Umbrella Tree Benefits, केवड़े

Umbrella Tree Benefits/केवड़े के लाभ

Different Names of Umbrella Tree (Umbrella Tree Benefits/केवड़े):

Sanskrit: Ketak, Suchipushp and Crokchachchd

Gujarati: Kewado

Hindi: Kewda

Latin:  Pandanus tectorius

Marathi: Kewda

Brief Description of Umbrella Tree (Umbrella Tree Benefits):

Umbrella Tree (Umbrella Tree Benefits) is found in abundance in southern coastal areas on the western and eastern sides and in Andaman and Nicobar islands. The shrub of this plant is also available all over India. Its appearance is like date palm tree which is about 10 to 12 feet high; a leaf is also too long and about 2 to 4 feet in length and appears like sword. Flowers are in Phalanx and surrounded with leaves. For the medicinal use the flowers are crushed and extracts are taken and sherbet is made with the crush of sesame flowers. It is also used for perfumes.

Religious use of Umbrella Tree (Umbrella Tree Benefits):

The following mascot is too effective. Sometimes people face very awkward situation for which they are mentally not prepared. This condition creates a lot of obstacles in business and situation worsens. At this juncture this mascot which is made on a birch bark with a pomegranate twig pen by sitting north facing in a woollen seat and written with Ashtgandha juice will eradicate all the adversities. The mascot should be framed after showing the aroma sticks and hanged behind the seat of the owner. This act will provide relief from all the obstacles and evil sights.

umbrella-tree

Significance of Umbrella Tree in Astrology:

The flower of Kewda (Umbrella Tree Benefits) leaves of basil and lotus if offered to Lord Vishnu, all the problems in life will be eradicated.

If anyone is holding any gem in ring and if sprayed the perfume of Kewda (Umbrella Tree Benefits) daily, the power of the gem will increase ten times.

If the perfume of Kewda (Umbrella Tree Benefits) is sprayed on the wooden stem untimely death could be avoided.

The person born during the period of Uttara constellation should use the Kewda (Umbrella Tree Benefits) perfume in his clothing.

The fruits are quiet aromatic. If the fruit is kept in any corner of the house, it will spread to all the nook and corner. If two drops of its perfume is poured in the bathing water, it will refresh the body. Make a mascot as mentioned below in the birch bark, by the pen of pomegranate twig by sitting on a hay seat with red ink facing east and put two drops of perfume in it. Hang it in the study room after framing it, the student will turn intelligent.

umbrella-tree 2The Significance of Umbrella Tree in Vaastu:

The plant of Kewda (Umbrella Tree Benefits) if the house is already having it is always auspicious. Grow it in a pot and keep it on the western side. One can put it on the roof. Remember it must not be kept on the southern side.

Medicinal Significance of Umbrella Tree:

During the fever if juice of Kewda (Umbrella Tree Benefits) is given, the patient will feel better. In case of ringworm, the juice of its leaf will reduce the disease. Using perfume gives a freshness in mind.

Coral Bead Vine Benefits, केवड़े

केवड़े के लाभ/Umbrella Tree Benefits

केतक के विभिन्न नाम (Umbrella Tree Benefits):

संस्कृत में— केतक, सूचीपुष्प, क्रकचच्छद,

हिन्दी में— केवड़ा, मराठी में— केवड़ा,

गुजराती में— केवडों,

अंग्रेजी में— Umbrella Tree (अम्ब्रेला-ट्री)

लेटिन में— पेंडे

नस टेक्टोरिअस् (Pandanus Tectorius),

वानस्पतिक कुल— केतक्यादि—कुल (पेंडेनसी) (Pandanceae)

केतक का संक्षिप्त परिचय (Umbrella Tree Benefits):

दक्षिण भारत के पूर्वी एवं पश्चिम समुद्र तटप्रदेशों में तथा अण्डमान द्विप समूह में यह प्रचुरता से पाया जाता है। इसकी झाडियां समस्त भारतवर्ष में पायी जाती है। केवड़े को देखने में यह खजूर के वृक्ष की तरह मालूम होता है, जो 10 फुट से 12 फुट ऊँचा होता है। पत्तियाँ 2 फुट से 4 फुट लम्बी, रुपरेखा में तलवार की तरह हरे रंग की होती हैं, इसका पुष्प व्यूह अनेक लिपटे हुये पत्तों से घिरा रहता है। औषधीय प्रयोग के लिये केवड़े (Umbrella Tree Benefits) के फूल का अर्क एवं शर्बत बनाया जाता है तथा तिलों को फूलों के साथ पीसकर तेल निकालते हैं, जिसे रोगन केवड़ा कहते हैं। केवड़े का इत्र भी निकाला जाता है।

केतक का धार्मिक प्रयोग (Umbrella Tree Benefits):

यहाँ पर जो यंत्र दिया जा रहा है, वह अत्यन्त प्रभावी है। अनेक बार अनायास ही व्यक्ति को कुछ अप्रिय परिस्थितियों का सामना करना पड़ जाता है जिनके लिये वह मानसिक रूप से तैयार नहीं होता है। यह स्थितियां व्यवसाय में अनेक प्रकार की बाधायें खड़ी करके व्यक्ति को गम्भीर स्थिति में ला देती हैं। इसलिए अगर आपका व्यवसाय है तो इस यंत्र का प्रयोग अवश्य करें। इस यंत्र को भोजपत्र पर अनार की कलम से बनायें। यंत्र बनाते समय आपका मुख उत्तर की तरफ हो तथा बैठने के लिये कुशा अथवा ऊनी आसन लें। यंत्र का लेखन अष्टगंध की स्याही से शुभ मुहूर्त में करें। इस यंत्र पर केवड़े के इत्र के छींटे देकर, अगरबत्ती का धुआं दिखाकर फ्रेम में जड़वा लें।

इसके पश्चात् इस यंत्र को प्रतिष्ठान अथवा दुकान में जहां मालिक की मुख्य बैठक हो, वहाँ उसकी पीठ की तरफ लगायें। ऐसा करने से उस प्रतिष्ठान की उन्नति एवं समृद्धि को किसी की नजर नहीं लगती है, उसमें किसी भी प्रकार की प्रशासनिक बाधा खड़ी नहीं होती है तथा दुकान की समृद्धि में श्रेष्ठ वृद्धि दिखाई देती है।

umbrella-tree

केवड़ा का ज्योतिषीय महत्व (Umbrella Tree Benefits):

केवड़े (Umbrella Tree Benefits) का पुष्प, तुलसीदल तथा पद्म को एक साथ भगवान विष्णु को अर्पित करने वाले की सर्वग्रह पीड़ा दूर होती है।

जो व्यक्ति किसी भी रत्न को धारण किये हुये हो, यदि उस पर केवड़े का इत्र अल्पमात्रा में नित्य लगाये तो निश्चय ही उस रत्न की शक्ति दस गुना बढ़ जाती है।

पीपल के वृक्ष के तने पर केवड़े (Umbrella Tree Benefits) के छींटे देने से अकाल मृत्यु दोष दूर होता है। इसके साथ-साथ श्रीहरि विष्णु की कृपा भी बनी रहती है।

उत्तरा नक्षत्रों में जन्में व्यक्तियों को केवड़े के इत्र को अपने वस्त्रों पर लगाना चाहिये।

इसका फल काफी खुशबुदार होता है। उसे घर में किसी भी कोने में रखने पर घर महकता रहता है। इसके इत्र की दो बूंदों को स्नान के जल में डालकर स्नान करने से तरावट बनी रहती है। इसी प्रकार इस यंत्र को भोजपत्र पर अनार की कलम से पूर्व की दिशा की तरफ मुंह करके तथा कुशा के आसन पर बैठकर लाल स्याही से बनाएं। यंत्र पर केवड़े (Umbrella Tree Benefits) के इत्र की एक दो बूंद लगा दें। इस यंत्र को किसी भी अध्ययन करने वाले बच्चे के कमरे में फ्रेम करके लटकाने से अथवा उसकी टेबल पर रखने से उसके विद्याध्ययन में तीव्रता आती है। यंत्र इस प्रकार है –

umbrella-tree 2

केवड़े का वास्तु में महत्व (Umbrella Tree Benefits):

इस केवड़े (Umbrella Tree Benefits) के पौधे का घर की सीमा में होना शुभ फलदायी होता है। इसे गमले में विकसित कर घर के पश्चिम दिशा की तरफ रखना शुभ होता है। घर की छत पर भी इसे रखा जा सकता है। इसे दक्षिण की तरफ न रखें।

केवड़े का औषधीय महत्व (Umbrella Tree Benefits):

ज्वर की स्थिति में केवड़े (Umbrella Tree Benefits) का अर्क देने से शीघ्र ही पसीना आता है तथा रोगी स्वस्थ अनुभव करता है।

दाद होने पर इसके पत्तों को पीसकर लगाने से लाभ होता है।

पहने हुए वस्त्रों पर इसके इत्र को लगाने से मन प्रसन्न होता है।