manglik, मांगलिक दोष

MANGLIK DOSHA MOMENT & AVOIDANCE

Manglik (मांगलिक दोष) : While matching for the marriage, in Hindu community, many points through horoscope are matched from both sides. It is considered that out of 32 points at least 30 points are to be matched. But it is also considered whether bride or groom is having Mangalik horoscope. It is said that there should not be any problem in married life afterwards. It will only possible when matching is perfect. Therefore while marrying the son or daughter all these things are to be considered.

We select such a person as spouse who can leave stress less as far as married life is concerned.

When marriage is to be fixed, at first horoscope is matched. Since astrology has an old concern with constellation. We observe carefully that girl or boy should not be a Manglik.

In general the Manglik effect falls on only the girl or boy. But some so called astrologers have spread this rumour Read more..

Measures for reducing effect of Manglik :

If the spouse is not Manglik but native is Manglik then one should follow some points to reduce the effect of Manglik before marriages.

If one has Manglik effect in horoscope they should have auspicious effects of planet mars, to make the auspicious effect one should chant 27 thousand mantra of planet mars and flow away jiggery in the water in river.

Wear the Yantra of planet mars in copper around the neck.

Do not use objects related to planet mars, do not wear gold, if you do so it should be less in amount or do not wear gold.

Make the gold idol of deity and place it in nearby temple.

Take wheat or lentils place them in 6 pair or 9pair and keep them with the stone which is spotted by red colour, tie them in red cloth and flow them away in the running water. Read more..

manglik, मांगलिक दोष

मांगलिक/Manglik योग एवं परिहार:

माता-पिता या रिश्तेदार अपने पुत्र या सगे-संबंधी का विवाह कराते है, तो सबसे पहले संस्कारों और गुणों को देखते है। माना जाता है कि लड़का हो या लड़की उनके 32 गुणों में से 30 गुण तो मिलने ही चाहिए। साथ ही लड़का या लड़की मांगलिक तो नहीं है। जिससे सुखी वैवाहिक जीवन जीने में कोई समस्या न हो। यह जीवन तभी मिलता है, जब आपका जीवन साथी सही हो। इसमें कोई कमी न हो। इसके लिए हम बड़ा ही सोच-समझकर विवाह करते है। विवाह के लिए हम ऐसी लड़की को चुनते है जो हमारें परिवार को संभाल सके सभी को प्यार कर सकें।

जब भी किसी की शादी की जाती है तो सबस पहले कुंडलियां मिलाई जाती है। क्योंकि ज्योतिष और नक्षत्रों का बहुत ही पुराना नाता है। कुंडली मिलान के समय लड़का या फिर लड़की की कुंडली मांगलिक तो नहीं है। यह चिंता हर माता-पिता को होती है। अधिकांश मांगलिक दोष का प्रभाव सिर्फ लड़के और लड़की पर होता है, लेकिन ज्योतिषाचार्यो ने इस दोष को लेकर इतना अंध विश्वास फैला दिया है कि इस दोष का नाम लेते ही लोगो के पसीने छूट जाते है। इस तथ्य की अवहेलना भी नहीं की जा सकती है, यदि कोई मंगली दोष युक्त वर या वधू का विवाह समतुल्य दोष से पीड़ित वर Read more ..

मांगलिक/Manglik दोष शांत करने के उपाय:

जातक का जीवन साथी मांगलिक नहीं है, लेकिन जातक मांगलिक है, तो विवाह से पहले अशुभ मंगल ग्रह का उपाय करें।

मांगलिक/Manglik दोष के लिए मंगलग्रह का शुभ मुहूर्त में 27 हजार मन्त्र जाप कराएं और गुड़ पानी में बहायें।

मंगल का यंत्र ताम्बे में गले में धारण करें।

मंगल ग्रह से सम्बन्धित धातु में ताम्बे का मंगल यन्त्र छोडकर, तांबे का कम से कम प्रयोग करें या बिल्कुल ही न करें ।

अपने इष्टदेव की सोने या तांबे की मूर्ति बनवाकर समीप के देवालय में स्थापित करें।

गेहूं तथा मसूर की दाल के सात-सात या नौ-नौ दाने लाल सिंदूर लगे पत्थर के साथ रखे। इन्हें लाल कपड़े में बांधे और बहते हुए पानी में बहा दें।

अपने सगे भाइयों या दूर के भाइयों में सत्ताईस मंगलवार को मंगल ग्रह की वस्तुएं दान दें। यदि भाई न हो तो किसी पूजा स्थल में पूजारी को दान करें या अन्य जरूरतमंद व्यक्ति को दान स्वरुप दे,दे। Read more ..