Opal Gemstone Benefits, ओपल रत्न के लाभ

Opal Gemstone Benefits/ओपल रत्न के लाभ

Opal Gemstone Benefits/ओपल रत्न के लाभ: Opal gemstone (Opal Gemstone Benefits) means like ornament. It is mainly found in Australia. Australia is producing about 95% of the total procurement of the world. Besides Australia it is available in America, Brazil, Mexico, Chezcoslavakia and South Africa. It is found in different light colours. For the iron oxide in it is sometimes red and due to carbon manganese it is sometimes black in colour.

According to Astrology, it is hold to have favourable effect of Venus. The person having Libra and Taurus Lagna or the zodiac is Libra or Taurus, he can hold Opal. It will fetch the Rajyog in life which is extremely beneficial.

Identity of Opal Gemstone (Opal Gemstone Benefits):

It is a Milky smooth stone and many waves come out of it which appears as fire. It is light in weight and brittle. During summer it should be amalgamated with oi:zl otherwise it may break due to heat.

Opal Gemstone Benefits:

Opal Gemstone has the following benefits.

It removes the misunderstanding between husband and wife.

It increases sexual ability.

Opal Gemstone (Opal Gemstone Benefits) increases the beauty and hence makes the person attractive.

It increases the mental level. The person who is hopeless in life and feel exhausted, should retain opal.

It increases the prestige, popularity and makes a person healthy.

Opal Gemstone (Opal Gemstone Benefits) keeps the mind calm, concentrated and enhances the constructive thinking.

Opal Gemstone (Opal Gemstone Benefits) helps to win the court cases.

The persons involved in travelling etc. are benefitted by wearing it.

Opal Gemstone (Opal Gemstone Benefits) increases the spirituality among people and improves pure thinking.

It reproduces the love and affection between male and female.

The persons involved in acting, computer professionals should wear this gem.

Opal Gemstone (Opal Gemstone Benefits) removes the mental tensions, depression, idleness and helps to improve the red blood cells and eyesight.

Retention of Opal Gemstone (Opal Gemstone Benefits):

It is held on silver ring or locket. On any Friday during the period of Venus one should wear this. This is held on ring finger of right hand. Before retention it should be sanctified by water of river Ganges and put it on a white cloth. Thereafter, chant the spell of Venus “Om Dram Drim Droum Sah Shukraya Namah” and perform the puja systematically and then put it in the finger or around the neck.

Removal of the problem between husband and wife:

Opal Gemstone (Opal Gemstone Benefits) removes the misunderstanding and problems between the husband and wife. It is hold to give positive effects of Venus. Diamond has two sub gems 1 American Diamond and 2 Opal which is also called Milky stone. It makes a separated couple reunite. It is a gelatinous product of a metal. It is formed by the reaction of lime stone, lava, Basalt in low temperature. It is also used in place of pearl.

Ruby Gemstone, ओपल रत्न के लाभ

ओपल रत्न के लाभ/Opal Gemstone Benefits

ओपल रत्न के लाभ (Opal Gemstone Benefits): ओप रत्न (Opal Gemstone Benefits) का इंग्लिश नाम “ओपल” लैटिन भाषा के ओपलुस से आया है, जिसका अर्थ ‘गहने सा’ है। ओपल रत्न मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है। आस्ट्रेलिया अकेले ही दुनिया का लगभग 95% ओपल पैदा करता है। अन्य देशो में भी ओपल रत्न पाया जाता है यथा अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको चेकोस्लोवाकिया और दक्षिणी अफ्रीका में भी ओपल का उत्पादन होता है। ओपल रत्न कई अलग-अलग हल्के हल्के रंगों में पाया जाता है। ओपल में आयरन आक्साइड होने के कारण लाल रंग एवं मैंगनीज आक्साइड और जैविक कार्बन के कारण काले रंग में भी मिलता है।

ज्योतिष के अनुसार ओपल रत्न शुक्र ग्रह के प्रभाव को बढ़ाने के लिए धारण किया जाता है। जिस जातक की जन्मकुंडली में तुला एवं वृष लग्न हो या जन्मराशि चंद्रमा तुला एवं वृष हो वह ओपल रत्न पहन सकता है। उसके लिए शुक्र ग्रह राजयोग कारक ग्रह माना जायेगा, राजयोग कारक ग्रह जीवन में विशेष उन्नति प्रदान करता है।

ओपल रत्न की पहचान (Opal Gemstone Benefits):

ओपल रत्न (Opal Gemstone Benefits) देखने में सफ़ेद चिकना सा दुधिया पत्थर होता है, जिसमें कई तरह की तरंगे निकलती है, जो एक प्रकार से आग जैसी लगती है। यह पत्थर बजन अनुसार औसत में हल्का होता है, पर इसे ज्यादा मजबूत नहीं कहा जा सकता यह नीचे गिरते ही टूट जाता है। गर्मियों में ओपल पर तेल की मालिश करनी चाहिए, ज्यादा गर्मी के कारण यह चटक भी जाता है।

ओपल रत्न के लाभ (Opal Gemstone Benefits):

ओपल पहनने से निम्नलिखित लाभ शीघ्र ही मिलते है। यदि जातक निम्नलिखित लाभ लेने की इच्छा रखता है तो उसे अवश्य ओपल उपरत्न धारण करना चाहिए।

दाम्पत्य-जीवन, पति-पत्नी, में यदि अकारण क्लेश या दरार आने लगे तो उस स्थिति में ओपल रत्न धारण करने से उत्पन्न कड़वाहट को शीघ्र ही दूर किया जा सकता है।

ओपल रत्न (Opal Gemstone Benefits) पहनने से यौन शक्ति की व्रद्धि होती है क्योंकि यह शुक्र ग्रह का कारक ग्रह है और शुक्र वीर्य का कारक है।

सौंदर्य शक्ति की वृद्धि करता है इसकी वृद्धि से व्यक्ति में स्वयं ही आकर्षण शक्ति विकसित होने लगती है।

यह ओपल रत्न (Opal Gemstone Benefits) मानसिक स्तर की भी वृद्धि करता है। जो व्यक्ति खुद को निराश और थका हुआ महसूस करता है वह जातक यदि ओपल उपरत्न (Opal Gemstone Benefits)पहनता है तो वह अपने आप को ऊर्जावान और रोमांचित महसूस करने लगता है।

इसके पहनने से व्यक्ति में आध्यात्मिकता तथा सात्विक चिंतन का विकास होता है।

आर्थिक समृद्धि, मान सम्मान, लोकप्रियता के साथ साथ शारीरिक तंदरुस्ती भी प्रदान करता है।

यह मन में शांत,एकाग्र एवं रचनात्मक विचारों को बढ़ाता है तथा बुरे स्वप्न से भी दूर रखता है।

केश-मुकदमों अर्थात अदालती मामलों में जीत दिलाने में मदद करता है।

यात्रा, पर्यटन और आयात / निर्यात के साथ जुड़े व्यवसाय में लगे लोगों के लिए विशेष रूप से लाभदायक होता है।

अधिकतर मामलों में ओपल रत्न (Opal Gemstone Benefits) महिलाओं तथा पुरुषों के निजी जीवन में प्यार और रोमांस को पुनर्जीवित करता है।

शुक्र ग्रह से जुड़े काम यथा अभिनेता, अभिनेत्री, टीवी, फिल्म, थिएटर में काम कर रहे कलाकारों तथा कंप्यूटर,आईटी आदि से जुड़े काम वाले व्यक्ति को यह उपरत्न पहनना चाहिए।

इससे ओपल रत्न (Opal Gemstone Benefits) मानसिक तनाव, उदासीनता, आलस्य, लाल रक्त कणिकाओं तथा नेत्र रोग संबंधित विकारों से राहत दिलाता है।

ओपल रत्न कैसे धारण करे?

ओपल रत्न (Opal Gemstone Benefits) के उपरत्न को चांदी की अंगूठी या लॉकेट में धारण किया जाता है। इसे शुक्रवार के दिन शुक्र की होरा में पहनना चाहिए। इस पत्थर को सीधे हाथ की अनामिका अंगुली में धारण करना चाहिए। इसे पहनने से पहले कच्चे दूध और गंगाजल से शुद्ध करके सफेद कपडे के ऊपर रख लेना चाहिए तत्पश्चात शुक्र के मंत्र “ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः” से अभिमंत्रित कर विधिवत संकल्पपूर्वक धुप,दीप नैवेद्य से पूजा अर्चना करके अंगूठी को पहन लेना चाहिए।

पति-पत्नी में क्लेश के लिए:

ओपल रत्न (Opal Gemstone Benefits) पति-पत्नी के क्लेश को दूर करता है, ओपल रत्न शुक्र ग्रह के प्रभाव को बढ़ाने लिए धारण किया जाता है। हीरे के दो उपरत्न है 1. जरकन 2. ओपल, हिंदी में ओपल रत्न को दूधिया पत्थर के नाम से जाना जाता है। ओपल (Opal Gemstone Benefits)पहनने से पति-पत्नी या  प्रेमी-प्रेमिका के बीच खराब सम्बन्ध हो तो वह शीघ्र ही दूर हो जाते है और मान-सम्मान में वृद्धि होती है। ओपल पत्थर एक प्रकार के धातु से बना जैल है जो बहुत ही कम तापमान पर चूना पत्थर, बलुआ पत्थर, आग्नेय चट्टान, मार्ल और बेसाल्ट जैसे चट्टान की दरारों में इकठ्ठा होने से बनता है। इसका प्रयोग मोती के विकल्प के रूप में भी किया जाता है।