Ruby Gemstone Benefits, माणिक्य रत्न ले लाभ

Ruby Gemstone Benefits/माणिक्य रत्न के लाभ

Ruby Gemstone Benefits/माणिक्य रत्न के लाभ: Ruby is said to be the gem of the Sun, Ruby Gemstone (Ruby Gemstone Benefits) is known as Padmarag in Sanskrit, In Persian, it is Yakut, Chunni in Urdu and in English it is Ruby. Ruby is found in many colours, this appears  in red colour and generally found in Myanmar, Sri Lanka, Kabul, Vindhayachal and Himalayas, and the mines are found along the river Ganges.

Identification of Ruby Gemstone (Ruby Gemstone Benefits):

Ruby gemstone (Ruby Gemstone Benefits) is bright pink in colour and appears like pomegranate seeds. After holding it in palm, it gives a feeling of warmness and heavy.

After placing the ruby in the cow milk, the milk will appear to be in pink colour.

If by keeping this in silver plate brought under the sun rays, ruby turns the silver platter in reddish in colour.

If the gem is placed in a glass bowl, reddish light emits from the glass.

If it is kept in the lotus bud, the lotus blooms immediately.

Ruby Gemstone Benefits:

Ruby is called the king of the gemstones, because it is the gem of the sun, sun is the king of all the planets, after wearing the stone the person increases the inner strength of the body, it maintains a positive idea, which keep him stay away of from the diseases. It brings success in every task. The goddess laxmi always shower her blessings to him. He becomes popular in the society and also becomes bonafied to take the special benefits from the government.

After wearing the ruby gemstone (Ruby Gemstone Benefits) the person gets a good job, gets promotion, if the person is in business, his business gains a big momentum, profits, high post, vehicle, respect etc. gained. This gem also cures fever, bone problems, headaches, eye problems, eye loss, weakness, jaundice, blood-related disease etc.

Ruby Gemstone Disadvantages (Ruby Gemstone Benefits):

Ruby gemstone (Ruby Gemstone Benefits) has many defects. One should purchase Ruby for retention which is beautiful, clear, shiny, and smooth in nature. If any of the following defects is found in the gemstone, one should not buy that because holding that will cause harm in place of comforting.

Slit: The ruby containing a cross or a slit in it, is known as slit ruby. This slit ruby if held can cause injury by ammunition.

Numb: The ruby which lack lustre is called a numb ruby. This kind of ruby effect the relation between the brothers.

Milky: The ruby of milk colour is known as Milky ruby. It destroys the vehicle and causes discomfort in the mind.

Net: if the ruby has net formation, the gem is called lattice ruby, this generates negativity in the surroundings.

Two-faced: if the ruby is in two colours, it is painful for the parents of the holder.

Smokey: Smokey ruby brings divine wrath.

Beige: Beige ruby is ominous. Wearing this creates the stomach problems.

Trident: The ruby, which is having triangle, trident like spots in it, will create interruption during the birth of child.

White: The blur or the black spot in the ruby obstructs the fame.

Crater: The crater in the ruby causes disease in the body.

Multi-defects: If the ruby has more than one defect, the ruby brings mortal death for the holder.

How to wear the Ruby Gemstone: 

The original ruby gemstone (Ruby Gemstone Benefits) duly energized with life and chanted with Sun spell, magnitude of 7 whit in a gold ring will be taken for retention. Before holding the ring should be immersed for 7 hours in saffron water, thereafter on Sunday after the adoration to Sun god it should be held on the ring finger of right hand.

Suryamani or Agate:

After Ruby, Agate is the gem of the sun. A person, who cannot afford a Ruby, can wear an Agate in its place. Agate is found in many colours like vermilion, pink, blood red and the colour of pomegranate.

Identification of an Agate:

This is shiny, smooth, pure and heavy in nature. One can see the red rays coming out of it when put the gem into water. This effect immediately.

Benefits of Agate: it is instant effective. It destroys all the negative energies. Holding this, the food always remains sufficient in the house, religious ideas are generated. Goddess laxmi always keep her blessings on the holder. It causes continuous grow in a person day by day.

Ruby Gemstone, माणिक्य रत्न ले लाभ

माणिक्य रत्न के लाभ/Ruby Gemstone Benefits

माणिक्य रत्न के लाभ (Ruby Gemstone Benefits): माणिक रत्न (Ruby Gemstone Benefits) सूर्य का रत्न कहा गया है, इसे संस्कृत में पद्मराग, फारसी में याकूत, उर्दू में चुन्नी और अंग्रेजी में रूबी Ruby कहते हैं। माणिक कई रंगों में पाया जाता है, यह देखने में लाल रंग का होता है, वर्मा, काबुल, लंका के अतिरिक्त भारत में विन्ध्याचल, हिमालय, गंगा नदी के किनारे इसकी खानें पायी जाती हैं।

माणिक्य की पहचान (Ruby Gemstone Benefits):

माणिक गुलाबी रंग का अनार के दाने की तरह चमकीला होता है, इसको हाथ में लेने पर कुछ भारी-सा और गर्मी सी महसूस होती है।

गौ के दूध में इस रत्न को डालने पर दूध गुलाबी रंग का दिखाई देने लगता है।

सफेद चाँदी के थाल में इसे रखकर सूर्य के सम्मुख करें, तो यह रजत को भी लाल-सा बना देता है।

इस माणिक्य रत्न (Ruby Gemstone Benefits) को काँच के पात्र में रखकर देखें तो, काँच में से हल्की-हल्की लाल किरणें निकलती दिखाई देती हैं।

कमल की कली पर इसे रख दिया जाय, तो कमल तुरन्त खिल जाता है।

माणिक्य रत्न के लाभ (Ruby Gemstone Benefits):

माणिक्य को रत्नों (Ruby Gemstone Benefits) का राजा कहा जाता है, क्योंकि यह सूर्य का रत्न है, सूर्य सभी ग्रहों के राजा है, इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति के अंदर आत्मबल की वृद्धि होती है, वह सकारात्मक विचार रखता है, रोग उससे दूर रहते है, उसे हर काम में सफलता मिलती है, लक्ष्मी सदा उसके पास रहती है, वह समाज में लोकप्रिय होता है, सरकार की तरफ से उसे विशेष लाभ मिलता है।

माणिक्य रत्न (Ruby Gemstone Benefits) धारण करने से व्यक्ति की शीघ्र अच्छी नौकरी लगती है, प्रमोशन होता है, अगर व्यक्ति व्यापार करता है, तो उसका व्यापार में दिन-दुगुनी तरक्की होती है, उसे सुख-सम्पत्ति, धन लाभ, उच्चपद, वाहन, व्यापार, मान सम्मान, प्रतिष्ठा प्राप्त होने लगते है।

इस माणिक्य रत्न (Ruby Gemstone Benefits) को धारण करने से बुखार,हड्डियों की समस्या, सर दर्द, आँखों की समस्या, नज़र लगना, कमजोरी, पीलिया, रक्त सम्बन्धी बीमारी धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है।

माणिक्य रत्न के दोष (Ruby Gemstone Benefits):

माणिक्य में कई दोष होते है, पर सुन्दर चमकदार, और चिकना माणिक्य (Ruby Gemstone Benefits) लेकर ही धारण करे, निम्न में से कोई एक दोष अगर माणिक्य में पाया जाता है, तो वह लाभ की जगह हानि देने वाला होता है।

चीरित: जिस माणिक में क्रॅास हो, या चीरा लगा हुआ हो, वह चीरित माणिक (Ruby Gemstone Benefits) कहलाता है। ऐसा माणिक शस्त्र से आघात लगने में सहायक होता है।

सुन्न: जो माणिक बिना चमक का होता है, वह सुन्न माणिक (Ruby Gemstone Benefits) कहलाता है, ऐसे माणिक को धारण करने वाला व्यक्ति भाइयों से पीड़ित रहता है।

दूधक: जिस माणिक का रंग दूध के जैसा हो, वह दूधक माणिक (Ruby Gemstone Benefits) कहलाता है। ऐसा रत्न वाहन का नाश कर चित्त में बेचैनी बनाए रखता है।

जालक: जिस माणिक में जाल हो, आड़ी—तिरछी कई रेखाओं से युक्त हो, वह जालक माणिक (Ruby Gemstone Benefits) कहलाता है, ऐसा माणिक घर में कलहपूर्ण वातावरण बनाए रखने में समर्थ होता है ।

दुरंगा: जिस माणिक (Ruby Gemstone Benefits) में दो प्रकार के रंग दिखाई दें, वह दुरंगा माणिक पिता के लिए कष्टकर होता है।

धूम्र: धुएँ के रंग जैसा माणिक व्यक्ति के लिए दैवी-प्रकोप लाता है।

मटमैला: मटमैला माणिक अशुभ होता है। इसको धारण करने से पेट की समस्या उत्पन्न होती है।

त्रिशूल: जिस माणिक (Ruby Gemstone Benefits) में त्रिभुज, त्रिकोण या त्रिशूल-सा चिन्ह हो वह सन्तानोत्पत्ति में बाधक रहता है।

श्वेत : काले रंग का धब्बा वाला माणिक व्यक्ति की धनहानि कराता है तथा कीर्ति में बाधा पहुँचाता है।

गड्ढा: जिस माणिक (Ruby Gemstone Benefits) में गड्ढा हो, ऐसा माणिक धारण करने पर शरीर में व्याधियाँ उत्पन्न होती हैं।

एकाधिकी: जिस माणिक (Ruby Gemstone Benefits) में एक से अधिक दोष हों, वह मृत्युकारक होता है।

रत्न धारण: शुद्ध प्राण प्रतिष्ठित माणिक्य रत्न, जिस पर सूर्य ग्रह का तंत्रोक्त मन्त्रजाप किया हुआ हो, वह 7 रत्ती का लेकर सोने में अंगूठी बनवाकर, धारण करने से पहले 7 घंटे केसर के पानी में डुबोकर रखे, फिर प्रात: रविवार को सूर्योदय के समय सूर्य देव को प्रणाम करके, सीधे हाथ की अनामिका(छोटी ऊँगली के साथ वाली) ऊँगली में धारण करे।

सूर्यमणि या लालड़ी (Ruby Gemstone Benefits):

माणिक के उपरत्नमणि को लालड़ी कहते हैं। जो व्यक्ति माणिक नहीं खरीद सकते, उन्हें लालड़ी खरीद कर धारण करनी चाहिए, लालड़ी कई रंग की पाई जाती है, लालड़ी सिंदूरी, गुलाबी, खुनी, सुर्ख लाल और अनार के रंग की पाई जाती है।

सूर्यमणि की पहचान (Ruby Gemstone Benefits):

यह चमकदार, चिकनी, शुद्ध, होती है, हाथ में लेने में यह कुछ भारी होती है, पानी में डालने पर इसमें से लाल रंगकिरणें निकलती दिखाई देती हैं। यह शीघ्र प्रभावकारी होती है।

सूर्यमणि के लाभ (Ruby Gemstone Benefits):

सूर्यमणि या लालड़ी शीघ्र प्रभाव डालने में समर्थ होती है। इसके पहनने से दारिद्र का नाश होता है, तथा घर में अन्न-धन का भण्डार बना रहता है, मन में धार्मिक विचार उत्पन्न होते हैं। इसे धारण करने से लक्ष्मी की सदा कृपा बनी रहती है। वह दिन प्रतिदिन उन्नति करता रहता है।