Vastu Direction, वास्तु दिशा

Vastu Direction/वास्तु दिशा

According to Vastu Direction, having a path towards the house (वास्तु दिशा):

According to the Vastu Direction, if there is a path towards the east side of the house then the best, the better in the west, the good in the north side, and the path towards the south is normal.

47

According to Vastu Direction, having a route in both directions of the house:

If there is a path to both north-east direction of the house, then that house is superior, with happiness and prosperous.

If there is a road to the north-west direction of the house, then that house is normal.

If there is a road to both south-west direction of the house, that house is normal.

If the house is on the south-east side of the house, then the house is inauspicious.

If there is a road to both east-west direction of the house, that house is going to give mixed results.

If there is a route to the north-south direction of the house, the house is harmful.

50

According to Vastu Direction, having route in all three directions of the house:

If there are three roads in the house, according to the Vastu Direction, the house cannot be called good for safety; special care should be taken to protect such homes. There may be a route in the east, west and north, east, west and south, north, south and west or east, north and south direction of such a house.

57

The way in the four directions of the house according to Vastu Direction:

If there is a path all around the house, then according to Vastu Direction, such a house is very auspicious in terms of wealth. If there is a path all around the house and all the directions (Vastu Direction) are open in the intersection, then such a house is full of the money and wealth.

61

Vedh and Defects in the house according to Vastu Direction:

There are many types of faults found in the house; this periphery is built near the house due to the temple, pillar, drain, mud or any two cross pathways, which is said to be very frequent and against Vastu Direction rule which is harmful.

According to the Vastu Direction, the Vedh in one direction of the house:

If there is a path towards the north side of the house and in the north direction towards the Vedh is in north-east end, then according to Vastu Direction such a house is not considered as faulty. Building on this location can be constructed.

But if there is a route to the north side, then it is inauspicious, in this situation it should not be constructed.

If there is a path towards the east side of the house and there is a Vedh from east direction, then according to the Vastu Direction such a house is not considered to be a faulty even if it is detected. This house is auspicious.

If there is a road towards the south side of the house and there is a Vedh from the south side towards it, then such a house according to Vastu Direction is inauspicious. Building on this house should not be built.

If the house is towards the west direction, then such a house is inauspicious. Building on such a house should not be built.

65

According to the Vastu Direction, the house has Vedh in two directions:

If the house is on the north side or on east direction and there is a path towards north and east direction, then according to Vastu Direction such house is faulty. Building on such a house should not be built.

If there is a path towards the east and south direction of the house and there is a path towards East and South direction, then according to Vastu Direction such house is faulty. Building on such a house should not be built.

If there is a road towards the south direction and west direction and there is a path towards south and west direction, then according to Vastu Direction, such a house is faulty. Building on such a house should not be built.

If there is a road towards the west and north direction of the house and there is a path towards west and north direction, then according to such Vastu Direction the house is faulty. Building on such a house should not be built.

72

According to Vastu Direction, the house has Vedh in three directions:

If there are three roads in the directions of the house towards the east, south and west direction and there is a route facing east, south and west direction, then according to Vastu Direction such house is faulty. Building on such a house should not be built.

If there are roads in three directions towards the east, north and west direction and there is a path towards the east, north and west direction, then according to Vastu Direction, such a house is faulty. Building on such a house should not be built.

If there are roads in three directions, in the direction of north, east and south direction, if there is a route towards north, east and south direction, then according to Vastu Direction, such a house is faulty. Building on such a house should not be built.

If there are roads in three directions of the house towards north, west and south direction and there is a path towards the north, west and south direction, then according to Vastu Direction such house is faulty. Building on such a house should not be built.

74

According to Vastu Direction, the house has Vedh in two opposite directions:

If there is a road in the opposite direction of the house, then such a house is faulty. Building on such a location should not be built. These conditions are made in two ways, in the north and south direction, the Vedh is on the opposite side of the path, and Vedh in the east and west direction, it is inauspicious to construct the building.

79

According to Vastu Direction the Vedh in all directions of the house:

If there is a path in the north, east, south and west direction around the house and the four directions are directed towards north, east, south and west, then such a house is faulty. Such a house is very unlucky for the construction of the house.

85

According to Vastu Direction closing the road or at ‘T’ point:

If there is a route in the east of a house and there is ’T’ resentment, then such a house is inauspicious, building a house at such a house or situated near the closed road, then the building should not be constructed at such a house.

86

According to Vastu Direction House at the closed road:

This situation is rarely seen, this situation is found in these houses in housing development schemes. Thus, the house situated on the closed road or at the end of the closed street is inauspicious.

91

Vastu Shastra Benefits

Vastu Direction/वास्तु दिशा

वास्तु दिशा (Vastu Direction) अनुसार घर के एक दिशा में मार्ग होना:

वास्तु दिशा के अनुसार यदि घर के पूर्व दिशा की तरफ मार्ग हो तो श्रेष्ठ, पश्चिम में तो अच्छा, उत्तर की तरफ हो तो उत्तम और दक्षिण की तरफ मार्ग सामान्य होता है।

47

वास्तु दिशा (Vastu Direction) अनुसार घर की दोनों दिशा में मार्ग होना:

घर की उत्तर-पूर्व दोनों दिशा की तरफ मार्ग हो तो, वह घर श्रेष्ठ और सुख समृद्धि देने वाला होता है।

घर की उत्तर-पश्चिम दोनों दिशा की तरफ मार्ग हो तो, वह घर सामान्य होता है।

घर की दक्षिण-पश्चिम दोनों दिशा की तरफ मार्ग हो तो, वह घर सामान्य होता है।

घर की दक्षिण-पूर्व दोनों दिशा की तरफ मार्ग हो तो, वह घर अशुभ होता है।

घर की पूर्व-पश्चिमदोनों दिशा की तरफ मार्ग हो तो, वह घर मिश्रित फल देने वाला होता है।

घर की उत्तर-दक्षिणदोनों दिशा की तरफ मार्ग हो तो, वह घर नुकसानदायक होता है।

50

वास्तु दिशा (Vastu Direction) अनुसार घर की तीनों दिशा में मार्ग होना:

यदि घर के तीनों ओर मार्ग हो, तो वास्तु दिशा (Vastu Direction) अनुसार घर सुरक्षा की दृष्टि से अच्छे नहीं कहे जा सकते, ऐसे घरों में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ऐसे घर के पूर्व, पश्चिम और उत्तर, पूर्व, पश्चिम और दक्षिण, उत्तर, दक्षिण और पश्चिम या पूर्व, उत्तर और दक्षिण दिशा में मार्ग हो सकता है।

57

वास्तु दिशा (Vastu Direction) अनुसार घर की चारों दिशा में मार्ग होना:

यदि घर के चारों ओर मार्ग हो, तो वास्तु दिशा (Vastu Direction)अनुसार ऐसा घर धन की दृष्टि से अत्यंत शुभ होता है। यदि घर के चारों ओर मार्ग हो और सभी दिशाएँ चौराहे के रूप में खुली हों तो ऐसे घर के स्वामी को सम्पन्न व धन धान्य से परिपूर्ण कर देता है।

61

वास्तु दिशा (Vastu Direction) अनुसार वेध और दोष युक्त घर:

घर में कई प्रकार के दोष पाए जाते है, यह वेध घर के पास मन्दिर, देवालय, स्तम्भ, नाला, कीचड़ या किसी दो मार्ग के मिलने वाले संधि स्थल के कारण बनते है, कई बार ऐसे घर वास्तु दोष युक्त कहे जाते है।

वास्तु दिशा (Vastu Direction) अनुसार घर का एक दिशा में वेध होना:

यदि घर के उत्तर दिशा की ओर मार्ग हो तथा उसमें उत्तर दिशा की ओर से ईशान कोण पर मार्ग वेध हो, तो वास्तु दिशा (Vastu Direction) अनुसार ऐसा घर वेध होने पर भी दोषयुक्त नहीं माना जाता है। इस पर भवन निर्माण किया जा सकता है।

लेकिन यदि उत्तर दिशा के सम्मुख मार्ग हो तो, यह अशुभ होता है, इस स्थिति में निर्माण नहीं करना चाहिए।

यदि घर के पूर्व दिशा की ओर मार्ग हो तथा उसमें पूर्व दिशा की ओर से मार्ग वेध हो, तो वास्तु दिशा अनुसार ऐसा घर वेध होने पर भी वेध दोष युक्त नहीं माना जाता यह घर शुभ होता है।

यदि घर के दक्षिण दिशा की ओर मार्ग हो तथा उसमें दक्षिण दिशा की ओर से मार्ग वेध हो, तो वास्तु दिशा अनुसार ऐसा घर अशुभ होता है। इस घर पर भवन निर्माण नहीं करना चाहिए।

यदि घर के पश्चिम दिशा की ओर मार्ग हो, तो ऐसा घर अशुभ होता है। ऐसे घर पर भवन निर्माण नहीं करना चाहिए।

65

वास्तु दिशा (Vastu Direction) अनुसार घर का दो दिशा में वेध होना:

यदि घर के उत्तर दिशा व पूर्व दिशा की ओर गली हो तथा उसमें उत्तर व पूर्व दिशा की तरफ भी मार्ग हो, तो वास्तु दिशा (Vastu Direction)अनुसार ऐसा घर दोषयुक्त होता है। ऐसे घर पर भवन निर्माण नहीं करना चाहिए।

यदि घर के पूर्व दिशा व दक्षिण दिशा की ओर मार्ग हो तथा उसमें पूर्व व दक्षिण दिशा की तरफ भी मार्ग हो, तो वास्तु दिशा (Vastu Direction)अनुसार ऐसा घर दोषयुक्त होता है। ऐसे घर पर भवन निर्माण नहीं करना चाहिए।

यदि घर के दक्षिण दिशा व पश्चिम दिशा की ओर मार्ग हो तथा उसमें दक्षिण व पश्चिम दिशा की तरफ भी मार्ग हो, तो वास्तु दिशा (Vastu Direction)अनुसार ऐसा घर दोषयुक्त होता है। ऐसे घर पर भवन निर्माण नहीं करना चाहिए।

यदि घर के पश्चिम दिशा व उत्तर दिशा की ओर मार्ग हो तथा उसमें पश्चिम व उत्तर दिशा की तरफ भी मार्ग हो, तो ऐसा वास्तु दिशा (Vastu Direction) अनुसार घर दोषयुक्त होता है। ऐसे घर पर भवन निर्माण नहीं करना चाहिए।

72

वास्तु दिशा (Vastu Direction) अनुसार घर का तीन दिशाओं में वेध होना:

यदि घर का तीन दिशा पूर्व, दक्षिण एवं पश्चिम दिशा की ओर मार्ग हो और उस पर पूर्व, दक्षिण एवं पश्चिम दिशा की ओर से सम्मुख मार्ग हो, तो वास्तु दिशा (Vastu Direction) अनुसार ऐसा घर दोषयुक्त होता है। ऐसे घर पर भवन निर्माण नहीं करना चाहिए।

यदि घर की तीन दिशा पूर्व, उत्तर एवं पश्चिम दिशा की ओर मार्ग हो और उस पर पूर्व, उत्तर एवं पश्चिम दिशा की ओर से सम्मुख मार्ग हो, तो वास्तु दिशा (Vastu Direction) अनुसार ऐसा घर दोषयुक्त होता है। ऐसे घर पर भवन निर्माण नहीं करना चाहिए।

यदि घर की तीन दिशा उत्तर, पूर्व एवं दक्षिण दिशा की ओर मार्ग हो उस पर उत्तर, पूर्व एवं दक्षिण दिशा की ओर से सम्मुख मार्ग हो, तो वास्तु दिशा (Vastu Direction) अनुसार ऐसा घर दोषयुक्त होता है। ऐसे घर पर भवन निर्माण नहीं करना चाहिए।

यदि घर का तीन दिशा उत्तर, पश्चिम एवं दक्षिण दिशा की ओर मार्ग हो और उस पर उत्तर, पश्चिम एवं दक्षिण दिशा की ओर से सम्मुख मार्ग हो, तो वास्तु दिशा (Vastu Direction) अनुसार ऐसा घर दोषयुक्त होता है। ऐसे घर पर भवन निर्माण नहीं करना चाहिए।

74

वास्तु दिशा (Vastu Direction) अनुसार घर का दो विपरीत दिशाओं में वेध होना:

यदि घर के दो विपरीत दिशाओं में स्थित मार्ग में, सम्मुख मार्ग, हो तो ऐसा घर दोषयुक्त होता है। ऐसे घर पर भवन निर्माण नहीं करना चाहिए। यह स्थितियां दो तरह से बनती है, एक उत्तर व दक्षिण दिशाओं में स्थित मार्ग पर सम्मुख मार्ग वेध, दूसरी पूर्व व पश्चिम दिशाओं में स्थित मार्ग पर सम्मुख मार्ग वेध ये दोनों स्थितियां भवन निर्माण हेतु अशुभ होती है।

79

वास्तु दिशा (Vastu Direction) अनुसार घर का चारों दिशा में वेध होना:

यदि घर के चारों ओर उत्तर, पूर्व, दक्षिण एवं पश्चिम दिशा में मार्ग हो और उस पर चारों दिशा उत्तर, पूर्व, दक्षिण एवं पश्चिम की ओर से सम्मुख मार्ग वेध हो, तो ऐसा घर दोषयुक्त ही होता है। ऐसा घर भवन निर्माण के लिए अत्यंत अशुभ है।

85

वास्तु दिशा (Vastu Direction) अनुसार घर की ‘टी की आक्रति या रास्ता बंद होना:

यदि किसी घर के पूर्व में मार्ग हो और वहां टी की आक्रति बनती हो, तो ऐसा घर अशुभ होता है, ऐसे घर पर भवन निर्माण नहीं करना चाहिए या घर बंद मार्ग के पास स्थित हो तो ऐसे घर पर भवन निर्माण नहीं करना चाहिए।

86

वास्तु दिशा (Vastu Direction) अनुसार रास्ता बंद पर घर होना:

ऐसी स्थिति कम ही देखने में आती है, यह आवास विकास की योजनाओं में इन घरों में यह स्थिति पायी जाती है। इस प्रकार बंद मार्ग पर स्थित घर या बंद गली के छोर पर स्थित घर अशुभ होते है।

91