Vastu Faqs, वास्तु प्रश्न

Vastu Faqs | वास्तु प्रश्न

1 Vastu Faqs, What are the basics of Vastu Shastra (वास्तु प्रश्न)?

Answer: The fundamentals of Vastu Shastra are the major elements. Five major elements are air, fire, water, earth and sky. How to find these five major structures by process, its knowledge is described in Vastu Shastra. Knowledge of Vastu Shastra (Vastu Faqs) is essential for achieving maximum benefit from the revelation and five elements. Vastu Shastra is to pave the way for health, happiness and prosperity by freeing from poverty and money lessens.

2 Vastu Faqs, what can be done to remove the architecture of the Sherdah or the lion faced plot or building?

Answer: The lion faced or the Sherdah plot is broader than the main road, whereas it is less wide than the front. Such a plot or building is a hindrance in wealth, happiness and peace. To fix this, the width should be equal on both sides. If you cannot do this, by giving more width to the back, the plot or the building will becow faced, which is auspicious.

3 Vastu Faqs, what type of land should be purchased?

Answer: You can buy home square or rectangular. The length of the rectangular house should not be more than double the width. Rectangular and square house is the luxury of prosperity. Do not buy other sizes home. Do not even buy a low house in northwest, southwest and north east. Similarly, the growth of angles should not be in southwest. The increase in the north-east direction is auspicious.

4 Vastu Faqs, in which direction the head should be placed while sleeping

Answer: The magnetic radiation flows from north to south and the magnetic field is from north to south. In the human body, the magnetic field is also from head to toe, meaning that man’s head is considered to be North Pole and leg South Pole. If we put the headline towards north, then the North Pole of the Earth will reject the magnetic effect of the North Pole of the human being and will not be able to find suitable magnetic fields for blood circulation, consequently due to mental stress, there will be instability and distraction, which will not cause deep sleep too. All of these have direct effect on health. Therefore, the headline should be placed in the south direction. The psychometrics remains stable and stress less when doing so. Sleep also happens deep with peace.

5 Vastu Faqs, what if the water flows in the wrong direction?

Answer: To overcome this Vastu (Vastu Faqs) defect, make a tank of underground water in the north-east direction and supply the water from the same. Doing this will remove the flaws of the flow of wrong direction of water. The water flowing should be kept in the building east, northwest, north and north, and the water of the house should be carried out from the north or northwestern direction.

6 Vastu Faqs, Doors and windows can be made in the south and west direction or not?

Answer: To keep the family happy, healthy and prosper the maximum doors and windows should be in the north and east. In the south and west there should not be more windows or doors. So do not keep the doors and windows in the south and west direction. If you have to keep, least numbers to be kept.

7 Vastu Faqs, what is the Dwar Vedh?

Answer: When there is any obstacle in front of any door, it is called a Dwar Vedh, such as stairs, pillars etc. There should not be Dwar Vedh at all.

8 Vastu Faqs, What does the Brahma place mean?

Answer: The central place of the building is called Brahma place. It should be kept open. In the ancient and traditional buildings, there was a courtyard or a square in the center, because the Brahma place should be open. Know that if the courtyard is high in the middle and low in the all sides then the house is auspicious and low in the middle and elevated around is destructive.

9 Vastu Faqs, why should the southwest part of the building be high?

Answer: In the north-west part, the building should be raised high. The walls of this direction are also made thick. The load of stairs etc. is also kept on this side. The heavy luggage store is also kept on this side. It is also in the scripture that when the earth is orbiting the sun in the south direction of the Sun, then it remains in a special angular state, in such a way, it is equilibrium with heavy load on it. This can be avoided by acquiring maximum sunlight. On this side, summer can also be seen cold and winter hot, which can be easily taken as advantage.

10 Vastu Faqs, what is the suitable place in building for money collection or wealth?

Answer: In Vastu Shastra (Vastu Faqs) it is considered that magnetic north region is the place of Kuber, which is a wealth growth factor. It is also advisable that whenever a business negotiated or participate in consultation, the most appropriate and beneficial will be that the answer is towards the North. The scientific reason is that magnetic waves exist on this side, in which the brain cells are active and due to the pure air, there is also more oxygen which activates the brain to increase memory. Activism and memory power are able to deliver success in business advancement and jobs. If you do business activities, then look towards the north direction and keep the cash box and other important paper check books on the right side.

11 Vastu Faqs, what is the suitable place for worship place in the building?

Answer– The suitable location for the place of worship is the north angle. At the time of worship there is little clothing on the body and the benefits of sun rays get us plenty. The magnetic energy compatibility of the Earth coming from the North region is also obtained. This area is considered sacred. This is the place of God and in this area some supernatural powers are attained even from space. Due to this, the doors of the temples and places of worship are on this side and this area is also kept as the most open.

12 Vastu Faqs, How to leave the open space around the building while building the house?

Answer: According to Vastu Shastra (Vastu Faqs), the open space around the house is left in such a way that it is open in the east, less open in the north and less open in south than the north and lower open space is in the west than the south.

By leaving the open space around the building, the air traffic from all directions is done in a proper manner, so that the environment remains clean and in the summer the building remains cold and warm in winter. The proportion of oxygen in the atmosphere is reduced in proportion to the other gases. Nitrogen is approximately 78 percent in oxygen and oxygen is 21 percent and the remaining gas is 1 percent. If there is an open space around it, then there will be the highest air from all around, which will provide the highest prana air oxygen and magnetic energy.

Vastu Shastra Benefits

Vastu Faqs/वास्तु प्रश्न

1 वास्तु प्रश्न (Vastu Faqs), वास्तु शास्त्र का मूलाधार क्या है?

उत्तर  वास्तु शास्त्र का मूलाधार पंच महाभूत है। पांच महाभूत वायु, अग्नि, जल, पृथ्वी और आकाश है। इन पांच महाभूतों को प्रक्रति से कैसे पाया जाए, इसका ज्ञान वास्तुशास्त्र (Vastu Faqs) में वर्णित है। प्रकति और पंच महाभूतों से सर्वाधिक लाभ पाने के लिए वास्तुशास्त्र का ज्ञान अत्यावश्यक है। वास्तु शास्त्र (Vastu Faqs) दुःख निर्धनता एवं अशांति के बाहुपाश से मुक्त करके स्वास्थ्य, सुख समृद्धि और शान्ति का मार्ग प्रशस्त करना है।

2 वास्तु प्रश्न (Vastu Faqs) , क्या शेरदाह या सिंहमुखी भूखण्ड या भवन का वास्तुदोष दूर किया जा सकता है।

उत्तर– सिंहमुखी या शेरदाह भूखण्ड मुख्य मार्ग की ओर से अधिक चौड़ा जबकि पीछे से कम चौड़ा होता है। ऐसा भूखण्ड या भवन धन, सुख एवं शान्ति में बाधक होता है। इसको ठीक करने के लिए दोनों ओर की चौडाई बराबर करनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं कर सकते तो पीछे की चौडाई अधिक कर देने से भूखण्ड या भवन गोमुखी हो जाएगा जोकि शुभ है।

3 वास्तु प्रश्न (Vastu Faqs), किस प्रकार की भूमि क्रय करनी चाहिए।

उत्तर आप घर वर्गाकार या आयताकार क्रय करें। आयताकार घर की लम्बाई चौडाई की दोगुनी से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयताकार व वर्गाकार घर सुख समृद्धि कारक है। अन्य आकारों के घर न खरीदें। वायव्य, नैऋत्य व ईशान कोण में घटा हुआ घर भी न खरीदें। इसी प्रकार कोणों में वृद्धि आग्नेय या नैऋत्य में नहीं होनी चाहिए। ईशान कोण में वृद्धि शुभ फलदायी है।

4 वास्तु प्रश्न (Vastu Faqs), सोते समय सिरहाना किस दिशा में रखना चाहिए

उत्तर– चुम्बकीय किरणे उत्तर से दक्षिण की ओर प्रवाहित होती है और चुम्बकीय क्षेत्र उत्तर से दक्षिण की ओर रहता है। मनुष्य के शरीर में भी चुम्बकीय क्षेत्र सिर से पैर की ओर रहता है अर्थात मनुष्य का सिर उत्तरी व पैर दक्षिणी ध्रुव माना गया है। यदि हम सिरहाना उत्तर की ओर रखते है तो पृथ्वी का उत्तरी ध्रुव मनुष्य के उत्तरी ध्रुव के चुम्बकीय प्रभाव को अस्वीकार करेगा और रक्त संचार के लिए अनुकूल चुम्बकीय क्षेत्र नहीं मिल सकेगा, फलस्वरूप मानसिक तनाव के कारण अस्थिरता और व्याकुलता रहेगी जिससे गहन निद्रा भी नहीं आएगी। इन सबका सीधा प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ेगा। इसलिए सिरहाना दक्षिण दिशा में रखना चाहिए। ऐसा करने पर मनोमस्तिष्क स्थिर और तनाव रहित रहता है। नींद भी शान्ति सहित गहरी आती है।

5 वास्तु प्रश्न (Vastu Faqs), यदि भवन में जल का बहाव गलत दिशा से हो तो क्या करें?

उत्तर इस वास्तुदोष (Vastu Faqs) को दूर करने के लिए उत्तर पूर्व दिशा में भूमिगत जल की टंकी बनाकर उसी से पानी की सप्लाई भवन में करें। ऐसा करने से जल का गलत दिशा के बहाव का दोष दूर हो जाएगा। जल प्रवाह भवन में पूर्व, वायव्य, उत्तर और ईशान कोण में रखना चाहिए और घर का जल ईशान या वायव्य कोण से बाहर करना चाहिए।

6 वास्तु प्रश्न (Vastu Faqs), दरवाजे और खिड़कियाँ दक्षिण व पश्चिम दिशा में बना सकते है या नहीं?

उत्तर परिवार से हर प्रकार के सुख, स्वास्थ्य एवं समृद्धि की प्राप्ति के लिए भवन में सर्वाधिक द्वार व खिड़कियाँ उत्तर और पूर्व में रखनी चाहिए। दक्षिण और पश्चिम में अधिक खिड़कियाँ या द्वार नहीं रखने चाहिए। अत: आप दक्षिण व पश्चिम दिशा में द्वार व खिड़कियाँ न रखें। यदि रखें तो कम से कम बनाएं।

7 वास्तु प्रश्न (Vastu Faqs), द्वार वेध क्या होता है?

उत्तर जब किसी भी द्वार के सम्मुख कोई भी बाधा हो तो उसे द्वार वेध कहते है, जैसे सीढी, खम्बा आदि। द्वार वेध नहीं होना चाहिए।

8 वास्तु प्रश्न (Vastu Faqs), ब्रह्म स्थान से क्या तात्पर्य है?

उत्तर भवन के केन्द्रीय स्थान को ब्रह्म स्थान कहते है। यह खुला रखना चाहिए। प्राचीन और परम्परागत भवनों में केंद्र में ही आंगन या चौक होता था जिससे ब्रह्म स्थान खुला रहता था। यह जान लें कि आंगन मध्य में ऊँचा और चारों ओर नीचा हो तो शुभ एवं मध्य में नीचा व चारों ओर ऊँचा होना सम्पत्ति नाशकारक है।

9 वास्तु प्रश्न (Vastu Faqs), भवन का दक्षिण पश्चिम भाग ऊँचा क्यों रखना चाहिए?

उत्तर– दक्षिण पश्चिम भाग में भवन को ऊँचा बनाया जाता है। इस दिशा की दीवारें भी मोटी बनाई जाती है। सीढी आदि का भार भी इसी ओर रखा जाता है। इस ओर भारी सामान का स्टोर आदि भी रखा जाता है। उसके पाशर्व में भी यह तथ्य है – पृथ्वी जब सूर्य की परिक्रमा दक्षिण दिशा में करती है तो वह एक विशेष कोणीय स्थिति में रहती है, ऐसे में इस ओर अधिक भार रखने से संतुलन आता है। इस ओर सूर्यताप अधिक होने से इससे भी बचा जा सकता है। इस ओर गर्मियों में ठण्डक एवं सर्दियों में गर्मी का आभास भी किया जा सकता है जिसका लाभ समयानुरूप आसानी से उठाया जा सकता है।

10 वास्तु प्रश्न (Vastu Faqs), धन संग्रह या धन के लिए भवन में उपयुक्त स्थान कौन सा होता है।

उत्तर वास्तु शास्त्र (Vastu Faqs) में चुम्बकीय उत्तर क्षेत्र कुबेर का स्थान माना जाता है जोकि धन वृद्धि कारक है। यह भी सलाह दी जाती है कि जब भी कोई व्यापारिक वार्ता या परामर्श में भाग लें तो सर्वाधिक उचित व लाभप्रद यही होगा कि मुख उत्तर की ओर हो। वैज्ञानिक कारण यही है कि इस ओर चुम्बकीय तरंगे विद्यमान रहती है जिससे मस्तिष्क की कोशिकाएं सक्रिय रहती है और शुद्ध वायु के कारण भी अधिक ऑक्सीजन मिलती है जो मस्तिष्क को सक्रिय करके स्मरण शक्ति बढाती है। सक्रियता और स्मरण शक्ति व्यापारिक उन्नति और कार्यो में सफलता देने में सक्षम है। यदि आप व्यापारिक कार्यो को करते है तो उत्तर दिशा की ओर मुख रखें तथा कैश बॉक्स और अन्य महत्वपूर्ण कागज चेक बुक आदि दाहिनी ओर रखें।

11 वास्तु प्रश्न (Vastu Faqs), भवन में पूजा स्थल के लिए उपयुक्त स्थान कौन सा होता है।

उत्तर पूजा स्थल के लिए उपयुक्त स्थान ईशान कोण है। पूजा के समय शरीर पर अल्प वस्त्र रहते है और सूर्य रश्मियों का लाभ हमें भरपूर मिलता है। उत्तर क्षेत्र से आने वाली पृथ्वी की चुम्बकीय ऊर्जा की अनुकूलता भी प्राप्त होती है। इस क्षेत्र को पवित्र माना जाता है। यह देव स्थान है और इस क्षेत्र में अन्तरिक्ष से भी कुछ आलौकिक शक्तियाँ प्राप्त होती है। इसी कारण मन्दिरों व पूजा स्थलों के द्वार इसी ओर होते है और इस क्षेत्र को सर्वाधिक खुला भी रखा जाता है।

12 वास्तु प्रश्न (Vastu Faqs), भवन बनाते समय चारों ओर खुला स्थान किस प्रकार छोड़ना चाहिए।

उत्तर वास्तु शास्त्र (Vastu Faqs) के अनुसार घर के चारों ओर खुला स्थान इस प्रकार छोड़ा जाता है कि पूर्व में सबसे अधिक खुला, उससे कम उत्तर में खुला तथा उत्तर से कम दक्षिण भाग में खुला और दक्षिण से कम पश्चिम दिशा में खुला स्थान छोड़ा जाता है।

भवन के चारों ओर खुला स्थान छोड़ने से सभी दिशाओं से वायु का आवागमन सम्यक ढंग से होता है जिससे पर्यावरण शुद्ध रहता है और गर्मियों में भवन ठंडा एवं सर्दी में गर्म रहता है। वायुमण्डल में अन्य गैसों के अनुपात में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है। वायुमण्डल में नाइट्रोजन लगभग 78 प्रतिशत और ऑक्सीजन 21 प्रतिशत होती है और शेष गैस 1 प्रतिशत होती है। यदि चारों ओर खुला स्थान रहेगा तो चारों ओर से सर्वाधिक वायु मिलेगी जिससे प्राण वायु ऑक्सीजन एवं चुम्बकीय ऊर्जा भी सर्वाधिक मिलेगी।