Sun Mantra, सूर्य ग्रह मन्त्र

Sun Mantra | सूर्य ग्रह मन्त्र

Sun Mantra/सूर्य ग्रह मन्त्र: Sun is be the ruler of all the planets and the most brilliant planet. It is a planet that is 13 lakh times larger than Earth. All the planets revolve around the Sun. According to astrology, the lord of the east direction is a male planet and a sinful planet. This planet stays in one zodiac sign for one month and accordingly travels through each zodiac sign throughout the year. This planet is the lord of Leo zodiac sign and is the ruler of Kritika, Uttara Phalguni, Uttarashadha constellation. Whenever the Sun comes to these constellations, it increases the feeling of the place where the Sun is sitting.

It is a planet with regal qualities and gives manly qualities to man. Sun is high in Aries and low in Libra. The friendly signs of Sun are Scorpio, Sagittarius, Cancer and Pisces and the enemy signs are Taurus, Capricorn and Aquarius. Hence, it gives good results in friendly signs and it has the opposite effect in enemy signs. Sun has a Satvik relationship with Jupiter, it has rajasic behaviour with the Moon and tamasic behaviour with the Sun.

That is, when the Sun is situated with the Moon, it develops royal qualities. When it is in conjunction with the Sun, it develops Tamasic qualities in humans. Along with this, it has enmity with Saturn, Venus, Rahu, Ketu and when it is with them, it nullifies their effect. From where it is situated, it sees the seventh house with complete vision. In the Indian system, its Mahadasha is of 6 years in Vimshottari Mahadasha.

Who should do Surya Sadhana?

Sun is a planet of fire. The adverse effects of this planet can cause physical pain, poverty, lack of progress, accident, debt, court case, and fire. Besides, system obstruction, burning, intoxication, loss of money, loss from land, fight over land, and loss from enemy. Moreover, Lack of patience, fights over money, getting stuck in money, not getting work done on time, not having money in hand, and constant conflict at home. Furthermore, mutual family disputes, if a woman, she may not get married, not getting a good husband, running away from home, suffering from children, insult, stress, financial crisis, and poverty.

In addition, not getting a job, not getting promotion, business not running, harm from children i.e. spoiling of children, not getting good education, failing in examination, secret enemy. Above all, Headache, heart disease, fever, bone pain, boils, illness, lack of blood in the body, spending money on diseases, failure in life etc. all are the Mahadasha, Antar Dasha, transit or inauspicious effects of Sun. It happens when there is yoga.

If you are facing any such problem in your life then somewhere the planet Sun is giving you inauspicious results. There are many other remedies to avoid the inauspicious results of the Sun planet, but among all the remedies, the remedy of Mantra is considered to be the best. There is no harm in these mantras and through this the negative effects of Sun planet can be completely avoided and its effect is seen soon.

If due to some reason you are unable to do sadhana, then chant Surya Tantrokta Mantra 5 times daily while sitting on a red seat with coral rosary or Rudraksha rosary. Even then, the adverse effects of the Sun planet start ending soon, but it has been seen that after quitting Surya Graha Mantra chanting, you may again see the negative effects of the Sun planet, hence it is better if you decide to do sadhana. If you cannot do sadhana then you can get it done from a qualified Pandit.

Gem for Sun:

According to gemology the gem of Sun is Ruby. On Sunday, early in the morning, a Ruby of 5 and quarter whit fixed on gold or copper ring to be held on the ring finger of the right hand.

Method of Sun Mantra Sadhana:

It can be started on Guru Pushya constellation or any Sunday. Early morning by 4.24 am to 6.00 am or from 11.30 am to 12.36 pm have a shower and sit on a mat facing east. Spread a red cloth over a wooden stool. On it place the image of the Guru or Lord Shiva and pray for the success of the Sadhana. Light a lamp of ghee. Take a platter. Keep it on the stool before the image. Make a round shape on the plate with red vermillion. Fill the gap with wheat. On this place a sainted Sun Yantra and do a brief worship. Take water on right palm for appropriation.

Sun Mantra Appropriation:

ॐ अस्य सूर्यमंत्रस्य भृगुऋषि:, गायत्री छन्द:, दिवाकरो देवता, ह्री बीजम्, श्री शक्ति दृष्टादृष्टफलसिद्धये जपे विनियोगः।

After that do meditation on Guru.

भावस्यद्रत्नाढ्यमौलि: स्फुरदधररुचारज्जितश्चारुकेशी।
भास्वान्योदिव्यतेजा करकमलयुत: स्वनर्णवणर्न प्रभाभि:॥
विश्वाकाशावकाशो ग्रहगणसहितो भाति यश्चोदयाद्रौ।
सवर्वानन्दप्रदाता हरिहरनमितपातु  मां व्विश्वचक्षु:॥

After the Meditation worship the Sun Yantra once again with trust and with red coral rosary or crystal rosary chant Surya Gayatri Mantra and Surya Sattvic Mantra for each one rosary.

Surya Gayatri Mantra:

॥ ॐ आदित्याय विह्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नो सूर्य: प्रचोदयात्॥

Surya Sattvic Mantra:

॥ ॐ घृणि: सूर्याय नम: ॥

Thereafter chant Surya Tantrok Spell daily 23 rosaries for 11 days.

Surya Tantrok Spell:

॥  ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौ स: सूर्याय नम्: ॥

Surya Stotra: After the chanting, recite Surya Stotra in Hindi or Sanskrit.

प्रातः स्मरामि खलु तत्सवितुर्वरेण्यं रूपं हि मण्डलमृचोऽथ तनुर्यजुंषि।
सामानि यस्य किरणा: प्रभवादिहेतुं ब्रह्माहरात्मकमलक्ष्यचिन्त्यरूपम्॥ 1॥
प्रातर्नमामि तरणिं तनुवाङमनोभि र्ब्रहोन्द्र पूर्वक सुरैर्नतमर्चितं च।
र्वष्टि प्रमोचन विनिग्रह हेतुभूतं त्रैलोक्य पालनपरं त्रिगुणात्मकं च्॥ 2॥
प्रातर्भजामि सवितारमनन्तशक्तिं पापौघशत्रुभयरोगहरं परं चं।
तं सर्वलोककनाकात्मककालमूर्ति गोकण्ठबंधन विमोचनमादिदेवम्॥ 3॥
ॐ चित्रं देवानामुदगादनीकं चक्षुर्मित्रस्य वरुणस्याग्ने:।
आप्रा घावाप्रथिवी अंतरिक्षं सूर्य आत्मा जगतस्तस्थुषश्रच॥ 4॥
सूर्यो देवीमुषसं रोचमानां मत्यर्यो न योषामभ्येति पश्र्चात्।
यत्रा नरो देवयन्तो युगानि वितन्वते प्रति भद्राय भद्रम॥ 5॥
श्लोकत्रयमिदं भानो: प्रात: काले पठेतु य: ।
स सर्वव्याधिनिर्मुक्त: पर सुखमवाप्नुयात्॥ 6॥

Meaning of Stotra:

  • I pray the best form of Sun god daily early in the morning, whose face is Rig Veda, body is Yajurveda and rays are Sam Veda and who is in the form of Brahma and Shankar. Who is the cause of evolution and destroy, who is beyond target and beyond thinking. 1
  • I, early in the morning, by my body, voice and mind salute the Sun (Sun Mantra) god who is worshipped by Brahma, Indra and other gods and who can take the form of tri qualities. 2
  • Who destroys the bunch of sins, fear of enemies and diseases, who removes the bindings of cows and most powerful Sun god, I pray him in the morning.  3
  • The enlighten beam of light is shinning. This is the light of the universe. He makes the world enlightened. He is intermittent hence inspiring and stable and movable both. O Sun you give me the strength.  4
  • The sun follow Usha the Dawn, when she appears, then the god of the light make adoration of Sun and tells the human being to start and perform the duties. The Sun is for welfare of the universe hence the adoration of Sun bring the welfare.  5
  • The person who recites the Sun Stotra early in the morning, he will be disease less man and enjoy all the luxuries of life.  6

End of Surya Sadhana:

It is an accomplishment of 11 days. During the span of the accomplishment follow the rules of accomplishment thoroughly. Fearlessly with full trust chant the Mantra for 11 days. Prior to the chanting a brief worship is to be done. Keep this Sun Mantra performance secret. For 11 days the number of spell you have recited, 10% of that number should be chanted while performing Yajna with pepper, five dry fruits, and pure ghee.

After the Yajna Circumbulate the Mascot anti clock wise around your head and keep it under any Peepal tree which is in isolation. This Sun Mantra will be treated as a complete accomplishment. This Sun Mantra will fulfil your desire very soon. Dosha will be removed completely.

sun mantra

सूर्य ग्रह मन्त्र | Sun Mantra

सूर्य समस्त ग्रहों का अधिपति और परम तेजस्वी ग्रह माना गया है। यह पृथ्वी से 13 लाख गुना बड़ा ग्रह है। सारे ग्रह सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करते हैं। ज्योतिष के अनुसार यह पूर्व दिशा का स्वामी पुरुष ग्रह और पाप ग्रह है। यह ग्रह एक राशि पर एक मास रहता है और उसी के अनुसार पूरे वर्ष में प्रत्येक राशि पर भ्रमण करता है। यह ग्रह सिंह राशि का स्वामी है तथा कृतिका, उत्तराफाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का अधिपति है। जब-जब सूर्य इन नक्षत्रों पर आता है तो सूर्य जिस स्थान पर बैठा होता है, उस भाव की वृद्धि करता है

यह राजस गुण वाला ग्रह है तथा मनुष्य को पुरुषोचित गुण प्रदान करता है। सूर्य मेष राशि में उच्च का तथा तुला राशि में नीच का माना जाता है। सूर्य की मित्र राशियाँ वृश्चिक, धनु, कर्क और मीन हैं तथा शत्रु राशियाँ वृष, मकर और कुंभ हैं अर्थात मित्र राशियों में यह उत्तम फल देता है तथा शत्रु राशियों में इसका विपरीत प्रभाव रहता है। सूर्य का गुरु के साथ सात्विक सम्बन्ध है चन्द्रमा के साथ इसका राजस व्यवहार और सूर्य के साथ तामस व्यवहार रहता है।

अर्थात सूर्य चन्द्रमा के साथ स्थित होने पर राजसी गुण का विकास करता है। सूर्य के साथ होने पर मनुष्य में तामसी गुणों का विकास करता है। इसके साथ ही शनि, शुक्र, राहु, केतु के साथ इसकी शत्रुता है और उनके साथ होने पर उनके प्रभाव को समाप्त कर देता है। यह जहाँ स्थित होता है उससे सातवें भाव को पूर्ण दृष्टि से देखता है। भारतीय पद्धति में विंशोतरी महादशा में इसकी महादशा 6 वर्ष की होती है।

सूर्य साधना कौन करे?

सूर्य अग्नि कारक ग्रह है। इस ग्रह के विपरीत प्रभाव से शारीरिक कष्ट, दरिद्रता, तरक्की न करना, एक्सीडेंट, कर्जा चढ़ना, कोर्ट केस, आग लगना, तंत्र बाधा होना, जलना, नशा करना, धन हानि, भूमि से नुकसान, भूमि की लड़ाई, शत्रु से नुकसान, धैर्य की कमी, पैसे को लेकर लडाई-झगड़ें, पैसा फ़सना, समय पर काम न होना, हाथ में पैसा न रुकना, घर में क्लेश बना रहना, आपसी पारिवारिक झगड़े, अगर स्त्री हो तो उसकी शादी न होना, अच्छा पति न मिलना, घर से भाग जाना, संतान कष्ट, अपमान, तनाव, आर्थिक तंगी, गरीबी, नौकरी न लगना, प्रमोशन न होना, व्यापार न चलना, बच्चों से नुकसान अर्थात बच्चे का बिगड़ना, अच्छी शिक्षा प्राप्त न होना, परीक्षा में फेल होना, गुप्त शत्रु होना, सर दर्द, ह्रदय के रोग, बुखार, हड्डियों का दर्द, फोड़ा-फुंसी, बीमारी, शरीर में खून की कमी, बीमारियों पर पैसा खर्चा होना, जीवन में असफलता आदि सब सूर्य की महादशा, अंतर दशा, गोचर या सूर्य के अनिष्ट योग होने पर होता है।

यदि आपके जीवन में इस तरह की कोई समस्या आ रही है तो कहीं न कहीं सूर्य ग्रह आपको अशुभ फल दे रहा है। सूर्य ग्रह के अशुभ फल से बचने के लिए अन्य बहुत से उपाय है पर सभी उपायों में मन्त्र का उपाय सबसे अच्छा माना जाता है। इन मंत्रों का कोई नुकसान नहीं होता और इसके माध्यम से सूर्य ग्रह के अनिष्ट प्रभाव से पूर्णता बचा जा सकता है और इसका प्रभाव शीघ्र ही देखने को मिलता है।

किसी कारण वश आप यदि साधना न कर सके तो सूर्य तांत्रोक्त मन्त्र की नित्य 5 माला लाल आसन पर बैठ कर मूंगे की माला से या रुद्राक्ष माला से जाप करें। तब भी सूर्य ग्रह का विपरीत प्रभाव शीघ्र समाप्त होने लग जाता है पर ऐसा देखा गया है कि सूर्य ग्रह मन्त्र जाप छोड़ने के बाद फिर पुन: आपको सूर्य ग्रह के अनिष्ट प्रभाव देखने को मिल सकते है इसलिए साधना करने का निश्चय करें तो ही अधिक अच्छा है। अगर आप साधना नहीं कर सकते तो किसी योग्य पंडित से भी करवा सकते है।

सूर्य का रत्न:

रत्न विज्ञान के अनुसार सूर्य ग्रह का रत्न माणिक्य है। रविवार के दिन प्रातः सूर्योदय के समय सवा 5 रत्ती का गोल रत्न दाहिने हाथ की अनामिका (रिंग फिंगर) अंगुली में सोने या ताम्बे की अंगूठी में बनवाकर धारण करना चाहिये।

सूर्य ग्रह मन्त्र साधना विधान:

सूर्य साधना गुरु पुष्य योग या किसी भी रविवार से प्रारम्भ कर सकते है। यह साधना प्रातः ब्रह्म मुहूर्त (4:24 से 6:00 बजे तक) या दिन में (11:30 से 12:36 के बीच) कर सकते है पर इस साधना को प्रातः करना ज्यादा अच्छा माना जाता है। इस साधना को करने के लिए साधक स्नान आदि से पवित्र होकर लाल रंग के वस्त्र धारण कर लें। पूर्व दिशा की ओर मुख कर बैठ जायें।

अपने सामने लकड़ी की चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उस पर शिव (गुरु चित्र) चित्र या मूर्ति स्थापित कर, मन ही मन शिव जी से साधना में सफलता हेतु आशीर्वाद प्राप्त करें। शिव चित्र के सामने एक थाली रखे, उस थाली के बीच में रोली से गोला बनाये, उस गोले में गेहूं भर दे, उसके ऊपर प्राण प्रतिष्ठा युक्त “सूर्य यंत्र’ स्थापित कर दें। यंत्र के सामने दीपक शुद्ध घी का जलाये फिर संक्षिप्त पूजन कर दाहिने हाथ में पवित्र जल लेकर विनियोग करें–

सूर्य ग्रह मन्त्र विनियोग –

ॐ अस्य सूर्यमंत्रस्य भृगुऋषि:, गायत्री छन्द:, दिवाकरो देवता, ह्री बीजम्, श्री शक्ति दृष्टादृष्टफलसिद्धये जपे विनियोगः।

विनियोग के पश्चात् गुरु का ध्यान करें —

भावस्यद्रत्नाढ्यमौलि: स्फुरदधररुचारज्जितश्चारुकेशी। भास्वान्योदिव्यतेजा करकमलयुत: स्वनर्णवणर्न प्रभाभि:॥
विश्वाकाशावकाशो ग्रहगणसहितो भाति यश्चोदयाद्रौ। सवर्वानन्दप्रदाता हरिहरनमितपातु  मां व्विश्वचक्षु:॥

ध्यान के पश्चात् साधक एक बार पुन: ‘सूर्य यंत्र’ का पूजन कर, पूर्ण आस्था के साथ ‘लाल मूंगा माला’ से या स्फटिक माला से सूर्य गायत्री मंत्र की एवं सूर्य सात्विक मंत्र की एक-एक माला मंत्र जप करें-

सूर्य गायत्री मंत्र –   

॥ आदित्याय विह्महे प्रभाकराय धीमहि तत्र: सूर्य: प्रचोद्यात॥

सूर्य सात्विक मंत्र –              

॥ ॐ घृणि: सूर्याय नम्: ॥

इसके बाद साधक सूर्य तांत्रोक मंत्र की नित्य 23 माला 11 दिन तक जाप करे।

सूर्य तांत्रोक्त मंत्र –

॥  ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौ स: सूर्याय नम्: ॥

सूर्य स्तोत्र – नित्य मन्त्र जाप के बाद सूर्य स्तोत्र का पाठ हिन्दी या संस्कृत में अवश्य करें-

प्रातः स्मरामि खलु तत्सवितुर्वरेण्यं रूपं हि मण्डलमृचोऽथ तनुर्यजुंषि।

सामानि यस्य किरणा: प्रभवादिहेतुं ब्रह्माहरात्मकमलक्ष्यचिन्त्यरूपम्॥ 1

प्रातर्नमामि तरणिं तनुवाङमनोभि र्ब्रहोन्द्र पूर्वक सुरैर्नतमर्चितं च।

र्वष्टि प्रमोचन विनिग्रह हेतुभूतं त्रैलोक्य पालनपरं त्रिगुणात्मकं च्॥ 2

प्रातर्भजामि सवितारमनन्तशक्तिं पापौघशत्रुभयरोगहरं परं चं

तं सर्वलोककनाकात्मककालमूर्ति गोकण्ठबंधन विमोचनमादिदेवम्3

ॐ चित्रं देवानामुदगादनीकं चक्षुर्मित्रस्य वरुणस्याग्ने:

आप्रा घावाप्रथिवी अंतरिक्षं सूर्य आत्मा जगतस्तस्थुषश्रच4

सूर्यो देवीमुषसं रोचमानां मत्यर्यो न योषामभ्येति पश्र्चात्

यत्रा नरो देवयन्तो युगानि वितन्वते प्रति भद्राय भद्रम5

श्लोकत्रयमिदं भानो: प्रात: काले पठेतु य:

स सर्वव्याधिनिर्मुक्त: पर सुखमवाप्नुयात्6

सूर्य स्तोत्र का भावार्थ –

  • मैं उन सूर्य भगवान के श्रेष्ठ रूप का प्रात: स्मरण करता हूँ जिनका मण्डल ऋग्वेद, तनु, यजुर्वेद और किरणें सामवेद है तथा जो ब्रह्मा और शंकर के रूप है। जो जगत की उत्पत्ति, रक्षा और नाश के कारण है, अलक्ष्य और अचिन्त्यस्वरुप है।॥ 1॥
  • मैं प्रात: काल शरीर, वाणी और मन के द्वारा ब्रह्मा, इंद्र आदि देवताओं से स्तुत और पूजित, वृष्टि के कारण एवं विनिग्रह हेतु, तीनों लोको के पालन में तत्पर और सत्व आदि त्रिगुणरूप धारण करने वाले तरणि (सूर्य भगवान) को नमस्कार करता हूँ।।॥ 2॥
  • जो पापों के समूह तथा शत्रुजनित भय एवं रोगों का नाश करने वाले है, सबसे उत्कृष्ट है, सम्पूर्ण लोकों के समय की गणना के निमित्त भूत कालस्वरूप है और गौओं के कण्ठबंधन छुडाने वाले है उन अनन्त शक्ति सम्पन्न आदिदेव (सूर्य भगवान) को मैं प्रात: काल भजता हूँ।।॥ 3॥
  • ‘प्रकाशमान रश्मियों का समूह अथवा राशि – राशि देवगण सूर्य मण्डल के रूप में उदत हो रहे है। यह मित्र, वरुण, अग्नि और सम्पूर्ण विश्व प्रकाशक ज्योतिर्मय नेत्र है। इन्होंने उदित होकर पृथ्वी और अन्तरिक्ष को अपने देदीप्यमान तेज से सर्वत: परिपूर्ण कर दिया है। इस मण्डल में जो सूर्य है, वह अन्तर्यामी होने के कारण सबके प्रेरक परमात्मा है तथा जंगम एवं स्थावर सृष्टि के आत्मा है। वे मुझे शक्ति प्रदान करें।।॥ 4॥
  • सूर्य गुणमयी एवं प्रकाशमान उषादेवी के पीछे पीछे चलते है जब उषा प्रकट होती है, तब प्रकाश के देवता सूर्य की आराधना करने के लिए कर्मनिष्ठ मनुष्य अपने कर्तव्य कर्म का सम्पादन करते है। सूर्य कल्याणरूप है उनकी आराधना और कर्तव्य कर्म के पालन से कल्याण की प्राप्ति होती है।।॥ 5॥
  • जो मनुष्य प्रात: काल सूर्य के स्मरण रूप श्लोकों का पाठ करेगा, वह सब रोगों से मुक्त होकर परम सुख को प्राप्त कर लेगा।।॥ 6॥

सूर्य साधना की समाप्ति:

यह साधना ग्यारह दिन की है। साधना के बीच साधना नियम का पालन करें, भय रहित होकर पूर्ण आस्था के साथ ग्यारह दिन मंत्र जप करें, नित्य जाप करने से पहले संक्षिप्त पूजन अवश्य करें। साधना के बारे में जानकारी गुप्त रखे, ग्यारह दिन तक सूर्य ग्रह मन्त्र का जाप करने के बाद मंत्र का दशांश (10%) या संक्षिप्त हवन करें, हवन के पश्चात् यंत्र को अपने सिर से उल्टा सात बार घुमाकर दक्षिण दिशा में किसी निर्जन स्थान या पीपल के नीचे रख दें। इस तरह से यह साधना पूर्ण मानी जाती है, धीरे-धीरे सूर्य अपना अनिष्ट प्रभाव देना कम कर देता है, सूर्य से संबंधित दोष आपके जीवन से समाप्त हो जाते है।

Surya Graha Vedic Mantra | सूर्य ग्रह वैदिक मंत्र