Mulank Number One, मूलांक नौं

Mulank Number 9/मूलांक नौ

Mulank Number 9 (मूलांक नौं): The persons who are born on any of the dates 9, 18 and 27 of the month hold the radix 9 or Mulank Number 9 because the sum of the digits come 9. The representative planet of this Mulank Number 9 is Mars which is shining, light emitting and having sharp rays and smoldering celestial body. The features of this planet are grumpy, strong thematic and prestige oriented. Hence the man can be recognized as he is different.

Features of Mulank Number 9:

Radix Number 9 or Mulank Number 9 is the strongest digit. Planet Mars is the master of this radix Number 9 and hence the person holding this radix believes in positive results and hence never accept the defeats. He cannot proceed ahead after being defeated. Whatever he wants to do he will do it with pomp and show. He never bothers for the result and takes the risk easily to get successful output.

The person holding this radix  Number 9 or Mulank Number 9 is brave by character. He is physically and mentally both way strong. Sometimes this daring attitude becomes audacity. This audacity sometimes land him in a problem which is not expected. Sometimes he is diverted from the track. Courage, workmanship, leadership and determination are his inborn qualities.

By nature he is arrogant and if anything goes against him he flares immediately and his prudence ends out of rage. To keep silent and peace is beyond his characteristic. Keeping silence and maintaining peace is not under his control. He wants that whatever he does it should be unique and the society recommends it.

He will treat his seniors weaker to him and will behave rudely with them. Whatever the work will be deputed to him, he will show apathy to that and work slowly for which there will be a big gap and difference between them.

By appearance he will be looking hard but from inside it is not that hard. By appearance he looks disciplined and tough but basically he is a soft hearted man. He sets an example in discipline but to his subordinate he is popular. He can take responsibility to make a most hard person to follow him and do the job according to his way(Mulank Number 9). But sometimes he is so immersed in self respect that he is unable to see his own loss. He believes in show man ship.

He is a brave person and he hoist his flag with un parallel results which he acquired by his brain and hard labor. This people becomes popular by doing some unusual works which are very difficult to furnish by any other person(Mulank Number 9). He sets examples for others by his uncommon achievements.

The main feature of his life is to complete the work at any cost. He creates an environment for the person associated with him and takes out the work according to him(Mulank Number 9).

Family life of this person is normal but there is a conflict in understanding between the couple. Due to irritable nature he always have a doubt that people are doing some conspiracy against him. He will have doubts on his wife too and always will try to find the weakness of his wife. Many a times he insults his wife before others. This nature spoils his marital life(Mulank Number 9).

It is seen that due to his behavior there is an impugnment always remain in his life. He never keeps peace in himself neither allows others to keep. Sudden incidents are a regular feature in his life. Accidents are also a regular feature to him. Whatever happens to his life is mostly unexpected. According to astrologers this man should keep cool and keep control on him(Mulank Number 9).

There are many women will be in his relationship which will cause a bad reputation to him in the society. Financial paucity will always prevail for this cause. Hence he should keep himself aloof from this activity. Debauchery will remain with him since childhood and even knowing the result he can’t keep away himself from this. Sometimes he may cross the limit also and seek loss.

Showmanship false pride, dress varieties are his hobbies and all this useless things cause him loss and financial paucity becomes a regular feature to him(Mulank Number 9).

Temerity is the another weakness of this person. Without hearing the complete matter, he put his comments on that. This temerity sometimes put him in a uncalled for position. Showing anger in petty matters, showing arrogances are not good for him. Real friends are very few to him. Sometimes his friends turns his enemies and increases his enemy numbers.

The person holding radix Number 9 or Mulank Number 9 are strong self respecting. Neither he asks for any help to anybody nor he prays for anything. He gives more prominence to himself. He always keeps his self respect high(Mulank Number 9). He is a person of determination. Whatever he takes over, he tries to finish that on the priority. He is never a pessimist. He can show his talent in field work. He has a capability in organizing the things. He has a determination in his speech which attracts others and work in his favor.

Whenever the position of Mars on the sky is in its best, this man will be successful in his mission. But when it is not, he has to face a lot of fluctuations in life and he breaks down(Mulank Number 9).

Whenever there is a dealing regarding lands, it is sure that he will make profits. Sale-purchase of lands will make him benefitted. But he should keep in mind that temerity can spoil the game. He should watch the condition of Mars and work accordingly.

Always keep smiling. It is good to show the smiling face instead of puckered face. Puckered face may take him out of society. To make him presentable he has to adopt all the ways of pleasantries(Mulank Number 9).

Do not be disappointed. If anything goes wrong, never be hopeless. Being forlorn his work cannot be successful. He should follow the lessons of Gita.

“Karmanye wadhikaraste Maa phaleshu kadachana”

Do your work without thinking of result. It is obvious that this man can touch the height by his intelligence and hard work.

mulank number 2, मूलांक नौं

Mulank Number 9/मूलांक नौ

मूलांक नौ (Mulank Number 9): जिन व्यक्तियों का जन्म 9, 18, 27 तारीख में से किसी एक तारीख में होता है, उनका जन्मांक या मूलांक 9/Mulank Number 9 होता है, क्योंकि इन सभी तारीखों का योग 9 बनता है। 9 जन्मांक (Mulank Number 9) का प्रतिनिधि ग्रह मंगल है। जो सर्वाधिक जाज्वल्यमान, चमकीला, प्रकाशयुक्त एवं तीक्ष्ण रश्मियों से युक्त है, जो आकाश में सबसे अधिक लाल अंगारे की तरह दहकने तथा चमकने वाला ग्रह है। स्वभाव से क्रोधी, धून का पक्का, आन पर मर-मिटने वाला ऐसा ये ग्रह विशेषता लिए हुए है। जो अन्य सभी व्यक्तियों से अलग पहचाना जा सकता है।

मूलांक नौं(Mulank Number 9) की विशेषतायें:

मूलांक नौं/Mulank Number 9 का अंक सर्वाधिक बलवान अंक है। इस अंक का स्वामी मंगल है, जो मरने और मिटने में विश्वास रखता है। ऐसा व्यक्ति हार को स्वीकार नहीं करता। अपमानित होकर जीवित नहीं रहता परास्त होकर अपने पथ पर आगे नहीं बढ़ता। यह जो भी काम करना चाहते है, वह प्रखर तेजस्वी रूप में। इस बात की परवाह नहीं करते कि इस कार्य का परिणाम क्या होगा? हार और जीत तो जीवन में चलते रहते हैं। बड़े से बड़ा जोखिम ये आसानी से उठा लेते हैं और उस जोखिम के बल पर ही ये अपने कार्य में सफल हो जाते हैं।

मूलांक नौं/Mulank Number 9 के व्यक्ति साहसी होते हैं, शारीरिक रूप से भी और मानसिक रूप से भी, कभी-कभी इनका यह साहस दुस्साहस के रूप में बदल जाता है और इनके हाथों से कई बार ऐसे कार्य भी हो जाते हैं, जिन्हें अनुकूल नहीं कहा जा सकता। इस प्रकार से कई बार ये अपने पथ से विचलित हो जाते हैं। वीरता, साहस, कर्मठता, नेतृत्व करने की शक्ति और दृढ़ निश्चय इनमें जन्मजात होते हैं।

मंगल अत्यंत शक्तिशाली ग्रह है और शक्ति पर ही जीवित रहने वाला है, इसलिए ये किसी के भी आश्रित रहकर जीवनयापन को श्रेष्ठतम नहीं मानते। वे दांत दिखाकर जीवन जीने में विश्वास कम करते है, इसके विपरीत वे स्वतन्त्र चेता बन कर ही जीवित रहते है और अपने कार्यों से विश्व को चकाचौंध कर देने में विश्वास रखते है।

इनका स्वभाव उग्र होता है। ज़रा-सी बात इनके विपरीत होती है तो ये तुरन्त भड़क जाते हैं और उस समय इनका विवेक एक प्रकार से समाप्त हो जाता है। क्रोध इन पर हावी हो जाता हैं। शान्त बने रहना या जीवन में चुपचाप चलते रहना इनके वश की बात नहीं है। ये अपने जीवन में चाहते हैं कि इनके हाथों से कुछ ऐसे कार्य हों जो अपने-आप में विलक्षण हों, अद्भुत हों और उन कार्यों की ओर पूरे समाज का ध्यान जाए। अधिकारियों को ये अपने से कमज़ोर ही समझेंगे और उनसे हर समय शत्रुवत व्यवहार ही रखेंगे।

वे जो भी कार्य सौपेंगे, उस कार्य में उदासीनता एवं शिथिलता दिखाएंगे, जिससे कि हर समय अधिकारी और इनके बीच मतभेद की खाई बनी रहती है।

ये व्यक्ति देखने में ऊपर से प्रचण्ड और विस्फोटकीय प्रतीत होते हैं। परन्तु अंदर से कोमल नवनीतवत् होते हैं। ऊपर से कठोर एवं अनुशासन प्रिय होते हुए भी भीतर से सहृदय एवं सरस होते है। इसीलिए जहाँ ये अनुशासन का मानदण्ड स्थापित कर सकने में समर्थ हैं। वहीं ये अपने कर्मचारियों में लोकप्रिय भी होते है।- मूलांक नौं

किसी भी कठोर से कठोर व्यक्ति को अपनी बात मनवाने का जिम्मा ये ले लेते है, तो उसे मनवाकर ही दम लेते है। लेकिन कभी-कभी ये अपने नकली स्वाभिमान में इतने डूब जाते है कि अपना अहित भी इन्हें दिखाई नहीं देता। बाहर रौब गाँठने के लिए तड़क-भड़क से रहना पसंद करेंगे, परन्तु वास्तविकता इसके विपरीत होगी। ये अधिक से अधिक दिखावे में विश्वास करते है। मूलांक नौं

ये वीर होते है, जो विश्व में अदभुत एवं आश्चर्यजनक काम दिखाकर अक्षय कीर्ति का पताका फहराते हैं। सिने पर हाथी चढ़ा देना, दुर्गम पर्वत शिखरों की खोज में मौत की घाटियों में से गुजरना, अत्यंत ठंडे उत्तरी एवं दक्षिणी हिम प्रदेशों की खोज करना, जीते जी अग्नि में कूद पड़ना, दक्षिणी अफ्रीका जैसे बीहड़ एवं भयानक इलाकों में शिकार कर अपनी ख्याति फैलाना आदि ऐसे कार्य हैं, जो अत्यधिक साहस के श्रेष्ठ उदाहरण इन्हीं व्यक्तियों के द्वारा स्थापित होते है। मूलांक नौं

ऐसे व्यक्ति ऊपर से चट्टान की तरह दिखाई देते हैं परन्तु अन्दर से अत्यंत कोमल और माँ के समान मुलायम होते हैं। इसलिए जहां ये अनुशासन के परम भक्त होते हैं, वहीं दूसरी ओर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों में लोकप्रिय भी होते हैं। मूलांक नौं

इनके जीवन की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि येन-केन-प्रकारेण ये अपना कार्य सम्पन्न कर लेते हैं। जिस व्यक्ति से भी काम निकालना होता हैं, ये कुछ ऐसा वातावरण या स्थितियाँ पैदा कर लेते हैं, जिससे कि वह कार्य समय पर मन के अनुरूप सम्पन्न हो जाता है। मूलांक नौं

गृहस्थ जीवन इनका सामान्य ही होता है। पत्नी के साथ बराबर वैचारिक मतभेद बने रहते हैं। चिड़चिड़े स्वभाव के कारण ये हर समय ऐसा अनुभव करेंगे कि सामने वाला व्यक्ति इनके विरुद्ध षड्यंत्र कर रहा है। पत्नी को भी सन्देह की दृष्टि से देखेंगे और बराबर उसकी कमजोरियों को पकड़ने की टोह में रहेंगे। कई बार तो ये समाज के अन्य सदस्यों के सामने ही उसका अपमान तक कर बैठते हैं, जिससे इनका दाम्पत्य जीवन कटु एवं विषाक्त बन जाता है। मूलांक नौं

इनके जीवन में बराबर कोई न कोई वाद-विवाद चलता ही रहता है। जीवन में ये शान्ति से बैठते नहीं और सामने वाले को शान्ति से बैठने नहीं देते। इनके जीवन में आकस्मिक रूप से घटनाएं घटित होती ही रहती हैं। दुर्घटनाएं भी कई बार घटित होती हैं। जो भी कार्य इनके जीवन में होते हैं वे अप्रत्याशित रूप से ही होते हैं। मेरी राय में 9 के अंक/Mulank Number 9 से सम्बन्धित व्यक्तियों को चाहिए कि वे अपने मस्तिष्क पर पूरा-पूरा नियन्त्रण रखें और कैसी भी विपरीत परिस्थिति हो, अपने-आपको संयत बनाए रखें। मूलांक नौं

इनके जीवन में एक से अधिक स्त्रियों का प्रवेश रहता है, जिसकी वजह से समाज में कई बार बदनाम भी हो जाते हैं। आर्थिक न्यूनता भी इस वजह से बनी रहती है। अत: इनको चाहिए कि ये इस ओर से सावधान रहें। व्यसन इनके जीवन में प्रारम्भ से ही रहेगा और ये व्यसन के दुष्परिणामों को जानते हुए भी उससे विमुख नहीं हो पाएँगे। कई बार तो ये व्यसन की सीमा रेखा तोड़ देते हैं जिसकी वजह से ये अपने-आप के नियन्त्रण में भी नहीं रहते और इस प्रकार कई बार स्वयं की हानि भी कर लेते हैं।

नकली स्वाभिमान, प्रदर्शन-प्रियता, टिपटॉप, दिखावा आदि इनके जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा होता है। इन व्यर्थ के आडम्बरों से कई बार इनको हानि भी उठानी पड़ती है और आर्थिक दृष्टि से काफ़ी परेशानियां भुगतनी पड़ती हैं। मूलांक नौं

उतावलापन इनके जीवन की दुर्बलता है। कोई बोलता है तो उसकी पूरी बात सुने बिना ही ये बीच में बात काटकर अपने तथ्यों को सामने रख देते हैं। इस उतावलेपन से इनको कई बार कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा होना, जोश दिखाना या उग्रता व्यक्त करना इनके लिए उचित एवं अनुकूल नहीं है। इनके जीवन में मित्रों की संख्या कम ही होती है। कई बार इनके व्यवहार से मित्र भी शत्रु बन जाते हैं और इस प्रकार न चाहते हुए भी ये अपने शत्रुओं की संख्या बढ़ाते रहते हैं।

मूलांक 9/Mulank Number 9 से सम्बन्धित व्यक्ति प्रबल स्वाभिमानी होते हैं। ये किसी के सामने न तो हाथ फैलाते हैं और न किसी प्रकार की याचनाएं करते हैं। अपने-आपको ज़रूरत से ज़्यादा महत्व देते हैं। अपने स्वाभिमान को बराबर बनाए रखते हैं। ऐसे व्यक्ति धुन के पक्के होते हैं और जो कार्य हाथ में लेते हैं, उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं। निराशा इनके जीवन में रहती ही नहीं। ‘फील्ड वर्क’ में ये अपनी प्रतिभा को ज़्यादा सही रूप में व्यक्त कर सकते हैं। संगठन का इनमें अद्भुत गुण होता है। इनकी वाणी में कुछ ऐसी दृढ़ता होती है कि सामने वाला व्यक्ति तुरंत ही इनके पक्ष में आ जाता है।

आकाशमंडल में जब मंगल की स्थिति श्रेष्ठ होती है तब ये अपने मिशन में, कार्य में सफलता प्राप्त कर लेते है। अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए तीव्रगति से चल पड़ते है और जो भी, जैसे भी काम हो ये पूरा कर लेते है परन्तु निर्बल ग्रह की स्थिति में इनको इतने उतार-चढ़ाव देखने पड़ते है कि ये अंदर से टूट जाते है।

जब कभी भी ज़मीन से संबंधित मामला हो, यह निश्चित समझिए कि इनको लाभ होगा। चाहे ज़मीन खरीदनी हो, बेचनी हो या इसकी दलाली करनी हो। इनको इस कार्य में लाभ है इसीलिए उतावली करके या हड़बड़ी में घाटा उठाने की कोशिश मत कीजिए। ये स्वयं देखेंगे कि जब मंगल ग्रह स्थिति इनके अनकूल होती है, तब इस प्रकार के कार्य से काफी लाभ होता है।

हर समय चेहरे पर जरा-सी मुस्कुराहट बनाएं रखें। हर समय तनावपूर्ण चेहरा बनाए रखने से ये सामाजिकता से कोसों दूर जा सकते है तथा इससे लोकप्रियता में कमी आती है। अत: अपने आपको प्रसन्न चित तथा आकर्षक बनाए रखने का प्रयत्न कीजिये।

निराश मत होइए, क्योंकि इनके मन के विपरीत कार्य सुनने को मिलते ही(Mulank Number 9), ये व्यक्ति निराश हो जाते है और घंटों उदासी से जकड़े रहते है परन्तु इस प्रकार से समस्या का हल तो प्राप्त नहीं होता। इनको चाहिए कि गीता के इस श्लोक पर विश्वास रखे

“तू अपना कार्य करता जा, फल की इच्छा मत कर”

निश्चय ही ऐसे व्यक्ति अपनी प्रतिभा और परिश्रम के बल पर समाज में सम्माननीय स्थान प्राप्त करने में पूर्णतया सफल होते हैं।