Pitra Dosh Aur Shraap, पितृदोष और श्राप

Pitra Dosh Aur Shraap/पितृदोष और श्राप

Pitra Dosh Aur Shraap/पितृदोष और श्राप: Matri Dosha

If in Horoscope moon became the master of fifth house and becomes associated or affected by Saturn, Mars, Rahu and Jupiter is in 5th or 9th house, Matri Dosha occurs and causes the lack of weal from off springs. Pitra Dosh Aur Shraap.

Remedies for Matri Dosha:

If there is a maternal flaw in the horoscope of a person, then he should donate cows for that or donate cow’s milk in silver utensils, in addition to these peace measures, one lakh Gayatri Mantra should be chanted and perform Yajna and one tenth of the chant should be performed for last rituals and Brahmins should be fed, cloths to be given to them. This will bring peace in

Bhatri Dosha:

On the third house if the Mars is with Rahu remains in 5th house and Panchmesh and Lagnesh both are in 8th house then due to the curse of brother, the birth of off spring is hindered and faces problems. Pitra Dosh Aur Shraap

Remedies of Bhatri Dosha:

For the peace from Bhatri Dosha(Pitra Dosh Aur Shraap) one has to observe Shri Satyanarayan lent and listen to the legends of Lord Satyanarayan and after reciting Vishnu Sahasranaam, dainties to be distributed.

Sarp Dosha:

If in the Horoscope Rahu is in 5th house and sight of Mars is on it or on the Mars’s zodiac Rahu is sitting, then due to Sarp Dosha there is hindrance in getting off spring or the death of off spring is foreseen.

Remedies for Sarp Dosha:

Narayan Nagbali should be ordained for the peace of the Sarp Dosha(Pitra Dosh Aur Shraap), after which the Brahmins should be fed according to their ability, they should also donate to them clothes, cow donation, land donation, sesame, silver or gold, but keep in mind that whatever you do, do it according to your ability.

Curse of Brahmin Dosha:

In the birth chart of a person, if Rahu planet is located in Sagittarius or Pisces, and in the fifth house, there is Guru, Mars and Saturn, and the owner of Navam bhaav is in the eighth house, then this is considered as Brahman curse in the horoscope and due to this Brahmin Dosha(Pitra Dosh Aur Shraap), there is hindrances in child birth, happiness and may cause death of the child.

Remedies to the Curse of Brahmin:

For the peace of the Brahmin curse, the idols of Lakshmi Narayan should be donated in a temple or to a holy Brahmin; one can also make a Kanyadan of a girl according to her power, the cow can be donated along with the calf, and bed also can donated(Pitra Dosh Aur Shraap). All the donations should be done with a Dakshina; it enhances the providential and gives liberation from Brahman’s curse or defect.

Curse of Maternal uncle:

If in the horoscope of a person Mars, Mercury, Guru and Rahu are in the fifth house then the curse of maternal uncle inhibits and causes hindrances in child birth.

Remedies to the Curse of Maternal Uncle:

In order to avoid the curse of Maternal uncle, a statue of Shri Vishnu should be established in a temple, it is beneficial for people to get a bridge, pond, faucet or drinking hub etc9Pitra Dosh Aur Shraap). and the impact of the curse is lessened.

Apparition Curse:

In the person’s horoscope, if there is Saturn and Sun in the fifth house and the weak moon is located in the seventh house and Rahu in the Lagna, Guru in the twelfth house, then there is a problem in growing the offspring due to the curse of the apparition.

If a person does not perform Shraddha karmas of his late father and his parents properly or is not respecting his living elders, then due to this apparition curse obstruction, barricades may increase obstacles.

Remedies from Apparition Curse:

After worshiping Lord Shiva for peace, the apparition Curse Dosha(Pitra Dosh Aur Shraap) should make Rudrabhishek with Vedic system; Brahmins should give food, clothing, and fruits, cow etc as bounty with proper dakshina according to their capability, hence relief from the apparition barrier.

Hindrances in Child Birth:

If there is Rahu in the fifth house and if there is a sight of Mars or it remains in the Zodiac of Mars, then there is a disruption in child birth or child loss, and no child is born.

If in the horoscope child birth is delayed or obstructed due to the weak sun birth, then give donations as much as possible after listening Harivansh Purana from a perfect orator.

If the horoscope affected by weak moon, child birth is hindered, if there is delay or obstacle in getting child, then once you take bath in the Rameshwar Tirtha, chant one lakh Gayatri Mantra and donate the milk in the silver plate.

If in the horoscope weak Mars has effect then there will be delays or obstacles in the birth of child, then donate land, and observe Pradosha fast.

If in the horoscope weak mercury has effects then there will be delays or obstacles in the birth of child, then chant and recite Vishnu Sahasranaam.

If in the horoscope weak Jupiter has effects then there will be delays or obstacles in the birth of child, then plant fruit trees and donate gold and clothes to Brahmins. Pitra Dosh Aur Shraap.

If in the horoscope weak Venus has effects then there will be delays or obstacles in the birth of child, then donate cow and ornament laden statue of Lakshmi-Narayana.

If in the horoscope weak Venus has effects, then there will be delays or obstacles in the birth of child, then plant a tree of Peepal and worship it, perform Rudrabhishek and donate the statue of Brahma.

Santan Gopal Stotra:

“देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते, देहि में तनयं कृष्ण त्वामहम शरणम गतः”

Chant 1000 times the spell daily for 100 days, thereafter perform Yajna with 10000 spells, do last rituals with 1000 spells and feed 10 Brahmins.

Putra Pradosh Lent:

On the full moon fortnight if the 13th day is Saturday, from that day observe Pradosh(Pitra Dosh Aur Shraap) lent for a year. After taking bath in the morning resolute for having child birth and during sunset, take Milo or gram cereals for offering to Lord Shiva and keep the burning oil lamps on all the eight directions and salute for eight times. Offer river water and Durba to the statue of Nandi ox and touch the horn and tail. There after worship Shiv Parvati.

According to Varah Purana Putra Vrat:

During the month of Bhadrapad and on the auspicious seventh day of the fortnight perform Vishnu Pooja and on next day chant the spell “ॐ क्लीं कृष्णाय गोविन्दाय गोपी जन वल्लभाय स्वाहा” and holocaust 108 times then feed the Brahmins and then start eating after having little wood apple leaves. If worship is done this way on every seventh, day  of the fortnight, one will have child.

The head of the Mars planets, His master planet and the bounty:

From the conception to the ninth month of every month, donating the substances of the planet in their days does not have any fear of miscarriage; the planet and their donation of pregnancy are the following: Pitra Dosh Aur Shraap

First Month:  Venus (Rice, Sugar, Wheat Flour, Milk, Curd, Silver, White Clothing and Dakshina on Friday).

Second Month:  Nil

Third Month: Guru (yellow cloth, turmeric, gold, papaya, gram dal, gram flour and dakshina on Thursday)

Fourth Month: Guru (yellow cloth, turmeric, gold, papaya, gram dal, gram flour and dakshina on Thursday)

Fifth Month: Moon (rice, sugar, wheat flour, milk, curd, silver, white cloth and dakshina on Monday)

Sixth Month: Moon (rice, sugar, wheat flour, milk, curd, silver, white cloth and dakshina on Monday)

Seventh Month: Mercury (Green Textile, Moong, Bronze, Green Vegetables and Dakshina Wednesday)

Eighth Month:  If you do not know, then stop donating food, clothing and fruits.

Ninth Month: Moon (rice, sugar, wheat flour, milk, curd, silver, white cloth and dakshina on Monday)

Pitra Dosh Aur Shraap

पितृदोष और श्राप: मातृ दोष  

यदि कुंडली में चंद्रमा पंचम भाव का स्वामी होकर शनि, राहु, मंगल आदि क्रूर ग्रहों से युक्त या आक्रान्त हो और गुरु अकेला पंचम या नवम भाव में है तब मातृ दोष के कारण संतान सुख में कमी का अनुभव हो सकता है।

पितृदोष और श्राप: मातृ दोष के शांति उपाय

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मातृ दोष बन रहा है तब इसकी शांति के लिए गोदान करना चाहिए या चांदी के बर्तन में गाय का दूध भरकर दान देना शुभ होगा, इन शांति उपायों के अतिरिक्त एक लाख गायत्री मंत्र का जाप करवाकर हवन कराना चाहिए तथा दशमांश तर्पण करना चाहिए और ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए, वस्त्रादि का दान अपनी सामर्थ्य अनुसार् करना चाहिए, इससे मातृ दोष की शांति होती है।

मातृ दोष की शांति के लिए पीपल के वृक्ष की 28 हजार परिक्रमा करने से भी लाभ मिलता है.

पितृदोष और श्राप: भ्रातृ दोष

तृतीय भावेश मंगल यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु के साथ पंचम भाव में हो तथा पंचमेश व लग्नेश दोनों ही अष्टम भाव में है, तब भ्रातृ शाप के कारण संतान प्राप्ति बाधा तथा कष्ट का सामना करना पड़ता है.

पितृदोष और श्राप: भ्रातृ दोष के शांति उपाय

भ्रातृ दोष की शांति के लिए श्रीसत्यनारायण का व्रत रखना चाहिए और सत्यनारायण भगवान की कथा कहनी या सुननी चाहिए तथा विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करके सभी को प्रसाद बांटना चाहिए।

पितृदोष और श्राप: सर्प दोष

यदि जन्मकुंडली में पंचम भाव में राहु है और उस पर मंगल की दृष्टि हो या मंगल की राशि में राहु हो तब सर्प दोष की बाधा के कारण संतान प्राप्ति में व्यवधान आता है या संतान हानि होती है।

पितृदोष और श्राप: सर्प दोष के शांति उपाय

सर्प दोष की शांति के लिए नारायण नागबली विधिपूर्वक करवानी चाहिए, इसके बाद ब्राह्मणों को अपनी सामर्थ्यानुसार भोजन कराना चाहिए, उन्हें वस्त्र, गाय दान, भूमि दान, तिल, चांदी या सोने का दान भी करना चाहिए, लेकिन एक बात ध्यान रखें कि जो भी करें वह अपनी यथाशक्ति अनुसार करें।

पितृदोष और श्राप: ब्राह्मण श्राप दोष

किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में यदि धनु या मीन में राहु स्थित है और पंचम भाव में गुरु, मंगल व शनि हैं और नवम भाव का स्वामी अष्टम भाव में है, तब यह ब्राह्मण श्राप की कुंडली मानी जाती है और इस ब्राह्मण दोष के कारण ही संतान प्राप्ति में बाधा, सुख में कमी या संतान हानि होती है।

पितृदोष और श्राप: ब्राह्मण श्राप के शांति उपाय

ब्राह्मण श्राप की शांति के लिए किसी मंदिर में या किसी सुपात्र ब्राह्मण को लक्ष्मी नारायण की मूर्तियों का दान करना चाहिए, व्यक्ति अपनी शक्ति अनुसार किसी कन्या का कन्यादान भी कर सकता है, बछड़े सहित गाय भी दान की जा सकती है, शैय्या दान की जा सकती है, सभी दान व्यक्ति को दक्षिणा सहित करने चाहिए, इससे शुभ फलों में वृद्धि होती है और ब्राह्मण श्राप या दोष से मुक्ति मिलती है।

पितृदोष और श्राप: मातुल श्राप  

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में पांचवें भाव में मंगल, बुध, गुरु तथा राहु हो तब मामा के श्राप से संतान प्राप्ति में बाधा आती है।

पितृदोष और श्राप: मातुल श्राप के शांति उपाय

मातुल श्राप से बचने के लिए किसी मंदिर में श्री विष्णु जी की प्रतिमा की स्थापना करानी चाहिए, लोगों की भलाई के लिए पुल, तालाब, नल या प्याउ आदि लगवाने से लाभ मिलता है और मातुल श्राप का प्रभाव कुछ कम होता है।

प्रेत श्राप:

किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में यदि पंचम भाव में शनि तथा सूर्य हों और सप्तम भाव में कमजोर चंद्रमा स्थित हो तथा लग्न में राहु, बारहवें भाव में गुरु हो तब प्रेत श्राप के कारण वंश बढ़ने में समस्या आती है।

यदि कोई व्यक्ति अपने दिवंगत पितरों और अपने माता-पिता का श्राद्ध कर्म ठीक से नहीं करता हो या अपने जीवित बुजुर्गों का सम्मान नहीं कर रह हो तब इसी प्रेत बाधा के कारण वंश वृद्धि में बाधाएँ आ सकती हैं।

प्रेत श्राप के शांति उपाय:

प्रेत दोष शांति के लिए भगवान शिवजी का पूजन करवाने के बाद विधि-विधान से रुद्राभिषेक कराना चाहिए, ब्राह्मणों को अन्न, वस्त्र, फल, गोदान आदि उचित दक्षिणा सहित अपनी यथाशक्ति अनुसार देनी चाहिए. इससे प्रेत बाधा से राहत मिलती है।

संतान प्राप्ति में व्यवधान:

यदि पंचम भाव में राहु, है और उस पर मंगल की दृष्टि हो या मंगल की राशि में राहु हो तब सर्पदोष की बाधा के कारण संतान प्राप्ति में व्यवधान आता है या संतान हानि होती है।

यदि जन्मकुंडली का संतान भाव निर्बल सूर्य से पीड़ित होने के कारण संतान सुख की प्राप्ति में विलम्ब या बाधा हो तो हरिवंश पुराण का विधिवत श्रवण करके उसे दान करें ।

यदि जन्मकुंडली का संतान भाव निर्बल चन्द्र से पीड़ित होने के कारण संतान सुख की प्राप्ति में विलम्ब या बाधा हो तो रामेश्वर तीर्थ में स्नान करें ,एक लक्ष गायत्री मन्त्र का जाप कराएं तथा चांदी के पात्र में दूध भर कर दान दें।

यदि जन्मकुंडली का संतान भाव निर्बल मंगल से पीड़ित होने के कारण संतान सुख की प्राप्ति में विलम्ब या बाधा हो तो भूमि दान करें, प्रदोष व्रत करें।

यदि जन्मकुंडली का संतान भाव निर्बल बुध से पीड़ित होने के कारण संतान सुख की प्राप्ति में विलम्ब या बाधा हो तो विष्णु सहस्रनाम का जाप करें।

यदि जन्मकुंडली का संतान भाव निर्बल गुरु से पीड़ित होने के कारण संतान सुख की प्राप्ति में विलम्ब या बाधा हो तो गुरूवार को फलदार वृक्ष लगवाएं ,ब्राह्मण को स्वर्ण तथा वस्त्र का दान दें।

यदि जन्मकुंडली का संतान भाव निर्बल शुक्र से पीड़ित होने के कारण संतान सुख की प्राप्ति में विलम्ब या बाधा हो तो गौ दान करें, आभूषणों से सज्जित लक्ष्मी-नारायण की मूर्ति दान करें।

यदि जन्मकुंडली का संतान भाव निर्बल शनि से पीड़ित होने के कारण संतान सुख की प्राप्ति में विलम्ब या बाधा हो तो पीपल का वृक्ष लगाएं तथा उसकी पूजा करें, रुद्राभिषेक करें और ब्रह्मा की मूर्ति दान करें।

संतान गोपाल स्तोत्र:

“देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते, देहि में तनयं कृष्ण त्वामहम शरणम गतः।”

उपरोक्त मन्त्र की 1000 संख्या का जाप प्रतिदिन 100 दिन तक करें,  तत्पश्चात 10000 मन्त्रों से हवन, 1000 से तर्पण, 100 से मार्जन तथा10 ब्राह्मणों को भोजन कराएं।

संतान गणपति स्तोत्र:

श्री गणपति की दूर्वा से पूजा करें तथा उपरोक्त स्तोत्र का प्रति दिन 11 या 21 की संख्या में पाठ करें।

पुत्र प्रद प्रदोष व्रत:

शुक्ल पक्ष की जिस त्रयोदशी को शनिवार हो उस दिन से साल भर यह प्रदोष व्रत करें । प्रातःस्नान करके पुत्र प्राप्ति हेतु व्रत का संकल्प करें ।  सूर्यास्त के समय शिवलिंग की भवाय भवनाशाय मजौ का सत्तू ,घी ,शक्कर का भोग लगाएं । न्त्र से पूजा करें ।  आठ दिशाओं में दीपक रख कर आठ -आठ बार प्रणाम करें ।  नंदी को जल व दूर्वा अर्पित करें तथा उसके सींग व पूंछ का स्पर्श करें ।  अंत में शिव पार्वती की आरती पूजन करें ।

पुत्र व्रत वराह पुराण अनुसार:

भाद्रपद कृष्ण सप्तमी को उपवास करके विष्णु का पूजन करें ।  अगले दिन ओम् क्लीं कृष्णाय गोविन्दाय गोपी जन वल्लभाय स्वाहा मन्त्र से तिलों की १०८ आहुति दे कर ब्राह्मण भोजन कराएं ।  बिल्व फल खा कर षडरस भोजन करें ।  वर्ष भर प्रत्येक मास की सप्तमी को इसी प्रकार व्रत रखने से पुत्र प्राप्ति होगी ।

गर्भ मास के अधिपति ग्रह व उनका दान:

गर्भाधान से नवें महीने तक प्रत्येक मास के अधिपति ग्रह के पदार्थों का उनके वार में दान करने से गर्भ क्षय का भय नहीं रहता।  गर्भ मास के अधिपति ग्रह व उनके दान निम्नलिखित हैं—

प्रथम मास: शुक्र (चावल, चीनी, गेहूं का आटा, दूध, दही, चांदी, श्वेत वस्त्र व दक्षिणा शुक्रवार को)

द्वितीय मास: नही:

तृतीय मास: गुरु (पीला वस्त्र, हल्दी, स्वर्ण, पपीता, चने कि दाल, बेसन व दक्षिणा गुरूवार को)

चतुर्थ मास:

पंचम मास: चन्द्र (चावल, चीनी, गेहूं का आटा, दूध, दही, चांदी, श्वेत वस्त्र व दक्षिणा सोमवार को)

षष्ट मास:

सप्तम मास: बुध (हरा वस्त्र, मूंग, कांसे का पात्र, हरी सब्जियां व दक्षिणा बुधवार को)

अष्टम मास: गर्भाधान कालिक लग्नेश ग्रह से सम्बंधित दान उसके वार में। यदि पता न हो तो अन्न, वस्त्र व फल का दान अष्टम मास लगते ही नकार दें।

नवं मास: चन्द्र (चावल, चीनी, गेहूं का आटा, दूध, दही, चांदी, श्वेत वस्त्र व दक्षिणा सोमवार को)