Vastu Chakra Tips, वास्तु चक्र टिप्स

Vastu Chakra Tips/वास्तु चक्र टिप्स

According to Vastu Chakra Tips (वास्तु चक्र टिप्स) Portico:

Portico is made in front of the house to make the house’s beauty. If there is no garage due to less space nowadays, then making the portico, the car is parked under the building and it is used. Portico is used as a covered patio to cover the courtyard. Planning for construction of portico depends on the face of the plot, according to Vastu Chakra tips, the roof of the portico should be below the main roof of the house.

If the house is south-facing, according to the Vastu Chakra tips, the portico should be made in south direction of south east.

If the house is west-facing, then according to the Vastu Chakra tips portico in north-west should be made in the West direction.

If home is north-facing, according to Vastu Chakra tips, north port in north east should be made portico.

If home is predominant, according to the Vastu Chakra tips, in the Northeast, east side portico should be made.

Electricity meter according to Vastu Chakra Tips:

According to the Vastu Chakra tips, the power angle is always best for this, in the powerhouse or power-power, the meter board, the main switch, the bathroom etc. should be done in the south east direction (southeast).

Cash, safe, gala according to Vastu Chakra tips:

According to Vastu, in the north, Kuber Dev resides, therefore, the vault, cash box, cash etc should be kept in the house always in the north direction, according to the Vastu Chakra tips, there is increase in wealth, keep the Shri or Kuber Yantra in the vault or the safe, The safe will never be empty when doing so.

Study Room According to Vastu Chakra Tips:

For education, the study room should always be in the north east, along with the Pooja room in the house, it can be made between northwest and west direction or northwest and north.

Open space according to Vastu Chakra tips:

The importance of open space in any home cannot be forgotten. The house should be more open in North, East and North East (Ishan), open space should be low in the south and west, in the same way, in the north-east of the house in the form of balcony, veranda, portico, the open place should be the highest so that Living with happiness can be found, the terrace and verandas come under open space, according to Vastu Chakra tips, should be built in the north east for good prosperity.

The reason for placing a more open space in the east direction or north direction is to enter the house in the morning, if there is a two-storey house, the height of the house towards the east and north direction should be kept low; according to Vastu Chakra tips, only in north and east direction, the roof of the buildings should be kept open, the doors and the windows should be in even numbers like 2, 4, 6, 8 etc. Their number should not be zero at the end such as 10, 20 etc. The windows should be kept low in the west and south direction.

According to Vastu Chakra Tips, the flow of water:

According to the Vastu Chakra tips, the water flow should also be taken into account, it is auspicious to keep all the water flow in the east, northwest, north and north of the house, the water flow should be taken out of the house in the north or northwestern angle.

Due to drainage on the east side of the house, in the north it is auspicious, loss of money, disease and suffering in the south and in the west money loss. According to the Vastu Chakra Tips, the drainage of the water is favorable in north and east directions, other directions are inauspicious.

Bed room according to Vastu Chakra tips:

According to the Vastu Chakra Tips, the main bedroom of the owner of the house should be in the south or west direction and the bed should be attached to the southern wall, while the sleeping direction is towards the south and feet towards the north, be aware that the human head is the North Pole and The foot is the south pole.

In the form of the southern pole of the earth and the head, the North Pole of the human being completes one stream of energy. Similarly, the North Pole of the earth and the southern pole of the feet of the human body also complete the second stream of energy and do not interfere with the entry of the magnetic waves, so if the sleeper gets comfort and deep sleep, then the mind is right. According to Vastu Chakra Tips, there is happiness and prosperity in the house as well.

If you cannot keep the headline in the south direction, then keeping the bed with the western wall as the second option, the head should be towards the west, according to Vastu Chakra tips, keeping the bed and headline in other directions, intelligence is not properly operated.

Basement according to Vastu Chakra tips:

Nowadays due to the lack of space, people have started building basement or underground in the house. According to Vastu Chakra tips, it should be in the north-east of the house, even the basement or underground construction should be made in north, east or northeast. Therefore, underground construction should not be made in the south, west, north-west or south-east direction, doing so, has to face the disaster and loss.

According to Vastu Chakra tips, in the middle of the house, no underground construction or basement should be made. Similarly, the underground water tank should not be made in the above prohibited directions.

Servant quarters according to Vastu Chakra tips:

For the servants, the house should be in the south east or north east, but while building the house, according to the Vastu Chakra tips, it should be kept in mind that the weight should not be high on the north and east direction walls; it keeps the servants happy.

According to Vastu Chakra tips Wells and Tube well:

The well, tube well, hand pump should be made in the north angle (northeast) of house, according to Vastu Chakra tips. It has been observed that the owners of the buildings in which there were wells, tube wells or hand pumps in other directions had to suffer a lot of loss. They got the benefit of changing the direction of well, tube well or hand pump.

Windows according to the Vastu Chakra tips:

According to Vastu Chakra tips window should be facing the door so that the magnetic cycle can be completed. In this way, there is peace in the house, the construction of windows should not be in the joint part, according to Vastu Chakra tips, the construction of windows on Western, Eastern and Northern walls is auspicious.

The main goal of windows in the house is for the continuous flow of pure air in the house. In order to avoid air pollution, the exhaust fan should be placed in opposite directions in the direction of the air entering the air, according to Vastu Chakra tips the number of windows should be lesser.

The main gate according to the Vastu Chakra tips:

When someone enters through a door, it means that he is going into a new environment. Magnificent waves emanating from the door while entering the gate, affect the intellect. So, we should try that the door is in the north or east. Door should not be in the south and west

According to Vastu Chakra Tips, the main gate of the house should be established in good Muhurt. The gateway should open inwards and if it is in two doors, it is best. Door should not be open and closed automatically. There should be no sound in opening and closing doors. Make a mural on the main entrance of the house.

The direction of the main door of the house is constructed according to the varnas as follows:

Varna Direction of the door
Brahmin West
Kshatriya North
Vaishya East
Shudra South

Vastu Chakra 2

Vastu Chakra Tips/वास्तु चक्र टिप्स

वास्तु चक्र टिप्स (Vastu Chakra Tips) अनुसार पोर्टिको:

पोर्टिको घर के सौन्दर्य करने के लिए,घर के सामने बनाया जाता है। आजकल जगह कम होने के कारण गैराज न हो तो पोर्टिको बनाकर उसके नीचे गाडी खड़ी करके काम चला लिया जाता है। पोर्टिको आवरित आंगन की तरह करने हेतु आवरित आंगन पोर्टिको की तरह प्रयुक्त होता है। पोर्टिको के निर्माण की योजना भूखण्ड के मुख पर निर्भर करती है,वास्तु चक्र टिप्स अनुसार पोर्टिको की छत घर की मुख्य छत से नीची होनी चाहिए।

यदि घर दक्षिणोन्मुख हो तो,वास्तु चक्र टिप्स अनुसार दक्षिण पूर्व की ओर दक्षिण दिशा में पोर्टिको बनाना चाहिए।

यदि घर पश्चिमोन्मुख हो तो,वास्तु चक्र टिप्स अनुसार उत्तर-पश्चिम में पश्चिम दिशा में पोर्टिको बनाना चाहिए।

यदि घर उत्तरोन्मुख हो तो, वास्तु चक्र टिप्स अनुसार उत्तर पूर्व में उत्तर की ओर पोर्टिको बनाना चाहिए।

यदि घर पूर्वोन्मुख हो तो,वास्तु चक्र टिप्स अनुसार उत्तर पूर्व में पूर्व की ओर पोर्टिको बनाना चाहिए।

वास्तु चक्र टिप्स (Vastu Chakra Tips) अनुसार बिजली मीटर:

बिजलीघर या विदयुत-शक्ति, मीटरबोर्ड, मेन स्विच, विदयुतकक्ष आदि घर में दक्षिण पूर्व(आग्नेय) दिशा में लगाने चाहिए,वास्तु चक्र टिप्स अनुसारअग्नि कोण इसके लिए सदैव उत्तम रहता है।

वास्तु चक्र टिप्स (Vastu Chakra Tips) अनुसार नगदीतिजोरीगल्ला:

वास्तु अनुसार उत्तर दिशा में कुबेर देव का वास होता है, अत: घर में तिजोरी, गल्ला, नगदी आदि सदैव उत्तर दिशा में रखना चाहिए,वास्तु चक्र टिप्स अनुसारऐसा करने पर धनवृद्धि होती है, गल्ले या तिजोरी में श्री या कुबेर यंत्र भी रखें, ऐसा करने पर तिजोरी कभी खाली नहीं रहेगी।

वास्तु चक्र टिप्स (Vastu Chakra Tips) अनुसार अध्ययन कक्ष:

शिक्षा के लिए अध्ययनकक्ष सदैव ईशान कोण में ही, पूजा घर के साथ पूर्व दिशा में होना चाहिए,इसे वायव्य और पश्चिम दिशा के मध्य या वायव्य व उत्तर के मध्य बना सकते है।

वास्तु चक्र टिप्स (Vastu Chakra Tips) अनुसार खुला स्थान:

किसी भी घर में खुले स्थान की महत्ता भुलाई नहीं की जा सकती है। घर में उत्तर, पूर्व तथा उत्तर पूर्व(ईशान) में खुला स्थान अधिक रखना चाहिए, दक्षिण और पश्चिम में खुला स्थान कम होना चाहिए, इसी प्रकार घर में बालकनी, बरामदा, पोर्टिको के रूप में उत्तर पूर्व में खुला स्थान सर्वाधिक होना चाहिए ताकि उसमें रहने वाले सुख समृद्धि पा सके, टेरस व बरामदा खुले स्थान के अंतर्गत आता है, वास्तु चक्र टिप्स अनुसारसुख समृद्धि हेतु उत्तर पूर्व में ही निर्मित करना चाहिए।

पूर्व दिशा या उत्तर दिशा में अधिक खुला स्थान रखने का कारण प्रातः कालीन सूर्य रश्मियाँ घर में अधिकाधिक प्रवेश करें, यदि दो मंजिला घर है तो पूर्व एवं उत्तर दिशा की ओर घर की ऊँचाई कम रखनी चाहिए,वास्तु चक्र टिप्स अनुसारउत्तर व पूर्व दिशा में ही भवनों की छत खुली रखनी चाहिए, दरवाजे व खिड़कियाँ सम संख्या होनी चाहिए जैसे 2, 4, 6, 8 आदि। उनकी संख्या में अन्त पर शून्य न हो जैसे 10, 20 आदि। पश्चिम व दक्षिण दिशा में खिड़कियाँ कम रखनी चाहिए।

वास्तु चक्र टिप्स (Vastu Chakra Tips) अनुसार जल प्रवाह:

वास्तु चक्र टिप्स अनुसार घर में जल प्रवाह का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए,घर का समस्त जल प्रवाह पूर्व, वायव्य, उत्तर और ईशान कोण में रखना शुभ होता है,घर का जल ईशान या वायव्य कोण में घर से बाहर निकालना चाहिए।

घर के पूर्व दिशा में नाली या जल निकास करना शुभ उत्तर दिशा में धनलाभ, दक्षिण में रोग व पीड़ा एवं पश्चिम में धन हानिकारक है। वास्तु चक्र टिप्स अनुसारजल का निकास ईशान उत्तर और पूर्व दिशाओं में ही शुभ है, अन्य दिशाएँ अशुभ है।

वास्तु चक्र टिप्स (Vastu Chakra Tips) अनुसार शयन कक्ष:

वास्तु चक्र टिप्स अनुसारघर के स्वामी का मुख्य शयनकक्ष दक्षिण या पश्चिम दिशा में होना चाहिए और पलंग दक्षिणी दीवार से लगा होना चाहिए, जिससे सोते समय सिरहाना दक्षिण में और पैर उत्तर दिशा की ओर हो, यह जान लें कि मनुष्य का सिर उत्तरी ध्रुव है और पैर दक्षिणी ध्रुव है।

पृथ्वी का दक्षिणी ध्रुव और सिर के रूप में मनुष्य का उत्तरी ध्रुव ऊर्जा की एक धारा पूर्ण कर देता है। इसी प्रकार पृथ्वी का उत्तरी ध्रुव और मनुष्य के पैरों का दक्षिणी ध्रुव भी ऊर्जा की दूसरी धारा पूर्ण करती है और चुम्कीय तरंगों के प्रवेश में बाधा उत्पन्न नहीं होती है, ऐसा होने पर सोने वाले को शान्ति व गहरी नींद मिलती है जिससे बुद्धि ठीक रहती है, वास्तु चक्र टिप्स अनुसारवास्तु चक्र टिप्स अनुसार घर में भी सुख समृद्धि व सम्पन्नता रहती है।

यदि दक्षिण दिशा में सिरहाना नहीं रख सकते तो, दूसरे विकल्प के रूप में पलंग पश्चिमी दीवार के साथ रखकर सिरहाना पश्चिम की ओर रखना चाहिए,वास्तु चक्र टिप्स अनुसारअन्य दिशाओं में पलंग और सिरहाना रखने से बुद्धि का संचालन ठीक से नहीं होता है।

वास्तु चक्र टिप्स (Vastu Chakra Tips) अनुसार तहखाना (Basement):

आजकल स्थान की कमी के कारण लोग घर में तहखाना अथवा भूमिगत निर्माण करने लगे है। वास्तु चक्र टिप्स अनुसारतहखाना के लिए उत्तर-पूर्व नीचा होना चाहिए, तो तहखाना या भूमिगत निर्माण भी उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व में बनाना चाहिए। अत: भूमिगत निर्माण दक्षिण, पश्चिम, उत्तर पश्चिम या दक्षिण पूर्व दिशा में कदापि नहीं बनाना चाहिए, ऐसा करने पर आपदा एवं हानि का मुख देखना पड़ता है।

वास्तु चक्र टिप्स अनुसारघर के मध्य में भूमिगत निर्माण या तहखाना नहीं बनाना चाहिए। इसी प्रकार भूमिगत पानी की टंकी भी उपर्युक्त निषेध दिशाओं में न बनाएं।

वास्तु चक्र टिप्स (Vastu Chakra Tips) अनुसार सेवकों का स्थान:

नौकरों या सेवकों के लिए घर दक्षिण पूर्व या उत्तर पूर्व में होना चाहिए, लेकिन घर बनाते समय वास्तु चक्र टिप्स अनुसारध्यान रखना चाहिए कि उत्तर और पूर्व दिशा की दीवारों पर वजन अधिक न हो, इस प्रकार निर्माण कराने से उसमें रहने वाले सेवक भी प्रसन्न रहते है।

वास्तु चक्र टिप्स (Vastu Chakra Tips) अनुसार कुआं एवं ट्यूबवेल:

घर में कुआं, टयूबवेल, हैंडपंप ईशान कोण(उत्तर पूर्व) में बनवाना चाहिए,वास्तु चक्र टिप्स अनुसारप्राय: देखा गया है, कि जिन भवनों में अन्य दिशाओं में कुआं, ट्यूबवेल या हैंडपंप था उनके स्वामियों को बहुत हानि उठानी पड़ी। कुआं, टयूबवेल या हैंडपंप की दिशा बदलने पर ही उन्हें लाभ हुआ।

वास्तु चक्र टिप्स (Vastu Chakra Tips) अनुसार खिड़कियाँ:

वास्तु चक्र टिप्स अनुसारद्वार के सामने खिड़कियाँ होनी चाहिए जिससे चुम्बकीय चक्र पूर्ण हो सके। ऐसा करने पर ग्रह में सुख शान्ति रहती है, खिडकियों का निर्माण सन्धि भाग में नहीं होना चाहिए,वास्तु चक्र टिप्स अनुसारपश्चिमी, पूर्वी और उत्तरी दीवारों पर खिडकियों का निर्माण शुभ होता है।

घर में खिडकियों का मुख्य लक्ष्य घर में शुद्ध वायु के निरंतर प्रवाह के लिए होता है। वायु प्रदूषण से बचने के लिए घर में जिन दिशाओं से शुद्ध वायु प्रवेश करती है, उसके विपरीत दिशाओं में एग्जॉस्ट फैन लगाना चाहिए,वास्तु चक्र टिप्स अनुसार खिडकियों की संख्या कम होनी चाहिए।

वास्तु चक्र टिप्स (Vastu Chakra Tips) अनुसार मुख्यद्वार:

जब किसी द्वार से कोई प्रवेश करता है, तो उसका तात्पर्य है, कि वह एक नए वातावरण में जा रहा है। द्वार में प्रवेश करते समय द्वार से निकलती चुम्बकीय तरंगे बुद्धि को प्रभावित करती है। अत: प्रयास करना चाहिए कि द्वार उत्तर या पूर्व में ही हो। दक्षिण और पश्चिम में द्वार नहीं होना चाहिए।

वास्तु चक्र टिप्स अनुसारघर के मुख्यद्वार की स्थापना अच्छे मुहूर्त में करनी चाहिए। प्रवेश द्वार अन्दर की ओर खुलना चाहिए और यदि दो पल्लों में हो तो उत्तम है। दरवाजा स्वत: खुलना व बंद नहीं होना चाहिए। दरवाजे के खोलने व बंद करने में आवाज नहीं होनी चाहिए। घर के मुख्य द्वार पर मंगल चिन्ह बनाना चाहिए।

घर के मुख्यद्वार की दिशा का निर्माण वर्णों के अनुसार निम्न प्रकार होता है :

वर्ण द्वार दिशा
ब्राह्मण पश्चिम
क्षत्रिय उत्तर
वैश्य पूर्व
शूद्र दक्षिण