What is an Aatm Sammohan Yantra?
Aatm Sammohan Yantra/आत्म सम्मोहन यंत्र is the only rare Yantra that is capable of mass hypnotizing the entire crowd by hypnotizing itself. Besides, through this yantra, you can hypnotize yourself in such a way that wherever your gaze goes, people there will remain captivated by your attraction. Whoever sees you will be forced to accept what you say. This yantra develops hypnotic power in your entire body. So that, you can easily hypnotize all types of people from children to old people.
How is an Aatm Sammohan Yantra Energized?
In the month of Vaishakh, when the Sun is in the exalted sign, then the Aatm Sammohan Yantra we energize by pushing it with Aatm Sammohan Mantras. This is a complex method. Generally, it is not possible to do it through the Pandits of today. This process only high-level seekers can perform.
This energized yantra anyone can obtain and use directly from Astro Mantra Institute through fast delivery. You can easily use this energized yantra in Sammohan Sadhana, Bhairavi Chakra Sadhana, Pratyangira Vashikaran Sadhana. However, if you do not have complete information about the experiment and meditation. You can use this yantra by using the method given below.
How to install an Aatm Sammohan Yantra?
On any Saturday, between 5 am and 7 am, take a bath, get purified. Spread a blue cloth in the temple of your home or a secluded place, place a rose flower on it. And install the Aatm sammohan yantra on the flower. Besides that, apply jasmine perfume on the Yantra and worship by lighting a lamp of pure ghee or oil in front of it. After this, chant 11 rosaries of the following mantra with Sammohan Mala, or chant the mantra as per your sadhana.
Mantra of Aatm Sammohan Yantra:
॥ Om Namo Bhagavate Rudraye Sarvajaga Mohanam Kuru-Kuru Swaha ॥
Benefits of Aatm Sammohan Yantra:
- This Yantra develops magnetic power in your entire body, due to which people get attracted to you.
- This yantra is best for collective hypnosis, through this yantra one achieves hypnosis.
- Anyone who sees this yantra gets so much attraction in the eyes that he will go crazy at one glance.
- Besides, this yantra is good for all hypnosis activities.
- Above all, Aatm Sammohan Yantra develops hypnosis power in your entire body.
Precautions for Aatm Sammohan Yantra:
- Do not touch the yantra with dirty hands.
- Besides, Women should not touch this yantra during menstruation.
- Stay away from intoxicants and consumption of Tamasic food while worshiping the Aatm Sammohan Yantra.
- Cover or install the Aatm Sammohan Yantra in a blue cloth.
- Maintain restraint and self-control while using this Aatm Sammohan Yantra.
आत्म सम्मोहन यंत्र क्या है?
आत्म सम्मोहन यंत्र एक मात्र ऐसा दुर्लभ यंत्र है, जो स्वयं को सम्मोहित कर पूरी भीड़ को सामूहिक सम्मोहन में समर्थ है৷ इस यंत्र के माध्यम से आप अपने को सम्मोहित कर ऐसा बना सकते है, की जहाँ-जहाँ आप की दृष्टि जायगी, वहां वहां तक के लोग आपके आकर्षण सम्मोहन में बंधे रहेंगे৷ जो भी आपको देखेगा, आपकी बातों को मानने पर विवश हो जायेंगे৷ यह यंत्र आपके पूरे शरीर में सम्मोहन शक्ति का विकास करता है, जिससे की आप बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर प्रकार के लोगो को आप आसानी से सम्मोहित कर सकते है।
आत्म सम्मोहन यंत्र कैसे सिद्ध होता है?
बैशाख मास में जब सूर्य उच्च राशी पर होता है, तब आत्म सम्मोहन यंत्र को आत्म सम्मोहन मंत्रो से पुशचरण कर सिद्ध किया जाता है, यह एक जटिल विधान है৷ सामान्य रूप से आजकल के पंडितों के माध्यम से करना संभव नही है, इस क्रिया को उच्चकोटि के साधक ही संपन्न करते है।
एस्ट्रो मंत्रा संस्थान से फ़ास्ट डिलीवरी के माध्यम से इस सिद्ध किये हुए यंत्र को प्राप्त कर सीधा ही उपयोग किया जा सकता है৷ इस सिद्ध किये हुए यंत्र को आप सम्मोहन साधना, भैरवी चक्र साधना, प्रत्यंगिरा वशीकरण साधना में आसानी उपयोग कर सकते है৷ यदि प्रयोग और साधना की पूरी जनकारी न हो, तो नीचे दिए हुए प्रयोग से आप इस यंत्र को उपयोग कर सकते है।
आत्म सम्मोहन यंत्र कैसे स्थापित करें?
किसी भी शनिवार के दिन सुबह 5 बजे से 7 बजे क बीच नहा धोकर शुद्ध होकर घर के मंदिर में या एकांत में नीला वस्त्र बिछा कर उस पर एक गुलाब का फुल रखें, फुल के उपर आत्म सम्मोहन यंत्र को स्थापित करे৷ चमेली का इत्र यंत्र पर लगाये और सामने शुद्ध घी या तेल का दीपक जलाकर पूजन करे৷ इसके बाद निम्नलिखित मन्त्र की 11 माला का जाप सम्मोहन माला से करें, या अपनी साधना के अनुसार मन्त्र जाप करे।
आत्म सम्मोहन यन्त्र का मंत्र:
॥ ॐ नमो भगवते रुद्राये सर्वजग मोहनं कुरु-कुरु स्वाहा ॥
आत्म सम्मोहन यंत्र से लाभ:
- यह यंत्र से आपके पुरे शरीर में चुम्बकीय शक्ति का विकास होता है, जिससे लोग आपकी और खिचे हुए चले आते है।
- सामूहिक सर्वसम्मोहन के लिए यह यंत्र सर्वश्रेष्ट है, इस यंत्र के माध्यम से सम्मोहन सिद्धि मिलती है।
- इस यंत्र से आँखों में इतना आकर्षण आ जाता कोई भी देखें तो एक नज़र में दीवाना हो जायेगा।
- सम्मोहन की सभी क्रियाओं के लिए यह यंत्र अच्छा माना गया है।
- आत्म सम्मोहन यंत्र आपके पूरे शरीर में सम्मोहन शक्ति का विकास करता है।
आत्म सम्मोहन यंत्र के सावधानियाँ:
- यंत्र को गंदे हाथों से न छुएं।
- रजस्वला समय से स्त्रियाँ इस यंत्र को हाथ न लगायें।
- आत्म सम्मोहन यंत्र की पूजा-साधना के समय नशा व तामसिक भोजन के सेवन से दूर रहे।
- आत्म सम्मोहन यंत्र को नीले वस्त्र में ढक कर रखें या स्थापित करें।
- इस आत्म सम्मोहन यंत्र प्रयोग करते समय संयम और स्वयं पर नियंत्रण रखें꠰
Aatm Sammohan Yantra Details:
Weight: 0.009 gm Approx.
Size: “2” x “2” Inch
Metal: Copper Yantra
Yantra Types: Puja Yantra
Energized: Sammohan Mantra
Shipping: Within 4-5 Days in India
Shop: Books | Yantra | Rosary | Rudraksha | Gemstones | Rings | Kavach | Lucky Charms | Online Puja | Puja Items | Gutika | Pyramids | FengShui | Herbs | View All
Reviews
Clear filtersThere are no reviews yet.