Libra, तुला राशि

Libra Zodiac Sign 2024

This year, some important planetary changes are taking place for the people of Libra zodiac/तुला राशि. Shani Maharaj will remain in the fifth house, that is, it will affect your relationships, friendship and money. Dev Guru Jupiter will live in the seventh house for some time and then go to the eighth house, which can affect your partnership and finance. Rahu Maharaj will live in the sixth house and Ketu will remain in the twelfth house. Overall, this year is expected to bring financial success for you. This year you can start a new business and it can grow up. You will start the year with positive thoughts and your loved ones will be happy. Read..

Libra | तुला राशि (Ra, Re, Roo, Ro, Ray, Ta Te Tu Tey)

Libra means scale. In the celestial body it looks like a scale held by a merchant and the pans are balanced. This shows his love to justice. This Libra zodiac starts from 180˚ to 210˚ and remains in the stomach and gives the effect. The Libra zodiac has 5 Ghatis and 14 moments. It is an odd zodiac. Saturn is on high position in this zodiac. The Sun remains here for 29 days 27 Ghatis and 25 moments. It is a masculine zodiac of dark complexion with airy element and lord of the West direction. The nature of this is thoughtful, music loving, politics etc. It is analyzed by the lower abdomen.

Qualities of Libra:

Saturn is your Yogya karta Planet and it would change sign during January and is likely to influence your life in a positive way. According to Libra 2017 planetary influence 2017, you would be under direct influence of Saturn, Jupiter and Rahu this year. Saturn would cast its influence on your siblings, fame & fortune and education. You may go for higher education if you desire to.

Jupiter would remain in your twelfth house until mid of September and it would give you power of taking good decisions but would also affect your health. Rahu remains in your eleventh house and it would deliver good results. It may also increase your sources of earning but after September, it would enter into your tenth house of profession thus would give change in workplace or a change in relation to your work.

This year is going to be a very positive year for you after a difficult period during the last one, one and a half year. Good progress and overall improvements will be felt in various aspects of life. Libras are the diplomat of the zodiac. They are able to put themselves in other’s shoes and see things through another person’s point of view. They are the ones that always want to make things right and have balance and harmony in their life. Their surroundings and the lives of the people close to them.

They have captivating charm, elegant taste and they are easy to like due to their eager-to-please, easygoing nature. In return for a Libra’s amazing ability to be a good listener, sooth and calm people, they expect admiration. Libras will gather a group of people, everyone will become friends then the Libra will be in the centre of the group. They like the attention and the admiration for the people that they have brought together. Libras are very intelligent; they often hide this inside their easygoing exterior.

They express their intelligence through creativity, most are involved in some sort of artistic or creative pursuit. Many people overlook just how intelligent a Libra actually is. When others see a Libras wide range of interests and hobbies, their intelligence and creativity is more than obvious. Libras love variety and different situations. They welcome change. Libras love luxury. They will spend lots of money and surround themselves with beautiful things and they seem to be constantly fussing over their appearance. They love anything upscale and classy. Libras work hard to please others, this they do an others find them incredibly captivating.

Suitable Business for Libra:

Acting, Law, Vocal music, photography, and fashion designing etc.

Diseases of Libra:

Semen problems, Kidney problems, Backbone problems, Ovary problems etc are general ailments of them.

Providential Years of Libra:

6, 18, 27, 32, 42 and 55th years are auspicious.

Ominous Years:

8, 15, 35, 47 and   54th years are ominous.

Providential Dates:

6th, 15th   and 24th of the month.

Auspicious Days:

Wednesday, Saturday and Friday

Auspicious Directions:

South-East, North-West and West.

Friendly Zodiac signs:

Taurus, Gemini, Virgo and Aquarius.

Enemy Zodiac signs:

Leo, Sagittarius, Aries and Pieces.

Element of Libra:

Air

Horoscope Circle:

Anahata Circle

Lent of Libra:

When being worried and facing obstacles, he should observe lent of Friday or observe the lent of Bhaibhava Laxmi..

Spell of Libra:

If possible 16,000 of the following spell get chanted by the worthy Brahmins.

Spell:

॥ ॐ ऐं जं ग्रीं ग्रहेश्वराय शुक्राय नम: ॥
॥ Om Ainm Jam Greem Graheshwaraya Shukraya Namah ॥

Bounty of Libra:

Gold, Rice, Candy, Sandalwood, Honey, perfume and crops.

libra

तुला राशिफल 2024

इस वर्ष तुला राशि के जातकों के लिए कुछ महत्वपूर्ण ग्रह परिवर्तन हो रहे हैं। शनि महाराज पंचम भाव में रहेंगे यानी इसका असर आपके रिश्तों, दोस्ती और पैसों पर पड़ेगा। देव गुरु बृहस्पति कुछ समय के लिए सातवें घर में रहेंगे और फिर आठवें घर में चले जाएंगे, जो आपकी साझेदारी और वित्त को प्रभावित कर सकता है। राहु महाराज छठे भाव में और केतु बारहवें भाव में रहेंगे। कुल मिलाकर यह साल आपके लिए आर्थिक सफलता लेकर आने की उम्मीद है। इस साल आप कोई नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और यह बड़ा हो सकता है। आप साल की शुरुआत सकारात्मक विचारों के साथ करेंगे और आपके प्रियजन खुश रहेंगे। Read..

तुला राशि | Libra (रा रि रु रो रे ता ती तू ते)

तुला राशि का सीधा सादा तात्पर्य तराजू से है। एक वाणिक जिसका बायां हाथ डलिया पर है और दाहिने हाथ में तराजू लिए हुए है। तराजू के दोनों पलड़े बराबर है, जिससे इसकी न्यायप्रियता स्पष्ट होती है। यह राशि डिग्री 180° से 210° तक पेट पर रहती है व प्रभाव डालती है। अंग्रेजी में इसे ‘Libra’ कहते है

यह राशि 5 घड़ी, 14 पल की होती है। यह विषम राशि है और इसका स्वामी “शुक्र” है। शनि इस राशि पर उच्च का होता है। इस पर सूर्य 29 दिन, 27 घड़ी तथा 25 पल रहता है। यह पुरुष जाति, चर संज्ञक, अल्प सन्तान वाली, श्याम वर्ण, वायु तत्व और पश्चिम दिशा की स्वामिनी है। इसका प्राक्रतिक स्वभाव विचार, गायन-चिन्तन, कार्य-सम्पादन एवं कुशल राजनीतिज्ञता है। इससे नाभि के नीचे के अंगों का विचार किया जाता है।

तुला राशि के गुण:

तुला राशि के व्यक्ति देखने में अच्छे कद के और सुंदर कहे जा सकते है। कुछ लम्बा सा चेहरा, गेहुंआ रंग, मध्यम स्तर के नाक नक्श, बातचीत करने में प्रवीण, विपक्षी को अपनी बात समझाने में माहिर और हंसमुख होते है। उठता हुआ ललाट, सुंदर और सौम्य आँखें, उभरा हुआ सीना और स्वस्थ भुजाएं इनके व्यक्तित्व में देखी जा सकती है। मित्र बनाने में ऐसे व्यक्ति कुशल होते है, परन्तु साथ ही साथ ये अपने आप में सावधान रहते है। ऐसा कोई भी मौका नहीं देते, जिसमें ये ठगे जाए परिस्थितियों को भांपने में ये माहिर होते है और सम्भावित स्तरों को पहले से ही भांप लेते है।

ये व्यक्ति जीवन में न्याय एवं आदर्श को सर्वोपरि महत्त्व देते है। वे जीवन में ऐसा कोई भी कार्य करने में हिचकिचाहट महसूस करते है, जो अधार्मिक हो, अनीतियुक्त हो अथवा जिसमें कपट, धोखा या बेईमानी की संभावना हो। धार्मिक रुढियों से ये ग्रस्त रहते है और सामाजिक संस्कारों से भी चिपके रहते है, दूसरे शब्दों में ये कहा जा सकता है कि ऐसे व्यक्ति विद्रोही नहीं हो सकते, एकदम से सर्वथा नवीन पथ स्वीकार नहीं कर सकते।

ऐसे व्यक्ति अधिकतर ‘सेल्फ मेड’ होते है। प्रारम्भिक जीवन में इन्हें परिवार या सम्बन्धियों से कोई विशेष सहायता नहीं मिलती परन्तु परिश्रम, लग्न, कार्य तत्परता, ईमानदारी एवं सत्य के फलस्वरूप ये इच्छित प्राप्ति कर लेते है। ऐसे व्यक्तियों की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि ये मनुष्य को तुरंत पहचान लेते है। ये सहज ही मन ही मन भांप जाते है, कि सामने वाले व्यक्ति के ह्रदय में क्या विचार है? या यह मेरे लिए कितना अच्छा और बुरा हो सकता है।

रचनात्मक कार्यो में इनकी प्रव्रत्ति ज्यादा रमती है। धार्मिक सभा, संगठन, चंदा संग्रह करना, जाति के लिए कार्य करना, नि:स्वार्थ सेवा एवं भलाई के कार्यो में ये अग्रणी रहते है। इनके पास जो भी समय बचता है, वह अधिकतर सेवा के कार्यो में खर्च होता है। दूसरे भले ही इनके बारे में कुछ भी धारणा बनाएं पर ये इनकी परवाह नहीं करते। अपने हाल पर ही ये मस्त रहते है। राजनितिक क्षेत्र में भी ऐसे व्यक्ति सफल होते देखे गये है। भीड़ को नियन्त्रण में रखना या जनता को भाषण के माध्यम से मन्त्रमुग्ध कर लेना इनके लिए सहज होता है। ये इस बात को बखूबी जानते है कि किस प्रकार विरोधी पक्ष को अपने पक्ष में किया जा सकता है।

ये व्यक्ति न्यायप्रिय होते है और जहां भी अन्याय देखते है उसका सामना करते है, परन्तु विरोध भी इनका सुसंयत होता है, अर्थात् कूटनीतिक प्रयत्नों में ज्यादा विश्वास रखते है। खुल्लमखुल्ला विरोध करना या किसी को बुरा भला कह देना इनका स्वभाव नहीं होता, अपितु ये अपना कार्य समय देखकर साध लेते है। अवसर को पहचानने की क्षमता इनमें विशेष होती है।

इन व्यक्तियों के दिल में क्या है? उसका पता सहज ही कोई नहीं लगा सकता। ह्रदय में रिक्तता होने पर भी चेहरे पर मुस्कुराहट बनाए रखते है। ठोकर खाकर भी मुस्कुराते रहना इनके जीवन का स्वभाव बन जाता है। इनके चेहरे से कोई पूर्वाभास कर लेना अत्यंत कठिन हो जाता है। ऐसे व्यक्ति कल्पनाशील भी होते है। कल्पना के क्षेत्र में रमते है और हवाई किलों पर आस्था रखते है। जरा सा भी कार्य इनके पक्ष में हो जाता है तो फिर वे उस कार्य की उच्चतम स्थिति को अपने मस्तिष्क में साकार कर लेते है और जहां ये कल्पना का आश्रय लेते है, वहीं व्यवहारिकता इनसे छूट जाती है और धोखा खा जाते है।

अधिकांशत ये व्यापारिक कार्यो में सफल होते है। लेन-देन, सौदा खरीदना या बेचना आदि कार्यो में इनकी प्रव्रत्ति रमती भी है और उसमें सफल भी होते है। स्टोरकीपर, जनरल मेनेजर, सफल व्यवसायी, सफल दलाल ऐसे ही व्यक्ति बन सकते है। नौकरी के क्षेत्र में भी ऐसे व्यक्ति सफल कहे जा सकते है, यद्दपि इस क्षेत्र में पग-पग पर बाधाओं का सामना करना पड़ता है, फिर भी अपने अधिकारियों को प्रसन्न रखने में सफलता प्राप्त कर लेते है।

संगीत आदि कलाओं में भी ऐसे व्यक्ति रूचि रखते है, यद्यपि इनके जीवन का प्रधान ध्येय अर्थ संचय होता है और ऐसा कोई भी कार्य करने में हिचकिचाहट महसूस नहीं करते, जिससे पैसा प्राप्त होता है। जीवन में जो कलादि को महत्त्व देते है, उनके मूल में भी इनकी यही प्रव्रत्ति देखी जा सकती है। पारिवारिक जीवन इनका सफल कहा जा सकता है तथा पत्नी के क्षेत्र में ये सौभाग्यशाली कहे जा सकते है। यद्यपि पति पत्नी दोनों एक विचार बिंदु पर नहीं ठहरते, फिर भी उसे अपने पक्ष में कर लेते है। सन्तान क्षेत्र में ये सामान्य ही कहे जा सकते है।

तुला राशि के संभाव्य रोग:

वीर्य रोग, धातु, किडनी के रोग, मेरुदंड में दर्द, संक्रामक रोग, महिलाओं में गर्भाशय के रोग होते हैं।

18 से 27 वर्ष की आयु में बहुत प्रगति करते हैं, 28 से 42 वर्ष के मध्य उत्तम धनार्जन होता है। 8, 15, 35, 62 और 64 अशुभ वर्ष हैं।

तुला राशि के उपयुक्त व्यवसाय:

फ़िल्मी, अभिनय, कानून, गायन, वकालत, फोटोग्राफी, फैशन डिजाइन एवं होटल व्यवसाय, फर्नीचर, सिलाई

तुला राशि के सौभाग्यशाली वर्ष:

6, 18, 27, 32, 42 और 55 वां वर्ष का समय सौभाग्यशाली होता है।

तुला राशि के कष्टकारी वर्ष:

8, 15, 35, 47 और 54 वां वर्ष का समय कष्टकारी होता है।

तुला राशि की शुभ तारीखें:

6, 15 और 24

तुला राशि के शुभ दिन:

बुधवार, शनिवार और शुक्रवार

तुला राशि की शुभ दिशा:

पश्चिम, अग्नि कोण और वायव्य कोण

तुला राशि की मित्र राशि:

मिथुन, वृष, कन्या और कुंभ राशि

तुला राशि की शत्रु राशि:

सिंह, मेष, धनु और मीन राशि

तुला राशि का तत्व:

वायु तत्व

तुला राशि का संबद्ध चक्र:

अनाहत चक्र

तुला राशि का व्रत:

जब समय ठीक महसूस न हो या मानसिक परेशानियाँ बढ़ी हुई प्रतीत हों, तब पुरुषों को “शुक्रवार” का व्रत करना चाहिये। इस राशि की इष्ट ‘लक्ष्मी’ है। अतः शुक्रवार को वैभव लक्ष्मी व्रत करना चाहिए ।

तुला राशि का मंत्र:

यदि संभव हो तो निम्न तंत्रोक्त मंत्र का 16,000 जप भी करे या योग्य ब्राह्मण से कराये यह मन्त्र अमोघ गोपनीय एवं सर्वश्रेष्ठ धनदाता मंत्र कहा जाता है।

तंत्रोक्त मंत्र –                                                         

॥ ॐ ऐं जं ग्रीं ग्रहेश्वराय शुक्राय नम: ॥

तुला राशि का दान:

स्वर्ण, चावल, मिश्री, दूध, चंदन, श्वेत वस्त्र, शहद, इत्र, धान्य, गुड़ आदि।