Kali Aarti, काली आरती

Kali Aarti | काली आरती

Kali Aarti (काली आरती): Goddess Kali is considered the main goddess of power. Maa Kali destroys evil. Recital of Kali Aarti makes your life healthy and peaceful. While recital of Kali Aarti if seeker wears Kali Rosary, then he gets protect from all tantra-mantra-yantras. If there is any incurable disease, then it starts getting cured gradually. Besides, recital of this Aarti with wearing Kali Kavach seeker can protect ourself and gets control over the enemies.

Maa Kali Mukha is also considered very important. Maa Kali Face keeping in the house negative energy keeps away from the house. If Aarti is recital in front of Mahakali Yantra, then all kinds of dosh get removes from your house. Reciting Maa Kali’s Aarti in daily worship is considered extremely beneficial. Moreover, recital of Kali Aarti regularly fear starts going away from your life. Your mind becomes calm from within.

काली आरती | Kali Aarti

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली ।

तेरे ही गुण गायें भारती, ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ॥

तेरे भक्त जनों पे माता, भीर पड़ी है भारी ।

दानव दल पर टूट पडो माँ, करके सिंह सवारी ॥

सौ सौ सिंहों से तु बलशाली, दस भुजाओं वाली ।

दुखिंयों के दुखडें निवारती, ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ॥

माँ बेटे का है इस जग में, बडा ही निर्मल नाता ।

पूत कपूत सूने हैं पर, माता ना सुनी कुमाता ॥

सब पर करुणा दरसाने वाली, अमृत बरसाने वाली ।

दुखियों के दुखडे निवारती, ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ॥

नहीं मांगते धन और दौलत, न चाँदी न सोना ।

हम तो मांगे माँ तेरे मन में, इक छोटा सा कोना ॥

सबकी बिगडी बनाने वाली, लाज बचाने वाली ।

सतियों के सत को संवारती, ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ॥

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली ।

तेरे ही गुण गायें भारती, ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ॥

Benefits of Kali Aarti | काली आरती के लाभ:

देवी काली को शक्ति की प्रमुख देवी माना जाता हैं। माँ काली बुराई का विनाश करती हैं। काली आरती का पाठ करने से आपका जीवन स्वस्थ तथा शांतिपूर्ण बना रहता हैं। काली आरती का पाठ करते समय यदि साधक काली माला धारण करता है, तो सभी तंत्र-मंत्र-यंत्र से रक्षा होती है, यदि कोई असाध्य रोग हो तो वह धीरे-धीरे ठीक होने लगता है। इस आरती का पाठ करने के साथ काली कवच धारण करने से स्वयं की रक्षा तथा शत्रुओ पर नियंत्रण प्राप्त किया जा सकता हैं

माँ काली मुख भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता हैं। माँ काली मुख को घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है। इसके साथ ही, यदि महाकाली यंत्र सामने रख कर आरती का पाठ किया जाए, तो आपके घर से सभी प्रकार की दोष दूर होने लगते हैं। नित्य पूजा में माँ काली की आरती का पाठ करना अत्यधिक लाभकारी माना जाता हैं। माँ काली की आरती का नियमित पाठ करने से आपके जीवन से भय दूर होने लगता हैं, आपका मन अंदर से शांत होता हैं।