Society Vastu Tips, सोसाइटी वास्तु टिप्स

Society Vastu Tips/सोसाइटी वास्तु टिप्स

Society Vastu Tips (सोसाइटी वास्तु टिप्स): Nowadays, the problems of homes in cities and metropolis are getting worse. In order to solve this problem, housing development council or committees or state government is making plans for housing of common people under housing scheme or housing under the group housing scheme in colonies or mohalla etc. for various habitations. If in practice in society housing schemes, it brought, then surely you can benefit by enjoying peace and prosperity. Housing in these schemes is made in the following form:

Make many homes together

Making multi-storey houses

Two houses in one place where one wall is used in two houses.

In construction of buildings from commercial point of view more and more land is used as per plot land in group housing schemes. Society Vastu Tips rule is neglected on doing so. To avoid this neglect, follow these Society Vastu Tips-

According to the Society Vastu Tips, map of your colony or group housing scheme should be made in such a way that all the plots are located on the right angle in the north northeast.

Must try to keep the head of most of the plots in the east or north direction.

According to the Society Vastu Tips, the land should be refined as per requirement.

According to the Society Vastu Tips, it should be noted that the water flow in the rainy season is towards the North East.

For the entire colony, community wells, underground water resources, water tanks etc. should be made in the northeast region according to the Society Vastu Tips.

Try, that according to the Society Vastu Tips, the size of the built houses also should be square.

Keep the position of the house in such a way or keep part of the north east open so that the benefits of morning sunshine and pure air can be availed by each planetary owner.

According to the Society Vastu Tips, make the roads in the Colony only in the North, South and East West.

Do not make housing on the shared wall as far as possible, because the Society Vastu Tips rules cannot be followed in such houses. Twin houses should never be built.

Apply the main switch board, meter and generator in the southeast direction for power supply.

According to the Society Vastu Tips, the building should be low in the Northeast and higher in the southwest part.

The width of the road to be placed in the middle of the plots should be double to the average height of the houses being built in the colony.

According to the Society Vastu Tips, the Gardens should be set in the north, east or northeast region for the green area of ​​the colony.

According to the Society Vastu Tips, Multi storied buildings and Home:

Due to the country’s population growth and the lack of land in the urban area, the multi-storey housing in the metros has become the only option to solve the problem. According to the demand of the present age, their construction is also necessary. It is not easy to adopt all the Society Vastu Tips rules in the multi-storey building because these places are fixed and general facilities are related to each other. However, by bringing the architectural laws from land acquisition, refinement to construction, the construction of the multi-storey building without making the architectural free will not give happiness and prosperity to the people living in it. Here some societies are giving according to Society Vastu Tips, which should be used.

Land regulations are used all over the place. Hence, selection of land should be done accordingly. Keep care in the selection of the plot, according to the Society Vastu Tips, south-west angle should be a right angle, which can be a square or rectangular building. When making a map of the building, keep in mind that the plot is located on the north south right line.

According to the Society Vastu Tips, make a road in the Colony with multi-storied buildings in the north east or south east and make two main gates of the colony, one in the east and the other in the north.

According to the Society Vastu Tips, the height of the other upper floors should be less than the 12th portion of the first floor, but this rule can run in the buildings from 4 to 6 floors.

Keep the height of the upper floors of the houses from the first floor accommodation, but not all the floors in all the buildings can be reduced or elevated, according to the Society Vastu Tips, so keep the height of the top floor slightly lower.

The plot on which the building of a multi-storey building has lowered the slope of the North East and the slope of the southwest area is high.

According to the Society Vastu Tips, the building should be constructed by leaving the open space in all four directions. Moreover, leave less open space in the south and west direction, while keeping more open space in the north east direction.

Generally, the suggestion of building a very high building is not in the Society Vastu Tips.

The water tank on the roof should be kept in the north east angle in the underground water or tube well North West angle.

While making the format of the flats, the balcony should be placed north or east only, according to the Society Vastu Tips, efforts should be made to keep the entrances of the flats in East and North direction. South and west direction should be discarded for entry.

According to the Society Vastu Tips, keep the north east area of ​​the house for parking, i.e., parking place.

Construct upper floors in such a way that morning sunshine enters most of the flats and air entry is not blocked in any flats.

In the flats, it is necessary to make kitchens, bathrooms and toilets in accordance with the general house architectural rules.

Whether to make an underground construction basement, according to the Society Vastu Tips, in the north or eastern region only. Never create in south and west areas.

In the flats, the construction of various rooms should be made in accordance with the general architecture of the buildings as per the Society Vastu Tips.

Vastu Shastra Benefits

Society Vastu Tips/सोसाइटी वास्तु टिप्स

सोसाइटी वास्तु टिप्स (Society Vastu Tips): आजकल नगरों व महानगरों में घरों की समस्या विकट होती जा रही है। इस समस्या के समाधान के लिए आवास विकास परिषद या समितियां या राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाओं के अंतर्गत सामान्य लोगों के निवास हेतु योजनाबद्ध ढंग से कालोनी या मौहल्ले आदि में समूह आवास योजना के अंतर्गत आवास बनाकर या भूखण्ड उपलब्ध करा रही है। यदि समूह आवास योजनाओं में भीसोसाइटी वास्तु टिप्सको व्यवहार में लाया जाए तो निश्चित ही आप सुख शान्ति व समृद्धि पाकर लाभान्वित हो सकते है। इन योजनाओं में आवास निम्न रूप में बनाए जाते है–

कई घर एक साथ बनाना।

बहु मंजिले घर बनाना।

दो-दो घर एक स्थान पर जिनमें एक दीवार दो घर में प्रयुक्त होती है।

समूह आवास योजनाओं में भूखण्ड के अनुरूप व्यापारिक दृष्टि से भवनों का निर्माण शीघ्रता से और अधिकाधिक भूमि को उपयोग में लाया जाता है। ऐसा करने पर वास्तुनियमों की उपेक्षा होती है। इस उपेक्षा से बचने के लिए इन सोसाइटी वास्तु टिप्सका पालन करें–

सोसाइटी वास्तु टिप्स (Society Vastu Tips) अनुसार आपकी कालोनी या समूह आवास योजना का मानचित्र इस प्रकार बनाया जाए कि सभी भूखण्ड उत्तर दक्षिण में समकोण रेखा पर स्थित हो।

अधिकाँश भूखण्डों का मुख पूर्व या उत्तर दिशा में रखने का प्रयास करना चाहिए।

सोसाइटी वास्तु टिप्स (Society Vastu Tips) अनुसार आवश्यकतानुसार भूमि का शोधन भी कर लेना चाहिए।

सोसाइटी वास्तु टिप्स (Society Vastu Tips) अनुसार ध्यान रखना चाहिए कि वर्षा ऋतु में जल का बहाव उत्तर पूर्व की ओर हो।

पूरी कालोनी के लिए सामूहिक कुआं, भूमिगत जल संसाधन, पानी की टंकी आदि सोसाइटी वास्तु टिप्स अनुसार उत्तर पूर्व क्षेत्र में ही बनानी चाहिए।

प्रयास करें कि,सोसाइटी वास्तु टिप्स (Society Vastu Tips)अनुसार निर्मित आवासों का आकार भी चौकोर ही हो।

घर की स्थिति इस प्रकार से रखें या उत्तर पूर्व दिशा का भाग खुला रखें जिससे प्रात: कालीन सूर्य रश्मियों व शुद्ध वायु का लाभ प्रत्येक ग्रहस्वामी को हो सके।

सोसाइटी वास्तु टिप्स (Society Vastu Tips)अनुसार कालोनी में सडकों का निर्माण उत्तर दक्षिण और पूर्व पश्चिम में ही करें।

जहां तक सम्भव हो सके साझी दीवार पर आवास न बनाए क्योंकि इस प्रकार के आवासों में वास्तु नियमों का पालन नहीं हो पाता है। जुड़वां मकान कभी नहीं बनाने चाहिए। प्रत्येक मकान वास्तु के अनुकूल होना चाहिए। अत: एक दूसरे से लगते हुए भूखण्डों पर आवासों की दीवारें परस्पर मिलती हुई नहीं बनानी चाहिए।

विदयुत व्यवस्था के लिए मेन स्विच बोर्ड, मीटर एवं जनरेटर आदि आग्नेय दिशा में लगाएं।

सोसाइटी वास्तु टिप्स अनुसार भवन उत्तर पूर्व भाग में नीचा एवं दक्षिण पश्चिम भाग में ऊँचा होना चाहिए।

भूखण्डों के मध्य में रखे जाने वाले मार्ग की चौडाई कालोनी में बनने वाले आवासों की औसत ऊँचाई से दो गुना रखनी चाहिए।

सोसाइटी वास्तु टिप्स अनुसार कालोनी में बगीचे आदि हरियाली क्षेत्र हेतु उत्तर, पूर्व या उत्तर पूर्व क्षेत्र में निर्धारित करना चाहिए।

सोसाइटी वास्तु टिप्स (Society Vastu Tips) अनुसार बहुमंजिले और घर:

देश की जनसंख्या वृद्धि व शहरी क्षेत्र में भूमि की कमी के कारण महानगरों में बहुमंजिले घर आवास समस्या के समाधान का एकमात्र विकल्प बन गए है। वर्तमान युग की मांग के अनुसार इनका निर्माण आवश्यक भी है। बहुमंजिले भवन में सभी वास्तु नियमों को अपनाना सहज नहीं है क्योंकि इनमें स्थान निश्चित होता है और सामान्य सुविधाएं एक दूसरे से सम्बन्धित होती है। लेकिन फिर भी वास्तु नियमों को भूमि अधिग्रहण, शोधन से लेकर निर्माण तक अधिकाधिक प्रयोग में लाने से बहुमंजिला भवन वास्तुदोष रहित बनाकर उसमें रहने वाले सुख शान्ति व समृद्धि पा सकते है। यहाँ कुछ सोसाइटी वास्तु टिप्स अनुसार दे रहे है,जिनका उपयोग करना चाहियें।

भूमि सम्बन्धी नियम सभी जगह एक समान प्रयुक्त होते है। अत: भूमि का चयन उन्हीं के अनुरूप करें। भूखण्ड चयन में यह सावधानी रखें,सोसाइटी वास्तु टिप्स अनुसार दक्षिण पश्चिम कोण समकोण हो जिससे चौकोर या आयताकार भवन बन सके। भवन का मानचित्र बनाते समय ध्यान रखें कि भूखण्ड उत्तर दक्षिण समकोण रेखा पर स्थित हो।

सोसाइटी वास्तु टिप्स (Society Vastu Tips) अनुसार बहुमंजिले भवनों वाली कालोनी में उत्तर पूर्व या दक्षिण पूर्व में मार्ग बनाएं एवं कालोनी के दो मुख्य द्वार बनाए,एक पूर्व में और दूसरा उत्तर में।

सोसाइटी वास्तु टिप्स (Society Vastu Tips) अनुसार प्रथम तल की अपेक्षा अन्यों ऊपरी तलों की ऊँचाई नीचे के तल से 12वां हिस्सा कम होनी चाहिए लेकिन यह नियम 4 से 6 मंजिल तक भवनों में चल सकता है।

प्रथम तल के आवासों से ऊपरी मंजिलो के आवासों की ऊँचाई कम रखें, लेकिन सभी भवनों में सभी मंजिलों को कम या ऊँचा नहीं किया जा सकता, सोसाइटी वास्तु टिप्स (Society Vastu Tips) अनुसार अत: सबसे ऊपर वाली मंजिल की ऊँचाई थोड़ी कम रखें।

जिस भूखण्ड पर बहुमंजिला भवन बनाना हो उसका उत्तर पूर्व का ढलान नीचा जबकि दक्षिण पश्चिम क्षेत्र का ढलान ऊँचा हो।

सोसाइटी वास्तु टिप्स (Society Vastu Tips)अनुसार भवन का निर्माण चारों दिशा में खुला स्थान छोड़कर करें। दक्षिण व पश्चिम दिशा में कम खुला स्थान छोड़ें जबकि उत्तर पूर्व दिशा में अधिक खुला स्थान रखें।

सामान्यत: बहुत अधिक ऊँचा भवन बनाने का निर्देशसोसाइटी वास्तु टिप्समें नहीं है।

भूमिगत जल या टयूबवैल ईशान कोण में छत पर पानी की टंकी वायव्य कोण में ही रखनी चाहिए।

फ्लैट्स का प्रारूप बनाते समय बालकनी उत्तर या पूर्व दिशा में ही रखनी चाहिए,सोसाइटी वास्तु टिप्स अनुसार फ्लैट्स के प्रवेश द्वार पूर्व व उत्तर दिशा में रखने का प्रयास करना चाहिए। दक्षिण व पश्चिम दिशा को प्रवेश द्वार के लिए त्याज्य देना चाहिए।

सोसाइटी वास्तु टिप्स (Society Vastu Tips) अनुसार घर का उत्तर पूर्व क्षेत्र वाहन पार्किंग हेतु रखें अर्थात पार्किंग स्थल बनाएं।

ऊपरी मंजिलों का इस प्रकार निर्माण करें कि प्रात: कालीन सूर्य रश्मियाँ फ्लैट्स में सर्वाधिक प्रवेश करें और वायु प्रवेश किसी भी फ्लैट्स में अवरुद्ध न हो।

फ्लैट्स में सामान्य घर के वास्तु नियमों के अनुरूप रसोईघर, स्नानग्रह और शौचालय बनाना चाहिए।

भूमिगत निर्माण तहखाने के रूप में करना हो,सोसाइटी वास्तु टिप्स अनुसार तो उत्तर या पूर्वी क्षेत्र में ही बनाएं। दक्षिण एवं पश्चिम क्षेत्र में कदापि न बनाएं।

फ्लैट्स में विभिन्न कक्षों का निर्माण सामान्य भवनों के सोसाइटी वास्तु टिप्स अनुसार के अनुरूप ही रखें।