Name & Numbers, नाम और अंक

Name Numerology/नाम और अंक

Name Numerology (नाम और अंक): In our life name is the most significant. Because the man is recognized by his name only and he has the main motto in life is to raise his name upwards. He always tries that his name (Name Numerology) is known to maximum people. He tries to lift his personality to a maximum height. He is also eager to know that:

  • Is my name (Name Numerology) is helpful to raise my position?
  • Whether my spouse’s name is suitable to me?
  • Is my name (Name Numerology) is according to my birth date?
  • The city I am living in is suitable to my name or not?
  • Is my partner’s name is suitable to me?
  • Is my offspring’s name is good for me?

In Name Numerology, every letter has a certain number. Summing those numbers, the luck of the man is determined. Hence write your name and write the specified number (Name Numerology) as per the following table and sum it. Remember that the name by which you are regularly called should be written.

Name

For Example: Narendra Modi’s name to be changed to numbers. According to the above table the number (Name Numerology) will be like this.

N A R E N D R A  M O D I

5 1 2 5 5 4 2 1  4 7 4 1

Now sum the numbers 5+1+2+5+5+4+2+1+4+7+4+1=41

41. Is the number of altruistic person. He is habituated to do good for others and religious work. He gets the full respect from society.

In this way we can know our future and status by changing the name, city, institution in numbers.

For the lucky number (Name Numerology) of names please-  Read more….

name numerology, नाम और अंक

Name Numerology/नाम और अंक शास्त्र

नाम और अंक शास्त्र (Name Numerology): हमारे जीवन में नाम का सबसे अधिक महत्व होता है। क्योंकि व्यक्ति अपने नाम से ही पहचाना जाता है और उस व्यक्ति का जीवन-भर एक ही उद्देश्य और एक ही लक्ष्य होता है कि वह अपने नाम को कैसे ऊंचा उठाए, हमेशा उसकी कोशिश यही होती है कि उसके नाम (Name Numerology) को ज़्यादा से ज़्यादा लोग जानें तथा वह अपने व्यक्तित्व को ज़्यादा से ज़्यादा ऊंचा उठाए, इसके अलावा भी कुछ ऐसे प्रश्न है जिनको व्यक्ति जानना चाहता है वह प्रश्न निम्न प्रकार से है —

  • क्या मेरा नाम (Name Numerology) मुझे ऊंचा उठाने में सहायक है?
  • क्या मेरी पत्नी या मेरे पति का नाम अंक मेरे लिए अनुकूल है?
  • क्या मेरे नाम का योग मेरी जन्म तिथि के अनुकूल है?
  • जिस शहर में मैं रह रहा हूं, क्या यह शहर मेरे नाम के अनुकूल या लाभदायक है?
  • क्या मेरे पार्टनर का नाम (Name Numerology) मेरे लिए ठीक है?
  • मुझसे सम्बन्धित व्यापार क्या मेरे नाम के अनुकूल है?
  • क्या मेरी सन्तान का नाम मेरे लिए अच्छा हैं?

अंक ज्योतिष में प्रत्येक अक्षर के अपने अंक निर्धारित है। उन अंको के योग से व्यक्ति के नाम की सार्थकता स्पष्ट हो जाती है। इसके लिए अपने नाम के अक्षर का अंक बनाएं और उन अंको (Name Numerology) का योग करे, फिर नीचे लिखे हुए फल को जाने, यह ध्यान रखे कि जिस नाम का आप योग कर रहे है। वह नाम पुकारने वाला होना चाहिए।

Name

उदाहराणार्थ ‘नरेन्द्र मोदी’ NARENDRA MODI के नाम को अंकों में बदलना है, तो उनके नाम से सम्बन्धित अंक ऊपर लिखे उदाहरण के अनुसार निम्न प्रकार से होंगे —

N A R E N D R A M O D I

5 1  2 5 5  4 2 1  4 7  4 1 = 41

अंक 41 का फल : यह परोपकारी अंक (Name Numerology) होता है। दूसरों की उन्नति दूसरों की भलाई तथा धार्मिक कार्यों में लगे रहना इनका स्वभाव होता है। समाज में इनको पूरा-पूरा उच्च सम्मान मिलता है।

इसी प्रकार हम किसी भी शहर व्यक्ति, संस्था, देश या अपने अधिकारी के नाम को भी अंकों (Name Numerology) में परिवर्तित कर यह जान सकते हैं कि वह व्यक्ति हमारे लिए हितकर है या नहीं।

नामांक (Name Numerology) का महत्व व प्रभाव के लिए पढ़े —   Read more…