Java Plum Benefits, जामुन

Java Plum Benefits/जामुन के लाभ

Different Names of Java Plum (Java Plum Benefits/जामुन):

Hindi —Jamun

Bengali — Kaalo Jam

Sanskrit —Jambu

Kannad — Nerak

Marathi — Jambhul

Telugu — Neredu

Gujarati —Jambu

Tamil —  Shambu

Latin — Eugelia jambolana

Brief description of Java Plum (Java Plum  Benefits):

Blackberries are perennial plants which typically bear biennial stems (“canes”) from the perennial root system. In its first year, a new stem, the primo cane, grows vigorously to its full length of 3–6 m (in some cases, up to 9 m). Arching or trailing along the ground and bearing large palmate compound leaves with five or seven leaflets. It does not produce any flowers.

In its second year, the cane becomes a floricane and the stem does not grow longer. But the lateral buds break to produce flowering laterals (which have smaller leaves with three or five leaflets). These wonderfully adaptable bushes grow in many different environments.

Blackberry (Java Plum Benefits) plants grow upright to a height  of 3-6 ft. and are frequently planted in groups of three. Although the blackberry is not actually a true berry (it is an aggregate fruit because it is composed of individual drupes), it is a popular fruit, not to mention succulent and easy to grow.

Religious significant of Java Plum (Java Plum  Benefits):

Some parasitic plants grow on the Blackberry plants which are called Banda (Java Plum Benefits). On the constellation period of Rohini, bring one such Banda in the house without letting others know. Take a fresh blue cloth wrap it and keep inside the chest, it will enhance prosperity and remove all the obstacles in the life.

Vaastu significant of Java Plum (Java Plum Benefits):

The blackberry tree (Java Plum Benefits) in the south direction of the house is auspicious. On the western side it gives mediocre results. But in the north east it is inauspicious.

Medicinal significance of Java Plum:

Blackberry (Java Plum Benefits) is edible and medicinal. Blackberry leaf is more commonly used as a medicinal herb, but the root also has medicinal value (Java Plum). Young edible shoots are harvested in the spring, peeled and used in salads. Delicious Blackberries (Java Plum Benefits) are edible raw or made into jelly or jam. The root-bark and the leaves are astringent, depurative, diuretic, tonic and vulnerary (Java Plum Benefits). They make an excellent alternative medicine for dysentery, diarrhoea, haemorrhoids, and cystitis.

The most astringent part is the root. Orally, they are used to treat sore throats, mouth ulcers and gum inflammations. A decoction of the leaves is useful as a gargle in treating thrush and also makes a good general mouthwash (Java Plum Benefits).

The presence of large amounts of tannins that give blackberry roots and leaves an astringent effect useful for treating diarrhoea are also helpful for soothing sore throats(Java Plum Benefits). Medicinal syrup is also made from Blackberry, using the fruit and root bark in honey for a cough remedy.

Blackberry fruit is high in antioxidants, primarily due to its anthocyanin content. Anthocyanin is the type of bioflavonoid that is also found in teas, wines, nuts, cocoa and other fruits (Java Plum Benefits). These can help control the activity of damaging free radical chemicals within the body. Anthocyanin may also help address a host of other conditions, including improving vision, reducing hypertension, enhancing liver function, increasing memory and mental acuity.

The astringent properties of blackberries (Java Plum Benefits) can also be applied to treating wounds. Tannins in blackberries can help constrict blood vessels. A poultice or dressing made from a preparation of blackberries can be applied to cuts and scrapes to help control minor bleeding.

A preparation made from blackberry root, leaves and ripe berries can be used as a gargle to treat sore throats, inflamed gums and mouth ulcers (Java Plum Benefits). It can also assist in controlling occurrences of thrush, a mild yeast infectionthat can occur in the mouth, particularly in young children.

The root of the blackberry (Java Plum Benefits) plant containshigh quantities of tannins. Tannins produce an astringent effect, particularly on the mucous membranes of the digestive tract. Consequently, blackberry root tea or tincture can be used for treating dysentery, diarrhoea, haemorrhoids and other intestinal disorders. Some gastrointestinal disorders are serious and may require medical attention (Java Plum Benefits). If you suffer from a serious gastrointestinal condition, consult with your physician prior to using any herbal remedy.

Blackberries (Java Plum Benefits), like all dark-colour fruits, contain flavonoids. Flavonoids have antioxidant properties that have been shown to decrease the risk of a variety of cancers, including breast and cervical. Flavonoids also protect the body from free radicals that can attack the collagen protein in joints and blood vessels, reducing the probability of haemorrhoids and oedema (Java Plum Benefits). A study published in the American Journal of Gastroenterology also found that people who imbibe wine from dark berries are 45 percent less likely to develop colon cancer.

Like flavonoids, non flavonoids are antioxidants found in red wine that comes from either grapes or berries. The non flavonoid that is considered to be the most beneficial is Resveratrol. Resveratrol is supposed to have many beneficial effects, including its ability to lower “bad” cholesterol, prevent blood vessel damage and guard against obesity and diabetes. Resveratrol has also been shown to prevent blood clots and decrease the risk of blood clot related strokes by 50 percent.

Coral Bead Vine Benefits, जामुन

जामुन के लाभ/Java Plum Benefits

जामुन के विभिन्न नाम (Java Plum Benefits):

हिन्दी में — जामुन,

संस्कृत में — जम्बू,

मराठी में — जांभुल,

गुजराती में — जांबू,

बंगाल में — कालजाम,

कन्नड़ में — नेरक,

तेलुगु में — नेरेडु,

तमिल में — शंबु,

अंग्रेजी में — Jambol tree,

लेटिन में — यूजेनिया जम्बोलाना (Eugelia jambolana)

वानस्पतिक कुल — मीर्टेसी (Myrtaceae)

जामुन का संक्षिप्त परिचय (Java Plum Benefits):

इस जामुन (Java Plum Benefits) के वृक्ष पर्याप्त ऊँचें होते हैं, यह वृक्ष सदैव हरा रहते है, इसका तना लम्बा, होता है, इसके पत्ते चिकने 8 से 20 से.मी. लम्बे जोड़ में आमने-सामने लगे होते हैं, पत्तों के कोने नुकीले होते हैं। रंग में मटमैले होते हैं। इसके फल लम्बाई लिये हुये अण्डाकार होते हैं, वे पहले हरे बैंगनी होते हैं, किन्तु पकने पर काले अथवा गहरे जामुनी रंग के हो जाते हैं। प्रत्येक फल में एक गुठली होती है, जो कि अण्डाकार होती है। जामुन (Java Plum Benefits) के वृक्ष मुख्यत: मैदानी इलाकों में ज्यादा पाये जाते हैं।

जामुन का धार्मिक महत्व (Java Plum Benefits):

कभी-कभी जामुन (Java Plum Benefits) के पेड़ पर कोई अन्य छोटा वृक्ष पनपने लगता है, जो कि उसी पेड़ से अपना भोजन प्राप्त करता है। उसे बांदा कहते हैं। जामुन वृक्ष के ऐसे किसी भी बांदे को पूर्व निमंत्रण देकर चुपचाप घर उस दिन लायें जिस दिन रोहिणी नक्षत्र हो। इस बांदे को निमंत्रण देने की वही विधि है जो किसी मूल को निकालने की होती है। इस बांदे को घर में लाकर स्वच्छ नीले वस्त्र में लपेटकर तिजोरी में रखने से श्रीवृद्धि होती है, कार्य में आने वाली रुकावटें दूर होती हैं तथा मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।

जामुन का वास्तु में महत्व (Java Plum Benefits) :

यह जामुन (Java Plum Benefits) के वृक्ष का घर की सीमा में दक्षिण दिशा में होना शुभ होता है। पश्चिम दिशा में यह मध्यम फलदायी होता है किन्तु ईशान में इसका होना शुभ नहीं होता है।

जामुन का औषधीय महत्व (Java Plum Benefits):

इस (Java Plum Benefits) की गुठली का चूर्ण चार चम्मच, सौंठ का चूर्ण चार चम्मच, गुडमार बूटी आठ चम्मच लेकर इनका कपडछान चूर्ण बना लें। इसमें घृतकुमारी का रस इतना मिलाएं कि इसमें यह मिश्रण तर हो जाए। इस रस में तीनों चीजों को मिला लें और छोटे बेर जैसी गोलियां बनाकर धूप में सुखा लें। दिन में तीन बार एक एक गोली को शुद्ध जल से लें। मधुमेह रोग में लाभ की प्राप्ति होगी।

इन जामुन (Java Plum Benefits) का शरबत पीने से भी मधुमेह में लाभ प्राप्त होता है। इसके लिए आप 250 ग्राम अच्छे पके हुए जामुन लें। इनको 500 मि.ली. पानी में थोड़ी देर पका लें। कुछ समय बाद जब पानी ठंडा हो जाए तो उसी में जामुनो को अच्छी प्रकार से मसल लें और गुठलियों को बाहर निकाल लें। अब इसे छान लें। जामुन (Java Plum Benefits) का शरबत तैयार है। इसे दिन भर में 2-3 बार पीने से मधुमेह रोग में अत्यंत लाभ मिलता है। इसका प्रयोग करते समय आवश्यकतानुसार चीनी का प्रयोग करें। मधुमेह रोगी इसे बिना चीनी के अथवा शूगर फ्री का प्रयोग करें।

मधुमेह में जामुन (Java Plum Benefits) की गुठली का प्रयोग अधिक महत्वपूर्ण माना गया है, इसकी गुठली में मधुमेह नाशक तत्व विद्यमान होते है। जामुन की गुठली को सुखाकर चूर्ण करके रख लें, थोड़ी मेथी को भी पीस कर चूर्ण बना लें। अब एक एक चम्मच दोनों चूर्ण मिलाकर जल से सेवन करें। ऐसा दिन में तीन बार करें, चमत्कारिक रूप से लाभ मिलेगा।

जामुन (Java Plum Benefits) की गुठली का चूर्ण, आंवला चूर्ण, गुडमार बूटी का चूर्ण, आम की गुठली का चूर्ण, सभी 100 – 100 ग्राम की मात्रा में लें। इनमें 50 ग्राम हल्दी पाउडर मिलाकर रख लें। इस मिश्रित चूर्ण का एक छोटा चम्मच जल से दिन में दो बार सेवन करने से मधुमेह रोग में लाभ मिलता है।

इन (Java Plum Benefits) की गुठली तथा छोटे सूखे करेले का चूर्ण 100 – 100 ग्राम की मात्रा में लेकर मिलाकर रखें। इसमें से एक चम्मच सुबह तथा एक चम्मच शाम को जल से सेवन करें। इससे मधुमेह रोग नियन्त्रण में रहेगा। अगर रोग प्रारम्भिक अवस्था में है तो समाप्त हो जाएगा। एक चमत्कारिक एवं अनुभूत प्रयोग है।

जामुन (Java Plum Benefits) का सिरका अनेक रोगों में लाभ देता है, यह सिरका आप अपने घर पर भी तैयार कर सकते है। पके हुए जामुनो का एक लीटर रस निकाल लें। इसे कांच की बरनी अर्थात कांच के ढक्कन वाले बर्तन में डाल कर धूप में रखें। दूसरे दिन इस रस को कपड़े द्वारा छान कर दूसरी बरनी में भरकर धूप में रखें। 7-8 दिन यही प्रक्रिया अपनाएँ। फिर इसकी कुछ बूंदे जमीन पर डालकर देखें। अगर इनमें झाग उठता है तो समझें की सिरका तैयार है, ऐसा नहीं होता तो कुछ दिन और रखें। इस सिरके की 5-7 मि.ली मात्रा एक कप जल में मिलाकर, आवश्यकतानुसार शक्कर अथवा मिश्री मिलाकर सेवन करें। इसके सेवन करने से भूख बढती है, भोजन का पाचन सही प्रकार से होता है। उल्टी, हैजा, प्लीहा रोगों में भी इससे लाभ मिलता है।

सामान्य रूप से जामुन (Java Plum Benefits) का सेवन करने से लाभ मिलते है। प्रतिदिन 8-10 जामुन खाने से दिल की धडकन सामान्य होती है, रक्त के विकार दूर होते है, आवाज में मधुरता उत्पन्न होती है, चर्म रोग नहीं होते है, फोड़े फुंसी की समस्या नहीं होती है। इसके शरबत का सेवन करने से जी मिचलाना रुकता है, वमन की इच्छा नहीं होती और बवासीर में भी लाभ मिलता है। ध्यान रहे कि प्रत्येक मौसम में फलों में स्वास्थ्य रक्षा का अनमोल खजाना छिपा होता है। जामुन भी एक ऐसा ही फल है।

उल्टियां आने पर जामुन (Java Plum Benefits) तथा आम के स्वच्छ कोमल पत्तों का क्वाथ बनाकर उसे ठंडा करके शहद के साथ पिलाने से उल्टी तुरंत बंद होकर रोगी को आराम होता है।

दस्तों में खून आने पर जामुन (Java Plum Benefits) की छाल का चूर्ण दूध के साथ मिलाकर इसमें आवश्यकतानुसार शहद डालें। इस घोल को पीने से दस्त में आने वाला खून रुक जाता है। एक पाव दूध में आधा चम्मच छाल का चूर्ण तथा दो चम्मच शहद की मात्रा मिलाएं।

यकृत रोगों के लिए जामुन (Java Plum Benefits) के फल रामबाण औषधि सिद्ध होते है। यकृत रोगों से ग्रसित मरीजों को इसके फलों के शरबत का सेवन लाभदायक है। शरबत बनाने के लिए 250 ग्राम जामुन के पके हुए फलों को 500 मि.ली. जल में उबालें। पर्याप्त उबलने के पश्चात उसे ठंडा करें। तत्पश्चात फलों को मसलकर रस को छान लें। प्रतिदिन तीन बार इस शरबत को पीने से यकृत रोग ठीक होते है तथा मूत्र में शर्करा की मात्रा घटती है।

दांतों की बिमारी पायरिया दांतों के विनाश के लिए जिम्मेदार होती है। इस बिमारी पर अगर नियन्त्रण नहीं किया जाता है तो कुछ ही समय में दांत तीव्रता से गिर जाते है। जामुन (Java Plum Benefits) के फलों के द्वारा इस बिमारी पर बड़ी सरलता से काबू पाया जा सकता है। इसके लिए जामुन के पके हुए फलों का रस बना लें। इस रस को मुंह में भरकर अच्छी तरह से कुल्ला करने से पायरिया बहुत जल्दी ठीक होता है। पित्त विकारों में जामुन के फलों से निर्मित सिरके का नियमित सेवन करने से पित्त विकारों का शमन होता है।

बाल के झड़ने पर 500 ग्राम जामुन (Java Plum Benefits) के पके हुए फलों से गुठली अलग कर लें। इसमें दोगुनी मात्रा में खांड मिलाकर पकाएं। फिर इसे ठंडा कर दें। औषधि तैयार है। जो व्यक्ति इसकी एक तोला मात्रा का नित्य सेवन करता है उसके बाल झड़ना बंद हो जाते है। इसके सेवन से मूत्र में जलन, मूत्र में अवरोध, मूत्र में रक्त जाना या पेचिश आदि भी ठीक हो जाते है।