Health Problem Astro Remdies, रोग मुक्ति के उपाय

Health Problem Astro Remedy
रोग मुक्ति के लिए उपाय

  • According to Health Problem Astro Remedy if you want to remain healthy always, keep a glass of water or a pitcher of water while go for the bed. Next morning drink that water and keep the glass or pitcher upside down and even the day time whenever you feel thirsty, drink the water and keep the glass upside down, you will be free from any liver problem and you will remain healthy always.
  • According to Health Problem Astro Remedy the Blood Pressure or Heart problems hold one faced or 16 faced Rudraksha. On non availability of that you can wear 11 faced, 7 faced or 5 faced Rudraksha. With the required Rudraksha on the month of Sravan, and on the day of Pradosh lent or on Monday pour the things into the water of Ganges and offer it to Lord Shiva and if possible perform the Rudrabhishek or chanting Health Problem Astro Remedymantra ॐ नम: शिवाय” perform the ablution and then put these Rudraksha around your neck by putting those through a black string.
  • According to Health Problem Astro Remedy if the person had 1 or 2 heart attacks, he can take a 5 faced Rudraksha, one red Hakik, 7 red chillies with peduncle and keep those on half a metre red cloth and after making 21 circumbulations flow it in a flowing river.
  • On any Monday try this. Bring some cotton flowers and on Sunday night pour the flowers into the half cup of water after cleaning. On Monday morning throw the flowers and drink the water and keep the glass upside down. Within a very few days you will feel recovery from the ailments.
  • Light the lamp of Ghee every day in the home. Remember that the flame should incline towards east or south. A designed lamp gives better output.
  • When night falls, burning camphor into the bed room, keep away the diseases and nightmare and the man is debarred from Pitridosha and there will be peace in the household.
  • On the full moon night prepare dessert in the house. After it is cold, offer as dainty to ancestors and the Moon. Some of the dessert should be fed to a black dog. If this is observed around the year, one can get relief from problems and diseases.
  • To recover from the diseases one fourth of the food is to be fed to the cow and one fourth to be fed to the dog.
  • If in family anybody falls ill, let him lick sandalwood with honey.
  • If the son is sick then feed Halva to girls. Keep the wood of Peepal near the head of the patient.
  • If wife is sick, give a cow on bounty. The house wherein ladies are usually sick, they should groom a basil plant carefully, they will be recovered soon.
  • Give secret bounty to temples by the patient.
  • On Sundays distribute Laddus one and one fourth kg in the temples as dainty.
  • Always sleep keeping head towards East and South. The person keeping head towards south while sleeping remain healthy as magnetic effects keep the blood circulation towards the head.
  • If anybody is sick in the family, and not recovering even after the proper medication, make a dough of flour on Sunday and a pitcher of water circumbulate around his head and the water to be dropped into the plants base and the dough is to be fed to a cow. Do this Health Problem Astro Remedy for continuous three days. If the patient is recovered in this span the process must be continued.
  • If on any idol the grass is grown, remove those grasses and dry it in the shadow. In the room of the patient during the evening those dry grasses along with the incense burn them in a pot and chant the Health Problem Astro Remedy mantra ॐ माधवाय नम:। ॐ अनंताय नम:। ॐ अच्युताय नम:।” for one rosary. Within a very short period the patient will recover. Use the medicine positively.
  • If the patient is serious, take 1.25 quarter of kg millet flour. Mix black sesame with it and make the chapattis. Bake it properly so that no place is left unbaked. Then put a little sesame oil and jiggery on it and circumbulate 7 times around the head of the patient and feed that to a buffalo. Feed it to only buffalo because it will work then. Perform this act on Saturday and Tuesday.
  • On a Peepal tree before midnight water, it with milk and in the evening burn an oil lamp. Do this for 7 days continuously. The patient will start getting relief.
  • In any Dargah, after the sunset light an oil lamp. Burn an incense stick and keep sugar candy there and come back without seeing backward. The sick man will be recovered soon.
  • Drop flour balls mixed with sugar to fish to eat in the ponds or water bodies for about 125 gm daily. The patient will recover soon.
  • On Friday night soak a fist of black gram. On Saturday keep those soak grams in a black cloth and make a bundle keeping an iron nail and a piece of coal into it and circumnutate the same around the patient for 7 times and throw it into a well or into water body. Perform this activity for three Saturdays. The patient will recover soon.
  • Purchase sweet pancake from the sweetmeat shop about one and quarter kg. Circumbulate this same 7 times anti clock wise around the patient and feed them to the kites. If the kites eat even half of the sweetmeat the patient will recover. This must be done on Saturday or Tuesday between 4 to 6 pm. The person carrying neither should interact with any person nor look backward after giving the sweetmeat.
  • According Health Problem Astro Remedy if it is found that the patient is not being recovered, he should take bath with Ganges water.
  • Daily or every Saturday worship Khejari and irrigate it, the medicine on the patient starts working. If daily irrigate do it for a month or if on Saturdays, do it for 7 Saturdays. Burn the benzyl and incense and light the oil lamp.
  • On every Tuesday and Saturday circumbulate 7 times Imrati sweet and feed it to the dogs. This Health Problem Astro Remedypractise is to be done for 7 weeks continually. The patient will recover soon.
  • Whole lentils, black kidney bean, Moong and Millet take in equal quantity so that it weighs one kg. Circumbulate 7 times around the patient and cook those and mix oil and jiggery in it and then keep it in a big earthen cup and leave it on a crossing during day time and burn an oil lamp and sprinkle water around it and come back without looking backwards. Wash the feet after coming home. The patient will recover soon.
  • According to Health Problem Astro Remedy take some ashes of burnt wood and a cow dung cake and kneed it with water to make dough. Keep a nail and a coin on it and put the seven marks on it with red vermilions and black soot. Keep all these on a cow dung cake and circumbulate 3 times around the patient and during the sunset keep it on the crossing. Do not look backward while coming home.
  • According to Health Problem Astro Remedy on Saturday noon take two and one fourth kg of Millet porridge. Mix some jiggery in it and put it into an earthen pot. During the sunset circumbulate that pot around the Patient 7 times and by keeping silence keeps it on the crossing. While coming back do not look backward neither talk to anybody.
  • The pistil of crushing paddy and a broom are to be kept near the head of the patient after circumbulations.
  • Put a piece of leather on the hot Muster oil and by heating it again put the black glass bangle, lemon, alum and nail and circumbulate the same around the patient. The utensil must be buried in a forest.
  • If the diseases are not getting recovered take a Gomti Chakra and put it on a string and tie around a pot and tie it on the leg of the cost of the patient. The disease will go away from that day itself. If even after all the activities the patient is not recovered, give wheat of the patient’s weight as bounty on Sunday to a poor man. Health Problem Astro Remedy will be recovered.

रोग मुक्ति के लिए उपाय
Health Problem Astro Remedy

  • रोग मुक्ति उपाय अनुसार सदा स्वस्थ बने रहने के लिये रात्रि को पानी किसी लोटे या गिलास में  भर कर रख दें। उस पानी को  सुबह पी कर बर्तन को उल्टा रख दें तथा दिन में भी पानी पीने के बाद बर्तन (गिलास आदि) को उल्टा रखने से यकृत सम्बन्धी परेशानियां नहीं होती तथा व्यक्ति सदैव स्वस्थ बना रहता है।
  • हृदय विकार, रक्तचाप के लिए एकमुखी या सोलहमुखी रूद्राक्ष धारण करना श्रेष्ठ होता है। इनके न मिलने पर ग्यारहमुखी, सातमुखी अथवा पांचमुखी रूद्राक्ष का उपयोग कर सकते हैं। इच्छित रूद्राक्ष को लेकर श्रावण माह में प्रदोष व्रत के दिन अथवा सोमवार के दिन गंगाजल से स्नान करा कर शिवजी पर चढाएं फिर सम्भव हो तो रूद्राभिषेक करें या शिवजी पर “ॐ नम: शिवाय बोलते हुए दूध से अभिषेक करें। इस प्रकार अभिमंत्रित रूद्राक्ष को काले डोरे में डाल कर गले में पहनें।
  • रोग मुक्ति उपाय अनुसार जिस व्यक्ति को 1-2 बार दिल का दौरा पड़ चुका हो वह व्यक्ति एक पाचंमुखी रूद्राक्ष, एक लाल रंग का हकीक, 7 साबुत लाल मिर्च(डंठल सहित) को, आधा मीटर लाल कपड़े में रख कर अपने ऊपर से 21 बार उसार कर इसे किसी नदी या बहते पानी में प्रवाहित कर दें।
  • रोग मुक्ति उपाय के अनुसार किसी भी सोमवार से यह प्रयोग करें, बाजार से कपास के थोड़े से फूल खरीद लें। रविवार शाम 5 फूल आधा कप पानी में साफ कर के भिगो दें। सोमवार को प्रात: उठकर फूल को निकाल कर फेंक दें तथा बचे हुए पानी को पी जाएं। जिस पात्र में पानी पीएं उसे उल्टा कर के रख दें। कुछ ही दिनों में आश्चर्यजनक स्वास्थ्य लाभ अनुभव करेंगे।
  • घर में नित्य घी का दीपक जलाना चाहिए। दीपक जलाते समय लौ पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर हो या दीपक के मध्य में (फूलदार बाती) बाती लगाना शुभ फल देने वाला है।
  • रोग मुक्ति उपाय के अनुसार रात्रि के समय शयन कक्ष में कपूर जलाने से बिमारियां, दु:स्वपन नहीं आते, पितृ दोष का नाश होता है एवं घर में शांति बनी रहती है।
  • पूर्णिमा के दिन चांद की रोशनी में खीर बनाएं। ठंडी होने पर चन्द्रमा और अपने पितरों को भोग लगाएं। कुछ खीर काले कुत्तों को दे दें। वर्ष भर पूर्णिमा पर ऐसा करते रहने से गृह क्लेश, बिमारी तथा व्यापार हानि से मुक्ति मिलती है।
  • रोग मुक्ति के लिए प्रतिदिन अपने भोजन का चौथाई हिस्सा गाय को तथा चौथाई हिस्सा कुत्ते को खिलाएं।
  • घर में कोई बिमार हो जाए तो उस रोगी को शहद में चन्दन मिलाकर चटाएं।
  • रोग मुक्ति उपाय के अनुसार पुत्र बिमार हो तो कन्याओं को हलवा खिलाएं। पीपल के पेड़ की लकड़ी सिरहाने रखें।
  • पत्नी बिमार हो तो गोदान करें। जिस घर में स्त्रीवर्ग को निरन्तर स्वास्थ्य की पीड़ाएँ रहती हो, उस घर में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी श्रद्धापूर्वक देख-भाल करने से रोग पीड़ाएँ समाप्त होती है।
  • रोग मुक्ति के उपाय (Health Problem Astro Remdies) के लिए रोगी के हाथों से मंदिर में गुप्त दान करें।
  • रविवार के दिन बूंदी के सवा किलो लड्डू मंदिर में प्रसाद के रूप में बांटे।
  • सदैव पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर सिर रख कर ही सोना चाहिए। रोग मुक्ति उपाय के अनुसार दक्षिण दिशा की ओर सिर कर के सोने वाले व्यक्ति में चुम्बकीय बल रेखाएं पैर से सिर की ओर जाती हैं जो अधिक से अधिक रक्त खींच कर सिर की ओर लायेंगी, जिससे व्यक्ति विभिन्न रोंगो से मुक्त रहता है और अच्छी निद्रा प्राप्त करता है।
  • अगर परिवार में कोई व्यक्ति बिमार है तथा लगातार औषधि सेवन के पश्चात् भी स्वास्थ्य लाभ नहीं हो रहा है तो किसी भी रविवार से आरम्भ करके लगातार 3 दिन तक गेहूं के आटे का पेड़ा तथा एक लोटा पानी व्यक्ति के सिर के ऊपर से उबार कर जल को पौधे में डाल दें तथा पेड़ा गाय को खिला दें। अवश्य ही इन 3 दिनों के अन्दर व्यक्ति स्वस्थ महसूस करने लगेगा। अगर टोटके की अवधि में रोगी ठीक हो जाता है तो भी प्रयोग को पूरा करना है, बीच में रोकना नहीं चाहिए।
  • किसी पुरानी मूर्ति के ऊपर घास उगी हो तो शनिवार को मूर्ति का पूजन करके प्रात: उस घास को घर लाकर छाया में सुखा लें। जिस कमरे में रोगी सोता हो उस कमरे में इस घास में कुछ धूप मिलाकर किसी भगवान के चित्र के आगे अग्नि पर सांय धूप की तरह जलाएं और रोग मुक्ति (Health Problem Astro Remdies) मन्त्र विधि से “ॐ माधवाय नम:। ॐ अनंताय नम:। ॐ अच्युताय नम:।” मन्त्र की एक माला का जाप करें। कुछ दिन में रोगी स्वस्थ हो जाएगा। दान-धर्म और दवा उपयोग अवश्य करें। इससे दवा का प्रभाव बढ़ जायेगा।
  • अगर बिमार व्यक्ति ज्यादा गम्भीर हो तो जौ का 125 पाव(सवा पाव) आटा लें। उसमें साबुत काले तिल मिला कर रोटी बनाएं। अच्छी तरह सेंके, जिससे वे कच्ची न रहें। फिर उस पर थोड़ा सा तिल का तेल और गुड़ डाल कर पेड़ा बनाएं और एक तरफ लगा दें फिर उस रोटी को बिमार व्यक्ति के ऊपर से 7 बार वार कर किसी भैंसे को खिला दें। पीछे मुड़ कर न देखें और न कोई आवाज लगाए। भैंसा कहाँ मिलेगा, इसका पता पहले ही मालूम कर के रखें। भैंस को रोटी नहीं खिलानी है, केवल भैंसे को ही श्रेष्ठ रहती है। शनि और मंगलवार को ही यह कार्य करें।
  • पीपल के वृक्ष को प्रात: 12 बजे के पहले जल में थोड़ा दूध मिलाकर सींचें और शाम को तेल का दीपक और अगरबत्ती जलाएं। ऐसा किसी भी वार से शुरू करके 7 दिन तक करें। बिमार व्यक्ति को आराम मिलना प्रारम्भ हो जायेगा।
  • किसी दरगाह पर सूर्यास्त के पश्चात् तेल का दीपक जलाएं। अगरबत्ती जलाएं और बताशे रखें फिर वापस मुड़कर न देखें। बिमार व्यक्ति शीघ्र अच्छा हो जायेगा।
  • किसी तालाब, कूप या समुद्र में जहां मछलियाँ हों उनको शुक्रवार से शुक्रवार तक आटे की गोलियां शक्कर मिलाकर डालें। प्रतिदिन लगभग 125 ग्राम गोलियां होनी चाहिए। रोगी ठीक होता चला जायेगा।
  • शुक्रवार रात को मुठ्ठी भर काले साबुत चने भिगोयें। शनिवार की शाम काले कपड़े में उन्हें बांधे तथा एक कील और एक काले कोयले का टुकड़ा रखें। इस पोटली को किसी तालाब या कुएं में फेंक दें। फेंकने से पहले रोगी के ऊपर से 7 बार वार दें। ऐसा 3 शनिवार करें। बिमार व्यक्ति शीघ्र अच्छा हो जायेगा।
  • सवा सेर गुलगुले बाजार से खरीदें। उनको रोगी पर से 7 बार उल्टा वार कर चीलों को खिलाएं। अगर चीलें सारे गुलगुले या आधे से ज्यादा खा लें तो रोगी ठीक हो जायेगा। यह कार्य शनि या मंगलवार को ही शाम को 4 और 6 के मध्य में करें। गुलगुले ले जाने वाले व्यक्ति को कोई टोके नहीं और न ही वह पीछे मुड़ कर देखे।
  • यदि लगे कि शरीर में कष्ट समाप्त नहीं हो रहा है तो थोड़ा सा गंगाजल नहाने वाली बाल्टी में डाल कर नहाएं।
  • प्रतिदिन या शनिवार को खेजड़ी की पूजा कर उसे सींचने से रोगी को दवा लगनी शुरू हो जाती है और उसे धीरे-धीरे आराम मिलना प्रारम्भ हो जायेगा। यदि प्रतिदिन सींचें तो 1 माह तक और केवल शनिवार को सींचें तो 7 शनिवार तक यह कार्य करें। खेजड़ी के नीचे गूगल का धूप और तेल का दीपक जलाएं।
  • हर मंगल और शनिवार को रोगी के ऊपर से इमरती को 7 बार वार कर कुत्तों को खिलाने से धीरे-धीरे आराम मिलता है। यह कार्य कम से कम 7 सप्ताह करना चाहिये। बीच में रूकावट न हो अन्यथा वापस शुरू करना होगा।
  • साबुत मसूर, काले उड़द, मूंग और ज्वार चारों बराबर-बराबर लेकर साफ कर के मिला दें। कुल वजन 1 किलो हो। इसको रोगी के ऊपर से 7 बार वार कर उनको एक साथ पकाएं। जब चारों अनाज पूरी तरह पक जाएं, तब उसमें तेल-गुड़ मिलाकर किसी मिट्टी के दीये में डाल कर दोपहर को किसी चौराहे पर रख दें। उसके साथ मिट्टी का दीया तेल से भर कर जलाएं, अगरबत्ती जलाएं फिर पानी से उसके चारों ओर घेरा बना दें। पीछे मुड़कर न देखें। घर आकर पैर धो लें। रोगी ठीक होना शुरू हो जायेगा।
  • गाय के गोबर का कण्डा और जली हुई लकड़ी की राख को पानी में गूंद कर एक गोला बनाएं। इसमें एक कील तथा एक सिक्का भी रख दें। इसके ऊपर रोली और काजल से 7 निशान लगाएं। इस गोले को एक उपले पर रख कर रोगी के ऊपर से 3 बार उतार कर सूर्यास्त के समय मौन रह कर चौराहे पर रखें। पीछे मुड़ कर न देखें।
  • शनिवार के दिन दोपहर को सवा दो किलो बाजरे का दलिया पकाएं और उसमें थोड़ा सा गुड़ मिलाकर एक मिट्टी की हांडी में रखें। सूर्यास्त के समय उस हांडी को रोगी के शरीर पर बायें से दांये 7 बार फिराएं और चौराहे पर मौन रह कर रख आएं। आते-जाते समय पीछे मुड़ कर न देखें और न ही किसी से बातें करें।
  • धान कूटने वाला मूसल और झाडू रोगी के ऊपर से उतार कर उसके सिरहाने रखें।
  • सरसों के तेल को गर्म कर इसमें एक चमड़े का टुकड़ा डालें, पुन: गर्म कर इसमें नींबू, फिटकरी, कील और काली कांच की चूड़ी डालकर मिट्टी के बर्तन में रख कर रोगी के सिर पर फिराएं। इस बर्तन को जंगल में एकांत में गाड़ दें।
  • घर से बिमारी जाने का नाम न ले रही हो, किसी का रोग शांत नहीं हो रहा हो तो एक गोमती चक्र लेकर उसे हांडी में पिरोकर रोगी के पलंग के पाये पर बांधने से आश्चर्यजनक परिणाम मिलता है। उस दिन से रोग समाप्त होना शुरू हो जाता है। यदि पर्याप्त उपचार करने पर भी रोग-पीड़ा शांत नहीं हो रही हो अथवा बार-बार एक ही रोग प्रकट होकर पीड़ित कर रहा हो तथा उपचार करने पर भी शांत न होता हो, ऐसे व्यक्ति को अपने वजन के बराबर गेंहू का दान रविवार के दिन करना चाहिए। गेहूँ का दान जरूरतमंद एवं अभावग्रस्त व्यक्तियों को ही करना चाहिए।