Pisces, मीन राशि

Pisces Zodiac Sign 2024

According to Pisces Horoscope 2024/मीन राशि, Pisces lord Dev Guru Jupiter will remain in the second house of your horoscope from the beginning of the new year and will protect your family and add sweetness to your language. Will help your financial situation. Will bring improvement in your wife’s life. Their impact will be effective on your career also. Dev Guru Jupiter will transit in your third house on May 1, will first look at the seventh house, ninth house and eleventh house due to which there will be growth in business, improvement in marital relations, it will be a valid time for marriage, interest in religious activities and income will increase. Read..

मीन राशि | Pisces (Di, Doo, Th, Dha, Jh, Tr, De, Do, Cha, Chee)

In the celestial body the zodiac Pisces look like Fish which swims in the opposite directions. This is on 330 degree to 360 degree and under the feet. It is of 4 Ghati and 15 moments. It is an even zodiac. The ruler of this zodiac is Jupiter. Mercury is in mean position in this zodiac. It is the lord of North direction. 2018 Pisces horoscope: Pisces born are always happy and much satisfied in life when their personal and family life runs smooth. Whether it is professional life or your financial struggles all are met and dealt with the peace of mind, you are arriving at from your personal and family life.

This year would be a good one for your personal and family life which would reflect in almost every other sector of your life. The professional life will be prospering well especially in the first half of the year. Financial struggles you were subject to since long will be slowly getting resolved in this year. Rest of the sectors of life will be fine though the personal life may meet with some disturbances towards the end of the year.

Qualities of Pisces:

They are very soft people who will treat others exactly as they want others to treat them. The people born under this Sign are always in a helpful mood. As they can feel for others, they always sympathise with others and try to help them out.

Pisces have an intuitive and psychic ability more than any other zodiac signs. They trust their gut feelings and if they do not, they quickly learn to because they realize that their hunches are usually correct. Pisces downfall is their sensitivity and their inability to reject another person. They do not like rejection and they try to treat others the way they want to be treated so they will rarely say no to a person for fear of hurting their feelings. They will help another person with their problems and like to do so because making others feel good in turn makes them feel good.

Pisces is the zodiac sign of self-undoing. People born under this zodiac sign are not susceptible to bad luck and unfortunate events; they bring them on themselves by overindulging, laziness and a knack for picking poorly suited partners and friends. They want people in their life who stir their emotions because this helps them to practice emotional stability.

The inner conflict of Pisces is extremes of temperament and conflicting emotions. They are trying to pinpoint themselves on the real world while their spiritual world can cloud their vision, they will try to escape or avoid a situation instead of confronting it. Pisces eternal struggle is to learn to use their powers and their imagination in a positive, productive way and vying for emotional stability by not giving away their emotions to everyone else. They need to help themselves.

Pisces is the sign of mysticism, mystery and the spiritual unknown. Pisces live in two worlds, the real world and the spiritual or mystical world where they interpret what they see into what they want. They do this to avoid all the realities of pain and suffering in the world. They have extremes of emotions and feel both good and bad intensively. Pisces have formidable intuitive ability. Most Pisces are somehow involved with occult or spiritualism. Pisces are very good at understanding people for they have the ability to delve into the psyche and see behind a person’s motivations.

Pisces are prone to drug addiction and indulging lifestyles because of their eternal search for themselves and their fear of confrontation and having to change a situation, also they justify drug use by allowing it to get closer with their ‘spiritual selves’. Once they aware this is why they are doing it, it will be easier to kick the habit. Pisces are not the pushovers that they may seem, in fact they have strength of character and will stand up for what they believe in and and they can do hard work for something they believe in. They can be very lazy but only in matters that they do not care about. Pisces is the most sensitive of all zodiac signs.

Suitable business for Pisces:

Suitable businesses for them are Acting, Sports, Law, Teaching, Preaching, Professor, Speaker, Judge and religious head etc.

Possible diseases of Pisces:

Sciatica, Rheumatism, Femur problem, Gout, Lung diseases, Heart ailments and blood Pressure etc.

Fortunate Years:

5, 18, 27, 37, 38, 43, 61, 69th year are the fortunate year.

Ominous Years:

7, 10, 6, 19, 31, 39, 44, 58, 60, 68th years are ominous years.

Providential Dates:

3, 12, 21 and 23

Providential Days:

Monday, Wednesday and Thursday.

Providential Directions:

North-East, East, South and North.

Friendly zodiac signs:

Aries, Virgo, Leo and Sagittarius.

Enemy zodiac signs:

Libra, Capricorn, Aquarius and Taurus.

Element of Pisces:

Water.

Pisces Circular:

Swadhisthana Chakra

Lent of Pisces:

When the time is not favourable, mental agony is in climax and success shows far away, one should observe the Thursday lent. Your main deity is Nrisingha. Keep the idol of Nrisingha in your house and pay your tribute daily.

Spell of Pisces:

॥ ॐ ऐं क्लीं बृहस्पतये नम: ॥
॥ Om Aim Kleem Brihaspataye Namah ॥

Bounty of Pisces:

Topaz, yellow gram pulses, yellow sandalwood, gold, wheat, one copper pitcher ghee, red clothes etc.

pisces

मीन राशिफल 2024

इस राशिफल 2024 के अनुसार, मीन राशि स्वामी देव गुरु बृहस्पति आपके जन्मचत्र के द्वितीय भाव में नये वर्ष की शुरुआत से रहेंगे और आपके परिवार की सुरक्षा करेंगे तथा आपकी भाषा में मिठास बनाएंगे। आपकी वित्तीय स्थिति में मदद करेंगे। आपके पत्नी के यहां सुधार लाएंगे। आपके करियर पर भी उनका असर प्रभावी रहेगा। देव गुरु बृहस्पति 1 मई को आपके तीसरे भाव में गोचर करेंगे, पहलें सप्तम भाव, नवम भाव और एकादश भाव को देखेंगे जिससे व्यापार में वृद्धि होगी, वैवाहिक संबंधों में सुधार होगा, विवाह का मान्यतापूर्ण समय होगा, धर्म-कर्म में मन लगेगा और आय में भी वृद्धि होगी। Read..

मीन राशि | Pisces (दि दु थ धा झ ञ दे दो चा ची)

मीन राशि का तात्पर्य “मछली” से है। आकाश मण्डल के मीन खण्ड में निहारिकाओं से निर्मित जो आक्रति उभरती है, वह चित्र दो मछलियां का होता है जिसमें वह एक दूसरे के विपरीत पानी में तैर रही होती है, इन दोनों मछलियों में दोनों एक नर दूसरी मादा होती है। यह राशि डिग्री 330° से 360° तक पैरों के तलवे पर रहती है और उतनी ही डिग्री तक उस पर प्रभाव डालती है। अंग्रेजी में इसे ‘Pisces’ कहते है

यह 4 घड़ी, 15 पल की होती है। यह समराशि है और इसका स्वामी “गुरु” है। बुध इस राशि पर नीच का होता है, इस पर सूर्य 30 दिन, 33 घड़ी और 31 पल रहता है। यह स्त्री जाति, कफ प्रक्रति, जल तत्व प्रधान, रात्रिबली, विप्र वर्ण, पिंगल रंग एवं उत्तर दिशा की स्वामिनी है। इसका प्राक्रतिक स्वभाव दयालुता, दानशीलता और धीरता है।

मीन राशि के गुण:

मीन राशि वाले व्यक्ति सुंदर, अपने कार्य में दक्ष, मध्यम कद के, मत्स्याकार आँखें, जरा सा उठा हुआ नाक और ठोड़ी, उन्मुक्त मुस्कुराहट, इन्हीं तत्वों से निर्मित उनका व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है। ऐसे व्यक्ति पतले, लम्बे और तेज चलने वाले होते है। अभ्यागतों के आदर-सत्कार में ये जन्मत: कुशल होते है। धार्मिक विश्वासों को ये पूरी तौर से मानते है और ईश्वर से डरने वाले होते है इसलिए एकदम से ये अनियमित और कठोर कदम नहीं उठा पाते।

यह दूसरों के प्रति सहानुभूति का व्यवहार करते है तथा प्रत्येक की मदद करना इनका स्वभाव होता है, फलस्वरूप ये कठोर अधिकारी नहीं बन पाते। साथ ही ये दूसरों के द्वारा अपने प्रति किये गये व्यवहारों से दुखी भी होते है। एकदम से दूसरों पर भी ये विश्वास नहीं कर पाते। इनको विश्वास में लेना अत्यधिक कठिन होता है। कई बार इनके जीवन में मित्रों का अभाव सा ही रहता है। हंसी, मजाक आदि इनके रुचिकर नहीं होते।

आत्मविश्वास इन लोगों में सुदृढ़ होता है तथा इस आत्मविश्वास के बल पर ही ये जीवन में उन्नति करते है तथा अग्रसर होते है। सामाजिक रुढियों एवं परम्पराओं का कठोरता से पालन करते है। ईश्वर पर अगाध श्रद्धा रखते है तथा भावी एवं भविष्य को पूर्व जन्मों का फल मानते है। जो भी और जैसा भी होता है वह ईश्वर की इच्छा से होता है, ऐसा इनका विश्वास सा होता है।

गणित, इतिहास एवं पुरातत्व विषयों में इनकी गहरी रूचि होती है। पुरानी वस्तुओं का संग्रह करना इनका शौक होता है। इतिहास में नये नये तथ्यों का अन्वेषण करना इन्हें पसंद है एवं सफल प्रोफेसर, पुरात्त्वाचार्य, इतिहासज्ञ, चार्टड अकाउंटेंट, इनकमटैक्स अधिकारी, अध्यापक आय जन सम्पर्क अधिकारी बन सकते है।

जीवन में आदर्शो के ये हामी होते है। इनकी कल्पना का संसार निराला ही होता है और कोशिश यही रहती है कि अन्य लोग भी उसी प्रकार सोचें, जिस रूप में ये सोचते है। दूसरों को अपने प्रभाव में लाने के ये भरसक प्रयत्न करते है। इनके गुप्त शत्रु पक्ष प्रबल होने की वजह से इनकी अनुपस्थिति में शत्रु इनके लिए चक्रव्यूह की रचना करते है, इन्हें नीचा दिखाने का प्रयत्न करते है, परन्तु इनके सामने वे कुछ भी नहीं कर पाते। इनके व्यक्तित्व की विशेषता होती है कि ये शीघ्र ही शत्रु को भी मित्र बना लेते है।

धन की दृष्टि से जब भी इनके हाथ में पैसा आता है, ये खर्च करते देर नहीं लगाते। ऐसा देखा गया है कि ऐसे व्यक्तियों का व्यय हमेशा ही आय से बढा चढ़ा रहता है, फलस्वरूप इनकी आय जो कुछ भी होती है, तुरंत खर्च कर देते है और फिर दूसरों का मुंह ताकते है। जीवन भर इनका हाथ तंग रहता है, फिर भी ये दिल के रईस  होते है। अच्छा खाना अच्छा पहनना और अच्छे ढंग से रहना इनका स्वभाव होता है।

ननिहाल पक्ष सुदृढ़ नहीं कहा जा सकता। पिता के और इनके विचारों में अंतर रहता है। परन्तु इनके ह्रदय में माता पिता के लिए अपूर्व श्रद्धा रहती है। इनका पारिवारिक जीवन सुखी कहा जा सकता है, यद्दपि सन्तान की ओर से इन्हें सर्वदा ही परेशानी का सामना करते रहना पड़ता है। स्त्री के विचारों से ये अपने विचारों का मेल नहीं कर सकते।

पैत्रिक सम्पत्ति की दृष्टि से ये अधिक सौभाग्यशाली नहीं कहे जा सकते। ये भाई-बहनों की सहायता करते रहते है, परन्तु समय पड़ने पर इनकी कोई भी सहायता नहीं करता। कई बार इनके विचार निराशावादी बन जाते है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि मीन राशि के व्यक्ति अपनी उन्नति स्वयं करने वाले तथा ‘सेल्फ मेड’ होते है।

मीन राशि के उपयुक्त व्यवसाय:

अभिनेता, खेल, कानून, शिक्षा, शिक्षण, उपदेश, अध्यापक, वक्ता, धर्मगुरु, न्यायधीश, वकील इत्यादि।

मीन राशि के संभाव्य रोग:

साइटिका, गठिया का दर्द, कूल्हे की हड्डी की समस्या, गाउट, फेफड़ों की व्याधि, हार्ट ट्रबल, ब्लडप्रेशर आदि।

मीन राशि के सौभाग्यशाली वर्ष:

5, 18, 27, 37, 38, 43, 61, 69 वर्ष का समय सौभाग्यशाली होता है।

मीन राशि के कष्टप्रद वर्ष:

7, 10, 6, 19, 31, 39, 44, 58, 60, 68 वर्ष का समय कष्टकारी होता है।

मीन राशि की शुभ तारीखें:

3, 12, 21 और 23

मीन राशि के शुभ दिन:

सोमवार, बुधवार, और गुरुवार

मीन राशि की शुभ दिशा:

ईशान, पूर्व, दक्षिण और उत्तर दिशा

मीन राशि की मित्र राशि:

मेष, कन्या, सिंह और धनु राशि

मीन राशि की शत्रु राशि:

तुला, मकर, कुम्भ और वृष राशि

मीन राशि का तत्व:

जल तत्व

मीन राशि का संबद्ध चक्र:

स्वधिष्ठान चक्र

मीन राशि का व्रत:

जब समय ठीक न हो, मानसिक परेशानियाँ बढ़ जाएँ या कार्यों में सफलता प्राप्त न हो तो उन्हें गुरुवार का व्रत करना चाहिए। आपके प्रधान इष्ट “नृसिंह” हैं। अपने घर में नृसिंह भगवान की मूर्ति या चित्र रखना चाहिए तथा नित्य उसके दर्शन करने चाहिए।

मीन राशि का मंत्र:

यदि संभव हो तो निम्न तंत्रोक्त मंत्र का 16,000 जप भी करें या योग्य ब्राह्मण से कराये —

तंत्रोक्त मंत्र —                                                                        

॥ ॐ ऐं क्लीं बृहस्पतये नम: ॥

मीन राशि का दान:

पुखराज रत्न, पीली चने की दाल, पीला चन्दन, स्वर्ण, गेहूँ, ताम्र-कलश घी, लाल वस्त्र, हल्दी आदि।