Day Shakun, दिन के शकुन-अपशकुन

Day Shakun | दिन के शकुन-अपशकुन

Day Shakun/दिन के शकुन-अपशकुन: It is believed that the people wake up from the bed with the mental condition, the day passes accordingly and if he forgets the day, it indicates that he may lose a friend. But remembering the day indicates the meeting of the friends.

Good Friday of Day Shakun:

Regarding Good Friday there is a concept that the bread made on this day is to providential. This bread removes whooping cough, cold and cures the person. But for sowing this day is ominous because for sowing the implement is made of iron and on this day digging by iron is prohibited. Women are advised not to wash the clothes on this day because doing so; the dirt will not remove from the clothes. It is believed because the day Jesus was on the way to be crucified one washer woman removed the dirt of the cloth on the face of him and Jesus cursed him that no woman should wash the clothes on this day. This day is considered a good day and if any child starts eating cereal that day, the child will become a healthy and prosperous in future.

Saturday of Day Shakun:

In Europe Saturday is observed a day of festival because on this day the sun shines even for a short period. But there is no authentic evidence of this. In India it is believed that if on Saturday rainbow is seen, it means whole week will be raining. It is also believed that the person born on Saturday can see the soul. In Europe, in village areas it is believed that the services should not be started from Saturday or Sunday. It is also said that the service should not be left on Saturdays. In India it is also believed as ominous. But telling the dream on Saturday which a person dreamt on Friday night is auspicious. It sometimes proved to be fact.

Sunday of Day Shakun:

In Christian religion, Sunday is too significant. It is considered as fortunate period particularly for the birth of the child. They believe that the baby born on this day becomes master of all and spends a secured life and keeps a capability to protect himself from evil spirits. Some of them become spiritual also and for the future building they use spiritual powers. Sunday is the ideal day for the mothers. If they get up in the morning and nurse the baby well the week will go pleasant.

In Britain there is a concept that if there is any agreement done on Sunday that is treated as invalid because any law activity on that day is considered an insult to god. In America also it is believed that the order of the god should not be overruled as Sunday is the day of rest of god. On this day one should make any business plan. Even it is ominous to put a new bed cover on Sunday. Hair cut and clipping nails on Sunday is inauspicious.

Wednesday of Day Shakun:

In Europe Wednesday is treated as the inauspicious day but in America people believe that for the wealth Tuesday and Wednesday are the most auspicious. But Thursday is not a good day. Friday is the day of quarrel and Saturday is not the day of luck.

Thursday of Day Shakun:

According to the German custom Thursday is the most inauspicious day of the week. On this day marriage is not performed. No one starts the business on this day. The kids are not sent to school first time on this day. Although this day is the day of most powerful god but these concepts prevail.

Shakun Apshakun, दिन के शकुन-अपशकुन

दिन के शकुन-अपशकुन | Day Shakun

दिन के शकुन-अपशकुन: यह माना जाता है कि सुबह उठते समय जिस मानसिक स्थिति में व्यक्ति जागता है, सारा दिन वह उसी के अनुरूप बिताता है और यदि कोई यह भूल जाता है कि आज क्या दिन है, तो एक धारणा के अनुसार दिन का भूल जाना दोस्त का खो देना है। जबकि दिन का याद रहना मित्रों से मिलने का संकेत होता है

गुड फ्राइडे दिन के शकुन-अपशकुन:

गुड फ्राइडे के विषय में सबसे महत्वपूर्ण धारणा यह है कि जो डबल रोटी इस दिन बनाई जाती है, वह बहुत लाभदायक होती है। यहां तक की उसमें छोटी-मोटी बिमारियां जैसे सर्दी लगना, काली खांसी को ठीक करने के गुण भी होते हैं। लेकिन पौधे बोने के लिए यह दिन अशुभ माना जाता है, क्योंकि इस दिन लोहे की बनी किसी भी चीज को जमीन में नहीं गाड़ना चाहिए। महिलाओं को भी यह सलाह दी जाती है कि इस दिन कपड़ें न धोएं, क्योंकि ऐसा करने से उनके घर से मैल कभी नहीं जाएगी।

इस धारणा का कारण यह है, कि ईसा को जब लटकाने के लिए ले जाया जा रहा था तो एक धोबन ने अंजाने में एक गीला कपड़ा ईसा के चेहरे पर झाड़ दिया, इस पर ईसा ने यह श्राप दिया कि इस दिन कोई भी औरत कपड़े न धोए। गुड फ्राइडे यद्दपि एक अच्छा दिन माना जाता है और किसी भी बच्चे को यदि इस दिन से खिलाना-पिलाना शुरू किया जाए तो वह शक्तिशाली, स्वस्थ और समृद्ध बनता है।

शनिवार दिन के शकुन-अपशकुन:

शनिवार का दिन यूरोप में सार्वजनिक रूप से माना जाता है, कि चाहे कुछ ही देर के लिए चमके, सूर्य अवश्य चमकता है। दुर्भाग्य से इस बात को साबित नहीं किया जा सकता। भारत में भी माना जाता है कि यदि शनिवार को इन्द्रधनुष दिखाई दे तो पूरे हफ्ते बारिश होती है। शनिवार को पैदा होने वाला व्यक्ति आत्माओं को देखने की शक्ति रखता है।

यूरोप में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में माना जाता है कि शनिवार या रविवार को नौकरी शुरू नहीं करनी चाहिए और इस विषय में एक कहावत भी है, शनिवार को जो कर्मचारी नौकरी छोड़ देते हैं, वे रविवार के दिन भी खाली रहते हैं। भारत में भी यह अत्यन्त अपशकुनी माना जाता है क्योंकि शनि इसका देवता है और वह दुर्भाग्य का जनक माना जाता है। वैसे शनिवार अपने परिवार को या मित्रों को अपने सपने सुनाने के लिए जो उसे शुक्रवार की रात को दिखे, बहुत शुभ दिन होता है और कहते हैं कि ये सपने सच्चे भी निकलते हैं।

रविवार दिन के शकुन-अपशकुन:

ईसाई धर्म में रविवार का महत्व सर्वाधिक है। यह एक भाग्यशाली दिन माना जाता है, विशेष तौर से बच्चों के जन्म के लिए। जो बच्चे रविवार को पैदा होते हैं वे सर्वगुण सम्पन्न होते हैं, सुरक्षित जीवन बिताते हैं और दुरात्माओं से बचने की सामर्थ्य रखते हैं। इनमें से कुछ आध्यात्मिक प्रवृत्ति के भी होते हैं और भविष्य के निर्माण में आध्यात्मिक शक्तियों का प्रयोग करते हैं। रविवार का दिन माताओं के लिए आदर्श दिन होता है। वह भी सुबह सवेरे उठकर नवजात शिशु को बिस्तरें से उठाएं और उसकी देखभाल आरम्भ करें तो वह अनेक बिमारियों से मुक्त होता है और उसका सप्ताह अच्छा बीतता है।

ब्रिटेन में एक धारणा इस प्रकार की भी है, कि यदि कोई कानूनी समझौते रविवार के दिन किये जाए तो वह मान्य नहीं होते, क्योंकि इस दिन किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही ईश्वर का अपमान करती है। अमेरिका में भी माना जाता है कि ईश्वर के इस आदेश का उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए कि रविवार का दिन आराम का दिन होता है। किसी भी प्रकार की व्यापारी योजना नहीं बनानी चाहिए। यहां तक की रविवार के दिन बिस्तरे पर नई चादर बिछाना भी अशुभ माना जाता है और बाल और नाखून काटना तो अशुभ होता ही है।

बुधवार दिन के शकुन-अपशकुन:

बुधवार को यूरोप में अपशकुनी दिन माना जाता है, लेकिन अमेरिका में इससे बिल्कुल उल्टी अवधारणा है। उनका मानना है कि स्वास्थ्य के लिए सोमवार, सम्पत्ति के लिए मंगलवार व बुधवार सबसे श्रेष्ठ हैं और बृहस्पतिवार को हानि होगी, शुक्रवार को झगड़े होंगे तथा शनिवार को भाग्य बिल्कुल साथ नहीं देगा।

बृहस्पतिवार दिन के शकुन-अपशकुन:

जर्मन प्रथा के अनुसार-बृहस्पतिवार पूरे सप्ताह में सबसे अधिक भाग्यहीन दिन होता है। इस दिन वहां कोई शादी नहीं होती, न कोई नया व्यापार शुरू होता है और न ही बच्चों को पहली बार स्कूल भेजा जाता है। यद्दपि यह बहुत शक्तिशाली देवता का दिन है, फिर भी यह सब धारणाएं लोग मानते हैं।