Movie Hall Vastu, मूवी हॉल वास्तु

Movie Hall Vastu/मूवी हॉल वास्तु

Movie Hall Vastu (मूवी हॉल वास्तु): Movie halls (Movie Hall Vastu) are a business place, in which benefits can also be availed by adopting Movie Hall Vastu rules. Mostly it has been seen that there is a lot of time and money spent in the construction of a movie hall. After the construction, it is not sure that the movie hall will run successfully, it may sometimes gets benefited, but many movie halls are closed after some time due to the loss. When constructing a movie hall, consult a Movie Hall Vastu consultant.

Vastu Tips for Movie Hall Vastu:

Select plot for movie hall according to Vastu, if available plot is not suitable for Movie Hall Vastu rules, then first release it from Vastu Defect and only make a permanent construction.

While building the plot, keep a more open space in the North East direction, while leaving less open space in the southwest part.

Movie Hall Vastu rules if the plot is rectangular or square, no more angles have emerged, if the north-east side of the plot is increased, the plot is best.

The manager of the hall should make room in the direction of the north-direction, while sitting he should face east.

In the plot, make the bike stand and parking lot in the North Eastern Region.

According to Movie Hall Vastu keep the slope of water towards the north east as per the Vastu rules.

The owner or manager of the movie hall should sit facing towards the north or east side.

The ticket hall of the movie hall should be placed in the north or north east direction, the cash box should also be placed on the right side in this direction.

To create shops in the movie hall (Movie Hall Vastu), those should have their face towards east or north.

It is OK to choose north or north-east direction for ticket window.

The drinking water system should be kept in the North East.

In the movie hall, the direction of electricity main switch, generator etc. should be ignited.

Keep the entry in the movie hall towards the south side of the west and its shutter should also be towards the same direction.

According to Movie Hall Vastu place the curtain of the movie hall in the south direction. Projectors can keep in the north direction.

Places of worship should also be made in the north of the movie hall.

In the north-east direction, garden or fountain can be used for beauty. The main entrance should also be placed north or east.

According Movie Hall Vastu rules make toilets and urinals in the south or west region.

Rules of Movie Hall Vastu to keep canteens in the southeast direction.

According to Movie Hall Vastu south direction should be used for the parking of heavy vehicles in the movie hall, while the selection of North east direction for bicycles is good.

Vastu Shastra Benefits

Movie Hall Vastu/मूवी हॉल वास्तु

मूवी हॉल वास्तु (Movie Hall Vastu): मूवी हॉल  एक व्यापारिक स्थल है, इसमें भी वास्तु नियमों को अपनाकर लाभ उठाया जा सकता है। अधिकतर यह देखा गया है, कि मूवी हॉल के निर्माण में काफी समय और धन का व्यय होता है। निर्माण के बाद यह भरोसा नहीं होता कि मूवी हॉल चल ही जाए, उससे धन का लाभ हो ही, बहुत से मूवी हॉल कुछ समय बाद हानि के कारण बंद भी हो जाते है। मूवी हॉल का निर्माण करते समय वास्तु सलाहकार से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

मूवी हॉल टिप्स:

वास्तु अनुसार ही मूवी हॉल के लिए भूखण्ड चयन करें, यदि उपलब्ध भूखण्ड वास्तु नियमों के अनुकूल नहीं है, तो उसे पहले वास्तु दोष से मुक्त कर लें तभी कोई स्थायी निर्माण कराएं।

भूखंड का निर्माण कार्य करते समय पूर्व उत्तर में अधिक खुला स्थान रखें, जबकि दक्षिण पश्चिम भाग में कम खुला स्थान छोड़े।

भूखण्ड आयताकार या वर्गाकार हो, उसके अधिक कोण न निकले हुए हों, यदि भूखण्ड का उत्तर पूर्व कोना बढ़ा हुआ है, तो भूखण्ड श्रेष्ठ है।

हॉल  के प्रबन्धक को अपने बैठने के लिये उत्तर-दिशा की दिशा में कमरा बनवाना चाहिए, जबकि बैठते समय अपना मुख पूर्व दिशा की ओर करके बैठना चाहिए।

भूखण्ड में मूवी हॉल के लिए साइकिल स्टैंड व पार्किंग स्थल उत्तर पूर्व क्षेत्र में ही बनाएं।

वास्तु नियमों के अनुसार पानी का ढाल उत्तर पूर्व में ही रखें।

मूवी हॉल के स्वामी या प्रबन्धक को उत्तर या पूर्व की ओर मुख करके बैठना चाहिए।

मूवी हॉल की टिकेट खिड़की उत्तर या उत्तर पूर्व में रखनी चाहिए, कैश बॉक्स भी इसी दिशा में दायीं ओर रखना चाहिए।

मूवी हाल  में दुकाने बनानी हो, तो यह प्रयास करना चाहिए कि उनका मुख पूर्व या उत्तर की ओर हो।

टिकट विंडो के लिये उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा का चुनाव करना ठीक होता है।

पीने के पानी की व्यवस्था उत्तर पूर्व(ईशान कोण) में रखनी चाहिए।

मूवी हॉल  में बिजली के मेन स्विच, जेनरेटर आदि की दिशा आग्नेय ही रखनी चाहिए।

मूवी हॉल में जीने का प्रवेश पश्चिम की ओर से दक्षिण की ओर रखें और उनका शटर भी इसी दिशाओं की ओर हो तो अच्छा है।

मूवी हॉल (Movie Hall Vastu) का पर्दा दक्षिण दिशा में रख सकते है। प्रोजेक्टर उत्तर दिशा में रख सकते है।

मूवी हॉल (Movie Hall Vastu) में उत्तर पूर्व में पूजा स्थल भी बनाना चाहिए।

उत्तर-पूर्व दिशा की ओर सौन्दर्य के लिए बागीचा या फव्वारा लगा सकते है। मुख्य द्वार भी उत्तर या पूर्व की ओर रखना चाहिए।

शौचालय व मूत्रालय दक्षिण या पश्चिम क्षेत्र में बनाएं।

मूवी हॉल (Movie Hall Vastu) अनुसार कैंटीन दक्षिण पूर्व दिशा में रखें।

मूवी हॉल (Movie Hall Vastu) में हैवी व्हीकल्स की पार्किंग के लिये दक्षिण दिशा को उपयोग में लाना चाहिए, जबकि साइकिल आदि के लिये उत्तर-पूर्व दिशा का चुनाव अच्छा रहता हैं।