Kaalsarp Yantra Benefits, कालसर्प यंत्र के लाभ

Kaalsarp Yantra Benefits/कालसर्प यंत्र के लाभ

Kaalsarp Yantra Benefits/कालसर्प यंत्र के लाभ: Any person who has Kalsarp Dosh in his horoscope, has frequent interruptions in his life, he is very mentally disturbed, his thoughts change frequently, doing any work negates the work thoughts start coming in the mind, due to which his works get spoiled.

In Indian astrology, Kalsarp Dosh is of 144 types, 12 doshas are considered to be the main, Kalsarp Dosh is not a bad Dosh, but if there is no peace is made of this Dosh, then this Dosh gives a very complete effect, People like Pandit Jawaharlal Nehru Albert Einstein, Dhirubhai Ambani, Sachin Tendulkar also have Kalsarp Dosh in the horoscope.

If Kalsarp Dosh is forming in your horoscope, then the Kalsarp Yantra (Kaalsarp Yantra Benefits) is very beneficial to calm that Dosh, according to astrology, when all auspicious planets between Rahu and Ketu are present in the horoscope, then Kalsarp Dosh is formed, due to this Dosh Mental and physical illness always keeps the victim sick.

Proven Kalsarp Yantra:

Kalsarp Yantra (Kaalsarp Yantra Benefits) is easily found everywhere, but that life is not energized, some people think that washing the garland with raw milk makes the Yantra become life-long, but it is not so, to make all the Yantra energized, there are different rules, on the day of Nag Panchami, Kalsarp Yantra (Kaalsarp Yantra Benefits) is proven by performing Naga Pran Pratishtha, chanting 11 Rudrabhishekas and Snake Mantras, Yajna, then this Yantra will be proven.

Kaalsarp Yantra Benefits:

The Siddha Kalsarp Yantra (Kaalsarp Yantra Benefits) calms all types of Kalsarp Dosh and increases Raja Yoga in the good yoga of your horoscope, leading to a higher level of respect, wealth, Lakshmi age and opulence in life.

By using the Kalsarp Yantra (Kaalsarp Yantra Benefits) in the horoscope, you can reduce the troubles you have in your life.

Kalsarp Yantra (Kaalsarp Yantra Benefits) calms the evil effects of Rahu and Ketu in your horoscope, thereby reducing problems in your life.

Kalsarp Yantra (Kaalsarp Yantra Benefits) protects you from evil eyes and negative forces.

You get spiritual benefits by installing the Kalsarp Yantra (Kaalsarp Yantra Benefits) on the day of Nag-panchami.

Awakened Kalsarp Yantra:

This Kalsarp is fully consecrated, all you have to do is wake it up, for this, on any Monday day, take a bath, etc., keep it in your plate on the Kalsarp Yantra (Kaalsarp Yantra Benefits) or on a white cloth, then offer flowers, fruits, and mediate  Lord Shiva. After meditating, after chanting the following mantra, offer the raw milk of cow 108 times with a spoon on the device.

Om Hreen Namah Shivaay Hreen.

।।ॐ ह्रीं नमः शिवाय ह्रीं

By doing this, the Kalsarp Yantra (Kaalsarp Yantra Benefits) becomes fully awaken, then wear it or hang it in the west

Amethyst Tree

कालसर्प यंत्र के लाभ/Kaalsarp Yantra Benefits

जिस भी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष  होता है, उसके जीवन में बार-बार रूकावटे आती रहती है, वह मानसिक रूप से परेशान रहता है, उसके विचारो में बार-बार परिवर्तन होता रहता है, कोई भी काम करने से पहले, उस काम को लेकर नकारात्मान विचार मान में आने लगते है, जिससे उसके काम बनते-बनते खराब हो जाते है।

भारतीय ज्योतिष में कालसर्प दोष 144 प्रकार का होता है, इसमें 12 दोष मुख्य माने गये है, काल सर्प दोष कोई बुरा दोष नही है, पर यदि इस दोष की शांति नही होती तो, यह दोष बहुत ही बुरा प्रभाव देता है, पंडित जवाहरलाल नेहरु, अलबर्ट आईसटीन, धीरूभाई अम्बानी, सचिन तेंदुलकर जैसे लोगो की जन्मकुंडली में भी कालसर्प दोष विराजमान थे।

यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष बन रहा है, तो उस दोष को शांत करने के लिए कालसर्प यंत्र अत्यंत लाभकारी है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में जब राहू और केतु के मध्य सभी शुभ ग्रह हो, तो कालसर्प दोष बनता है, इस दोष से पीड़ित व्यक्ति मानसिक और शारीरिक बिमारियों से सदा बीमार रहता है।

सिद्ध कालसर्प यंत्र/Kaalsarp Yantra Benefits:

कालसर्प यंत्र हर जगह आसानी से मिल जाते है, पर वह प्राण प्रतिष्ठित नही होते, कुछ लोग सोचते है, की माला को कच्चे दूध से धोने से यन्त्र प्राण-प्रतिष्ठित हो जाता है, पर ऐसा नही है, सभी यंत्रों को प्राण प्रतिष्ठित करने का अलग-अलग नियम है, कालसर्प यन्त्र को नाग पंचमी के दिन, नाग प्राण-प्रतिष्ठा करके 11 रुद्राभिषेक व सर्प मंत्रो का जाप, यज्ञ करके सिद्ध किया जाता है, तब जाकर यह यन्त्र सिद्ध होता  है।

कालसर्प यंत्र/Kaalsarp Yantra Benefits के लाभ:

सिद्ध कालसर्प यंत्र सभी प्रकार के कालसर्प दोष को शांत करता है और आपकी कुंडली के अच्छे योगों में राजयोग की वृद्धि करता है, जिससे जीवन में उच्च स्तर सम्मान, धन, लक्ष्मी आयु और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

कुंडली में कालसर्प यंत्र के प्रयोग के द्वारा आप अपने जीवन में आ रही परेशानियों को कम कर सकते है।

कालसर्प यंत्र आपकी कुंडली में राहू और केतु के बुरे प्रभाव को शांत करता है, जिससे आपके जीवन में परेशानिया कम आती है।

कालसर्प यंत्र (Kaalsarp Yantra Benefits) आपको बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों से आपकी रक्षा करता है।

नागपंचमी के दिन कालसर्प यंत्र (Kaalsarp Yantra Benefits) की स्थापना करने से आपको अध्यात्मिक लाभ प्राप्त होते है।

जाग्रत कालसर्प यंत्र/Kaalsarp Yantra Benefits:

यह कालसर्प यंत्र पूर्ण प्राण-प्रतिस्ठित किया हुआ है, बस आपको इसको जाग्रत करना है, इसके लिए किसी भी सोमवार के दिन स्नान आदि करके अपने पूजा स्थल पर कालसर्प यंत्र (Kaalsarp Yantra Benefits) सफ़ेद आसन पर या प्लेट में रखें फिर पुष्प, फल, फूल चढाये और भगवान शिव का ध्यान करे, इसके बाद निम्न मन्त्र बोलते हुए, गाय का कच्चा दूध 108 बार यंत्र पर एक चम्मच से चढ़ा दे।

।।ॐ ह्रीं नमः शिवाय ह्रीं

ऐसा करने से कालसर्प यंत्र (Kaalsarp Yantra Benefits) पूर्ण जाग्रत हो जाता है, फिर इस यंत्र को धारण करे या अपने घर के पश्चिम दिशा में टांग दे।