Mulank Number One, मूलांक एक

Mulank Number 1/मूलांक एक

Mulank Number 1 (मूलांक एक):  The Persons who were born on the Date 1, 10, 19, 28 have their Mulank Number 1,  because the sum of the digits is one. The representative planet of Mulank Number 1 is “SUN”. Sun is the Suzerain and leader of all the planets. So the persons born on the above dates are usually sharp, brave, diligent and industrious. Whenever the sun becomes egregious in the celestial sphere, the conditions of the persons having Mulank Number 1 improves, they earn money, but whenever the sun is emaciated, timidity, loss and unsuccessful starts growing.

Features of Mulank Number 1

The persons having the Mulank Number 1 are always with high aspirations. They usually like freedom in their thoughts. They don’t like any interference and or hindrance or any bindings on them.

In whatever work they start or enter, they are always ambitious about to reach the top rank. They want to be the CEO, Chairman or Director of the company. It is seen that the post they hold, they are capable to discharge their duties satisfactorily and they can control the subordinates very well and get respect from them.

This number is symbol of activeness. The number says that the person is born to be leader (Mulank Number 1). He has an inbuilt quality of keeping patience. Although he has to face a lot of struggle, upheaval and fluctuations, but he never gives up. He has an intensive energy which is not found with others.

Leadership qualities are found with him a lot. Since his childhood he becomes a leader and in future also he leads the family and he always sacrifice to uplift his friends. He understands their problems and helps them whenever needed (Mulank Number 1). These are his inborn qualities.

His circle is very big. The strangers also become his bosom friends. Once a unknown person makes friendship with him remains his friend for life long. There is no selfishness in his friendship. People of the society pays him respect. The friends become a stern supporter of him. They do whatever he says to do them without if and buts.

This number has a specialty. The person holding this number as a radix (Mulank Number 1) always tries for the exploration. He doesn’t like to work in an orthodox way. He wants to put his innovations with the traditional system and presents the things in a nice way. This type of people produces something new to the world.

The person having this no. as Mulank Number 1 have his body construction most favorable. There is a consonance between mind and body is found. These type of people are capable to handle physical and mental work equivalently. Hence the work done becomes a perfect. These works are having a special effect. These people are able to live a perfect life and always remain happy.

In business and service they are always ahead of others (Mulank Number 1). The reason of success to them is farsightedness. They achieve the height within a very short period. In whatever type of business they are, they always reach to the top. In the leadership of these types of people have two such properties, by which they make others convinced by their talents.

The main trait of such persons are that they have their goals clear before them. They are always attentive and careful to their goals and remains active to get it. Neither they wander aimlessly in the dark nor they inspire others to wander. Whatever they say, those are in brief and calculated.

They are very smart in taking decisions. There is no chance of uncertainty in their life (Mulank Number 1). Their success lies on their instant and perfect decisions. The most amazing thing in their life is that they do not repent on their decisions moreover they never change their decisions. Unyoked personality, unyoked decisions and unyoked life is the specialty of their life.

They never bow before unethical pressures. They make their own thoughts and whatever they say, there is a background of that say and that is their experience, consensus and farsightedness.

They have an indoctrination of cooperation in them and that is more than required (Mulank Number 1). They become happy by helping others. They have a specialty of keeping their target before them and they regularly keep track on it. They are always active, alert and conscious about it. They are not the persons to wander in the dark.

They do not like any interference in their work. They do not want any interruption or unwanted advice by any person. They are peace loving and love to go ahead on the right track.

They are as hard laborers for earning, they are as generous in spending. Hardly money remains with them (Mulank Number 1). By heart they are very generous, wherever they find the need, they spend without any hesitation.

They hate sycophancy and false praise. They are brief, clear and speaks the right thing on right time.

They have the chances of sudden profit and loss. This means there is always a chance of suddenness in their life. Profit, income and wealth will be sudden. And expenditures are also sudden. Sometimes it may cause unballasted accounts but within a short time it will be alright.

Their personality are very impressive and attractive (Mulank Number 1). Therefore they can get done the things by their appearance itself. Their personality is the pillar of their success.

They will be successful in those business, in which quick decisions are required, there is no sag in the process and intelligence is required.

mulank number 1, मूलांक एक

Mulank Number 1/मूलांक एक

मूलांक एक (Mulank Number 1): जिन व्यक्तियों का जन्म 1, 10, 19, 28 तारीख में से किसी एक तारीख में होता है, उनका जन्मांक या मूलांक 1 (Mulank Number 1) होता है, क्योंकि इन सभी तारीखों का योग 1 बनता है। 1 जन्मांक का प्रतिनिधि ग्रह सूर्य है। सूर्य समस्त ग्रहों का अधिपति है तथा ग्रहो में प्रधान है। जिसके कारण 1 मूलांक (Mulank Number 1) के व्यक्ति तेज, साहसी, कर्मठ, निरन्तर उद्योग में रत एवं परिश्रमी होते है। आकाश मंडल में जब-जब भी सूर्य प्रबल रहेगा, तब आपकी स्तिथि अच्छी रहेगी आपको अच्छा लाभ होगा, परन्तु जब भी सूर्य क्षीणावस्था में होगा तब आपके जीवन में आत्मबल की कमी, हानि, आलस्य, असफलता दिखाई देगी।

मूलांक एक (Mulank Number 1) की विशेषताएँ

मूलांक एक (Mulank Number 1) अंक से प्रभावित व्यक्ति उच्चाभिलाषी होते है, यह विचारों से स्वतंत्र रहना पसंद करते है, यह व्यक्ति नहीं चाहते की कोई इनके ऊपर पाबन्दी लगाये या इनके कार्य में किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न करे।

यह जिस कार्य क्षेत्र में प्रवेश करते है, वहां उच्च स्थान प्राप्त करने की इच्छा रखते है। तथा स्वयं अपनी संस्था के संचालक या अध्यक्ष होना चाहते है। देखा गया है कि ये जिस पद पर भी आसीन होते है उसका प्रभुत्व रखना जानते है और अपने अधीन कर्मचारियों से आदर प्राप्त करते है।

मूलांक एक (Mulank Number 1) सक्रियता का सूचक है। यह अंक इस बात को बताता है कि इस प्रकार के व्यक्ति हमेशा आगे बढ़ने के लिए ही पैदा हुए है। इनकी सहनशक्ति उत्तम कोटि की होती है। यद्दपि इन्हें अपने जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा उथल-पुथल, उतार-चढ़ाव तथा संघर्ष देखने पड़ते हैं फिर भी इनके प्रयासों में किसी प्रकार की कमी नहीं आती है। ऐसे व्यक्तियों में जितनी प्रखर जीवन शक्ति होती है, उतनी अन्य व्यक्तियों में सहज ही देखने को नहीं मिलती।

नेतृत्व करने का गुण इनमें प्रबल होता है। विद्यार्थी जीवन से ही ये नेतृत्वशील रहते हैं और आगे के जीवन में भी बराबर अपने साथियों का, अपने परिवार का और अपने मित्रों का नेतृत्व करते रहते हैं। इनके नेतृत्व में किसी प्रकार की कमी नहीं दिखाई पड़ती। अपने-आपको बलिदान करके भी ये अपने साथियों को ऊंचा उठाते हैं। उनके सुख-दु:ख को अपना सुख-दु:ख समझते हैं, और उनकी प्रत्येक प्रकार की विपत्तियों में सहायक बने रहते हैं। इस प्रकार का यह गुण इनमें जन्मजात से होता है।

इनका परिचय-क्षेत्र बड़ा होता है। अपरिचित से अपरिचित व्यक्ति को भी ये सहज ही अपना मित्र बना लेते हैं और एक बार जिनसे ये मित्रतापूर्ण सम्बन्ध स्थापित कर लेते है, उसे जीवन-भर निभाते हैं। इनकी मित्रता में स्वार्थ या छल नहीं होता। समाज में इनके कार्यों को आदर की दृष्टि से देखा जाता है। इनके जो भी मित्र होते हैं वे इनके प्रति अंध-भक्ति रखते हैं। इनके कहने पर वे आंख मूंदकर खाई में भी कूद पड़ने के लिए तैयार रहते हैं।

मूलांक एक (Mulank Number 1) की यह भी विशेषता है कि इससे सम्बन्धित व्यक्ति हर समय नवीनता की खोज में रहता है। घीसे-पिटे कार्य करना पसंद नहीं करता। जो काम जिस रूप में होता आ रहा है, उस कार्य को उसी रूप में कर देने में ये व्यक्ति विश्वास नहीं रखते। उस कार्य में कुछ नवीनता या विशेषता ले आना इनका गुण होता है और परम्परागत कार्य को भी इस ख़ूबसूरती के साथ ये प्रस्तुत करते हैं कि उस कार्य में दिव्यता-सी आ जाती है। ऐसे ही व्यक्ति संसार की कुछ अनोखी या विलक्षण चीज़ में समर्थ होते है।

इनके शरीर की संरचना अनुकूल होती है। मानसिक और शारीरिक सामंजस्य होता है। ऐसे व्यक्ति जहां एक ओर शारीरिक रूप से कार्य करने में सक्षम होते हैं, वहीं मानसिक कार्य करने में भी पीछे नहीं रहते। इस प्रकार शरीर तथा मस्तिष्क से मिलकर जो कार्य सम्पादित होता है, वह एक विशिष्टता लिए होता है। ऐसे व्यक्ति जीवन को सही रूप में जीने में विश्वास रखते हैं। उनका जीवन खुशियों से भरा रहता है।

व्यापार तथा नौकरी के क्षेत्र में भी ये व्यक्ति आगे बने रहते हैं। इस प्रकार के व्यक्तियों की सफलता का मुख्य कारण दूरदर्शिता होती है। इस प्रकार के व्यक्ति कम समय में ही काफी प्रगति कर ऊंचे उठ जाते हैं। ये व्यक्ति जिस क्षेत्र में भी होते हैं, उस क्षेत्र में उच्चतम स्थिति पर पहुंचकर ही दम लेते हैं। यद्दपि इस प्रकार के व्यक्तियों के नेतृत्व में ये दो गुण इनमें कुछ इस प्रकार से पाए जाते हैं, जिससे कि ये उन सब पर अपनी प्रतिभा का सिक्का जमाने में समर्थ होते हैं।

इन व्यक्तियों की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि इनका लक्ष्य इनके सामने स्पष्ट रहता है। अपने लक्ष्य के प्रति ये पूर्णत: सजग एवं सचेष्ट बने रहते हैं और निरन्तर अपने लक्ष्य की ओर गतिशील रहते हैं। न तो ये अँधेरे में भटकते हैं और न किसी अन्य को भ्रम या अंधेरे में भटकने को प्रेरित करते हैं। जो भी बात कहते हैं वह नपी-तुली, स्पष्ट एवं दो-टूक होती है।

निर्णय लेने में ये व्यक्ति अत्यन्त चतुर होते हैं। इनके जीवन में अनिश्चय की स्थिति नहीं के बराबर होती है। किसी भी कार्य या व्यवसाय के बारे में तुरंत निर्णय ले लेना इनके जीवन की सफलता का रहस्य है। इनके जीवन की सबसे बड़ी खूबी इस बात में है कि ये जो भी निर्णय ले लेते हैं फिर उसे बदलते नहीं और निर्णय लेने के बाद अपने जीवन में ये पछताते नहीं। स्वतन्त्र व्यक्तित्व, स्वतन्त्र निर्णय और स्वतन्त्र जीवन ही इनके व्यक्तित्व की विशेषता कही जा सकती है। किसी के भी अनुचित दबाव में ये जीवित नहीं रहते। अपने विचारों के ये स्वयं निर्माता होते हैं और जो कुछ भी कहते हैं, उसके पीछे इनका स्वयं का अनुभव, विवेक तथा दूरदर्शिता होती है।

सहयोग करने की भावना आपके अंदर जरुरत से ज्यादा है, दूसरों की मदद करने में आप अपने आपको ज्यादा खुश महसूस करते है।

इनकी सबसे बड़ी विशेषता यह भी है कि ये अपने सामने निश्चित लक्ष्य और अपने लक्ष्य के प्रति पूर्णत: सजग, सचेत और निरंतर अपने लक्ष्य की ओर गतिशील रहते है। ये अँधेरे में भटकने वाले व्यक्ति नहीं होते।

ये अपने कार्य में कम से कम हस्तक्षेप चाहते है। ज़रा-ज़रा सी बात पर आपको कोई टोकता रहे या बिना माँगे ही सुझाव दे यह इनको पसंद नही होता। यह शांति पसंद करते है और सही मार्ग पर आगे बढते रहना ही इनको पसंद होता है।

पैसा कमाने में ये जितने परिश्रमी है, उतने ही व्यय करने में उदार भी होते है। पैसा इनके पास कम ही टिक पाता है। दिल से ये छोटे नही होते जहाँ जैसे आवश्यकता अनुभव करते है, वहाँ तुरन्त पैसा व्यय कर डालते है।

चापलूसी, झूठी प्रशंसा आदि से इनको घृणा होती है। स्पष्ट और दो टूक, परन्तु समय और स्थान का विचार कर बात कहना इनकी विशेषता कही जाती है।

इनको आकस्मिक लाभ-व्यय होते ही रहेंगे। इसका तात्पर्य यह कि इनके जीवन में आकस्मिकता का प्रधान्य रहेगा। आमदनी अथवा धन लाभ होगा तो अचानक और आकस्मिक रूप से ही होगा। इसी प्रकार खर्चे भी आकस्मिक रूप से ही आयेंगे। कभी-कभी ऐसी स्तिथि भी आ सकती है कि बजट असन्तुलित हो जाय, परन्तु शीघ्र ही आप उसे व्यस्थित कर लेंगे।

इनका व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है, फलस्वरूप कई कार्य तो इनके व्यक्तित्व से ही संभव हो जायेंगें। इनका व्यक्तित्व ही इनकी सफलता का सेतु है।

आप ऐसे ही कार्य या व्यवसाय में सफलता प्राप्त करेंगे, जो त्वरित निर्णय संपन्न वाले हो, जिसमें शिथिलता न हो एवं जिसमें बुद्धि का प्रयोग होता हो।

ये स्वभाव से ही चतुर, हँसमुख एवं आकर्षण प्रधान व्यक्तित्व होते है। दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने का इनमें प्रधान गुण होता है।