durga mantra, दुर्गा मन्त्र

Durga Mantra Benefits/दुर्गा मन्त्र

Durga Mantra/दुर्गा मन्त्र: The meaning of power means nature, phantasm, the actual mean is from the huge store of nature, a smallest part that controls is called to be powerful(Durga Mantra). And wherein power is there the person gets wisdom, removes agony, keeps away misfortune, iniquity and wrath, displaces idleness and he comes as a winner. In other hand power is the lord of fire element which cannot be quiet. It is described in Upanishad that Lord Mahadev is the god in form of power. Without power it is dead body(Durga Mantra). Without power one cannot complete his work. Hence one should accomplish for the power.

Power is in both the form Swagun and Nirgun(Durga Mantra). The form of power is satisfaction, respect, revolution, shame and validation. The form of this supreme power is Lakshmi, Saraswati and Gayatri. According to nature they are called in different names. Chandi, Kali, Chhinnamasta, Dhumawati, Bhubaneswari, Bagalamukhi, Maatangi, Bhairavi etc. are named according to their natures.

Adi Shakti Mahadurga:

Goddess Durga is considered as Adi Shakti(Durga Mantra) in which all the powers are ensemble. And she is in the form of Parbrahma, in the form of splendour, root of the nature, mother of Shiva and goddess. Marauds, Gandharv, Apsara, Lord Indra, fire and Ashwini Kumar are evolved from her. Mahakali and Dhoomavati also evolved from her who can destroy all the enemies.

The Sadhana of goddess Durga must be done by the Sadhak which provides long life, win and Money. This also removes diseases and agony. This can be observed any eighth day of the fortnight or Tuesdays besides four Navratri.

  • Durga Sadhana: Total fortune, enhancement of beauty and prosperity and removal of domestic problems.
  • Shakti Sadhana: For the removal of sin and Dosha.

If for any reason you are unable to perform the Sadhana, and then chant the Durga Mantra 5 rosaries made of Rudraksha daily. If you are unable to do it, get it done by a trustworthy Pundit.

durga mantra, दुर्गा मन्त्र

दुर्गा साधना

Durga Mantra/दुर्गा मन्त्र: शक्ति का तात्पर्य है प्रकृति, माया अर्थात जिसने प्रकृति की माया के विशाल भण्डार में से एक अंश को भी अपने अधीन कर लिया, वही शक्ति युक्त है और जहां शक्ति है, वहां दु;ख, वेदना, दारिद्रय, दुर्भाग्य, अधर्म, अन्याय, आलस्य हो ही नहीं सकता, जहां एक ओर बुद्धि, विद्या, ज्ञान, ऐश्वर्य, अग्नि, अजेयता है, वहीं दूसरी ओर शक्ति अग्नि तत्व की स्वामिनी है, जो शांत नहीं रह सकती इसलिए उपनिषद में कहा है कि महादेव ही शक्ति के रूप में ईश्वर हैं, शक्ति के बिना शव रूप हैं, शक्ति के बिना किसी भी प्रकार का कार्य सम्पन्न हो ही नहीं सकता तो फिर इस आधारभूत शक्ति की साधना उपासना साधक पूर्ण रूप से सम्पन्न क्यों नहीं करता?

शक्ति सगुण और निर्गुण दोनों स्वरूपों में है। शक्ति के स्वरूप तृप्ति, श्रद्धा, भक्ति, तुष्टि, पुष्टि क्रांति, लज्जा तो हैं ही पर इस महाशक्ति का स्वरूप ही लक्ष्मी, सरस्वती, गायत्री है, जब शक्ति सर्व सम्पन्न रूप में होती है तो यह अपनी प्रकृति के अनुसार लक्ष्मी कहलाती है। चण्डी, काली, तारा, गौरी, छिन्नमस्ता, भुवनेश्वरी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी, भैरवी इत्यादि अपने गुणों के अनुसार नाम धारण करती है।

आदि शक्ति महादुर्गा:

दुर्गा को ही आदिशक्ति माना गया है, जिससे सभी शक्तियों का प्रादुर्भाव हुआ है और यही परब्रह्म स्वरूपा, परम तेज स्वरूपा, सर्वेश्वरी, शिव जननी, मूल प्रकृति, ईश्वरी है। आदि देवी दुर्गा से ही मरुद्गण गंधर्व अप्सरा, इन्द्र अग्नि, अश्विनी कुमार की उत्पत्ति हुई और देवी के तेज स्वरूप में महाकाली के अतिरिक्त, धूमावती इत्यादि का प्रादुर्भाव हुआ, जो सब संसार की शत्रु बाधा को नष्ट करने में समर्थ हैं।

दुर्गा की साधना सभी प्रकार के साधकों को अवश्य ही करनी चाहिए जिससे अष्ट सिद्धियां, विजय, लक्ष्मी, दीर्घायु प्राप्त होती है, जिससे किसी भी प्रकार की रोगबाधा, कष्टबाधा दूर हो जाती है। माँ दुर्गा की कुछ चुनी हुई अमोघ, अचूक फल प्रदान करने वाली मंत्र साधनाएं आगे दी जा रही हैं। जो जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाने वाली है, इन्हें साधक वर्ष की चारों नवरात्रि के अतिरिक्त किसी भी पक्ष की अष्टमी अथवा मंगलवार को प्रारम्भ कर सकते है।

  • दुर्गा साधना — पूर्ण सौभाग्य, सौन्दर्य एवं समृद्धि हेतु तथा गृहस्थ क्लेश निवारण के लिए
  • शक्ति साधना — सर्व पाप, दोष शमन के लिए

किसी कारण वश आप यदि साधना न कर सके तो इन साधनाओं के मन्त्र की नित्य 5 माला मंत्र जाप सफ़ेद आसन पर बैठकर रुद्राक्ष माला से करे तब भी इन मंत्रो से अनुकूलता प्राप्त होती है। अगर आप साधना नहीं कर सकते तो हमारे किसी योग्य पंडित से करवा भी सकते है।