Flower Shakun, फूलोँ के शकुन-अपशकुन

Flower Shakun | फूलोँ के शकुन-अपशकुन

Flower Shakun/फूलोँ के शकुन-अपशकुन: A flower please as it comes in front. The exchange of flower is a symbol of good luck and since ancient period practice of giving flower is believed as the symbol of good luck. But some people believe that if non seasonal flower is given it is ominous. It should not be brought in the house.

While taking a bouquet to a sick person, it should be kept in the mind that only recommended flowers are to be presented. For the sick persons white flowers are ominous but red flower is auspicious and acceptable. Never give a bouquet holding two types of flowers to a sick person.

The purple flower giver receives regards. Yellow and Orange flowers is believed to be color of Sun, hence it will give pleasure to the receiver whether a healthy person or a sick. Flowers are never to be kept on the beds of sick person. No flowers should be picked from a grave and throw somewhere. Wherever the flower will fall, the place will turn to be an abode of evils. But the Germans do not believe it. They say that after drinking alcohol one should wipe the lips with flower and that flower if given to the beloved, the love becomes immortal.

It is also believed that during full moon night if flower seeds are sown and when they blooms, it is providential. According to a general concept the flower bloomed on the month in which a baby is born, is providential to the baby. In England there is a concept that the flower you dream if you get the smell of that, it is the symbol of death.

Rose Flower Shakun:

This is believed that if anybody is holding a rose and on the hand itself all the petals abrupt and only stalk remains in hand, the person will die soon. It is also said that scattering of petals of rose on the floor is ominous. If the rose blooms during the season of deciduous, it is the symbol of bigger problems. In present era there are many concepts about the rose. People believed that rose can save from the evil souls. Hence they decorate the mausoleum with rose petals. The girls used the roses to express their love.

Marigold Flower Shakun:

In some areas of Europe blooming the marigold believed to be the coming of auspicious time. It is also believed that if all the petals are bloomed before 7 in the morning, there is chance of storm. In marriages the garland of marigold is used and to develop love, this flower is inevitable. It is also said that if the bees sting, rub this flower to cure.

Amalatas Flower Shakun:

If more flowers bloom in the tree, the rich people in the city become richer.

Lotus Flower Shakun:

It is believed that if lotus is bloomed in huge quantity, Brahmins get respect from the public.

Hibiscus Flower Shakun:

It is said that if this flower grows in huge quantity. The gems like ruby and coral grow more and become cheaper.

Champa Flower Shakun:

It is a shrub of fragrance and it is believed that the snakes are also attracted due to its aroma. The period when the flower blooms the rate of gold in the market become cheaper.

Daffodil Flower Shakun:

It is a flower which if collected during the spring season is believed to be the too auspicious. It is also believed that the person. Who will collect the first daffodil, will get more gold in coming 12 months and less silver. It is also stated that one should not enter alone into the house with a Daffodil, it may bring trouble.

Mahua/bassia latifolia Flower Shakun:

Whenever this tree is laden with more flowers, it is believed that the crop of wheat will be more.

Daisy Flower Shakun:

Daisy is such a flower, the girls if pluck leaf of it one by one and spell, he loves me, he does not love me, they can understand whether she is loved by her beloved or not. But he gardener believes these flowers are useless. Basically when it blooms, it is the symbol of better climate and when petals are closed it indicates a bad weather.

Fleuret Flower Shakun:

In the village areas of Europe, this flower is considered as the symbol of love and in folk songs this is mentioned. If any unmarried girl blows out the petals of this flower. The number of blows taken to complete this is counted the number of years to get married.

Acacia Flower Shakun:

Whenever acacia flowers bloom, the rate of gold comes down.

Neelak Flower Shakun:

It is a flower which contains a tranquilising property. The white flower is said to be ominous and it should not be taken to home. In hospital also it is prohibited. The purple, white and red coloured flowers are also said to be ominous. But he flower with five petals is providential.

Lily Flower Shakun:

Lily flower is said to be the evidence of virginity. It is said that pure like lily. In many countries it is believed that to pluck the leaves of lily is ominous. Particularly if a male member of the family plucks it, it may cause the hamper of the virginity of the unmarried girls.

Shakun Apshakun, फूलोँ के शकुन-अपशकुन

फूलोँ के शकुन-अपशकुन | Flower Shakun

फूलोँ के शकुन-अपशकुन/Flower Shakun: देखने मात्र से खुश कर देते हैं। फूलों का आदान-प्रदान अच्छे भाग्य का परिचायक है और बहुत पुराने जमाने से फूलों को देने का रिवाज सौभाग्यपूर्ण माना जाता रहा है। लेकिन बहुत से लोग ये विश्वास करते हैं कि बेमौसम के फूल अशुभ होते हैं और इन्हें घर में नहीं लाना चाहिए। यानि जो फूल गर्मी के मौसम में खिलते हों और खिल जायें सर्दी के मौसम में तो उनके सम्पर्क में आना दुर्भाग्यशाली होता है

किसी बिमार को फूल देते समय इस बात को याद रखना चाहिए कि, ऐसे ही रंग के फूल दिए जायें जो अधिकांश दुनिया में शुभ माने जाते हैं। सफेद रंग के फूल बिमार आदमी के लिए वर्जित हैं, जबकि लाल खास तौर से जीवंत होते हैं और सहज रूप से स्वीकार योग्य भी। दो अलग-अलग तरह के फूलों का गुच्छा किसी अस्पताल में पड़े बिमार को नहीं देना चाहिए।

बैंगनी रंग का फूल देने वाले के लिए एक सम्मान अर्जित करता है। पीला और नारंगी रंग सूर्य के रंग माने जाते हैं इसलिए किसी को भी प्रसन्न कर सकते हैं, चाहे वह स्वस्थ हो या बिमार।

किसी बिमार आदमी के बिस्तरे पर फूलों को रखना नहीं चाहिए और किसी कब्र से फूल उठाकर फेंकना नहीं चाहिए नहीं तो जहां फूल गिरता है, वह स्थान प्रेतों का निवास बन जाता है। इन उदासी पैदा करने वाले अंधविश्वासों को एक जर्मन विश्वास थोड़ा हास्यप्रद मानता है। इन लोगों का मानना है कि रात के समय एक फूल साथ ले जाना चाहिए और शराब पीने के बाद उससे अपने होंठ पोंछने चाहिए, फिर फूल अपने प्रेमी को दे देना चाहिए। ऐसा करने से प्रेम अमर हो जाता है।

एक गम्भीर मान्यता यह है कि पूरे चांद के समय बोए गए फूल जब खिलते हैं तो शुभ होते हैं और पूरे बाग में सौभाग्य लाते हैं। एक सामान्य धारणा के अनुसार उस महीने में खिलने वाले फूल जिसमें कोई पैदा हुआ तो, उसके लिए भाग्यशाली होते हैं। इंग्लैंड में यह धरना है कि जो फूल आपकी कल्पना में आए और उसकी सुगंध आप महसूस कर सकें तो यह मृत्यु का संकेत है।

गुलाब फूलोँ के शकुन-अपशकुन:

ऐसा माना जाता है कि यदि किसी के हाथ में गुलाब हो और उसकी सारी पत्तियां झड़ जाएं केवल डंठल बची रहे तो वह व्यक्ति जल्दी ही मर जाएगा। ऐसा भी कहा जाता है कि गुलाब की पत्तियों को जमीन पर बिखेरना अशुभ है। यदि गुलाब पतझड़ के मौसम में खिले तो निश्चय ही किसी बड़े संकट की संभावना मानी जानी चाहिए। आधुनिक काल से बहुत सी धारणा गुलाब के सन्दर्भ में लोगों से मिलती आ रही है, जो ये विश्वास करते थे कि गुलाब मृत व्यक्ति को बुरी आत्माओं से बचा सकता है। इसलिए वह मकबरों को इन फूलों से सजाते थे। गुलाब के विषय में सभी धारणाएं संकट काल की नहीं हैं, बल्कि युवतियां इन फूलों का इस्तेमाल प्रेम की अभिव्यक्ति के लिए भी करती हैं।

गेंदा फूलोँ के शकुन-अपशकुन:

सुनहरे रंग के ये खुबसुरत फूल व्यक्ति को शराब की बोतल तक पहुंचाने की शक्ति रखते हैं। यदि आप ज्यादा पियक्कड़ नहीं बनना चाहते तो इन फूलों को हल्के भाव से न लें। ऐसी धारणा इंग्लैण्ड में प्रचलित है, जहां इन्हें शराबी फूलों’ का नाम दिया गया है। यूरोप के दूसरे क्षेत्रों में इस प्रकार की धारणा नहीं है लेकिन अच्छे मौसम का शुभ संकेत अवश्य माना जाता है। ऐसा भी माना जाता है कि यदि इनकी पंखुडियां सुबह सात बजे तक खुलें तो आंधी आ सकती है। शादी विवाह के अवसरों पर गेंदे की मालाएं बनती हैं और प्रेम को विकसित करने के लिए इन फूलों का प्रयोग किया जाता है। यह भी माना जाता है कि यदि मधुमक्खी के काटने पर इस फूल को रगड़ लिया जाए तो फौरन राहत मिलती है।

अमलतास फूलोँ के शकुन-अपशकुन:

इस वृक्ष पर अधिक फूल आने से शहर, के धनवानों को अधिक धन कि प्राप्ति होती है ।

कमल फूलोँ के शकुन-अपशकुन:

ऐसा माना जाता है, कि जिस समय कमल अधिक पैदा हो तथा खिलें तो उस समय ब्राह्मणों को मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।

गुड़हल फूलोँ के शकुन-अपशकुन:

यह पुष्प का वृक्ष है। ऐसा माना जाता है, कि जब भी इस वृक्ष पर फूल अधिक आएं तो माणिक-मूंगा अधिक पैदा होकर कीमत में कमी करते हैं।

चम्पा फूलोँ के शकुन-अपशकुन:

यह एक खुशबूदार पौधा है और माना जाता है कि इसके फूलों की महक से सांप भी मदहोश होकर खिंचा चला आता है। इस वृक्ष पर जब-जब फूल ज्यादा आते हैं, तब-तब बाजार में सोना सस्ता होता है।

डेफोडिल फूलोँ के शकुन-अपशकुन:

यह एक फूल है और ऐसा माना जाता है कि वसन्त के मौसम में पहला डेफोडिल प्राप्त करना बहुत शुभ होता है और यह भी विश्वास किया जाता है कि जिसको पहला डेफोडिल मिलेगा उसको आने वाले बारह महीनों में सोना अधिक मिलेगा और चांदी कम। ये भी कहा जाता है कि घर में कभी अकेला डेफोडिल लेकर नहीं घुसना चाहिए नहीं तो कोई न कोई संकट आयेगा।

महुआ फूलोँ के शकुन-अपशकुन:

इस वृक्ष पर जब भी अधिक फूल लगते हैं तो समझ लें कि देश में गेंहू की अधिक पैदावार होगी।

गुलबहार फूलोँ के शकुन-अपशकुन:

गुलबहार एक ऐसा फूल है कि छोटी लड़कियां इसकी एक-एक पत्ती को तोड़कर ये शब्द दोहराती हैं, वह मुझे प्रेम करता है, वह मुझे प्रेम नहीं करता है। वे ऐसा ये जानने के लिए करती हैं कि उनका प्रेमी सच्चा है या नहीं। जबकि माली इन फूलों को बेकार का फूल मानते हैं, लेकिन ये बगीचों में पैदा हो जाते हैं। दरअसल ये अच्छे मौसम के संकेत होते हैं और जब इनकी पंखुडियां बंद हो जाती हैं तो समझ लेना चाहिए कि खराब मौसम आ रहा है।

कर्णफूल फूलोँ के शकुन-अपशकुन:

यूरोप के ग्रामीण क्षेत्रों में कर्णफूल प्रेम का संकेत माना जाता है और लोकगीतों में इसकी चर्चा होती है। यदि कोई अविवाहित लड़की इसका एक फूल उठाकर फूंक से इसकी पत्तियों को उड़ाती है तो जितनी बार सारी पंखुड़ियों को उड़ाने में उसे फूंक मारनी पड़ती है, ये माना जाता है कि उतने ही साल उसके वर मिलने में लगेंगें।

पीलू फूलोँ के शकुन-अपशकुन:

इस वृक्ष पर यदि पुष्प अधिक खिलें तो आस-पास के क्षेत्र में तोग आदि का नाश हो जाता है।

आक फूलोँ के शकुन-अपशकुन:

जब-जब आक के वृक्ष पर फूल अधिक आते हैं, तब-तब सोने की कीमत में कमी आती है।

नीलक फूलोँ के शकुन-अपशकुन:

नीलक एक तंद्रा पैदा करने वाला फूल है और इसे अशुभ माना जाता है। सफेद रंग का नीलक विशेष तौर से अशुभ होता है और इसे घर में नहीं ले जाना चाहिए। अस्पताल में तो इसे ले जाना बिल्कुल मना है। सफेद, बेंगनी और लाल रंग के नीलक को भी सन्देह की दृष्टि से देखा जाता है, लेकिन यदि किसी को पांच पंखुड़ियों वाला नीलक मिले तो उसके लिए शुभ होता है।

लिली फूलोँ के शकुन-अपशकुन:

लिली हमेशा कौमार्य का पर्याय माना जाता है। कहा जाता है कि वह लिली के समान पवित्र है। बहुत से देशों में ऐसा विश्वास किया जाता है कि लिली की पतियों को तोड़ना अशुभ होता है। विशेष तौर पर किसी पुरुष के लिए ऐसा करने से उसके परिवार की महिला सदस्यों की पवित्रता पर आंच आ सकती है।