Shop Vastu Tips, शॉप वास्तु टिप्स

Shop Vastu Tips/शॉप वास्तु टिप्स

Shop Vastu Tips (शॉप वास्तु टिप्स): According to Shop Vastu Tips, use the Shree Yantra:

According to the shop Vastu Tips, fix the ‘Shree Yantra’, to the east direction of the shop, it is considered to be the best Yantra in the Yantra. There is no other Yantra in this world than this Yantra for business problems, economic advancement and material wealth.

According to Shop Vastu Tips, please recite ‘Shree Suktas’ every day in front of the Yantra for fulfillment.

“Oum Hreem Sreem Kamaley Kamalalaye Praseed Praseed Shree Hreem Shreem Oum Sri Mahalaksamaye Namah.”

Chant this Mantra 27, 54, 108 times. Your desire will be fulfilled.

According to Shop Vastu Tips, auspicious signs

According to Shop Vastu Tips, put the Double Happiness Symbol on the front side in the shop, by keeping it, the customer offers good returns, opens the blocked money, and maintains a regular flow of money.

Wind Chimes According to Shop Vastu Tips:

According to the Shop Vastu Tips, in the middle of the shop, hanging the wind chime leads to considerable increase in good fortune. It is certain that these windmills, making melodious sound, fill the mind and atmosphere with melodic music.

According to the Shop Vastu Tips, this wind chimes increase the energy of west, northwest and north direction. In these directions, for the good fortune, the wind hour of 6 or 8 inch rod should be used. To overcome the misfortune, use a 5-rod wind tunnel. The rod length should not be less than 8 inches.

According to meditation-shop Shop Vastu Tips, use wind or bamboo wind chimes to make East, South-East and South directions energetic.

Globe according to Shop Vastu Tips:

According to Shop Vastu Tips, if you want to achieve unprecedented success in your business, then you must keep the globe in the west direction of your shop. This globe makes the Earth element powerful, rotate this globe three times a day, it will bring prosperity to your business.

According to Shop Vastu Tips Do not keep back towards the door:

According to the Shop Vastu Tips, never sit keeping your back at the door, it is considered to be harmful; the door of the shop, according to the Shop Vastu Tips, should be in front of you, it will be helpful in your security, if you according to your auspicious direction If you have to sit back to the door, it will not be right. In this situation, if you do not pay attention to your auspicious direction, sit in the way by which door is in front of you.

Pictures according to Shop Vastu Tips:

According to the Shop Vastu Tips, put a picture of mountains, rivers, running horses on your back wall in the market, it will be helpful in your superiority and support. This will always help you to work with you.

If you have two doors in your office, according to Shop Vastu Tips, you should see that the direction of your table is such that you can see both doors. Do not sit your back on the window side. Doing so does have problems with colleagues working in the office. If it is not possible to do so, then at least sitting in the screen with a curtain.

According to Shop Vastu Tips, plant the plants in the east direction:

In Shop Vastu Tips, those plants are considered more auspicious, whose leaves are in round shape, tall and straight leaf plants are considered less auspicious. The lemon plant is particularly demanding, because its fruit is considered as gold. According to your Shop Vastu Tips, plant a fruit plant in the east direction in your office,this will certainly increase the business.

Shop Vastu Tips

Shop Vastu Tips/शॉप वास्तु टिप्स 

शॉप वास्तु टिप्स अनुसार श्री यंत्र उपयोग करे:

शॉप वास्तु टिप्स अनुसार श्रीयंत्र, को शॉप में पूर्व दिशा की तरफ अवश्य लगायें, यह यंत्र में अत्यंत श्रेष्ठ यंत्र माना गया है। व्यापारिक समस्या, आर्थिक उन्नति तथा भौतिक सुख सम्पदा के लिए तो इस यंत्र से बढकर संसार में अन्य कोई यंत्र ही नहीं है।

शॉप वास्तु टिप्स अनुसार मनोकामना पूर्ति के लिए श्रीयंत्र के समक्ष प्रतिदिन श्री सूक्त’ का पाठ करे या ।। ॐ ह्रीं श्रीं श्रीकमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्री ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्ये नम: ।। मन्त्र का 27, 54, 108 बार जाप करे। निश्चित ही आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।

शॉप वास्तु टिप्स अनुसार शुभ चिन्ह:

शॉप वास्तु टिप्स अनुसारडबल हैप्पीनेस सिम्बल को दुकान में सामने की तरफ लगायें, इसको लगाने से ग्राहक अच्छा लाभ देते है, फस हुआ पैसा निलकता है और धन का बराबर आगमन बना रहता है।

शॉप वास्तु टिप्स अनुसार पवन घण्टियां:

शॉप वास्तु टिप्स अनुसार दुकान में  मध्य जगह पर, पवन घण्टी लटकाने से सौभाग्य सम्पन्नता में काफी वृद्धि होती है। यह निश्चित मानिए कि मधुर ध्वनी करती हुई ये पवन घण्टियां मन व वातावरण को मधुर संगीत से भर देती है।

शॉप वास्तु टिप्स अनुसार यह पवन घण्टियाँ पश्चिम, उत्तर पश्चिम एवं उत्तर दिशा की ऊर्जा को बढाती है। इन दिशाओं में सौभाग्य सम्पन्नता के लिए 6 या 8 रॉड वाली पवन घण्टी का उपयोग करना चाहिए। दुर्भाग्य को दूर भगाने के लिए 5 रॉड वाली पवन घण्टी का उपयोग करना चाहिए। रॉड की लम्बाई 8 इंच से कम न हो।

ध्यान दे- शॉप वास्तु टिप्स अनुसार पूर्व, दक्षिण-पूर्व व दक्षिण दिशाओं को ऊर्जावान बनाने के लिए लकड़ी या बांस की बनी हुई पवन घंटियों को इस्तेमाल किया जाएं।

शॉप वास्तु टिप्स अनुसार ग्लोब रखें:

शॉप वास्तु टिप्स अनुसार यदि आप अपने व्यापार में अभूतपूर्व सफलता उन्नति चाहते है, तो आपको अपनी दुकान की पश्चिम दिशा में ग्लोब अवश्य रखना चाहियें। यह ग्लोब पृथ्वी तत्व को शक्तिशाली बनाता है, इस ग्लोब को प्रतिदिन तीन बार घुमाइए, यह आपके व्यापार व्यवसाय में समृद्धि लाएगा।

शॉप वास्तु टिप्स अनुसारद्वार की ओर पीठ करके न बैठे:

शॉप वास्तु टिप्स अनुसार दुकान में कभी भी दरवाजे की तरफ पीठ करके नहीं बैठना चाहिए, यह नुकसानदायक माना गया है, शॉप वास्तु टिप्स अनुसार बैठे ऐसे की दरवाजा आपके सामने होना चाहिए, यह आपकी सुरक्षा में सहायक होगा, अगर आपकी शुभ दिशा के अनुसार आपको दरवाजे की ओर पीठ करके बैठना पड़ता है, तो यह उचित नहीं होगा। इस स्थिति में आप अपनी शुभ दिशा पर ध्यान न देकर ऐसे बैठे कि दरवाजा आपके सामने हो।

शॉप वास्तु टिप्स (Shop Vastu Tips) अनुसार चित्र:

शॉप वास्तु टिप्स अनुसारदुकान मेंअपने पीछे की दीवार पर पहाड़ों, नदियों, भागते हुए घोड़े, की तस्वीर लगा दें, यह आपकी श्रेष्ठता और सहयोग की शक्ति में सहायक होगी। इससे आपको अपने साथ काम करने वालों का हमेशा सहयोग मिलेगा।

यदि आपके ऑफिस में दो दरवाजे है, तोशॉप वास्तु टिप्स अनुसारआपको चाहिए कि आपके टेबल की दिशा ऐसी हो, जिससे आप दोनों दरवाजे देख सकें। आप अपनी पीठ को खिड़की की तरफ करके नहीं बैठे। ऐसा नहीं करने से ऑफिस में काम करने वाले सहयोगियों के साथ परेशानियां होती है। अगर ऐसा करना सम्भव नहीं है तो कम से कम उस खिड़की पर पर्दे लगाकर बैठे।

शॉप वास्तु टिप्स (Shop Vastu Tips) अनुसार दुकान की पूर्व दिशा में पौधे लगाएं:

वास्तु में उन पौधों को अधिक शुभ माना जाता है, जिनके पत्ते गोल आकार में हों, लम्बे और सीधे पत्ते वाले पौधों को कम शुभ समझा जाता है। नींबू का पौधा विशेष रूप से मांगलिक है, क्योंकि इसका फल सोने के समान समझा जाता है। आपशॉप वास्तु टिप्स अनुसार (Shop Vastu Tips) अपने ऑफिस में पूर्व की दिशा में फलों का पौधा लगाकर रखें, इससें निश्चित ही बिजनेस में बढ़ोत्तरी होगी।