Mulank Number 4, मूलांक चार

Mulank Number 4 | मूलांक चार

Mulank Number 4 (मूलांक चार): The persons who are born on any of the dates 4th, 13th, 22nd, 31st are holding Mulank Number 4 because the sum of the digits is equal to 4. Its representative planet is Harshal. Harshal has direct connections with Sun. Sun itself is combustible, sharp and warm and hence Harshal is also having same characters as Sun.

Features of Mulank Number 4:

Harshal represents these 4 digits. The person holding this Mulank Number 4 have regular upheaval (Mulank Number 4). This person tries and struggles to establish his life for stableness, but circumstances are created in such a manner that they remain unstable even after being stable. He always get hindrances in achieving the target though ultimately he gets his work done.

Mulank Number 4 is considered a hindrance in getting the fortune. Though he reaches his target but after a lot of struggle and problems. This person hardly gets angry. But whenever he gets angry, he becomes inconsiderate and does harm for him. The fast he gets anger, the fast he gets normal. He repents for his outburst on rage.

He is a soft minded person for which any person whether relatives or other take him as a pious person and takes benefit out of him. He understands everything but keeps mum and tolerates them.

Suddenness is the main feature in his life (Mulank Number 4). Whatever happens to him is totally unplanned and unexpected. He makes plan to move accordingly but for sudden change in situations, he changes his plan and goes according to the circumstances.

The nature of this person holding Mulank Number 4 cannot be described in any certain manner. In the morning he plans something and by the evening his plans are changed. Therefore opposite party cannot understand him and lost to him.

Although his life is full of ups and downs, but there is always a chance of progress. It depends how much he takes advantage of it.

By heart he is very simple. He never thinks of creating plans to dethrone others. Neither he plots any conspiracy against others nor does he plan to cheat others. Whatever he speaks he speaks on the face. Sometimes his speech becomes harsh but his intention is never to insult others. He speaks prompt, clear and brief and that is his specialty.

He can keep others secret totally preserved (Mulank Number 4). If sometimes he comes to know others secret, it remains secret. He is not a man to expose anyone to others.

He will have enemies all his life. If he defeats one then 5 will generate. This man holding Mulank Number 4 has a peculiar quality that no enemy can harm him. They will try to back bite him but they themselves will be defeated. Coincidence happens in such a way that whosoever tries to oppose him, will be automatically defeated without any effort from him.

He has an inbuilt quality to make friends. High officials and officers are usually becomes his friend. Out of them only very few will be helpful and all others will be of no use. Within a very short period he could understand that the persons to whom he had banked upon are cheating him or not giving him the support what was expected (Mulank Number 4). When he will get a loss, it will be not due to the enemies but due to so called friends.

The person having Mulank Number 4 is too careful about his work. Whatever he does, he does it after a thorough home work. Even then he seeks loss in some of his projects.

He is very indecisive. He takes a lot of time to find a solution of a problem. So he usually follows the guidelines of his friends and relatives.

Many a times he feels loneliness, sad and aloof (Mulank Number 4). He feels that he is alone and nobody is to help him.

He is always against the prodigality but his expenses are more than ever (Mulank Number 4). Hence he is unable to save for future. But delusion is always there.

He has no chance in life to get sudden money (Mulank Number 4). If by chance he gets, he lands to be a debtor. He can only be wealthy by his own effort. This man is advised not to invest in shares, gambling etc.

He is too much desperate and for this character, he sometimes takes such a decision which is not to be taken without proper analysis.

Family life of this person remains favorable. The wife sometimes remains sick. She suffers with colic disorder. She may undergo under the knife for intestinal problems. She is in generally asperity by nature. After the age of 48 she may be suffering by heart problem. He should take care of this.

He is barred from father’s property (Mulank Number 4). There will be hardly any cooperation he will receive from brothers. He will not get services so easily during young age. There will be obstructions in getting good education.

The person is very good hearted. When he has money, he does not care to spend money and hence he spends more than required.

If he really wants to achieve something very good, he should learn to say “No”. Saying yes to everyone is not good for him. As he grows older, his respect, repute, fames all increases accordingly.

This man keeps his plan with him only (Mulank Number 4). He never shares it with anybody. Mystery remains mystery. He never speaks out what is in his mind. Naturally no other one even his spouse does not know it.

Sometimes it is seen that this man gives preference to his own things. This act may cause heavy loss to others but he remains unperturbed. But once he feels that his this act was not good for others.

He is a good exhibitor. He exposes himself in such a fanfare that people misestimate him and think him a capitalist. Which usually is not correct?

As he grows old, his memory starts failing. This is due to his anger (Mulank Number 4). So he should keep control on his anger, don’t let his mind wander.

The chance of getting father’s property is feeble. Gratification from father is negligible. If there is any chance to get, it will be so negligible that he will not go after it. Neither has he had the gratification from brother’s side nor from the son’s side (Mulank Number 4). If there is a son or two, they will not help you any gratification instead they will ask from him.

During his youth, getting service or starting business will have a lot of obstacles. Getting education will not be smooth. But he will be helped by unknown persons and will touch the peak.

Precautions of Mulank Number 4:

  • Never criticize others. If possible praise them. Don’t give false commitments to others. If the work is under his capacity, say yes otherwise straightway say “No”. This will enhance your respect.
  • He should refrain from the false Luxurious; he should make his coat according to his size. Live according to income. Never compare your status with others particularly regarding food and dresses (Mulank Number 4). Never feel competition in this regard any case.
  • Be careful while traveling. Believe no one completely. Be aware about own development. Be soft spoken and speak only when required. Don’t spend unnecessarily. Pay attention towards your savings.

Mulank Number 4, मूलांक चार

मूलांक चार | Mulank Number 4

मूलांक चार (Mulank Number 4): जिन व्यक्तियों का जन्म 4, 13, 22, 31 तारीख में से किसी एक तारीख में होता है, उनका जन्मांक या मूलांक 4 (Mulank Number 4) होता है, क्योंकि इन सभी तारीखों का योग 4 बनता है। 4 जन्मांक का प्रतिनिधि ग्रह हर्षल है। इसका सीधा सम्बन्ध सूर्य से है, सूर्य स्वयं ही प्रज्जवलनशील, ऊष्ण एवं तेज है, अत: हर्षल में भी इन्ही गुणों की प्रचुरता खगोल विद्वानों ने कही है।

मूलांक चार की विशेषतायें:

हर्षल ग्रह चार अंक (Mulank Number 4) को प्रतिनिधित्व करता है। चार के अंक से सम्बन्धित व्यक्ति का जीवन निरन्तर उथल – पुथल सा रहता है। यद्दपि ऐसा व्यक्ति अपने जीवन को व्यवस्थित करने में बराबर संघर्ष करता रहता है, परन्तु परिस्थितियां कुछ इस प्रकार से बनती जाती हैं कि उसका जीवन व्यवस्थित होते हुए भी अव्यवस्थित-सा हो जाता है। उसके जीवन में छोटे से छोटे या बड़े से बड़ा कार्य हो, एक बार तो उसमें बाधा या अड़चन आती ही है फिर भले ही वह कार्य सम्पन्न हो जाए।

भाग्योन्नति में भी चार का अंक बाधा कारक ही माना गया है। यद्दपि इनके जीवन में भाग्योदय का समय आता है परन्तु इस प्रकार का समय काफी कठिनाइयों एवं बाधाओं के बाद ही सम्भव होता है। इस प्रकार के व्यक्तियों को क्रोध नहीं के बराबर आता है परन्तु जिस समय क्रोध आता है उस समय इनको आगा-पिछा कुछ भी दिखाई नहीं देता और इसी वजह से कई बार ये व्यक्ति अपनी स्वयं की हानि भी कर डालते हैं। जितनी जल्दी इन्हें क्रोध आता है, उतनी ही जल्दी क्रोध उतर जाता है। क्रोध उतर जाने के बाद ये काफी समय तक पश्चाताप करते रहते हैं।

इनका स्वभाव मोम के समान कोमल होता है। जिसकी वजह से अन्य व्यक्ति, सम्बन्धी या रिश्तेदार इन्हें सरल एवं सात्विक समझ लेते हैं और वे किसी न किसी प्रकार से इनसे लाभ उठाते रहते हैं (Mulank Number 4)। सब कुछ जानते हुए भी ये इस प्रकार की परिस्थितियों को सहन करते रहते हैं।

आकस्मिकता इनके जीवन की विशेषता कही जा सकती है। जीवन में जो भी घटनाएं घटित होंगी वे आकस्मिक रूप से ही घटित होंगी। योजनाबद्ध तरीकों से ये चलने का प्रयत्न करते हैं परन्तु संयोग कुछ इस प्रकार से बनता है कि वह योजना एक तरफ धरी रह जाती है और इनको आकस्मिक समस्याओं के अनुरूप योजना बनाकर कार्य सम्पन्न करना पड़ता है।

मूलांक चार का स्वभाव, विचार और रीति-नीति के बारे में निश्चित रूप से कुछ भी कहा नहीं जा सकता। सुबह से एक योजना लेकर कहते हैं तो शाम को ही इस योजना में आमूल-चूल परिवर्तन भी कर डालते हैं। इसलिए विरोधी इनको भली प्रकार समझ नहीं पाता और इसी बिंदु पर ये परास्त हो जाते हैं।

यद्दपि इनका जीवन उथल-पुथल एवं संघर्ष से भरा हुआ होगा परन्तु बीच-बीच में उन्नति (Mulank Number 4) के अवसर आते रहेंगे। यह अलग बात है कि ये उन अवसरों का कितना उपयोग कर सकते हैं।

हृदय से ये सीधे होते हैं तथा इनके मन में किसी प्रकार का कोई व्यवधान, कुर्तक, षडयन्त्र, छल या धोका नहीं होता। मन में जो भी बात होती है वह सामने वाले के मुंह पर साफ-साफ कह देते हैं। कई बार यह स्पष्टता कटु भी हो जाती है, जिससे सामने वाला अपमानित अनुभव करने लगता है, परन्तु सामने वाले को अपमानित करने का उद्देश्य इनके हृदय में नहीं होता। स्पष्ट एवं दो-टूक बात कह देना इनके व्यक्तित्व की विशेषता कही जा सकती है।

ये किसी भी बात को मन में दबाकर रख सकते हैं। सामने वाले का रहस्य इनके पास पहुँच जाने पर रहस्य ही बना रहता है। एक की बात दूसरे को कहना किसी के रहस्यों को दूसरे के सामने उजागर कर देना आपके वश की बात नहीं।

जीवन में शत्रु बराबर बने रहेंगे और यदि आप एक शत्रु को परास्त करेंगे तो पांच नये शत्रु पैदा हो जायेंगे। इस अंक में यह गुण है कि शत्रु चाहे कितनें हों, पर वे इनका किसी भी प्रकार से कोई अहित नहीं कर सकते। यद्दपि वे पीठ-पीछे बराबर कुचक्र रचेंगे। इन्हें परास्त करने की कोशिश करेंगे, परन्तु वे स्वत: ही परास्त होते रहेंगे। योग कुछ इस प्रकार से भी बनता है कि जो भी इस व्यक्तित्व से विरोध करेगा वह स्वत: ही कमज़ोर और पराजित होता जाएगा।

मित्र बनाने की कला इनमें विशेष रूप से होती है। ऊचें पद के लोगों से इनकी मित्रता देखी गयी है, कुछ ही गिने चुने मित्र ही होंगे जो इनको लाभ देंगे। अधिकांश इनको मित्रों से किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिलेगा। कुछ ही समय बाद ये अनुभव करेंगे कि जिस व्यक्ति के लिए सब कुछ त्याग किया है। वही व्यक्ति धोखा दे रहा है या उस रूप में सहायता नहीं कर रहा है, जिस रूप में आपने उसकी सहायता की है। आपको जीवन में जब भी कोई हानि या परेशानी होगी। तो वह शत्रुओं की ओर से नहीं होगी अपितु आपके मित्रों और परिवार वालों की तरफ से ही होगी।

मूलांक चार (Mulank Number 4) के व्यक्ति जीवन में अत्यन्त सावधानी के साथ चलते हैं और प्रत्येक कार्य को काफी सोच-विचार के बाद सम्पन्न करते हैं, परन्तु फिर भी इनके द्वारा कुछ ऐसे कार्य हो जाते हैं जो भविष्य में लाभप्रद नहीं रहते और जिनकी वजह से आपको हानि उठानी पड़ती है।

तुरंत निर्णय लेने में ये कमज़ोर रहते हैं। किसी भी समस्या के आ जाने पर घंटो उसके बारे में सोचते रहते है, परन्तु फिर भी निर्णय सही नहीं ले पाते। मित्र या परिचित इनको जो भी सलाह देते हैं। ये उसी के अनुसार कार्य करने लग जाते हैं। मूलांक चार

कई बार ये अपने जीवन में उदास और अपने-आपको अलग-अलग सा अनुभव करते हैं। इनको कुछ ऐसा महसूस होता है जैसे ये इस जीवन में नितान्त अकेले हैं और कोई भी सही रूप में इनका साथ देने वाला नहीं है। मूलांक चार

फिजूलख़र्ची ये लोग नही करते फिर भी इनका व्यय हमेशा आय से बढ़ा-चढ़ा रहता है। जिसके कारण उस रूप में अर्थ-संचय नहीं हो पाता जैसे की होना चाहिए। इतना होने पर भी आपके बारे में भ्रम बराबर बना रहता है।

आकस्मिक धन-प्राप्ति का योग इनके जीवन में न के बराबर होते है। अगर इनको संयोग वश आकस्मिक धन-प्राप्ति होती है, तो वह दूसरे ही पल में कर्जदार भी बन सकते है। ये कठोर परिश्रम के बाद ही आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न एवं सुखी हो सकते हैं। अत: ऐसे व्यक्तियों को चाहिए कि ये लॉटरी, सट्टा या जुए आदि में संग्लन न हों।

सही कहा जाए तो ये हद से ज्यादा उतावले हैं और कई बार कुछ ऐसे कार्य इनके हाथों से हो जाते हैं जिन पर गंभीरतापूर्वक सोचने और निर्णय लेने की आवश्यकता होती है। इनको चाहिए कि किसी भी निर्णय को उतावली या जल्दीबाजी में न लें।

मूलांक चार (Mulank Number 4) के व्यक्ति मन के धनी होते है। जब इनके पास पैसा होता है, तब पैसों को खर्च करने में किसी भी प्रकार का कोई संकोच नहीं करते। इसलिए जरूरत से ज्यादा व्यय हो जाता है।

यदि ये सही शब्दों में उन्नति करना ही चाहते हैं, तो इनको ‘न’ कहना भी सीखना चाहिए। सभी को ‘हां’ कह देना और समय पर कार्य सम्पन्न न होना यह इनकी प्रकृति के अनुकूल नहीं है। उम्र के साथ-साथ इनका यश, सम्मान, धन तथा कीर्ति भी बढ़ती रहेगी।

मूलांक चार के लिए सावधानियाँ:

  • दूसरो की निंदा भूलकर भी न करें। हो सके तो उनकी प्रशंसा ही करें और झूटे आश्वासन किसी को न दें। यदि काम कर सके तो ‘हाँ’ कहें (Mulank Number 4), अन्यथा स्पष्ट शब्दों में मना कर दें, इससे इनका व्यक्तित्व बढेगा, घटेगा नहीं।
  • झूठी शान-शौकत से इनको दूर ही रहना चाहिए। इनकी जैसे स्तिथि भी है, उसके अनुसार ही रहन-सहन रखें। दूसरे के रहन-सहन और खान-पान से अपनी तुलना न करें।
  • यात्रा में सावधानी बरतें तथा आँख मीच कर किसी पर विश्वास न करें और उन्नति के प्रति सदा जागरूक रहें मृदुभाषी एवं मित्रभाषी बनें और व्यर्थ का व्यय न करें। संचय की ओर ध्यान दे तथा कुछ न कुछ बचाते रहें।