Muhurat

What is Muhurat? | मुहूर्त क्या है?

What is Muhurat/मुहूर्त क्या है? It is said that out of five Pandavas, one Pandav Sahadev was the logist of the Muhurat scripture. Before the battle of Mahabharata, Dhritrashtra suggested Duryodhana to go to Sahadev for the auspicious Muhurat to start battle so that Kauravas could win the battle. Sahadev told him the most auspicious Muhurat to start the war so that Kauravas could win the battle. When Lord Krishna came to know this, for the avoidance of that Muhurat, Lord Krishna started giving preaching to Arjuna at the battle field. All this facts can be found in the Madbhagavat Geeta.

In Atharva Veda it is directed to start any work on providential moment so that the work is done without any obstacle. Acharya Varah Mihir was also a logist of Muhurat scripture. Referring the Muhurat it is mentioned in the Ram Charit Manas that after the battle when Ravana was on death bed, Lord Rama sent Lakshmana to learn about the Muhurat from him. In this legend we could know the value of Muhurat(What is Muhurat). The analysis of Muhurat is being considered since ancient period. For killing Kansa Krishna waited for the right time to come.

In present era also people wait for the right time for scientific exploration. The politicians search out the right moment to fill the nominations. These all tell us about the importance of Muhurat(What is Muhurat). One thing we would like to clear that the sanctification of Lagna is too important and essential. It increases the success rate 1000 times more. For the analysis of the Muhurat dates, constellations and days are considered.

Questions are often asked that can the fortune be brought by starting the work in auspicious moment. But in fact it is not possible. Through legend we know that sage Vasistha announced the right moment for Lord Rama for coronation but in that moment Rama could not ascend on the throne. What we can do is work. To get the work done in time is called the fortune.

Analyst is essential but one should not depend on him completely. If anyone is needed for immediate surgery, he must not wait for the providential Muhurat. But if the work is done in providential moment, there is possibility to be success.

Brahma Muhurat:

मुहूर्ते बुध्येत् धर्माथर चानु चिंतयेत
कायक्लेशांश्च तन्मूलान्वेदत वार्थमेव च ।।

Brahma Muhurat is the fourth part of the night. Before the sunrise there are two Muhurtas. The first one is called Brahma Muhurat. The 30th part of day and night is called Muhurat. It means one Muhurat is equal to 48 minutes. Thereafter period if Vishnu starts and dawn starts coming but Sun remain invisible. According to our clock morning 4.24 to 5.12am is called Brahms Muhurat.

What has to be done in Brahma Muhurat?

One has to 4 works in that period. 1. Sandhya adoration, 2. Meditation, 3. Prayer and 4th is learning. According to Vedic method Sandhya adoration is said to be the best piece of work. Thereafter do prayer. The students should start studying after Sandhya adoration. It is the best time for learning.

What has not to be done in Brahma Muhurat?

Negative thinking, argument, debate, sex, nap, eating, travelling and making noise are prohibited in the Brahma Muhurat. It is found that people are performing Aarti, worship etc in that moment, some performs Yajna even which is wrong. Doing this he himself neither do good for him not for others. Scholars should refrain from these things.

Sage Varah Mihir told that Mahendra Kaal is the most auspicious period. It gives complete success. So start the work during that period and you need not have to consult any more things.

न तिथि र्न नक्षत्र न योगं करणं तथा शिवस्थाज्ञा समादायदैवं विचिंतयेत् ।
न वारादिग्रह श्चैव व्यतिपातोन विष्टि च, दिक्शूलं चन्द्रमा नैव तथा पंचाग दर्शनंम्
महेन्द्रो विजयो नित्यं ॥

what is muhurat, मुहूर्त क्या है?

मुहूर्त क्या है/What is Muhurat?

एक पौराणिक कथा के अनुसार माना जाता है कि पांच पांडवों में एक पांडव सहदेव मुहूर्त शास्त्र के ज्ञाता थे। महाभारत के युद्ध से पहले स्वयं दुर्योधन महाराज धृतराष्ट्र के कहने पर युद्ध में कौरवों की विजय हेतु शुभ मुहूर्त निकलवाने सहदेव के पास गए और सहदेव ने उन्हें एक अच्छा शुभ मुहूर्त बताया

इस बात का पता जब भगवान कृष्ण को चला तब उन्होंने इस मुहूर्त/मुहूर्त क्या है? को टालने हेतु व पांडवों की विजय के मुहूर्त हेतु अर्जुन को मोह से मुक्त करने के लिए उपदेश दिया था। इन सारे तथ्यों का उल्लेख श्रीमद्भगवत गीता में मिलता है। अथर्ववेद में शुभ मुहूर्त में कार्य आरंभ करने का निर्देश है ताकि मानव जीवन के सभी पक्षों पर शुभता का सर्वाधिक प्रभाव पड़ सके। आचार्य वराहमिहिर भी मुहूर्त शास्त्र के ज्ञाता थे।

मुहूर्त के संदर्भ में रामचरितमानस में एक स्थान पर उल्लेख है कि युद्ध के पश्चात् जब रावण मरणासन्न अवस्था में था तब श्रीराम ने लक्ष्मण को उससे काल ज्ञान जानने की शिक्षा लेने भेजा था। इस कथा से भी मुहूर्त/मुहूर्त क्या है? अर्थात शुभ पल के महत्व का पता चलता है। मुहूर्त का विचार आदि काल से ही होता आया है। हमारे शास्त्रों में मुहूर्त से जुड़े कई उदाहरण भरे पड़े हैं जिनसे इस तथ्य का पता चलता है। श्री कृष्ण का कंस के वध हेतु उचित समय की प्रतीक्षा करना आदि इस तथ्य को स्पष्ट करते हैं।

आज के इस वैज्ञानिक युग में भी वैज्ञानिक किसी परीक्षण हेतु उचित समय का इंतजार करते हैं। राजनेता चुनाव के समय नामांकन के लिए मुहूर्त निकलवाते हैं। इन सारे तथ्यों से मुहूर्त की उपयोगिता का पता चलता है। यहां एक तथ्य स्पष्ट कर देना उचित है कि लग्न की शुद्धि अति महत्वपूर्ण और आवश्यक है। इससे कार्य की सफलता की संभावना 1000 गुणा बढ़ जाती है। मुहूर्त विचार में तिथियों, नक्षत्रों, वारों आदि के फलों का मात्रावार विवरण सारणी में प्रस्तुत है।

अधिकांश प्रश्न पूछा जाता है कि क्या शुभ मुहर्त में कार्य आरंभ कर भाग्य बदला जा सकता है? यहां यह स्पष्ट कर देना आवश्यक है कि ऐसा संभव नहीं है। हम जानते हैं कि गुरु वशिष्ठ ने भगवान राम के राजतिलक के लिए शुभ मुहूर्त का चयन किया था, किंतु उनका राजतिलक नहीं हो पाया। तात्पर्य यह कि मनुष्य सिर्फ कर्म कर सकता है। सही समय पर कर्म करना या होना भी भाग्य की ही बात है। कार्य आरंभ हेतु मुहूर्त विश्लेषण आवश्यक जरूर है परंतु इसी पर निर्भर रहना गलत है। यदि किसी व्यक्ति को शल्य चिकित्सा करानी पड़े तो वह मुहूर्त का इंतजार नहीं करेगा क्योंकि मुहूर्त से ज्यादा उसे अपनी जान व धन इत्यादि की चिंताएं लगी रहेंगी। परंतु मुहूर्त के अनुसार कार्य करने से हानि की संभावना को तो कम किया ही जा सकता है।

ब्रह्म मुहूर्त:

।। मुहूर्ते बुध्येत् धर्माथर चानु चिंतयेत
कायक्लेशांश्च तन्मूलान्वेदत वार्थमेव च ।।

यह मुहूर्त रा‍त्रि का चौथा प्रहर होता है। सूर्योदय के पूर्व के प्रहर में दो मुहूर्त होते हैं। उनमें से पहले मुहूर्त को ब्रह्म मुहूर्त कहते हैं। दिन-रात का 30वां भाग मुहूर्त कहलाता है अर्थात 2 घटी या 48 मिनट का कालखंड मुहूर्त कहलाता है। इसके बाद मुहूर्त विष्णु का समय है, उस समय सुबह शुरू होती है लेकिन सूर्य दिखाई नहीं देता। हमारी घड़ी के अनुसार प्रात: 4.24 से 5.12 का समय ब्रह्म मुहूर्त है।

ब्रह्म मुहूर्त में क्या करे?

इस मुहूर्त में चार कार्य ही करें- 1. संध्या वंदन, 2. ध्यान, 3. प्रार्थना और 4. अध्ययन। वैदिक रीति से की गई संध्या वंदन सबसे उचित अच्छी मानी जाती है। उसके बाद ध्यान फिर प्रार्थना करे। विद्यार्थी वर्ग को संध्या वंदन के बाद अध्ययन करना चाहिए। अध्ययन के लिए यह समय सबसे उत्तम माना गया है।

ब्रह्म मुहूर्त में क्या न करे?

भूल कर भी ब्रह्म मुहूर्त में यह कार्य ना करे- नकारात्मक विचार, बहस, वार्तालाप, संभोग, नींद, भोजन, यात्रा, किसी भी प्रकार का शोर आदि। यह देखा गया है कि बहुत से लोग इस समय जोर-जोर से आरती आदि पूजन-पाठ करते हैं। कुछ तो हवन करते हैं, जोकि ज्यादा अच्छा नहीं माना गया है। इससे वे खुद को और दूसरों को संकट में डाल देंगे। विद्वान मनुष्य को चाहिए कि वे ऐसे लोगों से दूर रहें।

न तिथि र्न नक्षत्र न योगं करणं तथा शिवस्थाज्ञा समादायदैवं विचिंतयेत् ।
न वारादिग्रह श्चैव व्यतिपातोन विष्टि च, दिक्शूलं चन्द्रमा नैव तथा पंचाग दर्शनंम्
महेन्द्रो विजयो नित्यं ॥