Aquarius, कुम्भ राशि

Aquarius Zodiac Sign 2024 

Good news for the people of Aquarius/कुम्भ राशि. Lord Shani Maharaj will remain in your first house throughout the year. This means that a lot of good things will happen to you. Your words will be stronger and you will make better decisions. You will be more determined and disciplined. You will work hard and be successful in many different parts of your life. Moreover, till May 1, Jupiter, a wise teacher, will be in your third house and will visit different parts of your life to help you make more money. This year you will try to make your marriage happy and move your business forward. Your luck will also be good and you will be successful. Read..

Aquarius | कुम्भ राशि (Goo, Gay, go, see, soo, say, so, Da)

The Aquarius symbol is the man, who is holding two vessels in his hands: one contains alive water, another – dead. It symbolises the division between good and evil, black and white. It is in the Aquarius’ nature to be interested in science’s advanced achievements. Sometimes, he shows such a great interest in them, that they can replace contact with people at all. The inner world of people who were born under the sign of The Aquarius is very unstable. There are rather frequently, the revolutions take places. That is why these people are usually moody. Though the Aquarius loves everything new he can find there something old.

This Aquarius zodiac is at the legs under degree 300 to 330 degree and influence between these degrees. This is of 4 Ghatis and 45 moments. It is an odd zodiac and ruler of this zodiac is Saturn. The Sun stays here for 29 days 49 Ghais and 43 moments. It is masculine and lord of the west. It is an arrogant, Shudras and peacefulness, religious devotions, are in built in their nature.

Qualities of Aquarius:

The body structure of most Aquarius people tends to be slim and tall though the neck can be relatively short and thick. They have an attractive sharp nose and dark-thick hair. Their sparkling eyes give them an appearance of liveliness, but their face can bear a serious expression. Their smile is subtle and they tend to have dimples on their cheeks. They have a clear and articulate voice. They can sometimes be a bit eccentric. However, regardless of how they look from outside, they will most likely be enjoying themselves from inside. Do you have any troubles in your personal life? Get a report on Personal Ask a Question – Detailed Advice for reliable, in depth analysis and appropriate remedial solutions, as the report is Birth Chart-based and hence 100 percent personalised.

These people are like philosophers. They are more concerned about others than self. Apart from being extremely independent, the Aquarius-born people can go out of their way to help their friends out of tricky situations. However, though they do everything possible to help others, they never take any help themselves, because they fear that they may become dependent on others. They need to understand that they, too, are human beings and may sometime or the other have to depend on others. They have the capacity to earn big money, but they don’t give too much importance to it. One thing that can really get on their nerves is getting caught in a traffic jam.

Although they can easily adapt to the energy that surrounds them, Aquarius-born have a deep need to be some time alone and away from everything, in order to restore power. People born under the Aquarius sign, look at the world as a place full of possibilities. Aquarius is an air sign, and as such, uses his mind at every opportunity. If there is no mental stimulation, they are bored and lack a motivation to achieve the best result.

The ruling planet of Aquarius, Uranus has a timid, abrupt and sometimes aggressive nature, but it also gives Aquarius visionary quality. They are capable of perceiving the future and they know exactly what they want to be doing five or ten years from now. Uranus also gave them the power of quick and easy transformation, so they are known as thinkers, progressives and humanists. They feel good in a group or a community, so they constantly strive to be surrounded by other people.

The biggest problem for Aquarius-born is the feeling that they are limited or constrained. Because of the desire for freedom and equality for all, they will always strive to ensure freedom of speech and movement. Aquarius-born have a reputation for being cold and insensitive persons, but this is just their defence mechanism against premature intimacy. They need to learn to trust others and express their emotions in a healthy way. Intellectual stimulation is by far the greatest aphrodisiac for Aquarius. There’s nothing that can attract an Aquarius more than an interesting conversation with a person. Openness, communication, imagination and willingness to risk are the qualities that fit well in the perspective of life of this zodiac sign.

Suitable Business for Aquarius:

Consultants, Engineer, Doctor, Astrologer, Saint, Preacher, Professor, Journalist, Editor, Writer, Technician and mechanical work etc. are suitable business to them.

Possible Diseases:

Lung related diseases, Heart related diseases, infectious diseases, Dental problems, Tonsils, Blood Pressure, Stomach ailments etc. are the possible diseases for Aquarius.

Fortunate years for Aquarius:

8, 17, 22, 35, 40, 49, 55, 59th years are fortunate years.

Ominous years:

1, 13, 27, 41, 48, 57, 64, 68th years are ominous years.

Auspicious Dates:

8, 17, 23 and 26th   are the auspicious dates.

Auspicious Days:

Friday, Saturday and Wednesday.

Auspicious Directions:

West, North-West, South-West, South-East.

Friendly zodiacs:

Gemini, Taurus, Virgo, Libra and Capricorn.

Enemy Zodiacs:

Aries, Scorpio, Sagittarius, Pieces and Leo

Element of Aquarius:

Air

Related Chakra:

Mooladhar Chakra

Lent of Aquarius:

Whenever the position of Saturn will be weak or curved or corrupted, your life will be under troubles and problems. Your deity is Saturn hence you have to observe lent on Saturdays and daily visit Hanuman Temple.

The spell of Aquarius:

If possible get chanted the following spell 19000 times by competent Brahmin.

॥ ॐ ऐं हृीं श्रीं शनैश्चराय नम:॥
॥ Om Aim Hreem Shreem Sanishcharaye Namah ॥

Bounty for Aquarius:

Iron, Black clothes, Black soot, Black Sesame, Blanket, Oil, Leather shoes, Mustard Oil, Umbrella etc.

aquarius

कुंभ राशिफल 2024 

इस राशि के जातकों के लिए खुशखबरी! कुंभ राशि स्वामी शनि महाराज पूरे वर्ष आपके प्रथम भाव में रहेंगे। इसका मतलब है कि आपके साथ बहुत सारी अच्छी चीजें घटित होंगी। आपके शब्द मजबूत होंगे और आप बेहतर निर्णय लेंगे। आप अधिक दृढ़निश्चयी और अनुशासित रहेंगे। आप कड़ी मेहनत करेंगे और अपने जीवन के कई अलग-अलग हिस्सों में सफल होंगे। इसके अलावा, 1 मई तक एक बुद्धिमान शिक्षक बृहस्पति आपके तीसरे घर में रहेगा और आपके जीवन के विभिन्न हिस्सों में जाकर आपको अधिक पैसा बनाने में मदद करेगा। इस वर्ष आप अपनी शादी को खुशहाल बनाने और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। आपकी किस्मत भी अच्छी होगी और आप सफल होंगे। आप दूसरों के लिए भी अच्छे काम करेंगे और लोकप्रिय बनेंगे। Read..

कुम्भ राशि | Aquarius (गू गे गो सी सी सू से सो दा)

आकाश में हम कुम्भ राशि के खंड की निहारिकाओं को देखें तो हमें “कुम्भ-जल से लबालब भरा पात्र” दिखाई देगा। जिसमें एक लम्बा पतला मनुष्य अपने बाएं हाथ में कुम्भ लिए हुए खड़ा है तथा दाहिना हाथ उस पर रखा हुआ है। पीछे की पृष्टभूमि में पानी का सागर लहरा रहा होता है। यह राशि डिग्री 300° से 330° तक पैरों पर रहती है और उतनी ही डिग्री तक उन पर प्रभाव डालती है। अंग्रेजी में इसे Aquarius’ कहते है

यह 4 घड़ी और 45 पल की होती है। यह विषम राशि है तथा इसका स्वामी “शनि” है। इस पर सूर्य 29 दिन, 49 घड़ी और 43 पल रहता है। यह पुरुष जाति, स्थिर संज्ञक, विचित्र वर्ण, वात, पित्त, कफ प्रक्रति प्रधान, वायु तत्व, दिनबली और पश्चिम दिशा की स्वामिनी है। यह शूद्र वर्ण, मध्यम सन्तान वाली तथा क्रूर – स्वभाव राशि है। शान्ति-चित्त, धर्मप्रियता और विचारशीलता इस राशि का प्राक्रतिक स्वभाव है।

कुम्भ राशि के गुण:

कुम्भ राशि के व्यक्ति अधिकतर ऊँचे, लम्बे और पतले होते है। व्यक्तित्व इनका आकर्षक होता है। सुंदर और आकर्षक चेहरा, छोटी पर पैनी और तीक्ष्ण आँखें, घनी काली भौहें, ठीक अनुपात में होंठ, चौडाई लिए हुए उठा हुआ नाक एवं एक प्रकार की चेहरे पर चमक लिए हुए सब मिलकर चेहरे को भव्यता ही प्रदान करती है। फलस्वरूप ये शीघ्र ही लोगों के प्रिय पात्र बन जाते है। इनके जीवन में मित्रों का अभाव नहीं रहता। मित्रता स्थापित करने में ये कुशल होते है और मित्रता के लिए बड़े से बड़ा त्याग करने में भी ये हिचकिचाहट महसूस नहीं करते। इनका जीवन स्नेह, सौजन्य एवं मधुरता जैसे दिव्य गुणों से भरा हुआ दिखाई देता है।

ऐसे व्यक्ति दार्शनिक किस्म के होते है। अपने दुःख भूलकर दूसरों के दुःख में द्रवित होकर उनके लिए सहानुभूति रखते है। तथा दूसरों की सहायता करने में ये सदा अग्रणी रहते है। जहां भी समाज सेवा का अवसर मिलता है, ये उसमें हाथ बंटाते है। प्रदर्शन से सर्वथा दूर ये अपने काम से काम रखते है तथा भाषण की अपेक्षा ठोस कार्य में ज्यादा विश्वास रखते है।

लेखन के क्षेत्र में ये शीघ्र ही उन्नति कर लेते है। ये अधिकतर सफल डॉक्टर, सफल संत, सफल उपदेशक, सफल अध्यापक, पत्रकार, संपादक अथवा सफल लेखक होते है। ऐसे लोगों में उपर्युक्त एक से ज्यादा गुण भी पाए जाते है। इनकी बातचीत बड़ी मधुर और आनंददायक होती है। मित्रों में ये लोकप्रिय होते है तथा हंसी मजाक के कारण किसी भी प्रकार के वातावरण को अपने अनुकूल बना लेने की सामर्थ्य रखते है। इनकी स्मरण शक्ति अच्छी कही जा सकती है। तथा नियमानुसार, समयानुसार उचित कार्य करने के पाबन्द होते है।

अनियमितता से ये घृणा करते है। समय की कीमत ये समझते है तथा समय के पाबन्द भी होते है। पर कई बार कुछ तो ये व्यस्त होते ही है और कुछ व्यस्तता का प्रदर्शन करने की भी इनमें प्रव्रत्ति बन जाती है। जबान के तेज होने के कारण अधिकारियों से इनकी कम ही बनती है परन्तु स्पष्टवादिता जहां लोगों में सराही जाती है वहां इनके जी का जंजाल हो जाती है। एक प्रकार से ये कहा जा सकता है कि इनका जीवन उस नाव के समान होता है जो दोनों ओर से थपेड़े खाती रहती है और डूबती उतरती आगे बढती रहती है।

ये उन्नति भी शीघ्र ही करते है परन्तु परिश्रम भी इन्हें बहुत अधिक करना पड़ता है। भाग्य इनका रुक रूककर साथ देता है तथा जीवन में इन्हें कई उतार चढाव देखने पड़ते है, मुसीबतों से इनका पल्ला सहज ही नहीं छूटता। व्यर्थ में घूमना या समय बर्बाद करना इनके लिए अप्रिय एवं कठिन ही होता है। भीड़ से ये कतराते है। पारिवारिक दृष्टि से देखा जाये तो इनका पारिवारिक जीवन साधारण स्तर का ही होता है। दोनों की रुचियां एवं विचारों में अंतर होता है, फलस्वरूप तनाव रहता है।

ऐसा देखा जा सकता है कि ये सामने वाले पक्ष को अपना दृष्टिकोण सफलतापूर्वक नहीं समझा पाते, अत:एव इनके चारों ओर रहस्यमयता की धुंध सी छा जाती है, जिसमें कई प्रकार की शंकाएं उभर जाती है। इसीलिए कई बार इनका स्वभाव वहमी किस्म का बन जाता है, एकदम से किसी पर विश्वास नहीं करते और सर्वदा चौकन्ने से बने रहते है। स्वास्थ्य इनका उतरता चढ़ता ही रहता है। आयु इनकी लम्बी होती है। ह्रदय संबंधित समस्या बनी रह सकती है। आगे चलकर इन्हें फेफड़ों की तकलीफ भी देखनी पडती है। उदर सम्बन्धी विकार होते रहते है तथा यदि अकारक ग्रह मजबूत होते है तो पेट का या पेट की किसी आंत का आपरेशन भी संभव है। जीवन के उत्तरार्द्ध में इन्हें पित्त की भी शिकायत रहती है साथ ही ब्लडप्रेशर भी देखा जा सकता है।

जीवन में शत्रु भी होते है, जो समय पड़ने पर धोखा देते है, अथवा पीठ पीछे बदनामी करते है, परन्तु इनके व्यक्तित्व में कुछ ऐसा सम्मोहन होता है कि सामने पड़कर वे इनका अहित नहीं कर पाते। इतना होते हुए भी ये शत्रुओं के प्रति क्षमाशील होते है। भाग्य सर्वदा एक सा नहीं रहता। यद्दपि ये जीवन में सफलता प्राप्त करते है, परन्तु तब तक भाग्य इन्हें कई बार धक्के दे देता है। जीवन के उतार-चढाव को इन्हें पूरी तरह भोगना पड़ता है। परिश्रमी होते हुए भी परिश्रम का जितना फल मिलना चाहिए, उतना इन्हें मिल नहीं पाता है। इससे मन में असंतोष बना रहता है। सन्तान से इन्हें श्रेष्ठ लाभ मिलता है व भाग्योदय होता है। धीरे-धीरे यह जीवन में अपने ध्येय तक पहुंच जाते है।

कुंभ राशि के उपयुक्त व्यवसाय:

सलाहकार, इंजीनियर, डॉक्टर, ज्योतिषी, सफल संत, उपदेशक, अध्यापक, पत्रकार, संपादक, लेखक. तकनीकी और मैकेनिकल नौकरियां आदि।

कुंभ राशि के संभाव्य रोग:

फेफड़ों व ह्रदय संबंधित रोग, संक्रामक रोग, दांत व्याधि, टॉन्सिल, ब्लडप्रेशर, पेट के रोग आदि।

कुम्भ राशि के सौभाग्यशाली वर्ष:

8, 17, 22, 35, 40, 49, 55, 59 वर्ष का समय सौभाग्यशाली होता है।

कुम्भ राशि के कष्टप्रद वर्ष:

1, 13, 27, 41, 48, 57, 64, 68 वर्ष का समय कष्टकारी होता है।

कुम्भ राशि की शुभ तारीखें:

8, 17, 23 और 26

कुम्भ राशि के शुभ दिन:

शुक्रवार, शनिवार और बुधवार

कुम्भ राशि की शुभ दिशा:

पश्चिम, अग्नि कोण, वायव्य कोण और नैऋत्य कोण

कुम्भ राशि की मित्र राशि:

मिथुन, वृष, कन्या, तुला और मकर राशि

कुम्भ राशि की शत्रु राशि:

मेष, वृश्चिक, धनु, मीन और सिंह राशि

कुंभ राशि का तत्व:

वायु तत्व

कुंभ राशि का संबद्ध चक्र:

मूलाधार चक्र

कुभ राशि का व्रत:

जब-जब भी आकाशमण्डल में शनि की स्थिति क्षीण होगी या वह वक्री, अस्त या व्यभिचारगत होगा तब आपके जीवन में परेशानियाँ, बाधाएँ, रुकावटें एवं तकलीफें बढ़ती हुई दिखाई देंगी। आपके इष्ट शनि देव है अत: आपको शनिवार का व्रत करना चाहिए अथवा आप नित्य हनुमान जी के दर्शन भी कर सकते है।

कुम्भ राशि का मंत्र:

यदि संभव हो तो निम्न तंत्रोक्त मंत्र का 19,000 जप भी करें या योग्य ब्राह्मण से कराये —

तंत्रोक्त मंत्र —                                                                         

॥ ॐ ऐं हृीं श्रीं शनैश्चराय नम:॥

कुम्भ राशि का दान:

लोहा, काला वस्त्र, काजल, काले तिल, कम्बल, तेल, चमड़े की चप्पल या जूते, सरसों के तेल, छत्र आदि।