करें या किन बातों का विशेष ध्यान दे?

उत्तर – ऐसे भूखण्ड में निम्नलिखित सूत्रों का विशेष ध्यान रखें –

ईशान कोण में टयूबवैल बोरिंग अवश्य कराएं।

पूजा कक्ष ईशान कोण में अवश्य बनाएं।

ईशान कोण को कदापि गंदा न होने दें।

भूखण्ड पर भवन निर्माण से पूर्व शल्य शोधन अवश्य करें।

भवन के फर्श का ढलाव दक्षिण उत्तर एवं दक्षिण पूर्व की ओर रखें।

पानी की टंकी वायव्य या उत्तर दिशा में रखें।

विदयुत का मुख्य बोर्ड आग्नेय दिशा में रखें।

रसोईघर भी आग्नेय कोण में बनाएं।

भवन के खिड़की, द्वार, रोशनदान और सीढियों की संख्या पर विशेष ध्यान दें।

Vastu Question: एक फैक्ट्री में पश्चिम दिशा में जलाशय है। मैंने ईशान कोण में एक और जलाशय खुदवाने की सलाह दी है। क्या यह ठीक है?

उत्तर  आपने ठीक सलाह दी है। ईशान कोण में पूर्व की ओर जलाशय खुदवाना शुभ रहेगा। पश्चिम दिशा के जलाशय को प्रयोग में न लाने पर अधिक लाभदायक है। यदि पश्चिम दिशा के जलाशय को प्रयोग में लाते है तो उस जलाशय से जल पहले जलसंग्रह टैंक में एकत्र करें और फिर प्रयोग में लाएं। जल संग्रह टैंक पश्चिम दिशा में ऊपर बना सकते है।

Vastu Question: रोगी को भवन में कौन सी दिशा में शयन करना चाहिए। एक पुस्तक में पढने को मिला कि उत्तर दिशा के कक्ष में उत्तरी दीवार की ओर शयन करना चाहिए।

उत्तर  रोगी को भवन में उत्तर या पूर्व दिशा के कक्ष में पूर्व या दक्षिण दिशा में सिर करके सोना चाहिए। ऐसा करने पर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

Vastu Question: सीढियों का घुमाव किस प्रकार रखें, सीढियों में चढ़ते समय या उतरते समय सीढियों की संख्या कितनी होनी चाहिए ?

उत्तर  सीढियों का घुमाव सीढियों पर चढ़ते समय दाहिनी ओर होना चाहिए। सीढियां हमेशा विषम संख्या में होनी चाहिए। सीढियां 5, 11, 17, 23, 25 आदि हो सकती है।