Numerology Lucky Numbers, भाग्यशाली अंक

Numerology Lucky Numbers/भाग्यशाली अंक

Numerology Lucky Numbers/भाग्यशाली अंक: Personality of Numerology Lucky Numbers 8

This person neither takes any risk in life nor starts any as such work which is risky. He believes to live with leisure.

He has no secrecy. He cannot digest anything secret (Numerology Lucky Numbers). He is always ready to open the secret. Hence he is never a successful man in secrecy type of jobs.

He is such a man always remains careless even if he lost everything in his life. He lives in a cloud nine always. He even does not hesitate to give out his clothes when he is happy but sometimes he never spends a farthing which does not suit to him. He always shows that he is busy but in fact he is never busy.

This man is called a short cut man in life. He does not like a lengthy account. He does not do the things mathematically right (Numerology Lucky Numbers). He keeps himself aloof from useless contradictions. He never thinks that what he else do next day. He lives on today only.

Financially he is called a lavish man. His main spell in life is eat, drink and be merry (Numerology Lucky Numbers). Naturally he is a bad saving master. As far as friends are concerned, he is the luckiest person. He lives on friends.

He is a man of good health and has attractive look (Numerology Lucky Numbers). But carelessness is his motto in life.

Insurance work, mining work or the work in which he has a public dealing he is successful.

He should not pass his time uselessly. He also should not show his carelessness to any one. If he controls himself, he can be successful in his life.

Personality of Numerology Lucky Numbers 9:

The person having this number (Numerology Lucky Numbers) is a man of word with great determination and bravery. He is always a man of anger. He shows his angriness in petty matters too.

His biggest quality is arguments. Whether it is for truth or untruth (Numerology Lucky Numbers), the side he recommends that side becomes powerful and sometimes when the limit is crossed it turns to a chaos.

Being born in a mediocre family they can reach to the apex position in the society (Numerology Lucky Numbers). The word NO is not in his dictionary. He struggles for everything till he finds an end.

Obstacles, problems and agonies cannot stop him (Numerology Lucky Numbers). He goes forward. Family support is equivalent to nil but he never withdraws. His main target in life is to move forward. And moves till end and get the success.

He makes friendship with any person and leaves an influence on them. He can make friendship with the highest ranked people also.

Health wise he is alright. The diseases related to blood and heart attack sometimes problem him. Excessive angriness causes him a blood pressure.

Machinery work, manager post, research work is his favorable profession.

His family life is not very good because there is a regular altercation between husband and wife (Numerology Lucky Numbers). They both will go to opposite directions. They never try to understand their emotions.

This man should keep control on his anger (Numerology Lucky Numbers). Whatever the adversities come in his life is due to his angriness.

Showing more bravery is not suggested neither taking risk (Numerology Lucky Numbers) of life because sometimes he cannot come out of the complex situation. This person is lucky undoubtedly.

Numerology Lucky Ank, भाग्यशाली अंक;

Numerology Lucky Numbers/भाग्यशाली अंक

भाग्यांक 8 के व्यक्तित्व (Numerology Lucky Numbers/भाग्यशाली अंक):

भाग्यांक 8 वाले व्यक्ति न तो जीवन में खतरा उठाने की सोचते ही हैं और न किसी ऐसे काम में हाथ डालते हैं, जिसमें खतरा हो, रिस्क हो या गम्भीर जिम्मेदारी हो। वे जीवन को आराम से जीने में विश्वास रखते हैं। (भाग्यशाली अंक)

इन व्यक्तियों में गोपनीयता जैसी कोई बात नहीं होती। बात इनके पेट में पचती नहीं। जो भी रहस्य इनके पेट में होगा, शीघ्रातिशीघ्र उगल देने को आतुर रहेंगे, महत्त्वपूर्ण एवं गोपनीय प्रतिष्ठानों में ये सफल नहीं हो सकते।

मस्त, फक्कड़, मौजी स्वभाव और सब कुछ लुटाकर भी अलमस्त रहने वाले इन दीवानों की दुनियाँ ही निराली होती है। मौज में आ गये तो पहना हुआ कुर्ता तक दे डालते हैं और नहीं जँचा तो लाख सर पटकने पर भी कानी कौड़ी खर्च नहीं करते। अपने आपको प्रदर्शित इस प्रकार से करते हैं मानों अत्यधिक व्यस्त हों। इनके जीवन में वास्तविकता कम और दिखावा अधिक होता है। (भाग्यशाली अंक)

ये जीवन में ‘शार्ट कट मैन’ Short cut man कहलाते हैं। लम्बा-चौड़ा हिसाब इन्हें पसन्द नहीं। गणित के आँकड़ों में इनका मन नहीं रमता। व्यर्थ के वाद-विवादों में ये नहीं उलझते। कल क्या होगा, इसकी चिन्ता ये करते नहीं। ये केवल ‘आज’ में ही जीवित रहते हैं।

आर्थिक दृष्टि से ये ‘खाऊ खरचू’ कहलाते हैं। खाया और उड़ाया इनके जीवन का मन्त्र है, फलस्वरूप संग्रह की वृत्ति नहीं पनपती और न ये धन-संचय में विश्वास ही करते हैं। मित्रों की दृष्टि से ये सौभाग्यशाली होते हैं और जीवन में मित्रों की कृपा पर ही जीवित रहते हैं।

स्वास्थ्य सुन्दर, दृढ़ और आकर्षक होता है, पर साथ ही लापरवाही (Numerology Lucky Numbers) भी इनके इर्द-गिर्द मँडराती रहती है।

इन्श्योरेंस, खनिज कार्य तथा उन सभी कार्यों में जिनमें अधिकाधिक जनसम्पर्क हों, ये सफल होते देखे गये हैं।

इन लोगों को चाहिए कि ये व्यर्थ की बातों में समय न गँवायें और ऐसा भी प्रदर्शन न करें जिससे लापरवाही झलकती हो। यदि ये अपने आप पर नियन्त्रण रखे तो निश्चय ही सफल होकर उन्नति की ओर अग्रसर हो सकते हैं।

भाग्यांक 9 के व्यक्तित्व (Numerology Lucky Numbers):

भाग्यांक 9 के धनी व्यक्ति दृढ़ इच्छाशक्ति के एवं साहसी होते हैं। क्रोध इनकी नाक (Numerology Lucky Numbers) पर रहता है और ज़रा-ज़रा सी बात पर तुनक जाते हैं या विरोध कर बैठते हैं।

इनका सबसे बड़ा गुण है तार्किकता, फिर भले ही वह तर्क चाहे सत्य के लिए हो चाहे असत्य के लिए, पर जिस ओर भी ये रहते हैं, वह पक्ष स्वत: ही प्रबल हो जाता है (Numerology Lucky Numbers) परन्तु यह गुण कभी-कभी सीमा भी लाँघ जाता है और मामूली-मामूली बातों के लिए भी ये जिरह करने लग जाते हैं।

साधारण कुल में जन्म लेकर और विपरीत परिस्थितियों में पलकर भी ये व्यक्ति महान होते देखे गये हैं। “नहीं” शब्द तो इनके शब्दकोष में ही नहीं है। हर बात के लिये संघर्ष करना और तब तक संघर्ष करते रहना जब तक कि सफलता न मिल जाय, इनका लक्ष्य होता है।

बाधाओं, संकटों एवं तकलीफों में से भी ये अपनी राह निकाल लेते हैं। जीवन में पारिवारिक सहयोग तो नहीं के बराबर मिलता है, परन्तु फिर भी ये हिम्मत नहीं हारते, घबराते नहीं, पीछे नहीं हटते। इनके जीवन का मूलमन्त्र ही आगे बढ़ना है और ये लगातार आगे बढ़ते रहते है और तभी संतोष करते है जब अपने मिशन में सफल हो जाते हैं।

अपरिचित से अपरिचित व्यक्ति से भी मित्रता कर लेने में ये सिद्धहस्त होते हैं। अपने विचारों एवं कार्यों से सामने वाले पर अमिट प्रभाव डाल देते हैं और कठिन से कठिन काम भी उससे निकाल लेते है।

मित्र इनके जीवन में पूर्णरुपेण सहायक होते हैं और समाज के प्रत्येक वर्ग में से इनके मित्र होते हैं, प्रत्येक क्षेत्र के उच्चपदस्थ पदाधिकारियों से इनकी मित्रता होती है।

स्वास्थ्य इनका सामान्यत: ठीक ही रहता है। रक्त-सम्बन्धी बीमारियाँ, हार्टअटैक या ब्लड प्रैशर जैसे राजरोग समय-असमय इन्हें दबोचते रहते हैं। क्रोधातिरेक के कारण भी ब्लड प्रैशर की शिकायत बनी रहती है।

मशीनरी उद्दोग, मैनेजरी, शोध आदि कार्य इनकी रूचि के अनुकूल होते है।

इनका गृहस्थ जीवन ठीक नहीं कहा जा सकता, क्योंकि पति-पत्नी में परस्पर चिक-चिक चलती रहती है। दोनों सामान्यत: दो दिशाओं की ओर चलने वाले होते हैं तथा एक दूसरे की भावनाओं को समझ नहीं पाते।-Numerology Lucky Numbers

इन्हें चाहिए कि ये अपने क्रोध पर नियंत्रण करना सीखें क्योंकि इनके जीवन में जो भी निम्नता है, गृहस्थ जीवन का जो भी प्रभाव है या मानसिक परेशानियाँ हैं, उन सबका मूल कारण क्रोध ही है, जो ज़रा-ज़रा-सी बात पर भड़क उठता है, अत: इन्हें अपनी भावनाओं पर पूरा-पूरा नियन्त्रण रखना चाहिए।

जरूरत से ज्यादा साहस दिखाना भी उचित नहीं और ना खतरों से खेलना, क्योंकि कभी-कभी इस प्रकार के कार्यों से आप इस प्रकार उलझ जाते है कि चाह कर भी निकल नहीं पाते। वैसे इस भाग्यांक के व्यक्ति भाग्य के धनी होते हैं, इसमें सन्देह नहीं। -Numerology Lucky Numbers