Muhurat, मुहूर्त

Muhurat | मुहूर्त

It is said that out of five Pandavas, one Pandav Sahadev was the logist of the Muhurat/मुहूर्त scripture. Before the battle of Mahabharata, Dhritrashtra suggested Duryodhana to go to Sahadev for the auspicious Muhurat to start battle so that Kauravas could win the battle.

Sahadev told him the most auspicious Muhurat to start the war so that Kauravas could win the battle. When Lord Krishna came to know this, for the avoidance of that Muhurat. Lord Krishna started giving preaching to Arjuna at the battle field. All these facts can be found in the Madbhagavat Geeta. In Atharva Veda it is directed to start any work on providential moment so that the work is done without any obstacle. Acharya Varah Mihir was also a logist of Muhurat scripture. Read more..

मुहूर्त | Muhurat

एक पौराणिक कथा के अनुसार माना जाता है, कि पांच पांडवों में एक पांडव सहदेव शास्त्र के ज्ञाता थे। महाभारत के युद्ध से पहले स्वयं दुर्योधन महाराज धृतराष्ट्र के कहने पर युद्ध में कौरवों की विजय हेतु शुभ निकलवाने सहदेव के पास गए और सहदेव ने उन्हें एक अच्छा शुभ मुहूर्त बताया

इस बात का पता जब भगवान कृष्ण को चला तब उन्होंने इस को टालने हेतु व पांडवों की विजय के हेतु अर्जुन को मोह से मुक्त करने के लिए उपदेश दिया था। इन सारे तथ्यों का उल्लेख श्रीमद्भगवत गीता में मिलता है। अथर्ववेद में शुभ मुहूर्त में कार्य आरंभ करने का निर्देश है ताकि मानव जीवन के सभी पक्षों पर शुभता का सर्वधिक प्रभाव पड़ सके। आचार्य वराहमिहिर भी मुहूर्त शास्त्र के ज्ञाता थे। मुहुर्त के संदर्भ में रामचरितमानस में एक स्थान पर उल्लेख है कि युद्ध के पश्चात् जब रावण मरणासन्न अवस्था में था तब श्रीराम ने लक्ष्मण को उससे काल ज्ञान जानने की शिक्षा लेने भेजा था। इस कथा से भी मुहुर्त अर्थात Read more..