Mantra Chanting Rules, मन्त्र जाप के नियम

Mantra Chanting Rules / मन्त्र जाप के नियम

Mantra Chanting Rules / मन्त्र जाप के नियम: Mantra word is Brahma. In fact Mantra is a symbolic and emotional language which is concerned with god and emotions. The chanting counting by rosary is called accomplishment. There are specific rules for chanting a mantra (Mantra Chanting Rules). These are found in Siksha, the text on science of chanting. The various factors involved in chanting, such as pronunciation, intonation, stress are explained in it. The chanting of a mantra/Mantra Chanting Rules, though it involves intonation and rhythm, is different from singing. If the rules of chanting are followed carefully, it will provide providential results.

Mantra Chanting Rules for Sadhna:

Mantra Sadhana can be done easily by anyone. There is no bondage of caste or religion for this. The Sadhana can be done by any one like man, woman, children and old people. During the menstruation women should not do it. If she becomes under period during the Sadhana, she can stop and again start when it is over.

न

This Sadhana can be done in solitude or isolated place, Siddha pith, bank of the river, on the peak of the mountain, in forest or under the Peepal or wood apple tree. Remember that there should not be any interruption during the Sadhana.

Before starting the Sadhana you should be determined that by observing this accomplishment/Mantra Chanting Rules you will achieve your target. The Sadhana you are going to perform do it with full trust. It is the most essential part of the Sadhana.

Concentration of mind is called Sadhana. By focusing to one point the spells are to be chanted so that the pray should reach to the deity and your work becomes successful. Remember that while chanting no interruption should be there. Do not lose your concentration.

The Sadhak must collect all the materials before starting the Sadhana like, seat, rosary, image, clothes etc. You must take the necessary advises from the Pundit before you go for the accomplishment.

The Sadhak, if a businessman or service holder, he can do this during night time. The mental concentration and mind set will be there.

Take the materials required for the Sadhana from a trustworthy shop.

मंत्रे  तीर्थे  द्धिजे देवे देवज्ञे  भैषजे  गुरौ 
याद्शी भावना यस्य सिद्धिभर्वति ताद्र्शी ॥

The above hymn means that Mantra, Pilgrimage, Brahmin, astrologer, medicines and Guru, whoever keeps the type of mind set, he gets the result accordingly.

Mantra Chanting Rules Muhurat:

Every day has its own specialty. Nothing is useless in the nature. So how can the day be useless? The need is to recognize it. In Sadhana Muhurat has its significant. In scriptures it is mentioned that providential times are Navratri, Holi, Deepawali, Janmashtami, and Mahavidya Jayanti, Solar eclipse, lunar eclipse, Kartick Purnima, Ganesha Chaturthi, and Vasant Panchami , Dusk period, Abhijit Muhurat, Ravi Pushya time, Gurupushya time are auspicious period.

If on Thursday it is Pushya Constellation, it is the most auspicious time.

गुरौ पुष्य समायोगे सिद्ध योगः प्रकीतिॅतः

During the Solar eclipse and lunar eclipse, one should chant the spell standing on the water of the river will be too beneficial.

Spell of Mantra Chanting Rules:

During the chanting, keep the posture of fingers as the mouth of cow. Remember that the little finger and index finger should not touch the beads of the rosary.

The duration of each tone is fixed and one should chant the mantra according to the swara with each syllable stressed to the required extent, and each tone (for the corresponding syllable) chanted for that duration.

Chanting should not be done like singing, or like reading. It should not be muttered fast, each syllable should be properly uttered with the required stress and pronounced with clarity.

While chanting one should sit with his back upright, and not shake or move while chanting. Chanting should be done with a fixed posture to allow the complete effect of the sound energy. While this rule in general applies to singing also (say for instance classical music), it applies even more rigidly in case of chanting a mantra.

Whether the mantra is chanted aloud or internally, it should be done along with the swara.

Chanting mantra like a song, chanting like reading a text quickly, muttering, chanting louder than required, making unnecessary movements of hands or head, are incorrect ways of chanting.

If between the period of Sadhana throat is dried or legs start giving pain, it can be kept holding only after 21 rosaries. Otherwise after 31, 51, 81 and 101 rosaries there is a provision of rest. During the rest you can have tea or milk but not the cereals.- Mantra Chanting Rules.

In Mantra Chanting Rules there are three Types of Chanting:

cha_6

  • Chanting the mantra loudly in a rhythm. This is called Bahya, Vachik or External This is best suited for suktas. In case of short mantras that are to be repeated many times, it is seen as a preliminary/beginner’s stage of Chanting.
  • Not chanting aloud but it in a low voice or simply recalling the mantra with lip movement. This is called Upamsu
  • Recalling the mantra within, without making any voice, lip movement or movement of tongue. This is called “Antarjapa” or “Manas” This is the state best recommended.

Out of these three “Upamsu” is the best Way of Chanting.

Wrong pronunciation on chanting will cause problems. Do not chant while lying, while walking. Some pronunciations like gam, ram, whim etc. are mostly wrongfully chanted. These sounds should come from nostrils and mouth. The hymns are recited and spells are chanted. In this era of Kaliyug, the effects start after 4 times chanting the spell.

For success in life chanting mantra is most essential to keep secret. No one should know that what the Sadhak is doing? If anyone is near than Manas chant to start.

गोपनीयं   गोपनीयं   गोपनीयं   प्रयत्नतः ।
त्व्यापि गापित्वयं हि न देयं यस्य कस्यचित्॥

Mantra Chanting Rules Pure Food:

For the success of the accomplishment, food should be pure. In meals there are three types of Dosha are usually found.

  • Caste Dosha: The house uses meat; garlic and onion are making the food having caste Dosha.
  • Ashray Dosha: The cooked food should be kept in a sanctified place wherein liquors and non vegetarian items are not in nearby place.
  • Nirmit Dosha: The cooked food must be kept in such a way so that no animals can touch the utensils even.

Hence the Sadhak should refrain to have the above types of meals. During the accomplishment never use stale food, rotten food, and preparation with oil, kidney beans, carrots, pickles, lemons etc. and refrain from any type of addiction. Do not take outside food. If possible the Sadhak should prepare his own food. The person who takes only milk during this period, gets earlier result.

Mantra Chanting Rules Seats:

  • In Mantra Sadhana seat s are too important. According to Shiva Gita
  • Sitting on woollen seat gives all the success in Sidhhi.
  • Tiger skin if used as seat, it gives the salvation.
  • Black leather seat gives relief.
  • Seat made of Kusha (Grass) if used, it gives wisdom.
  • Seat made out of leaves if used, the Sadhak gets long life.
  • Seat of stone brings sadness in life.
  • Seat of wood brings diseases.
  • Seat made of coach grass destroys the prestige, reputation.
  • Seats made up of bamboo sticks if used, poverty is fetched.
  • Sitting on ground if Sadhana is made, the accomplishment will be a failure.

 “वस्त्रासने तु दरिद्रयं पाषाणे व्याधिपीडनम्”

Other of Mantra Chanting Rules:

To get the full benefit of chanting mantras, the correct posture or asana while sitting is very important. The lotus position is best for chanting mantras. The Veerasana and Siddhasana or Vajrasana is considered effective after wards.

Mantra chanting should be done at a fixed time daily. Once you start chanting mantra again and again, don’t change the location.

If you are chanting mantras in the morning, your face should be towards east and if you are chanting it at night, face towards the north side.

Chose a calm and silent place to chant mantra.

For chanting mantras, use basil, Rudraksha or sandalwood beads or grains and chant for 108 times. It has been shown to be effective.

For chanting mantras, the right time is also very important. And the right time is Brahmmurhut i.e. at around 4 am or 5 am or the time before sunrise is considered superior. During evenings and night time, one should never chant mantras.

If this time is also not possible, then the time when you go to bed is appropriate.

While chanting the mantras, one should not show the rosary bead to anyone.

No use of intoxicants. We know many arguments against the use of intoxicants. It is not a very difficult thing to understand because anyone with a sane mind will accept that taking intoxicants is physically, mentally and spiritually detrimental. It destroys the principle of austerity because the reason people take to drugs is that they want to avoid their suffering in the material world- they do not want to face that austerity. Drugs, alcohol, and tobacco, as well as any drink or food containing caffeine, cloud the mind, over-stimulate the senses, and make it impossible to follow the principles of bhakti-yoga.

No sex. Cleanliness is destroyed by illicit sex. This is sex outside of marriage or any sex for any purpose other than procreation. Sex for pleasure compels one to identify with the body and prevents one from understanding consciousness. By following these principles, you are not repressing yourself, but are elevating yourself to a superior platform. By chanting Hare Krishna, one gets a higher taste and you leave material desires behind according to the level of your realization.

Keep a pot of water near you during Sadhana. If feeling sleepy, touch the watery hand with the ears. If feeling urinating, go for that and after taking bath you can do Sadhana.

If during the accomplishment some unnatural things come in mind or any foul smell you feel, never divert attention to that. It proves that you are on the right path.

The Sadhak must wear Dhoti as per the colour described in the type of Sadhana and during winter season put a wrapper on you. Do not use stitched dresses during the Sadhana. Women can wear suits.

During the Sadhana period do not trim your hair. Don’t clip your nails also. Do not apply soap while bathing.

Keep yourself calm during this period. Do not keep any if or buts in mind. Slip of tongue, telling lie, repentance and cursing should be totally avoided. Sleeping during the time is totally prohibited.

All the Sadhanas are based on trust and devotion. The rules(Mantra Chanting Rules) mentioned above must be followed by the Sadhak, which will ensure the sure success. The Sadhak could achieve good results by following the rules by performing Sadhanas like Ravan Sadhana, Mahavidya Sadhana etc.

Mantra Chanting Rules

मन्त्र जाप के नियम/Mantra Chanting Rules

“मन्त्र” शब्द ही “ब्रह्म” है। मूल में मंत्र एक सांकेतिक एवं भावनात्मक भाषा है, जिसका सम्बन्ध आपकी भावना एवं ईश्वर से है। जिसका माला आदि से गिनती करके जाप किया जाता है, वह साधना कहलाती हैं। मंत्रों में अपार शक्ति निहित होती है। मन्त्र आपकी हर प्रकार की कामना की पूर्ति आसानी से कर सकते है, पर मंत्र साधना को करने के लिए कुछ नियम/Mantra Chanting Rules है, जिनका यथा संभव पालन करने से मन्त्र पूरी तरह से फलदायी होता है।

मन्त्र जाप के नियम/Mantra Chanting Rules:

मन्त्र साधना कोई भी ग्रहस्थ आसानी से सम्पन्न कर सकता है। इसमें किसी विशेष जाति, धर्म का कोई बंधन नहीं है, कोई भी इन साधनाओं को सरलता से सम्पन्न कर सकता है।न

साधना स्त्री, पुरुष, बालक, वृद्ध कोई भी सम्पन्न कर सकता है परन्तु स्त्री रजस्वला समय में यह साधना न करें, पूजा भी ना करे, यद्धपि साधना चल रही हो और वो रजस्वला हो गयी हो तो, साधना या अनुष्ठान पाँच दिनों तक छोड़ दें, छठें दिन पवित्र होकर साधना में पुनः बैठ सकती है। इससे कोई दोष व्याप्त नहीं होता, पीछे जितना मन्त्र जप हुआ है, वह आगे गिना जा सकता है।

यह साधना एकान्त कक्ष, मंदिर, सिद्धपीठ, नदी, तीर, पर्वत शिखर, एकांत वन, विल्व या पीपल वृक्ष के नीचे इत्यादि स्थानों पर आसानी से की जा सकती है। यह विशेष ध्यान रखे कि साधना काल में किसी भी प्रकार का व्यवधान उपस्थित ना हो, साधना करने की जगह अत्यधिक शान्त हो। साधना करने से पूर्व अपने मन में यह दृढ़ निश्चय कर लें कि मुझे यह साधना करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही है। साथ में जो साधना करने जा रहे है, उसके प्रति पूर्ण श्रद्धा, विश्वास आस्था रखें। यह साधना के अभिन्य अंग है।

चित की एकग्रता को “साधना” कहते है, इसमें मन को पूर्ण एक भावना एक लक्ष्य पर एकाग्र करके मंत्र का जाप किया जाता है। जिससे आपकी मन्त्र जाप की चेतना अभीष्ट देवता तक पहुचें और आपके कार्य सिद्ध हो। पर मन्त्र जाप इस तरह होना चाहिए कि आपको मन्त्र जाप के समय बाहरी कोलाहल बिल्कुल न सुनाई दे, मन पूर्ण रूप से एकाग्र रहे।

साधक को चाहिए कि यह साधना करने से पूर्व आवश्यक उपकरण जैसे – आसन, माला, चित्र, वस्त्र आदि की पहले से ही व्यवस्था कर ले। साथ ही अपने गुरु, शास्त्री, पंडित या साधना बताने वाले व्यक्ति से अच्छी तरह नियम समझ लें। साधना करने वाला व्यक्ति नौकरी या व्यापार कर रहे हो तो वह रात्रि कालीन साधना करें तो अच्छा है। मन एकाग्र रहेगा, नौकरी या व्यापार से अवकाश मिल जाये तो प्रत्येक दृष्टि से अच्छा है। मन्त्र जाप या साधना में उपयोग होने वाली सामग्री जैसे यन्त्र, माला, आदि प्राण प्रतिष्ठित सामग्री किसी विश्वसनीय संस्था से प्राप्त कर साधना में उपयोग करें अन्यथा मन्त्र फल प्राप्त नहीं होता।

मंत्रे  तीर्थे  द्धिजे देवे देवज्ञे  भैषजे  गुरौ ।
याद्शी भावना यस्य सिद्धिभर्वति ताद्र्शी ॥

अर्थात् मंत्र तीर्थ, ब्राह्राण देवता, ज्योतिष, औषधी तथा गुरु में जिसकी जैसी भावना होती है, उसे वैसी सिद्धि मिलती है।

मन्त्र मुहूर्त:

हर दिन का अपना विशेष महत्व हैं। प्रकृति में कुछ भी बेकार नहीं हैं, तो दिन कैसे बेकार या निरर्थक हो सकता हैं, आवश्यकता इस बात की है कि हम समय पहचाने। साधना में मुहूर्त का विशेष महत्व है। शास्त्रों में सिद्ध पर्व हैं, नवरात्रि, होली, दीपावली जन्माष्टमी, महाविद्या जयंती, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, कार्तिक पूर्णिमा, गणेश चतुर्थी, वसंत पंचमी, गौ धूलि बेला, अभिजीत मुहूर्त, रविपुष्य योग, गुरुपुष्य योग शुभ मुहूर्त में साधना प्रारम्भ करें।

यदि गुरुवार को “पुष्य नक्षत्र” हो तो पूर्ण सिद्धि योग बनता है।- मन्त्र जाप के नियम

“गुरौ पुष्य समायोगे सिद्ध योगः प्रकीतिॅतः”

सूर्य अथवा चंद्र ग्रहण के समय ग्रहण आरंभ से समाप्ति तक किसी भी नदी में खड़े होकर जप करना चाहिए, इसमें किया गया मंत्र जप शीघ्र ही लाभदायक होता है। ग्रहण काल में जप करने से कई सौ गुना फल अधिक मिलता है।

मन्त्र जाप:

मन्त्र जाप करते समय माला हमेशा गोमुखी के अन्दर गौ मुद्रा से ह्रदय के समीप रखकर मंत्र जप करें। ध्यान रखे कनिष्ठिका और तर्जनी अंगुली माला से स्पर्श न हो। मंत्र जप करते समय माला गिरनी नहीं चाहिए। इससे दोष उत्पन्न होता है, अगर गिर जाए तो वह माला संख्या पुनः जप करें। मन्त्र साधना का स्थान, समय और जप संख्या सुनिश्चित कर लें। साधना काल में स्थान, समय, जप संख्या आदि का दृढ़तापूर्वक पालन करें। इसके विपरीत आचरण करने से मंत्र और उसकी साधना निष्फल हो जाती है जबकि विधिवत तरीके से की गई साधना से इष्ट देवता शीघ्र ही प्रसन्न हो जाते है विशिष्ट कृपा प्राप्त होती है।- मन्त्र जाप के नियम

मन्त्र जाप के बीच यदि गला सूख जाए या पैरों में दर्द हो, बैठा न जाए या कोई जरुरी काम पड़ जाए तो 21 माला करके ही उठे। इसके बाद 31, 51, 81, 101 पर विश्राम का विधान है। इस बीच चाय, काफी, दूध ले सकते है पर अन्न खाना वर्जित है।

मन्त्र शास्त्रों में मंत्र जाप करने के तीन प्रकार बताये गए हैं।cha_6

वाचिक जप: जप करने वाला ऊँचे-ऊँचे स्वर से स्पष्ट मंत्रों को उच्चारण करके बोलता है तो वह वाचिक जप कहलाता है।

उपांशु जप: जिस मंत्र जप में केवल जीभ एवं होठ हिलते है या बिल्कुल धीमी गति में जप किया जाता है, जिसका श्रवण दूसरा नहीं कर पाता वह उपांशु जप कहलाता है।

मानस जप: जिस मंत्र जप में होठ, दांत, जीभ, बिल्कुल नहीं हिलते, मंत्र एवं उसके शब्दों के अर्थ को एवं एक पद से दूसरे पद को मन ही मन चिंतन करते है, वह मानस जप कहलाता है।

अतः इन तीनो जपो में उपांशु जप सर्वश्रेठ है, अर्थात् मंत्र जप उपांशु ही करना चाहिए।

मंत्रों का गलत उच्चारण कर जप करने से दोष लगता है। अपवित्र अवस्था में, लेटे हुए चलते-फिरते मंत्र जप न करें, गं, रां, ह्वीं आदि का उच्चारण लोग प्राय: अशुद्ध करते हैं। ये मंत्र के अनुनासिक उच्चारण है, जो नाक व मुंह से किए जाते हैं। मंत्र जप मन से करें और स्तोत्र बोलकर कर पढे। कलियुग में जप चार गुना अधिक करने से सिद्धि प्राप्त होती है।- मन्त्र जाप के नियम

मंत्र सिद्धि सफलता के लिए यह अत्यंत ही आवश्यक है कि मंत्र को गुप्त रखना चाहिए। साधक के बारे में यह बात किसी को पता न चले कि वो किस मंत्र का जप करता है या कर रहा है। यदि मंत्र जप के समय कोई पास में है, तो मानसिक जप करना चाहिए। मन्त्र साधना को पूर्णत: गोपनीय रखना चाहिये ऐसा शास्त्रों में कहा है।

गोपनीयं   गोपनीयं   गोपनीयं   प्रयत्नतः।
त्व्यापि गापित्वयं हि न देयं यस्य कस्यचित्॥

शुद्ध भोजन:

साधना में सफलता के लिए भोजन की शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, भोजन में तीन प्रकार के दोष पाए जाते है।

जाति दोष: जिस घर में प्याज़, लहसुन या मांस अभक्ष्य पदार्थ बनते है, उस घर का अन्न इसी श्रेणी में आता है।

आश्रय दोष: पदार्थ शुद्ध व सही स्थान पर न रखा होने के कारण, आश्रय दोष में आ जाता है जैसे शराब के साथ दूध रखा होने के कारण दूध आश्रय दोष में आ आता है।

निर्मित दोष: अच्छे व शुद्ध भोजन को अगर यदि कुत्ता, बिल्ली, बंदर आदि स्पर्श कर ले तो उसमें निर्मित दोष लग जाता है।

अतः साधक को चाहिए कि वो इन तीन प्रकार के दोषों से बचे। साधना काल में किट युक्त अन्न, बासी भोजन, ज्यादा तेल, उड़द, गाजर, नींबू, चावल, अचार, अमचूर, और किसी भी प्रकार का नशा न करें, बाहर का भोजन बिल्कुल भी न ग्रहण करें। यदि संभव हो तो साधक अपने हाथों से भोजन बनाकर हल्का भोजन ग्रहण करें। केवल दूध पीकर जो मंत्र अनुष्ठान आदि किया जाता है, तो उसका फल शीघ्र मिलता है।- मन्त्र जाप के नियम

मन्त्र साधना के लिए आसन:

मन्त्र साधना में आसन का विशेष महत्व है। शिव गीता सूत्र अनुसार-

  • ऊनी आसन पर बैठकर जप करने से समस्त प्रकार की सिद्धियाँ प्राप्त होती है।
  • व्याग्रचर्म के आसन पर बैठकर जप करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
  • काले चर्म के आसन पर बैठकर जप करने से मुक्ति होती है।
  • कुशा के आसन पर बैठकर जप करने से ज्ञान की प्राप्ति होता है।
  • पत्तों के आसन पर बैठकर जप करने से दीर्घायु प्राप्ति होती है।
  • पत्थर के आसन पर बैठकर जप करने से दुःख प्राप्त होता है।
  • काष्ठ के आसन पर बैठकर जप करने से रोग प्राप्त होता है।
  • तृणा के आसन पर बैठकर जप करने से यश, मान, लक्ष्मी की हानि होती है।
  • बॉस के आसन पर बैठकर जप करने से दरिद्रता प्राप्त होती है।
  • भूमि के ऊपर बैठकर जप करने से कोई मनोरथ पूरा नहीं होता, उसे किसी भी साधना में सफलता नहीं मिलती।

 “वस्त्रासने तु दरिद्रयं पाषाणे व्याधिपीडनम्”

मन्त्र जाप के नियम/Mantra Chanting Rules:

साधना काल में स्त्री संसर्ग सर्वथा वर्जित है। साधक पूर्ण ब्रहमचर्य का पालन करें। साधक ऐसी फिल्म, टीवी सिरियल और पत्रिकायें न पढ़े जिससे शरीर में उत्तेजना उत्पन्न हो और साधना के बीच में किसी रंगारंग कार्यक्रम जैसे शादी, पार्टी, महफ़िल आदि में भाग लेना सर्वथा वर्जित है। साधना से पूर्व स्नान का विधान है, परिस्थिति वश स्नान नहीं हो पाए तो कपड़ा पानी में भिगोकर अपने पूरे शरीर को पोछ लें और मुंह धो लें।

साधना काल में नियमानुसार भूमि पर सोना चाहिए। परिस्थिति वश पलंग सोफा आदि प्रयोग में लाया जा सकता है।

साधना विधि अनुसार ही करें। वस्त्र, आसन, दिशा, माला, यंत्र आदि का प्रयोग विधि अनुसार ही सम्पन्न करें। किसी कारण वश कोई कमी रह जाती है तो उसे मन में न रखें। सब अपने इष्ट देवता पर छोड़ दें और निर्मित भाव से साधना करते रहें।

साधना समय में अपने समीप एक जल का लोटा रखें। नींद, उबासी, जभाई या अपान वायु के समय जल कान से स्पर्श करें। ऐसा करने से जो दोष उत्पन्न होता है वह मिट जाता है। यदि बीच में लघु शंका तीव्र हो तो उठकर लघु शंका कर लेनी चाहिए अन्यथा ध्यान केन्द्रित नहीं हो सकेगा। स्नान पश्चात पवित्रीकरण, आचमन करके पुनः साधना में बैठ सकते है।

साधना के बीच किसी भी प्रकार की ओरंगजेबी हरकत, जैसे अजीबो-गरीब चित्र दिखाईं दें या आवाजें सुनाई दे, या दुर्गन्ध आये या कोई आभास हो तो इस ओर ध्यान न दें साधना आराम से करते रहे, भयभीत होने की जरूरत नहीं है। ये इस बात का संकेत है कि आप साधना सही ढंग से कर रहे है, देवता साधक की कई बार परीक्षा लेते है।

पुरुष धोती साधना विधि अनुसार रंग की पहने और ऊपर चादर ओढ़े। साधना में तन पर सिले हुए वस्त्र न पहने, सर्दी हो तो गर्म कम्बल ओढ़ सकते है। स्त्रियों को सूती सूट और पजामा पहनना चाहिए। इससे स्त्रियों को कोई दोष नहीं लगता।

साधना काल में बाल आदि न कटवाये। नाखून भी न काटे, न ही साधना काल में साबुन से स्नान करें। साबुन की जगह मुल्तानी मिटटी उपयोग में ली जा सकती है।

साधना काल में सेंट आदि का उपयोग न करें। शुद्ध इत्र प्रयोग में लाया जा सकता है बीड़ी, तम्बाकू, पान इत्यादि का उपयोग साधना काल में बिल्कुल न करें।- मन्त्र जाप के नियम

साधना के बीच अपने आपको अधिकतर शान्त बना कर रखें। किसी भी प्रकार का संदेह मन में न रखे। वाणी का असंतुलन, कटु-भाषण, प्रलाप, मिथ्या वाचन आदि का त्याग करें और निरंतर मंत्र जप अथवा इष्ट देवता का स्मरण-चिंतन आवश्यक है। साधना काल में अधिकतर मोन रहे अर्थात कम बातें करें। जरुरी बातचीत करे बहस, करना गप्पे लगाना, चीखना, चिल्लाना और दिन में सोना सर्वथा वर्जित है।- मन्त्र जाप के नियम

ये सभी साधनाओं के आधारभूत स्तम्भ है। जहाँ तक हो इन सभी नियम(Mantra Chanting Rules) का पालन हर साधक को करना चाहिए। ऐसा करने से उसे निश्चित रूप से साधना में पूर्ण सफलता प्राप्त होती है। इन सभी नियम का पालन करके, साधकों ने वीर साधना, ब्रह्माण्ड साधना, दस महाविद्या साधना, कृत्या साधना, रावण साधना, स्वर्ण खप्पर साधना जैसी दुर्लभ व कठीन साधनाओ में भी शीघ्र सफलता प्राप्त की है।- मन्त्र जाप के नियम

Process of Chanting Mantra

 Sound is Brahma, Mantra is not just the word, but the set of word, its intonation and meaning. Any of these independently does not qualify to be called mantra. It is said that the word along with its intonation is mantra (Sa Swaro Mantraah), while the same word when not accompanied by its intonation is for contemplation of the meaning alone. Mantra Chanting Rules.

Before Chanting any spell, following rules are to be observed by Mantra Chanting Rules then you can see the result immediately.

According Mantra Chanting Rules: Muhurat, Direction, Wooden Stool, Seat, Rosary Should be arranged as per the type of Mantra Sadhana. Read more..

मन्त्र जाप का विधान

शब्द ही ब्रह्म है। शब्दों का विशेष संयोजन ही ‘मन्त्र’ कहलाता है। जिस तरह शब्द के बिना शब्द के अर्थ की उत्पत्ति सम्भव नहीं है, उसी तरह ‘शब्द’ और ‘अर्थ’ का सम्बन्ध ठीक वैसा ही है जैसा कि ‘शिव’ और ’शक्ति’ का, लेकिन मन्त्र का जाप सीधे तौर पर नहीं किया जाता, हर मन्त्र के पीछे कुछ ना कुछ विधान अवश्य होता है। यदि उस विधान अनुसार मन्त्र का जाप किया जाये तो निश्चित ही कार्य सिद्ध होते है।

कोई भी मन्त्र जाप करने से पूर्व निम्नलिखित मन्त्र विधान/Mantra Chanting Rules अवश्य ही करें, फिर देखें किस तरह से आपके मनोवांछित कार्य समय पर पूरे होंगे।

Mantra Chanting Rules: मुहूर्त, दिशा, चौकी, आसन, माला आदि विधान का प्रयोग उस साधना अनुसार करें जिस साधना को आप करने जा रहे है। Read more..