Silk Cotton Tree Benefits, सेमल

Silk Cotton Tree Benefits/सेमल के लाभ

Different Names of Silk Cotton Tree (Silk Cotton Tree Benefits/सेमल):

Sanskrit— Shalmali, Mocha, Pichchila, Poorni Raktpushpa, Sthirayu, Tulini

Hindi — Semal, Semar

Marathi — Sanwri, shanwari

Bengali — Shimul

Gujarati — Shemli

Kannad — Yavlabadamar

Telugu — Rugchetta

Latin — Bombax malabaricum

Tamil — Poola

Brief Description of Silk Cotton Tree (Silk Cotton Tree Benefits):

Bombax ceiba (Silk Cotton Tree Benefits) grows to an average of 20 meters, with old trees up to 60 meters in wet tropical regions. The trunk and limb bear numerous conical spines particularly when young, but get eroded when older. The leaves are palmate with about 6 leaflets radiating from a central point (tip of petiole), an average of 7~10 centimetres wide, 13~15 centimetres in length. The leaf’s long flexible petiole is up to 20 cm long.

Cup-shaped flowers solitary or clustered, auxiliary or sub-terminal, fascicles at or near the ends of the branches, when the tree is bare of leaves, an average of 7~11 centimetres wide, 14 centimetres in width, petals up to 12 centimetres in length, calyx is cup-shaped usually 3 lobed, an average of 3~5 centimetres in diameter. Staminal tube is short, more than 60 in 5 bundles. Stigma is light red, up to nine centimetres in length, ovary is pink, 1.5~2 centimetres in length, with the skin of the ovary covered in white silky hair at 1mm long. Seeds are numerous, long, ovoid, black or gray in colour and packed in white cotton.

Religious Importance of Silk Cotton Tree (Silk Cotton Tree Benefits):

Silk Cotton Tree (Silk Cotton Tree Benefits) is such a tree that is meant for human welfare even after being thorny. For the relief of sadness, trauma etc. roots and flowers are used. Even thorns are also working for human beings. If for religious purposes it is used with trust, it definitely gives result.

In many situations people take such a task in hand which is significant to him as well he is involved with that sentimentally. Hence he likes to complete the task within the time and perfectly. In this situation if the following mascot is used he gets the positive result. This mascot will work if the person gives full efforts to do it. Remember that no mascot in the world can assure success until unless full efforts are given to it. To make this mascot red ink and a pen of pomegranate twig will be needed.

For the writing base white sheet of paper can be used. Sit on a woollen blanket facing east and write the mascot. After that pray with burning joss sticks and bury it under this tree with jiggery. In the mascot wherein purpose is written, write your wishes. This Silk Cotton Tree (Silk Cotton Tree Benefits) will remove all the obstacles.

Silk Cotton tree

People are mostly surrounded with problems and that may be of any type. But these problems upset the man. To overcome such situations, following remedy will help you. If the thorn of the silk cotton tree (Silk Cotton Tree Benefits) is crushed and mixing with ghee and sugar 108 oblation is offered to the Yajna the problems came in life will be eradicated after chanting the Gayatri spell.

।।ॐ भूभुर्व:स्व: तत्सवितुर्वरेण्यंभर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।।

The person weak in studies should burn an olive oil lamp with a wick of silk cotton (Silk Cotton Tree Benefits). It will give positive result.

The pillow made of silk cotton (Silk Cotton Tree Benefits) gives grace to the face if the pillow is used during sleeping. It changes the understanding of anything in a positive way.

The flowers, collected before falling on the ground and put to goddess Kali, mother kali showers blessings to him. This will solve many problems in life.

If a little silk cotton (Silk Cotton Tree Benefits) and with other cotton a wick is made and a lamp of sesame oil is burnt and kept in a store room, the room will never be empty.

Astrological Importance of Silk Cotton Tree (Silk Cotton Tree Benefits):

Those born under the birth star (Janma Nakshatra) of Jyeshtha (the 18th Nakshatra or lunar mansion in Vedic Astrology) are enjoined to plant saplings of Semal (Silk Cotton Tree Benefits) tree in order to obtain happiness and prosperity.

Semal (Silk Cotton Tree Benefits) tree is mentioned in Guru Granth Sahib, the holy book of the Sikhs with the following commentary: “The semal tree is tall and stiff as an arrow but birds that visit it hopefully depart disappointed. For its fruits are tasteless and flowers nauseating, only humility and sweetness, O Nanak, bear virtue and goodness”. Considering how many bird species draw nectar and nourishment from the semal flowers, one cannot help feeling that this is a bit too harsh on the tree.

Semal (Silk Cotton Tree Benefits) is considered as a tree of the infernal region (hence one of its Sanskrit names Yamadruma.

Because it has prickles on its stem it has earned the name Kantakadruma (prickly tree). It is also considered inauspicious in the Dungarpur district of Rajasthan due to the hooting of owls that make the tree their home.

The most important part of this Semal (Silk Cotton Tree Benefits) tree is cotton. The cotton is taken from a ripe fruit and used it.

Silk Cotton tree 2

Vaastu Significance of Silk Cotton Tree (Silk Cotton Tree Benefits):

According to Vaastu it is inauspicious to have a cotton tree inside the boundary of the house. If there is already a tree is existing, plant a five leaved chase tree near it. It will remove the Dosha. If per chance it is in the south west direction, then it is not that harmful. If the tree is outside the boundary of the house then it is auspicious.

Medicinal Importance of Silk Cotton Tree (Silk Cotton Tree Benefits):

Seminal disorders: Take tender roots of semal (Silk Cotton Tree Benefits), clean and dry in shade. Grind to make powder. Take this powder to cure seminal disorders.

Nocturnal emission, semen problems:

Take semal (Silk Cotton Tree Benefits) root powder and add vidari (Ipomoea digitations) root, shatawar and sugar candy. Take twice a day with milk

Blood purification: Take leaves of semal (Silk Cotton Tree Benefits) and grind with water. Filter and drink.

Leucorrhoea: Take semal (Silk Cotton Tree Benefits) root powder twice a day with water.

Over bleeding in menstruation:

Mix semal root powder (100 gm), mulethi powder (50 gm), swarn geru (25 gm). Take this powder twice a day with water or milk.

Acne, skin blemish and pigmentation: Take thorny part from stem of semal (Silk Cotton Tree Benefits) tree. Make paste of root of thorn with water. Apply on affected area. This also lightens scar marks due to boils, freckles, acne vulgarise and burns.

Wounds: Apply paste of its bark on wound.

Weakness: From the semal flower take green bay’s part, clean and dry in shade. Grind to make powder. Mix one spoon powder, honey (2 tbsp) desi ghee (1 tbsp) in milk and drink.

Improve breast milk: Take bark of semal (Silk Cotton Tree Benefits) root, clean and dry and grind to make powder. Take twice to improve breast milk.

Cold and cough: Mix semal (Silk Cotton Tree Benefits) root powder with black pepper and dry ginger powder. Take in small amount to cure cold and cough.

Intestinal and gall bladder problem: The latex of this tree if boiled with milk and given to a patient of intestinal problems or Gall bladder problem, it improves the condition.

Coral Bead Vine Benefits, सेमल

सेमल के लाभ/Silk Cotton Tree Benefits

सेमल के विभिन्न नाम (Silk Cotton Tree Benefits):

संस्कृति में— शाल्मली, मोचा, पिच्छिला, पूरणी रक्तपुष्पा, स्थिरायु कण्टकाढया, तूलिनी,

हिन्दी में— सेमल, सेमर,

बंगाली में— शिमुल,

मराठी में— साँवरी, शेंवरी,

गुजराती में— शेमली,

कन्नड़ में— यवलबदमर,

तैलुगु में— रुगचेट्ट,

तामिल में— पुला,

अंग्रेजी में— Silk Cotton tree (सिल्क काटन ट्री),

लेटिन में— बोम्बेक्स मेलाबेरीकम (Bombax Malabaricum)

सेमल का संक्षिप्त परिचय (Silk Cotton Tree Benefits):

इस सेमल (Silk Cotton Tree Benefits) के पेड़ बहुत बड़े ऊँचे व मोटे होते हैं। इसका स्तम्भ कांटों से भरा हुआ स्थूल होता है। पत्ते चिकने, लम्बे तथा एक वृन्त में 3-5 तक होते हैं। ग्रीष्म में पत्ते झड़कर पुष्प आ जाते हैं। पुष्प लाल रंग के बड़े व चिकने होते हैं। ग्रीष्म ऋतु के अन्त में फलियां लगती हैं जो मोटी-मोटी लम्बी, हरी और पकने पर फटकर 5 भागों में अलग हो जाती हैं। इसमें रुई भरी हुई होती है। रुई हवा लगते ही उड़ जाती है। इसके बीज गोल-गोल कालीमिर्च की तरह छोटे-छोटे एवं चिकने होते हैं। इसका पुष्प दो प्रकार का होता है, एक लाल और श्वेत, श्वेत में कांटे कम होते हैं।

सेमल का धार्मिक प्रयोग (Silk Cotton Tree Benefits):

यह एक ऐसा वृक्ष है जिसमें कांटे होने पर भी यह अनेक प्रकार से मानव का कल्याण करता है। दु:ख, पीड़ा तथा विभिन्न प्रकार की समस्याओं से मुक्ति के लिये सेमल के पुष्प, जड़ आदि तो काम में आते ही हैं, इसके कांटे तक का प्रयोग किया जाता हैं। जोकि अत्यन्त सरल हैं, श्रद्धा विश्वास के साथ प्रयोग करने से निश्चित ही लाभ मिलता है।

अनेक अवसरों पर व्यक्ति अपने हाथ में ऐसे काम ले लेता है जो या तो उसके लिये अत्यन्त महत्व के होते हैं अथवा वह स्वयं उसके साथ भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ होता है। इस कारण से वह चाहता है कि उस कार्य की सफलता में किंचित मात्र भी संदेह न हो। ऐसी स्थिति में अग्रांकित यंत्र का प्रयोग करने से सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होती है। यह यंत्र तभी अपना प्रभाव देता है जब प्रयोग करने वाला व्यक्ति पूर्ण क्षमता के साथ अपना कर्म करता रहेगा। ध्यान रहे कि व्यक्तियों के लिये ऐसा कोई यंत्र प्रयोग नहीं है जो उसे सफलता दिला सके। इस यंत्र का निर्माण किसी भी शुभ मुहूर्त में किया जा सकता है।

इसके लिये लाल स्याही एवं अनार की कलम की आवश्यकता रहेगी। यंत्र के लेखन के लिये सफेद कागज का प्रयोग करें। यंत्र का लेखन ऊनी आसन पर बैठकर तथा मुख पूर्व दिशा की तरफ रखकर ही करें। यंत्र को बनाकर उसे अगरबत्ती का धुआं देकर सेमल (Silk Cotton Tree Benefits) के वृक्ष के नीचे गुड़ अथवा शक्कर के साथ गाड़ दें। यंत्र में जहाँ अमुक लिखा है, वहां उस काम के बारे में लिखें जिसको आप पूरा करना चाहते हैं। इस यंत्र को उपरोक्त विधि से सेमल वृक्ष के नीचे गाड़ने से व्यक्ति के काम में आने वाली रुकावटें समाप्त होती हैं तथा कार्य सफलता के साथ सम्पन्न होता है।

Silk Cotton tree

व्यक्ति अक्सर किसी न किसी पीड़ा अथवा समस्या से घिरा रहता है। पीड़ा अथवा समस्या का स्वरूप कुछ भी हो सकता है। किन्तु इससे सम्बन्धित व्यक्ति को अत्यन्त परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अपनी इस प्रकार की किसी भी पीड़ा से मुक्ति प्राप्त करने के लिये आग्रंकित उपाय अत्यन्त लाभदायक है। यह इतना आसान है कि कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है— सेमल (Silk Cotton Tree Benefits) के कांटों को पीसकर शक्कर एक घी मिलाकर प्रत्येक पूर्णिमा के दिन गायत्री मंत्र का जप करते हुये हवन करने से शत्रु समाप्त होते हैं। हवन में कम से कम 108 आहुतियां दें। आहुतियां पीड़ित व्यक्ति को देनी चाहिये। इन आहुतियों के माध्यम से पीड़ित व्यक्ति अपनी समस्याओं तथा पीड़ा को हवन की अग्नि में जला डालता है। इसके पश्चात् उसके कार्य में अवांछित रूप से उत्पन्न होने वाली बाधायें तथा पीड़ा समाप्त होती है। गायत्री मंत्र इस प्रकार है:—

।।ॐ भूभुर्व:स्व: तत्सवितुर्वरेण्यंभर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।।

जो विद्यार्थी पढ़ नहीं पा रहे हों अथवा जिनकी बुद्धि का पूर्ण विकास नहीं हो पा रहा हो उनके शयनकक्ष एवं अध्ययनकक्ष में नित्य 5-10 मिनट के लिये जैतून के तेल का दीपक लगाना चाहिये। इस दीपक में काम में ली गई रुई सेमल (Silk Cotton Tree Benefits) की होनी चाहिये। अगर उक्त दीपक परीक्षा के दिनों में लगाया जाता है तो इसका अत्यन्त सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकता है।

सेमल (Silk Cotton Tree Benefits) की रुई से निर्मित तकिया अर्थात् ऐसा तकिया जिसमें कुछ सेमल की रुई भरी हो तथा उस पर पीली खोल चढ़ी हो, उसे सिरहाने लगाकर शयन करने से सिर का ओरा (आभामण्डल) शोधित होता है। इस प्रयोग से प्रयोगकर्ता का मस्तिष्क शांत रहता है तथा उसके सोचने-समझने की सामर्थ्य में उत्तम परिवर्तन होता है।

सेमल (Silk Cotton Tree Benefits) का ऐसा पुष्प जो जमीन पर न गिरा हो तथा जिसे सीधे ही किसी के द्वारा प्राप्त कर लिया गया हो, ऐसे किसी पुष्प को काली माँ को अर्पित करने से वह प्रसन्न होती है। उनकी कृपा से उस व्यक्ति की समस्यायें दूर होने लगती हैं। प्रयोग 5-6 बार करना होता है। नवमी का दिन हो तो और भी शुभ होता है। इसके लिये सेमल वृक्ष के नीचे ऐसी व्यवस्था कर दें कि पुष्प टूट कर उसी पर गिरे अर्थात् जमीन पर नहीं गिरे। ध्यान रहे कि इस प्रयोग के लिये पुष्प को तोडना भी नहीं है। स्वत: टूट कर गिरने वाला पुष्प ही काम में लाना है जो टूटने के बाद जमीन पर न गिरा हो।

थोड़ी सी सेमल (Silk Cotton Tree Benefits) की रुई तथा थोड़ी सी सफेद आंकड़े की रुई लेकर उन्हें एकजीव कर ठीक प्रकार से मिला लें। इस प्रकार की रुई से एक फूलबत्ती बना लें। एक मिट्टी के दीपक में तिल का तेल लेकर उसमें यह बत्ती डुबोकर जला दें। यह दीपक भण्डार गृह में जलाने से माँ अन्नपूर्णा की कृपा से भण्डार सदैव भरा रहता है।

सेमल का ज्योतिषीय महत्व (Silk Cotton Tree Benefits):

सेमल (Silk Cotton Tree Benefits) के वृक्ष से एक कांटा तोड़कर वह कांटा उसी वृक्ष को जल के साथ अर्पित करने से राहु की पीड़ा धीरे धीरे समाप्त होती है।

जो व्यक्ति सेमल (Silk Cotton Tree Benefits), पीपल, बिल्व, श्वेतार्क तथा चंदन की लकड़ी का प्रयोग अपने स्नान के जल में करता है, उसकी राहु की पीड़ा शीघ्र दूर होती है। इस हेतु इन लकड़ियों के 4-4 अथवा 6-6 अंगुल के टुकड़े लेकर उन्हें मिलकर, धागों से लपेट कर गड्डी बना लें। इस गड्डी को नित्य 5 मिनट के लिये स्नान के जल में डाल कर निकाल लें तथा उस जल से स्नान करें। एक ही गड्डी का प्रयोग 40 दिन तक किया जा सकता है। बाद में इसे बदल लें।

सेमल (Silk Cotton Tree Benefits) के पौधे में सबसे महत्वपूर्ण वस्तु उसकी रुई होती है। सेमल के पके हुए फल से प्राप्त रुई की बत्ती बनाकर जैतून के तेल का दीपक लगायें। 200 ग्राम जैतून का तेल लेकर उसमें 20-30 लौंग तोड़कर डाल दें। इस तेल में नित्य सेमल की रुई की बाती बनाकर डुबोकर उसे किसी अन्य धातु के दीपक में लेकर नित्य घर में जलाने से उस घर में बिमारी की धार टूटती है अर्थात कई बार ऐसा होता है कि घर में कोई न कोई बिमार बना ही रहता है।

उक्त दीपक घर में कुछ दिनों तक नित्य जलाने से धीरे धीरे आरोग्य आने लगता है। यदि लौंग के स्थान पर जैतून के तेल में थोड़ी सी जावित्री मिलाकर जलाएं तो इसके प्रभाव से शत्रुओं का शमन होता है।

सेमल (Silk Cotton Tree Benefits) की रुई को बिनौले के तेल में डुबोकर जलाकर काजल बना लें। उस काजल से निम्न यंत्र अनार की कलम से बनाकर घड़ी करके किसी भारी वस्तु के नीचे दबाकर रखने से घर में अग्निभय नहीं रहता है। यंत्र इस प्रकार है –

Silk Cotton tree 2

सेमल का वास्तु में महत्व (Silk Cotton Tree Benefits):

वास्तुशास्त्र के अनुसार सेमल (Silk Cotton Tree Benefits) के वृक्ष का घर की सीमा में होना शुभकारक नहीं है। यदि किसी कारण से यह घर की सीमा में हो तो इसके पास में ही एक पौधा निर्गुण्डी का भी लगा दें। ऐसा करने से इसका दोष समाप्त हो जाता है। घर के नैऋत्य क्षेत्र में होने पर यह कष्टकारक नहीं के बराबर होता है। घर की सीमा के बाहर यदि यह घर के पास है तो शुभ होता है।

सेमल का औषधीय महत्व (Silk Cotton Tree Benefits):

सेमल (Silk Cotton Tree Benefits) के जड़, फूल, फल, गोंद, कांटे आदि सब अंग औषधि के रूप में काम में लाए जाते है। एक दो वर्ष का पेड़ हो जाने पर उसकी जड़ को निकाल कर सुखा कर चूर्ण बना लेते है। यह चूर्ण सेमल (Silk Cotton Tree Benefits) मुसली चूर्ण के नाम से जाना जाता है। यह वीर्यवर्द्धक होता है, इसकी मात्रा 5 ग्राम से 8 ग्राम तक होती है। इसका सेवन अकेले या अन्य औषधियों के साथ मिलाकर दूध के साथ किया जाता है। यह चूर्ण शरीर की कमजोरी को भी दूर करता है।

इसके पेड़ से जो गोंद निकलता है, उसे मोचरस कहते है। यह मोचरस वीर्य का स्तम्भन करता है। स्त्रियों के लिए यह श्वेतप्रदर तथा रक्तप्रदर में लाभदायक है। इसकी मात्रा एक से तीन ग्राम तक है। अतिसार, बवासीर और रक्तपित्त में भी इसे उपयोग में लाते है।

रक्तप्रदर में सेमल के फूलों का 10 से 20 मि.ली. रस पिलाते है और फूलों का साग बनाकर खिलाया जाता है।

कच्चे फलों का चूर्ण पत्थरी, गुर्दे का दर्द आदि में 3-5 ग्राम देते है। सेमल (Silk Cotton Tree Benefits) के काँटों को कच्चे दूध में पीसकर चेहरे पर लगाते है इससे चेहरे के दाग मिटते है।

इसके पुष्प का आधा चम्मच चूर्ण दिन में तीन बार जल के साथ लेने से मूत्र में जलन तथा अन्य कई प्रकार के मूत्रदोष दूर होते है। इसके लिए पुष्पों को प्राप्त कर स्वच्छ करके छाया में सूखा लें। जब पूरी तरह से सूख जाएँ तो इन्हें एक दिन की धूप दिखाएँ। इसके पश्चात इनको पीस कर चूर्ण बना लें और उपयोग में लाएं।

सेमल पुष्पों का चूर्ण जल से सेवन कर ऊपर से दूध पीने से शूकर वृद्धि होती है।

इसके कोमल फलों का सेवन मूत्रकृच्छ में लाभदायक है।

गांठों की सूजन में इसके पत्तों को पीसकर हल्का सा गर्म करके लगाने से बहुत लाभ होता है।

इसका गोंद जिसे मोचरस कहते है, दूध के साथ उबालकर अल्प मात्रा में लेने से आंत्र विकार तथा पित्त विकारों में लाभ होता है।

मुहांसों के उपचार के लिए इसके स्तम्भन पर विकसित होने वाले काँटों को दूध में पीसकर लगाने से त्वरित लाभ होता है।

घाव से होने वाले रक्तस्त्राव को रोकने हेतु इसकी छाल के चूर्ण को घाव में भर देने से लाभ होता है।

इसके काँटों को जल में पीसकर चेहरे पर लगा लें। कुछ समय बाद गुनगुने जल से धोने पर क्रांतिवृद्धि होती है।