Mercury Mantra, बुध ग्रह मन्त्र

Mercury Mantra | बुध ग्रह मन्त्र

Mercury Mantra/बुध ग्रह मन्त्र: Mercury is the planet of communication, organization, and mental dexterity. As the Emblem of Intelligence, Mercury informs the Sun of current events and offers advice regarding strategy and alliance. He is the closest planet to the Sun, and the fastest moving, which is indicative of his role as messenger. Budh’s flexibility and sociability allows him to adapt to any situation in order to obtain information. He is an expert storyteller, jokester and interrogator.

As the Emblem of Intelligence, Budh traverses ambiguity and materialism unaffected by the ignorance that surrounds him. We find Mercury manifest as search engines on the Internet, intelligence communities such as the CIA, and as the nervous system of the body. Mercury planet gives providential results with mercury and mixed result with Venus. It gives ominous effect with Rahu, Saturn, Mars, and Ketu. The up and down in business is due to the effect of mercury. The Mahadasha remains for 17 years.

Who has to do Mercury Sadhana?

Mercury Mantra or Budh is a neutral planet. Mercury is such a planet which blesses the native with judicious mind, logical faculties, sharp understanding, power of prejudice and confidence. Qualities like mathematical, astrologer, financial capabilities, business, engineering, book writing and publishing, teaching, tradition and other such professions are related with Mercury. Mercury represents the lower part of the abdomen, skin, mind, nervous system. When it is weak it causes diseases like leucoderma, impotence, loss of memory or speech, skin diseases insomnia. When Mercury is malefic, recital of Mercury mantra is very benefice and favourable.

If Mercury is occupying the 6′, 8th or 12th house in anybody’s horoscope, or is in conjunction with a malefic planet, it needs help through the Mercury Mantra. It also causes the unnecessary expenditure for medicines, being unsuccessful in work etc. If you are facing such types of problems, there are many remedies out of which Mantra Sadhana is called the best one and instant effective.

There is no side effect of this and it can save you completely from the malefic effects. If you are unable to perform the Sadhana, chant the Tantrokta spell 5 rosaries daily by green Hakik rosary or basil rosary. The malefic effects of mercury start reducing but after the completion if it starts again, go for the Sadhana. You can hire a trustworthy Pundit to perform this Mercury Mantra.

Gems for Mercury Planet:

According to gemology, the gem for Mercury is emerald and its sub gem is green Hakik. On any Wednesday hold a emerald of 5 whit on gold on the little finger of right hand early in the morning.

Process of  Mercury Mantra Sadhana:

Mercury Sadhana can be started on Guru Pushya Yog or from any Wednesday. It can be started early in the morning from 4.24 am to 6.00 or at 11.30 am to 12.36 but it is better to start at early in the morning. The Sadhak should take bath early in the morning and wear green dress. Sit on a mat facing North East. Keep a wooden stool covered with green cloth before you and place an image of Shiva on it and pray to Lord Shiva for the success of the accomplishment. Put a platter on the stool and make a symbol of Swastika with turmeric and fill the place with green Moong pulse and on it put the energized and sainted “Budh Yantra” on it. Burn the lamp of ghee and do a brief worship. Thereafter take water on the right palm and perform the appropriation.

Appropriation:

ॐ अस्य बुध मंत्रस्य गौतम ऋषि:, अनुष्टुप्छन्द:, सौम पुत्रो शान्ति देवता, ब्रह्मा बीजं सौम्य शक्ति: मम अभीष्ट सिद्धये जपे विनियोग:

After appropriation meditate of Guru

प्रियंगु कलिका श्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम ।
सौम्यं सौम्य गुणोपेतं बंध तं प्रणमाम्यहम् ॥

After the meditation Sadhak will worship again with full trust and with green Hakik rosary chant Budh Gayatri Mantra and Budh Sattvic Mantra for one rosary each.

Mercury Gayatri Mantra:

॥ॐ सौम्य रूपाय विद्दहे वाणेशाय धीमहि तन्नो सौम्य: प्रचोदयात् ॥

Mercury Sattvic Mantra:

॥ ॐ बुं बुधाय नम: ॥

Thereafter chant Budh Tantrok Mantra daily 23 rosaries for 11 days.

Mercury Tantrok Mantra:

॥ ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: ॥

Budh Stotra: After the chant recite the Budh Stotra in Hindi or Sanskrit.

पीताम्बर: पीतवपुः किरीट श्र्वतुर्भजो देवदू: खपहर्ता ।
धर्मस्य धृक् सोमसुत: सदा मे सिंहाधिरुढो वरदो बुधश्र्व ॥1॥
प्रियंगुकनकश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम् ।
सौम्यं सौम्य गुणोंपेतं नमामि शशिनन्दनम्  ॥2॥
सोमसूनुर्बुधश्चैव सौम्य: सौम्यगुणान्वित: ।
सदा शान्त: सदा क्षेमो नमामि शशिनन्दनम्  ॥3॥
उत्पातरूप: जगतां बुधपुत्रो महाद्दुति: ।
सूर्याप्रियकारी विद्वान पीड़ां हरतु मे बुध:  ॥4॥
शिरीष पुष्पसङकश: कपिशीलो युवा पुन: ।
सोमपुत्रो बुधश्र्वैव सदा शान्ति प्रयच्छ्तु  ॥5॥
श्याम: शिरालश्र्व कलाविधिज्ञ: कौतूहली कोमलवाग्विलासी ।
रजोधिको मध्यमरूपधृक् स्यादाताम्रनेत्री द्विजराजपुत्र:  ॥6॥
अहो बुधसुत श्रीमन् मागधर्मासमुद्रव: ।
अत्रिगोत्रश्र्वतुर्बाहु: खङगखेटक धारक:  ॥7॥
गदधरो नृसिंहस्थ: स्वर्णनाभसमन्वित: ।
केतकीद्रुमपत्राभ इन्द्रविष्णुपूजित:  ॥8॥
ज्ञेयो बुध: पण्डितश्र्व रोहिणेयश्र्व सोमज: ।
कुमारो राजपुत्रश्र्व शैशेव: शशिनन्दन:  ॥9॥
बुधपुत्रश्र्व तारेयो विबुधो बोधनस्तथा ।
सौम्य: सौम्यगुणोपेतो रत्नदानफलप्रद:  ॥10॥
एतानि बुध नामामि प्रात: काले पठेन्नर: ।
बुद्धिर्विवृद्धितां याति बुधपीडा न जायते  ॥11॥

Meaning of Stotra:

  • Yellow dressed, with yellowish body, holding crown, having 4 hands, remover of problems of devotees, riding on Lion, son of Soma, Lord Mercury bless me ॥1॥
  • The golden coloured and the holding the colour of Priyangu fruit, with paragon of beauty, graceful, son of Soma, I salute you. ॥2॥
  • The son of Soma, the Budh, with benign qualities, always calm, always helpful, Lord Budh, I salute you. ॥3॥
  • The creators of wantonness in the universe, who work for Lord Sun, full of wisdom lord Mercury eradicate my problems. ॥4॥
  • The young with the complexion of Sirish flower, mercurial, son of Soma Budh please give me peace. ॥5॥
  • Dark coloured, artist, with appropriate steps, polite, with all the qualities and red eyes, son of Soma Mercury, I salute you. ॥6॥
  • The son of Soma Budh, the promoter in the midway, having four hands, born at accessories, holding Bilbo in hands. ॥7॥
  • Holding Mace, with golden name, grace like Ketaki floral, honoured by Indra and Lord Vishnu, you are saluted.॥8॥
  • Knowledgeable, living with Rohini constellation, prince, existing in a small boy, head of the zodiac, I salute you.॥9॥
  • Reliever to devotees, laureate, with benign qualities, blood enhancer in the body Mercury, I salute you time and again.॥10॥
  • Early in the morning the devotee who make pronunciation of his name, get relief from the malefic effect of Mercury and a man of wisdom and knowledge.॥11॥

End of Mercury Mantra Sadhana:

Mercury Mantra is an accomplishment of 11 days. During the span of the accomplishment follow the rules of accomplishment thoroughly. Fearlessly with full trust chant the Mantra for 11 days. Prior to the chanting a brief worship is to be done. Keep this Mercury Mantra performance secret. For 11 days the number of spell you have recited, 10% of that number should be chanted while performing Yajna with pepper, five dry fruits, and pure ghee. After the Yajna donate the Mascot in any Shiva Temple and other materials throw in flowing water. This Mercury Mantra will be treated as a complete accomplishment. This Mercury Mantra will fulfil your desire very soon. Poverty will be removed completely.

sun mantra

बुध ग्रह मन्त्र | Mercury Mantra

बुध को वणिक का ग्रह माना गया है। यह ग्रह व्यापार, लेन-देन, क्रय-विक्रय, कंजूसी, ऐश्वर्य, भोग विलास, ज्योतिष विद्या, शिल्प कला, कानून आदि का कारक माना गया है। यह ग्रह 88 दिनों में सूर्य की पूरी परिक्रमा कर लेता है। यह उत्तर दिशा का स्वामी तथा वात पित्त कफ प्रधान श्याम वर्ण का ग्रह हैं। 12 राशियों के भ्रमण में इसे 316 दिन 6 घंटे लगते हैं। शरीर पर इस ग्रह का विशेष अधिकार कंधे और ग्रीवा पर रहता हैं तथा यह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी हैं। लेकिन मिथुन राशि पर विशेष बली होता हैं

कन्या राशि में उच्च का तथा मीन राशि में नीच का बन जाता हैं। बुध ग्रह बुध के साथ शुभ फल और शुक्र के साथ मिश्रित फल देता हैं। राहु, शनि, मंगल और केतु के साथ अशुभ फल देता हैं। बुध व्यापार का ग्रह हैं, उच्च का बुध जातक को व्यापार में श्रेष्ठता प्रदान करता हैं। व्यापार में उतार-चढ़ाव बुध के कारण ही होता हैं। व्यापारी वर्ग के व्यक्तियो के लिये बुध उच्च होना श्रेष्ठ माना जाता है। विन्शात्तरी महादशा के अनुसार इसकी महादशा 17 वर्ष की होती है।

बुध साधना कौन करे?

बुध व्यापार का ग्रह है। यह वाणी पर रहता है। इसके विपरीत प्रभाव से व्यापार में धन हानि, धन का नुकसान, व्यापार न चलना, खाली बैठे रहना, काम में मन न लगना, समय पर कार्य न होना, मानसिक कष्ट, व्यापार में पैसा फंसना, कर्जा चढ़ना, नशा करना, तंत्र बाधा, घर में मांगलिक कार्य न होना, अपमान, घर में क्लेश बना रहना, रिश्ते ख़राब होना, रिश्ते टूटना, तनाव, आर्थिक तंगी, गरीबी, किसी भी कार्य में सफल न होना, भाग्य साथ न देना, ब्लड-प्रेशर, हृदय रोग, कफ बनना, खांसी, फोड़ा-फुंसी, स्किन के रोग, नसों की समस्या, जहर खाना, पानी में डूबना, बीमारियों पर पैसा खर्चा होना, जीवन में असफलता आदि सब बुध की महादशा, अंतर दशा, गोचर या बुध के अनिष्ट योग होने पर होता है।

यदि आपके जीवन में इस तरह की कोई समस्या आ रही है तो कहीं न कहीं बुध ग्रह आपको अशुभ फल दे रहा है। बुध ग्रह के अशुभ फल से बचने के लिए अन्य बहुत से उपाय है पर सभी उपायों में बुध ग्रह मन्त्र का उपाय सबसे अच्छा माना जाता है। इन मंत्रों का कोई नुकसान नहीं होता और इसके माध्यम से बुध ग्रह के अनिष्ट से आसानी से पूर्णता बचा जा सकता है। इसका प्रभाव शीघ्र ही देखने को मिलता है।

किसी कारणवश आप यदि साधना न कर सके तो बुध तांत्रोक्त मन्त्र की नित्य 5 माला हरे आसन पर बैठकर हरी हकीक माला से या तुलसी की माला से जाप करें। तब भी बुध ग्रह का विपरीत प्रभाव शीघ्र समाप्त होने लग जाता है पर ऐसा देखा गया है कि मंत्र जाप छोड़ने के बाद फिर पुन: आपको बुध ग्रह के अनिष्ट प्रभाव देखने को मिल सकते है। इसलिए साधना करने का निश्चय करे तो ही अच्छा रहेगा। अगर आप साधना नहीं कर सकते तो किसी योग्य पंडित से भी करवा सकते है।

बुध का रत्न:

रत्न विज्ञान के अनुसार बुध ग्रह का रत्न पन्ना है और इसका उपरत्न हरा हकीक है। बुधवार के दिन प्रातः सूर्योदय के समय सवा पांच रत्ती का पन्ना या हरा हकीक रत्न दाहिने हाथ की कनिष्ठिका (सबसे छोटी अंगुली) में सोने की अंगूठी बनवाकर धारण करना चाहिये।

बुध ग्रह मन्त्र साधना विधान:

बुध साधना  को गुरु पुष्य योग या किसी भी बुध से प्रारम्भ कर सकते है। यह साधना प्रातः ब्रह्म मुहूर्त (4:24 से 6:00 बजे तक) या दिन में (11:30 से 12:36 के बीच) कर सकते है पर इस साधना को प्रातः करना ज्यादा अच्छा माना जाता है। इस साधना को करने के लिए साधक स्नान आदि से पवित्र होकर हरे रंग के वस्त्र धारण कर लें। ईशान (पूर्व और उत्तर के बीच) दिशा की ओर मुख कर बैठ जायें। अपने सामने लकड़ी की चौकी पर हरे रंग का कपड़ा बिछा दें।

चौकी पर शिव (गुरु चित्र) चित्र या मूर्ति स्थापित कर, मन ही मन शिव जी से साधना में सफलता हेतु आशीर्वाद प्राप्त करें। शिव चित्र के सामने एक थाली रखें उस थाली के बीच हल्दी से स्वास्तिक बनाये, उस स्वास्तिक में साबुत हरी मूंग की दाल भर दें, उसके ऊपर प्राण प्रतिष्ठा युक्त “बुध यंत्र’ स्थापित कर दें। यंत्र के सामने दीपक शुद्ध घी का जलाये फिर संक्षिप्त पूजन कर, दाहिने हाथ में पवित्र जल लेकर विनियोग करें-

विनियोग:

ॐ अस्य बुध मंत्रस्य गौतम ऋषि:, अनुष्टुप्छन्द:, सौम पुत्रो शान्ति देवता, ब्रह्मा बीजं सौम्य शक्ति: मम अभीष्ट सिद्धये जपे विनियोग:

विनियोग के पश्चात् गुरु का ध्यान करें—

प्रियंगु कलिका श्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम ।
सौम्यं सौम्य गुणोपेतं बंध तं प्रणमाम्यहम् ॥

ध्यान के पश्चात् साधक एक बार पुन: ‘बुध यंत्र’ का पूजन कर, पूर्ण आस्था के साथ ‘हरी हकीक माला’ से बुध सात्विक और गायत्री मंत्र की एक-एक माला मंत्र जप करें-

बुध गायत्री मन्त्र:

ॐ सौम्य रूपाय विद्दहे वाणेशाय धीमहि तन्नो सौम्य: प्रचोदयात् ॥

बुध सात्विक मन्त्र:

॥ ॐ बुं बुधाय नम: ॥

बुध के गायत्री एवं सात्विक मंत्र के बाद बुध तांत्रोक मंत्र की नित्य 23 माला 11 दिन तक जाप करे।

बुध तांत्रोक्त मन्त्र:

॥ ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: ॥

बुध स्तोत्र : नित्य मन्त्र जाप के बाद बुध स्तोत्र का पाठ हिन्दी या संस्कृत में अवश्य करें-

पीताम्बर: पीतवपुः किरीट श्र्वतुर्भजो देवदू: खपहर्ता ।

धर्मस्य धृक् सोमसुत: सदा मे सिंहाधिरुढो वरदो बुधश्र्व ॥1॥

प्रियंगुकनकश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम् ।

सौम्यं सौम्य गुणोंपेतं नमामि शशिनन्दनम्  ॥2॥

सोमसूनुर्बुधश्चैव सौम्य: सौम्यगुणान्वित: ।

सदा शान्त: सदा क्षेमो नमामि शशिनन्दनम्  ॥3॥

उत्पातरूप: जगतां बुधपुत्रो महाद्दुति: ।

सूर्याप्रियकारी विद्वान पीड़ां हरतु मे बुध:  ॥4॥

शिरीष पुष्पसङकश: कपिशीलो युवा पुन: ।

सोमपुत्रो बुधश्र्वैव सदा शान्ति प्रयच्छ्तु  ॥5॥

श्याम: शिरालश्र्व कलाविधिज्ञ: कौतूहली कोमलवाग्विलासी ।

रजोधिको मध्यमरूपधृक् स्यादाताम्रनेत्री द्विजराजपुत्र:  ॥6॥

अहो बुधसुत श्रीमन् मागधर्मासमुद्रव: ।

अत्रिगोत्रश्र्वतुर्बाहु: खङगखेटक धारक:  ॥7॥

गदधरो नृसिंहस्थ: स्वर्णनाभसमन्वित: ।

केतकीद्रुमपत्राभ इन्द्रविष्णुपूजित:  ॥8॥

ज्ञेयो बुध: पण्डितश्र्व रोहिणेयश्र्व सोमज: ।

कुमारो राजपुत्रश्र्व शैशेव: शशिनन्दन:  ॥9॥

बुधपुत्रश्र्व तारेयो विबुधो बोधनस्तथा ।

सौम्य: सौम्यगुणोपेतो रत्नदानफलप्रद:  ॥10॥

एतानि बुध नामामि प्रात: काले पठेन्नर: ।

बुद्धिर्विवृद्धितां याति बुधपीडा न जायते  ॥11॥

स्तोत्र का भावार्थ:

  • पीले कपड़े पहने हुए, पीली देह वाले, मुकुटधारी, चारभुजा धारी, भक्तों के दुखों को दूर करने वाले धर्मधारी, सिंहवाही, सोमपुत्र भगवान् बुध सदैव मेरे लिए वरदायी हों॥1॥
  • प्रियंगु फल तथा सोने के समान वर्ण वाले, अत्यधिक सौन्दर्य युक्त, सौम्य गुण वाले, सोमपुत्र भगवान् बुध को प्रणाम॥2॥
  • सोमपुत्र बुध, सौम्य गुणों से युक्त है, सदैव शांत, सदैव कल्याणकारी है, ऐसे भगवान बुध को नमन हो॥3॥
  • संसार में उपद्रव करने वाले, अत्यधिक तेजस्वी, सूर्य के लिए प्रिय कार्य करने वाले, विद्वान् भगवान बुध मेरे कष्टों को दूर करें॥4॥
  • शिरीष पुष्प के समान रंग वाले, युवा, चंचल, सोमपुत्र, बुध सदैव मुझे शांति प्रदान करें॥5॥
  • श्याम रंग वाले, कलाविद, कौतुल कदम वाले, कोमल वचन बोलने वाले, रजोगुण युक्त लाल नेत्र वाले सोमपुत्र बुध को नमन करता हूँ॥6॥
  • सोमपुत्र बुध, मध्यमार्ग में विकास करने वाले, चारभुजा वाले, अभिगोत्र में उत्पन्न तथा खड्ग धारण करने वाले है॥7॥
  • गदाधारी, न्रसिंहवाही, स्वर्णनाम, केतकी पुष्प के समान कान्ति वाले, इंद्र तथा विष्णु से अभिनंदित आपको नमन हो॥8॥
  • विद्वान्, रोहिणी नक्षत्र के साथ साथ रहने वाले, राजपुत्र, शिशुरूप में स्थित, राशि नन्दन बुध को नमन करता हूँ॥9॥
  • भक्तों को तारने वाले, विद्वान्, सौम्य गुणों से युक्त, शरीर में रक्त वृद्धि करने वाले बुध को बारम्बार नमन करता हूँ॥10॥
  • प्रात:काल जो साधक भगवान बुध के इन नामों को उच्चारण करते है बुधगत पीड़ा से मुक्त होकर, बुद्धिमान तथा विद्वान होते है॥11॥

बुध मंत्र साधना की समाप्ति:

बुध साधना ग्यारह दिन की है। साधना के बीच साधना नियम का पालन करें। भय रहित होकर पूर्ण आस्था के साथ ग्यारह दिन बुध ग्रह मन्त्र जप करें। नित्य जाप करने से पहले संक्षिप्त पूजन अवश्य करें। साधना के बारे में जानकारी गुप्त रखें। ग्यारह दिन तक बुध ग्रह मन्त्र का जाप करने के बाद मंत्र का दशांश (10%) या संक्षिप्त हवन करें। हवन के पश्चात् यंत्र को अपने सिर से उल्टा सात बार घुमाकर दक्षिण दिशा में किसी निर्जन स्थान या पीपल के नीचे रख दें। इस तरह से यह साधना पूर्ण मानी जाती है, धीरे-धीरे बुध अपना अनिष्ट प्रभाव देना कम कर देता है, बुध से संबंधित दोष आपके जीवन से समाप्त हो जाते है।

Budh Grah Vedic Mantra | बुध ग्रह वैदिक मंत्र