Commercial Vastu, व्यावसायिक वास्तु

Commercial Vastu/व्यावसायिक वास्तु

Commercial Vastu (व्यावसायिक वास्तु): In order to develop any business centre according to the professional architecture, the Commercial Vastu rules must be observed in all the works from land selection to construction, if the land is not pure according to the Commercial Vastu rules, then first remove that Dosha of architecture. If the plot has increased in the northeast region, then it is good. According to Commercial Vastu keep the shops door north or east. Keep the most open spaces in the northeast region in the plot and arrange for gardens or greenery etc.

7

Other rules of Commercial Vastu are as follows:

Puja Room Vastu, Kitchen Room Vastu, Bathroom Vastu etc.

Land Rules in Commercial Vastu:

East facing plots are not available everywhere. If it is not so, then make a map of the plot in such a way that the location of north and east should be kept as empty as possible. In the commercial centre the water system should be arranged in the northeast region only. The upper tank should be made in the north-western angle.

According to Commercial Vastu rules electricity and generators etc. should be arranged in the southeast angle. Stores are in the southwest. If you have to build a store in the floor, then make it in the southwest direction. Make a temple or a place of worship in the northeast. Place the toilets in the south part. Make the balcony towards north or east.

Commercial Vastu Rules For Shops:

The Commercial Vastu rules in the business centre shops also must be observed, keep the northeast region of the shop as a place of worship, keep this place pure, keep drinking water here, keep this area more open and keep it pure, this is the Commercial Vastu rule.

According to Commercial Vastu, the wardrobe or furniture must be arranged in the south west part of the shop, keep the selling goods in the south, west and northwest region, arrange the shop owner sitting place in the southwest area, keep the centre part as empty as possible. Install the electric meter in the shop, the main switch in the southeast direction.

Vastu Shastra Benefits

व्यावसायिक वास्तु/Commercial Vastu

व्यावसायिक वास्तु (Commercial Vastu): व्यावसायिक वास्तु अनुसार किसी भी व्यावसायिक केंद्र को विकसित करने के लिए भूमि चयन से निर्माण तक के सभी कार्यो में व्यावसायिक वास्तु के नियमों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए, यदि भूमि वास्तु नियमानुसार शुद्ध नहीं है, तो सर्वप्रथम उस वास्तुदोष को दूर करें। यदि भूखण्ड उत्तर पूर्व क्षेत्र में बढ़ा हुआ है तो अच्छा है। प्रयास यह करें कि दुकानों के द्वार उत्तर या पूर्व की ओर रहें। भूखण्ड में उत्तर पूर्व क्षेत्र में सर्वाधिक खुला स्थान रखें और बाग़ बगीचे या हरियाली आदि की व्यवस्था रखें।

7

व्यावसायिक वास्तु (Commercial Vastu) के अन्य नियम निम्नलिखित है:

पूजा रूम वास्तु, किचन रूम वास्तु, बाथरूम वास्तु आदि।

व्यावसायिक वास्तु में भूखण्ड नियम:

हर जगह पूर्व उत्तराभिमुख भूखण्ड उपलब्ध नहीं होते है। यदि ऐसा नहीं है, तो भी भूखंड का मानचित्र इस प्रकार बनाएं कि उत्तर व पूर्व का स्थान अधिकाधिक खाली रखें। व्यावसायिक केंद्र में पानी की व्यवस्था उत्तर पूर्व क्षेत्र में ही करनी चाहिए। ऊपरी टंकी वायव्य कोण में बनाना  चाहिए।

व्यावसायिक वास्तु (Commercial Vastu) के अनुसार विदयुत व जनरेटर आदि का प्रबन्ध आग्नेय कोण में करना चाहिए। स्टोर दक्षिण पश्चिम में रखें। यदि फ्लोर में दुकान बनानी है, तो दक्षिण पश्चिम दिशा में ही बनाएं। उत्तर पूर्व में मन्दिर या पूजा स्थल बनाएं। शौचालय दक्षिण भाग में रखें। बालकनी उत्तर या पूर्व में ही बनाएं।

व्यावसायिक वास्तु (Commercial Vastu) में भूखण्ड दुकानों का नियम:

व्यावसायिक केंद्र की दुकानों में भी व्यावसायिक वास्तु (Commercial Vastu) के नियमों का अवश्य पालन करना चाहिए, दुकान के उत्तर पूर्व क्षेत्र को पूजा स्थल के रूप में रखें, इस स्थान को शुद्ध रखें, यहाँ पीने का पानी भी रखें, इस क्षेत्र को अधिकाधिक खुला रखें और शुद्ध रखें, यह व्यावसायिक वास्तु (Commercial Vastu) के नियम है।

व्यावसायिक वास्तु (Commercial Vastu) के अनुसार अलमारी या फर्नीचर दुकान के दक्षिण पश्चिम भाग में ही बना होना चाहिए, बिक्री का माल दक्षिण, पश्चिम व उत्तर पश्चिम क्षेत्र में रखें, दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में दुकान का स्वामी बैठने की व्यवस्था करें, केंद्र भाग को यथा सम्भव खाली रखें, दुकान में बिजली का मीटर, मेन स्विच आग्नेय कोण में स्थापित करें।