Rose Benefits, गुलाब

Rose Benefits/गुलाब के लाभ

Different names of Rose (Rose Benefits/गुलाब):

Hindi— Gulab

Bengali— Golap

Sanskrit— Taruni

Latin— Rosa centifolia

Marathi— Gulab che phool

Telugu— Gulabi Poo

Gujarati— Moshmi Gulabo

Parsee— Gule Surkh

Arabian— Jaranj Been

Brief Description of Rose (Rose Benefits):

A rose (Rose Benefits) is a woody perennial flowering plant of the genus Rosa, in the family Rosaceous, or the flower it bears. There are over a hundred species and thousands of cultivars. They form a group of plants that can be erect shrubs, climbing or trailing with stems that are often armed with sharp prickles.     

The leaves are borne alternately on the stem. In most species they are 5 to 15 centimetres (2.0 to 5.9 in) long, pinnate, with (3–) 5–9 (–13) leaflets and basal stipules; the leaflets usually have a serrated margin, and often a few small prickles on the underside of the stem. Most roses are deciduous but a few are evergreen or nearly so.

While the sharp objects along a rose stem are commonly called “thorns”, they are technically prickles—outgrowths of the epidermis (the outer layer of tissue of the stem). (True thorns, as produced by e.g. Citrus, are modified stems, which always originate at a node and which have nodes and internodes along the length of the thorn itself.) Rose prickles are typically sickle-shaped hooks, which aid the rose in hanging onto other vegetation when growing over it. Some species such as Rosa (Rose Benefits) rugosa and Rosa pimpinellifolia have densely packed straight prickles, probably an adaptation to reduce browsing by animals, but also possibly an adaptation to trap wind-blown sand and so reduce erosion and protect their roots.

The petals are light pink or deep pink and the numbers are from 5 to any number. Sometimes it reaches to 100 even. Therefore it is also Shatpatri. The flower of this tree is aromatic. There are various types of rose are found but aromatic pink flower is mainly useful for medicinal purposes.

Religious use of Rose (Rose Benefits):

Rose (Rose Benefits) is the Queen of flowers and it depicts ‘ROYALTY AND HONOUR’. It is the National Flower of United States of America also called as (Rosa in English) Roses symbolize Angels and Miracles like “God’s Heavenly Garden with Bed of Roses”.

According to FENG SHUI, Rose Flower Enhances Love and Marriage Luck. They are symbolic of deep love, desire and passion. They depict Deep Love for your Beloved and gifted on Valentine’s Day. Roses (Rose Benefits) are called Gulab in Hindi. Hindus see roses as expressions of spiritual joy as it provides an aesthetic appeal, which contributes to the overall pleasure and feeling of well being. Roses are used for healing and rejuvenation.

Rose (Rose Benefits) flowers are used in regimens for good health. As, rose oil and rose water have valuable properties i.e. good for face and skin. Rose (Rose Benefits) petals are used for aroma therapy in many Health Spa’s and Dermatological clinics, as the rose essence is inhaled, via steam.

You can offer 11 rose to Lord Hanuman on first Tuesday of Shukal Paksh. You have to do this for 11 Tuesday so that lord Hanuman becomes happy and accomplish your desires. Take bath and wear orange colour clothes, go to the Hanuman temple and offer 11 roses on Tuesday. You have to light lamp of ghee and offer Vermillion on his body and worship Hanuman that your wish come true and favours you. After that you have to do one mala of following mantra.

“Om Aem Hanumataye Ramdutay Namah”
“ॐ ऐं हनुमते रामदूताय नम:”

One who cannot complete their work, work stops then they can do following remedy of rose. Take 3 roses or 3 fiddle or jasmine flowers and flow it in the river after taking the bath. You have to do this remedy for continuously for 5 full moons day and you will get good benefits. It is considered bad planting thorny trees. But rose (Rose Benefits) plant is exception in it. Positive energy increase and negative energy decrease by planting rose in the east side in the home. Love increase in the married life by keeping rose in the bedroom.

Vaastu Significance of Rose:

According to vaastu shastra, Rose (Rose Benefits) plant placed in South-West position grown indoors is auspicious and may bring a fresh, pleasant feel to your home. It removes the negative energy from the house. The creeper rose plant is inauspicious to the members of the house.

Medicinal Significance of Rose:

Rose (Rose Benefits) petals are used in making rose oil that is steam distilled by crushing. The by product of steam distillation is rose water, which is an excellent relaxing agent, soothes the nerves and adds flavour to a variety of dishes across the world. Rose (Rose Benefits) essence is rich in flavanoids, tannins, antioxidants, and vitamins A, B3, C, D and E, making it beneficial in skin care. Some of the uses of rose oil, water, and essence are as follows.

Rose water is an effective astringent that reduces swelling of capillaries beneath the skin. Rose (Rose Benefits) petal tea is efficient in cleansing the gall bladder and liver, and it helps improve bile secretion. Rose petals are dried and crushed to make tea.

Rose tea also helps in alleviating mild sore throats and bronchial infections. The tea cools the body and reduces fever-related rashes. Rose (Rose Benefits) petals are an important ingredient in eye washes as well, as it is antiseptic in nature. Rose water benefits include nourishing the scalp and improving hair growth. It is medicinally used as an antibacterial, antiseptic, and anti-inflammatory product. It is also used to treat dry scaly skin, dermatitis, and eczema.

Rose (Rose Benefits) essential oil is used along with carrier oils such as almond or grape fruit to treat various illnesses like haemorrhage, liver problems, nausea, fatigue, ulcers, asthma, dehydration, and bacterial infections of the stomach, colon, and urinary tract.

Rose (Rose Benefits) leaves are used in preparing rose water from the Persian variety. Rose water prepared from rose leaves brings relief from constipation, clears blood, and soothes the mind. In addition, it is used on the treatment of measles and chicken pox. There are no known side effects related to the use of rose water or rose oil; nevertheless, it is best to consult when using any product as a means of treatment.

Coral Bead Vine Benefits, गुलाब

गुलाब के लाभ/Rose Benefits

गुलाब के विभिन्न नाम (Rose Benefits):

हिन्दी में— गुलाब,

संस्कृत में— तरुणी या सतपत्री,

मराठी में— गुलाबां चे फूल,

गुजराती में— मोशमी गुलाब,

बंगला में— गोलाप,

तेलुगु में—गुलाबी पुवु,

फारसी में— गुले सुर्ख,

अरबी में— जरंजबीन,

अंग्रेजी में— Rose,

लेटिन में— रोजा सैण्टीफोलिया (Rose Centifolia)

गुलाब का संक्षिप्त परिचय (Rose Benefits):

गुलाब (Rose Benefits) सर्वाधिक परिचित पुष्प है। इसे बागों तथा उद्दानों में सुन्दरता के लिये लगाया जाता है।इसका पौधा 4 से 6 फीट तक ऊँचा होता हैं, इसके पत्र हरे होते हैं, ये संयुक्त प्रकार के होते हैं, पत्ती का प्रत्येक समूह तीन वाला होता है, पत्तियां विशेष प्रकार से खुरदरी होती हैं, इसके सम्पूर्ण तने तथा शाखाओं पर छोटे-छोटे किन्तु तीक्ष्ण कांटे होते हैं, इसके पुष्प अत्यन्त सुन्दर होते हैं, इसलिए ये मंजुला भी कहलाते हैं। इन्हें देखकर मन प्रसन्न हो उठता है।

पुष्पों की पंखुड़ियां हल्की गुलाबी अथवा गहरे गुलाबी वर्ण की होती हैं। इनकी संख्या 5 से लेकर अनंत होती है। कहा जाता है कि, यह संख्या 100 होती है। इसलिए इसका एक नाम शतपत्री भी है। गुलाब (Rose Benefits) के पुष्प अत्यन्त खुशबूदार होते हैं। इस पुष्प में बीज नहीं बनते। इसकी कलम सीधे ही डाली से लगाई जाती है। गुलाब की अनेक किस्में हैं, गुलाबी, पीले, सुगन्धित, असुगंधित किन्तु मूलत: खुशबूदार एवं गुलाबी पुष्प ही औषधीय महत्व के हैं।

गुलाब का धार्मिक प्रयोग (Rose Benefits):

गुलाब (Rose Benefits) का प्रयोग धार्मिक कार्यों में पूजा के रूप में बहुत अधिक किया जाता है। यह पुष्प देखने में सुन्दर तथा मोहक सुगन्ध वाले होते हैं। इसलिये मंदिरों में प्रभु का श्रृंगार करने में इनका विशेष प्रयोग किया जाता है। घर में भी पूजा में इन्हीं पुष्पों को काम में लाया जाता है।

इच्छित मनोकामना पूर्ण करने हेतु इसके पुष्पों का सरल एवं प्रभावी उपाय यह है कि प्रत्येक मंगलवार को ताजे गुलाब के फूल हनुमानजी पर ग्यारह की संख्या में अर्पण करें। ऐसा करने से हनुमानजी प्रसन्न होकर साधक की मनोकामना पूर्ण करते हैं। प्रत्येक मंगलवार सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ सफेद वस्त्र धारण करें। तत्पश्चात् हनुमानजी के मन्दिर जाकर 11 गुलाब के फूल उनकी मूर्ति पर अर्पण करें। घी का दिपक प्रज्ज्वलित करें एवं अगरबत्ती लगायें। मन ही मन हनुमानजी से यह प्रार्थना करें कि हे प्रभु मेरी अमुक-अमुक मनोकामना पूर्ण कर मुझ पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखें। उसके बाद निम्न मंत्र की एक माला जप निरन्तर 11 मंगलवार तक करें मंत्र इस प्रकार है : —

।।ॐ ऐं हनुमते रामदूताय नम:।।

जिस व्यक्ति के कार्य में बाधायें आती हों, काम होते-होते रुक जाता हो, ऐसे किसी भी व्यक्ति को पूर्णिमा के दिन 3 गुलाब (Rose Benefits) और 3 बेला अथवा चमेली के पुष्प सुबह स्नान आदि से निवृत्त हो किसी बावड़ी अथवा कुएं में विसर्जित करना चाहिये। इस प्रयोग को मात्र 2 या 3 बार सम्पन्न करने से ही सकारात्मक परिणाम दिखाई देते हैं।

शनि दूर करने के लिए काले गुलाब (Rose Benefits) का पौधा घर में लगाकर साफ़ पानी चढाने से तथा इसके दर्शन करने से शनि ग्रह शांत होता है, काले गुलाब की जड़ तथा पुष्प धारण करने से शनिग्रह का प्रकोप दूर होता है। यह प्रयोग सिद्ध है।

गुलाब का वास्तु में महत्व (Rose Benefits):

यूं तो वास्तु विज्ञान के अनुसार घर में कांटेदार वृक्ष नहीं होना चाहिये किन्तु गुलाब (Rose Benefits) का पौधा इसका अपवाद है। घर की सीमा में गुलाब के पौधे से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। गुलाब की एक जाति बेल के रूप में होती है। उसे बलिया गुलाब कहते है। यह अशुभ प्रभाव देता है। मैंने इसके अशुभत्व का अनुभव अनेक परिवारों को करते हुये देखा है।

गुलाब का औषधीय महत्व (Rose Benefits):

शारीरिक दुर्बलता दूर करने हेतु गुलाब (Rose Benefits) के फूलों से बनी गुलकंद बहुत उपयोगी है। यह बनी बनाई भी मिलती है और आप स्वयं भी बना सकते है। गुलाब के पुष्पों की पंखुड़ियों तथा शर्करा का समभाग में मिलाने से गुलकंद बनती है। इसका नित्य सेवन करने से शारीरिक दुर्बलता दूर होती है एवं ह्रदय भी मजबूत होता है। गुलकंद का सेवन नित्य 10 ग्राम की मात्रा में करें। 5 ग्राम सुबह तथा 5 ग्राम शाम को लें। गुलकंद के नियमित सेवन करने से ह्रदय की धडकन नियंत्रित होती है तथा शौच साफ़ होकर भूख बढती है। इसका सेवन करने के पश्चात दूध भी लिया जा सकता है। इसे गर्भवती महिलाओं को भी दिया जा सकता है। ग्रीष्म ऋतु में इसका प्रयोग और भी अधिक लाभकारी होता है।

मूर्छा दूर करने हेतु गुलाब (Rose Benefits) जल में थोड़ी रुई को भिगोकर नाक, नेत्र व मुख पर लगायें। ऐसा करने से मूर्छा दूर होती है। यह प्रयोग अनुभूत है।

चर्म रोगों को समाप्त करने हेतु गुलाब (Rose Benefits) की पंखुड़ियों तथा नीम के पत्तों को पीसें। इसका रस तैयार होने के पश्चात दो चम्मच सुबह तथा दो चम्मच शाम को सेवन करें। साथ ही इस रस को अपनी चमड़ी पर भी लगायें। ऐसा करने से चर्म रोगों में अप्रत्याशित लाभ होता है। दरअसल इस योग के सेवन से रक्त का शोधन हो जाता है। परिणामस्वरुप त्वचा के रोग दूर हो जाते है तथा त्वचा खिल उठती है।

गुलाब (Rose Benefits) के पत्तों द्वारा बनाया गया गुलाब जल नित्य आँखों में डालने से नेत्र सम्बन्धी समस्याओं में सुधार होता है तथा इसके प्रभाव से आँखों की ज्योति बढती है। यह प्रयोग सर्वथा निरापद एवं अत्यंत प्रभावी है। इसे नियम से कुछ दिनों तक सम्पन्न करना होता है। नित्य करने से लाभ ही प्राप्त होगा।

पाचन सुधारने हेतु देसी गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को भोजन के अंत में चबा चबाकर खा लें। ऊपर से थोडा सा जल पी लें। इस प्रयोग के परिणामस्वरुप भोजन का पाचन उत्तम प्रकार से होता है। पेट में गैस भी कम बनती है। जिन लोगों के पाचन के समय पेट में से आवाज आती है, वह भी बंद हो जाती है। इस प्रयोग को कुछ दिनों तक लगातार करने से आंतडियां शक्तिशाली बनती है।

कई बार हमारे शरीर पर फोड़ा हो जाता है, जिसमें से पीव निकलता है। जब तक वह सूखता नहीं है तब तक रोगी को कष्ट होता है। ऐसे किसी भी घाव पर गुलाब की पंखुड़ियों के शुष्क चूर्ण को बुरकाने से बहुत लाभ होता है। पंखुड़ियों को छाया में सुखाना चाहिए तथा प्रयोग के समय उपलब्ध हो इस हेतु सुविधानुसार पहले ही सुखाकर रख लेना चाहिए।

जिन लोगों को पित्त विकार हो उन्हें गुलाब (Rose Benefits) के एक ताजे पुष्प का सेवन करना चाहिए। प्रयोग 5-8 दिन तक करें। गुलाब का फूल देसी तथा खुशबुदार हो।