matangi mahavidya, मातंगी महाविद्या

Matangi Mahavidya/मातंगी महाविद्या

Matangi Mahavidya (मातंगी महाविद्या): In tantra Sadhna of Dus Mahavidya (Matangi Mahavidya) Sadhak consider Ma Matangi Mahavidya to give immediate results and person is protected from all sorts of problems. Her sadhana is prescribed to acquire supernatural powers, especially gaining control over enemies, attracting people to oneself, acquiring mastery over the arts and gaining supreme knowledge.

The aspirant Sadhak, having perfected Ma Maatangi get all Ashtsidhis, after which he progresses spiritually and gets the physical energy or intensity to rescue from all troubles, gets all the desires fulfilled (Matangi Mahavidya). The goddess also blesses her Sadhak in the form of attraction, magnetism and mesmerizing power of speech. Also, he gains an ability to create a strong influence over others. In Tantra awareness, she is considered the deity of attraction, relationship and a close and intimate union.

षट्कोणाष्टदलं पदं लिखेद् यन्त्रं मनोरमम्।
भूपुरे-णापि संयुक्तं मातंगी प्रीति वर्धकम्।।

The relation of goddess is concerned with dead body and burning ghat. She is holding a skull on her right hand. She is also concerned with post death rituals and the energy.

Matangi Mahavidya Devi:

Maa Maatangi (Matangi Mahavidya) maintains the ninth significant position among all the ten Dus Mahavidya’s. She is a ferocious aspect of Devi carrying dark complexion. She is lavishly elegant and refined with extreme beauty. Ma Maatangi is popularly known as Ucchista-Chandalini or Ucchista-Matangini. She is associated with our ability to listen, which is the origin of accurate understanding that springs up powerful thoughts. She bestows perception, learning, reasoning, natural ability or quality and Skilfulness. Maatangi (Matangi Mahavidya) governs speech, music, knowledge and the arts. She is the repository of 64 (kalas) arts. Besides the Mahavidya Bagalamukhi, Maatangi is the other Mahavidya, whose Sadhna is primarily prescribed to acquire supernatural powers for shatkarma tantric Prayog (Shantikaran, Vashikaran, Uchatan, Videshan, Stambhan and Maran). Maatangi is closely identified with and is the Tantric form of Ma Saraswati. While the energies of Ma Saraswati are centered outwardly on learning, academics, language, and the arts, Matangi’s energies are relating to or existing in the mind or thoughts, on ability to apply knowledge, experience, understanding or common sense and insight.

The Form of Matangi Mahavidya:

Like lord Shiva with a crescent Moon on her forehead, Maa Maatangi is observed as in blackish colour. She is holding a Veena in a hand & a sword in the other. Her golden throne is richly jewelled. Rest two hands have sword & human skull. She is gracefully bejewelled and has a beautiful smile & eyes causing intoxication. Her garland is that of Kadamb Flowers. In some of her forms she is also observed as Goddess Tripura Sundari holding the floral arrows & sugarcane bow. She has pure & everlasting love for Parrot.

Maatangi is the Tantric form of Saraswati. Here Maatangi also means that Saraswati imparts knowledge on Tantra and Maya as the same manifestation of Brahman [the Supreme Divine] and is something that is not to be disliked and gotten ridden of as a Vedantic beginner thinks but to be worshipped as Brahman (Matangi Mahavidya). Brahman is described as one without the second, which means that Maya must also be another form of the same Brahman. It’s in there on this path, that many manifestations and traits are removed in a Tantric way unlike the Vedantic way. Many are violent. The Vedantic sees the violent removal of a trait differently than a Tantric. Jnanis [those following the Yoga of Knowledge] don’t see the difference but a Sadhak under practice and pressure for emotional support needs a form that can re-assure him that the Lord is here to kill the trait.

Method of Matangi Mahavidya Sadhana:

Early in the morning the Sadhak (Matangi Mahavidya) should get up and take a bath. He should perform his daily worship. If a woman is carrying out this practice she should take a bath and with her hair remaining free, falling on to her back, she should sit on an Asana (worship-mat) for the Matangi Mahavidya Sadhana. After the daily worship place the picture of the Guru and Guru-Mata (consort of the Guru) and worship them as Lord Shiva and Parvati. Pray to them to bless you with success.

To perform The Matangi Mahavidya the Sadhak has to collect one sainted Matangi Yantra, Matangi Gutika and Blue Hakik rosary. This can be started from any Friday of Navratri. The Sadhak should take bath wear blue dress at about quarter past 10 pm should sit on a blue woollen mat facing west and on a wooden stool covered with a blue cloth put a platter on that in which an Ashtdal is made with red vermillion and place the Matangi Yantra (Matangi Mahavidya) on it and the Gutika on the Yantra. Burn a ghee lamp and as per the Mantra rules take water in the right palm and perform the appropriation.

ॐ अस्य श्रीमातंगी महामन्त्रस्य दक्षिणामूर्ति ऋषि: विराट् छन्द: श्रीमातंगी देवता ह्रीं बीजं हूँ शक्ति: क्लीं कीलकम श्रीमातंगी प्रीत्यर्थे जपे विनियोग:।

Pledge to the sages: Take water on the left palm and join all the five fingers of right hand pour the fingers into the water and touch different parts of the body feeling that all your body parts are being sanctified and scrumptious. This Matangi Mahavidya will empower the body parts and makes sensible.

दक्षिणामूर्तिऋषये नम: शिरसि (सर को स्पर्श करें)
विराट्छन्दसे नम: मुखे (मुंह को स्पर्श करें)
श्रीमातंगीदेवतायै नम: ह्रदये (ह्रदय को स्पर्श करें)
ह्रीं बीजाय नम: गुहे (गुप्तांग को स्पर्श करें)
हूं शक्तये नम: पादयो: (दोनों पैरों को स्पर्श करें)
क्लीं कीलकाय नम: नाभौ (नाभि को स्पर्श करें)
विनियोगाय नम: सर्वांगे (अपने पुरे शरीर को स्पर्श करें)

Hand pledge: Touch the fingers with your thumbs which make your fingers sensible.

ह्राँ अंगुष्ठाभ्यां नम: ।
ह्रीं तर्जनीभ्यां नम: ।
ह्रूं मध्यमाभ्यां नम: ।
ह्रैं अनामिकाभ्यां नम: ।
ह्रौं कनिष्ठिकाभ्यां नम: ।
ह्र: करतलकरप्रष्ठाभ्यां नम: ।

Heart Pledge: Again take water on the left palm and join all the five fingers of right hand pour the fingers into the water and touch different parts of the body feeling that all your body parts are being sanctified and scrumptious. This Matangi Mahavidya will empower the body parts and makes sensible.

ह्राँ ह्रदयाय नम: (ह्रदय को स्पर्श करें)
ह्रीं शिरसे स्वाहा (सिर को स्पर्श करें)
ह्रूं शिखायै वषट् (शिखा को स्पर्श करें)
ह्रैं कवचाय हुम् (दोनों कंधों को स्पर्श करें)
ह्रौं नेत्रत्र्याय वौषट् (नेत्रों को स्पर्श करें)
ह्र: अस्त्राय फट् (हाथ सर के ऊपर से घुमाकर चारों दिशाओं में चुटकी बजाएं)

Meditation of Maatangi:  Thereafter with folded hand meditate on Maa Matangi Mahavidya and then worship. Use incense, joss stick, rice and chant the Matangi spell.

माणिक्यवीणामुपलालयन्तीं, मदालसां मंजुलवाग्विलासाम् ।
महेंद्र नीलधूति कोमलांगी, मातंग कन्यां मनसा स्मरामि ।।

After the Puja take the sainted Blue Hakik rosary and chant the following spell for 23 rosaries for 11 days or 63 rosaries for 21 days and thereafter recite the Kavach.

Maatangi Spell:

।। ॐ ह्रीं क्लीं हुं मातंग्यैं फट् स्वाहा ।।

॥ मातंगी कवच ॥

ॐ शिरो मातंगिनी पातु, भुवनेशी तु चक्षुषी ।
तोडला कर्ण-युगलं, त्रिपुरा वदनं मम ॥
पातु कण्ठे महा-माया, हृदि माहेश्वरी तथा ।
त्रि-पुष्पा पार्श्वयोः पातु, गुदे कामेश्वरी मम ॥
ऊरु-द्वये तथा चण्डी, जंघयोश्च हर-प्रिया ।
महा-माया माद-युग्मे, सर्वांगेषु कुलेश्वरी ॥
अंग प्रत्यंगकं चैव, सदा रक्षतु वैष्णवी ।
ब्रह्म-रन्घ्रे सदा रक्षेन्, मातंगी नाम-संस्थिता ॥
रक्षेन्नित्यं ललाटे सा, महा-पिशाचिनीति च ।
नेत्रयोः सुमुखी रक्षेत्, देवी रक्षतु नासिकाम् ॥
महा-पिशाचिनी पायान्मुखे रक्षतु सर्वदा ।
लज्जा रक्षतु मां दन्तान्, चोष्ठौ सम्मार्जनी-करा ॥
चिबुके कण्ठ-देशे च, ठ-कार-त्रितयं पुनः ।
स-विसर्ग महा-देवि । हृदयं पातु सर्वदा ॥
नाभि रक्षतु मां लोला, कालिकाऽवत् लोचने ।
उदरे पातु चामुण्डा, लिंगे कात्यायनी तथा ॥
उग्र-तारा गुदे पातु, पादौ रक्षतु चाम्बिका ।
भुजौ रक्षतु शर्वाणी, हृदयं चण्ड-भूषणा ॥
जिह्वायां मातृका रक्षेत्, पूर्वे रक्षतु पुष्टिका ।
विजया दक्षिणे पातु, मेधा रक्षतु वारुणे ॥
नैर्ऋत्यां सु-दया रक्षेत्, वायव्यां पातु लक्ष्मणा ।
ऐशान्यां रक्षेन्मां देवी, मातंगी शुभकारिणी ॥
रक्षेत् सुरेशी चाग्नेये, बगला पातु चोत्तरे ।
ऊर्घ्वं पातु महा-देवि । देवानां हित-कारिणी ॥
पाताले पातु मां नित्यं, वशिनी विश्व-रुपिणी ।
प्रणवं च ततो माया, काम-वीजं च कूर्चकं ॥
मातंगिनी ङे-युताऽस्त्रं, वह्नि-जायाऽवधिर्पुनः।
सार्द्धेकादश-वर्णा सा, सर्वत्र पातु मां सदा ॥

This Matangi Mahavidya is an accomplishment of 11 days. Follow the instructions of accomplishment thoroughly.With full trust and fearlessly chant the spell. Keep this Matangi Mahavidya Sadhana a secret. At the end with 10% of the total spell numbers perform the Yajna with the bastard teak flower, Ghee and Havan materials. After the Yajna wrap the Yantra in a red cloth and keep it in the chest for a year and rest of the Puja materials flow into the running water. This way the accomplishment is said to be completed. Mother Maatangi gives blessing to such Sadhak and fulfils his resolution. This Matangi Mahavidya enhances wisdom and removes poverty.

kali mahavidya

Matangi Mahavidya/मातंगी महाविद्या

मातंगी महाविद्या (Matangi Mahavidya): दस महाविद्याओं में नवें स्थान पर “मातंगी महाविद्या” (Matangi Mahavidya) विद्यमान है जो ज्ञान, विद्या, संपन्नता कला और संगीत पर महारत प्राप्त करने वाली देवी है। मातंगी देवी निम्न जनजातियों से भी सम्बन्ध रखती हैं। जो अन्य नाम उच्छिष्ट चंडालिनी या महा-पिशाचिनी से भी विख्यात हैं। इस देवी का सम्बन्ध नाना प्रकार के तंत्र क्रियाओं एवं विद्याओं से हैं। मातंगी महाविद्या (Matangi Mahavidya) इंद्रजाल जैसी जादुई विद्या में पारंगत हैं। साथ ही वाक् सिद्धि, संगीत तथा अन्य ललित कलाओं में निपुण हैं जो केवल मात्र वचन द्वारा संसार में समस्त प्राणियों तथा अपने घोर शत्रु को भी वश में करने में समर्थ हैं, जिसे सम्मोहन क्रिया कहा जा सकता हैं। देवी सम्मोहन विद्या एवं वाणी की अधिष्ठात्री हैं। कई तन्त्र अनुसार मातंगी (Matangi Mahavidya) देवी का सम्बन्ध प्रकृति, पशु, पक्षी, जंगल, वन, शिकार इत्यादि से हैं। जंगल में वास करने वाले आदिवासी-जनजातियों में देवी मातंगी अत्यधिक पूजी जाती हैं। निम्न तथा जनजाति द्वारा प्रयोग की जाने वाली नाना प्रकार की परा-अपरा विद्या देवी द्वारा ही उन्हें प्रदत्त हैं।

षट्कोणाष्टदलं पदं लिखेद् यन्त्रं मनोरमम्।
भूपुरे-णापि संयुक्तं मातंगी प्रीति वर्धकम्।।

देवी का मुख्य सम्बन्ध मृत शरीर या शव तथा श्मशान भूमि से हैं। देवी अपने दाहिने हाथ पर महा-शंख (मनुष्य खोपड़ी) या खोपड़ी से निर्मित खप्पर धारण किये हुए हैं। परलौकिक मायाजाल से सम्बंध रखने वाले सभी देवी-देवता, श्मशान, शव, चिता, चिता-भस्म, हड्डी इत्यादि से सम्बंधित हैं, परलौकिक शक्तियों का वास मुख्यतः इन्हीं स्थानों पर होता हैं।  मातंगी महाविद्या

मातंगी देवी:

मातंगी महाविद्या (Matangi Mahavidya) मतंग मुनि की पुत्री के रूप से भी जानी जाती हैं। देवी का घनिष्ठ सम्बन्ध उच्छिष्ट भोजन पदार्थों से हैं, परिणामस्वरूप देवी उच्छिष्ट चंडालिनी के नाम से विख्यात हैं। देवी की आराधना हेतु उपवास की आवश्यकता नहीं होती हैं। देवी की आराधना हेतु उच्छिष्ट सामग्रियों की आवश्यकता होती हैं क्योंकि देवी की उत्पत्ति शिव तथा पार्वती के उच्छिष्ट भोजन से हुई थी।

माना जाता हैं कि मातंगी देवी की आराधना सर्वप्रथम भगवान विष्णु ने की थी। तभी से वे सुखी, सम्पन्न, श्री युक्त तथा उच्च पद पर विराजित हैं। देवी की आराधना बौद्ध धर्म में भी की जाती हैं, किन्तु बौद्ध धर्म के प्रारंभ में देवी का कोई अस्तित्व नहीं था। कालांतर में देवी बौद्ध धर्म में “मातागिरी” नाम से जानी जाती है। तंत्र विद्या के अनुसार देवी सरस्वती नाम से भी जानी जाती हैं, जो श्री विद्या महा त्रिपुरसुंदरी के रथ की सारथी तथा मुख्य सलाहकार हैं। मातंगी महाविद्या

मातंगी स्वरूप:

मातंगी महाविद्या (Matangi Mahavidya) का शारीरिक वर्ण गहरे नीले रंग या श्याम वर्ण का है। अपने मस्तक पर देवी अर्ध चन्द्र धारण करती हैं तथा देवी तीन नशीले नेत्रों से युक्त हैं। देवी अमूल्य रत्नों से युक्त रत्नमय सिंहासन पर बैठी हैं एवं नाना प्रकार के मुक्ता-भूषण से सुसज्जित हैं, जो उनकी शोभा बढ़ा रहीं हैं। कहीं-कहीं देवी कमल के आसन तथा शव पर भी विराजमान हैं। देवी मातंगी गुंजा के बीजों की माला धारण करती हैं। लाल रंग के आभूषण देवी को प्रिय हैं तथा सामान्यतः लाल रंग के ही वस्त्र-आभूषण इत्यादि धारण करती हैं। देवी सोलह वर्ष की एक युवती जैसी स्वरूप धारण करती हैं जिनका शारीरिक गठन पूर्ण तथा मनमोहक हैं। देवी चार हाथों से युक्त हैं, इन्होंने अपने दायें हाथों में वीणा तथा मानव खोपड़ी धारण कर रखी हैं तथा बायें हाथों में खड़ग धारण करती हैं एवं अभय मुद्रा प्रदर्शित करती हैं। इनके आस पास पशु-पक्षियों को देखा जा सकता हैं, सामान्यतः तोते इनके साथ रहते हैं।

मातंगी महाविद्या (Matangi Mahavidya) की साधना करने से जहां एक तरफ़ वैवाहिक जीवन सुखमय होता हैं, पूर्ण ग्रहस्त सुख प्राप्त होता है, देवी ग्रहस्त के समस्त कष्टों का निवारण करती हैं। वही दूसरी तरफ़ जातक ज्ञान – विज्ञान के क्षेत्र में अद्वितीय बनता है, उनके शरीर में एक अदभुत चुम्बकीय सम्मोहक पैदा होता है,जो किसी को भी आकर्षित कर सकता है, ऐसा जातक मातंगी महाविद्या (Matangi Mahavidya) की कृपा से जीवन में सुख-सौभाग्य, कीर्ति, आयु, धन, आदि सुख भोगता है उसके जीवन में प्रेम की कमी नहीं रहती क्योंकि देवी की उत्पत्ति शिव तथा पार्वती के प्रेम से हुई हैं। मातंगी महाविद्या

साधना विधान

इस साधना को करने के लिए साधक को सिद्ध प्राण प्रतिष्ठित ‘मातंगी यंत्र’, “मातंगी गुटिका” और “नीली हकीक” माला की आवश्यकता होती है, जिसे साधक साधना करने से पूर्व प्राप्त कर लें। यह साधना नवरात्रि या किसी भी शुक्रवार से करना उपयुक्त माना जाता है। साधक स्नान कर नीले वस्त्र धारण कर, रात्रि में सवा दस बजे के करीब पश्चिम दिशा की तरफ़ मुख कर नीले ऊनी आसन पर बैठे, अपने सामने किसी बाजोट(चौकी) पर नीले रंग का वस्त्र बिछाकर उस पर किसी प्लेट में रोली से अष्टदल बनाकर, उस अष्टदल पर प्राण प्रतिष्ठित ‘मातंगी यंत्र’ स्थापित करें। यन्त्र के ऊपर मातंगी गुटिका रखे फिर सामने शुद्ध घी का दीपक लगाएं और मन्त्र विधान अनुसार संकल्प आदि कर सीधे हाथ में जल लेकर विनियोग करे –

ॐ अस्य श्रीमातंगी महामन्त्रस्य दक्षिणामूर्ति ऋषि: विराट् छन्द: श्रीमातंगी देवता ह्रीं बीजं हूँ शक्ति: क्लीं कीलकम श्रीमातंगी प्रीत्यर्थे जपे विनियोग:।

ऋष्यादि न्यास : बाएँ(Left Hand) हाथ में जल लेकर दाहिने हाथ(Right Hand) की समूहबद्ध, पांचों उंगलियों से निम्न मंत्रों के साथ शरीर के विभिन्न अंगों को स्पर्श करें और ऐसी भावना मन में रखें कि वे सभी अंग तेजस्वी और पवित्र बन रहे है। ऐसा करने से अंग शक्तिशाली बनते है और चेतना प्राप्त होती है।

दक्षिणामूर्तिऋषये नम: शिरसि (सर को स्पर्श करें)
विराट्छन्दसे नम: मुखे (मुंह को स्पर्श करें)
श्रीमातंगीदेवतायै नम: ह्रदये (ह्रदय को स्पर्श करें)
ह्रीं बीजाय नम: गुहे (गुप्तांग को स्पर्श करें)
हूं शक्तये नम: पादयो: (दोनों पैरों को स्पर्श करें)
क्लीं कीलकाय नम: नाभौ (नाभि को स्पर्श करें)
विनियोगाय नम: सर्वांगे (अपने पूरे शरीर को स्पर्श करें)

कर न्यास : अपने दोनों हाथों के अंगूठे से अपने हाथ की विभिन्न उंगलियों को स्पर्श करें, ऐसा करने से उंगलियों में चेतना प्राप्त होती है।

ह्राँ अंगुष्ठाभ्यां नम: ।
ह्रीं तर्जनीभ्यां नम: ।
ह्रूं मध्यमाभ्यां नम: ।
ह्रैं अनामिकाभ्यां नम: ।
ह्रौं कनिष्ठिकाभ्यां नम: ।
ह्र: करतलकरप्रष्ठाभ्यां नम: ।

ह्र्दयादि न्यास : पुन: बाएँ(Left Hand) हाथ में जल लेकर दाहिने हाथ(Right Hand) की समूहबद्ध, पांचों उंगलियों से निम्न मंत्रों के साथ शरीर के विभिन्न अंगों को स्पर्श करें और ऐसी भावना मन में रखें कि वे सभी अंग तेजस्वी और पवित्र बन रहे है। ऐसा करने से अंग शक्तिशाली बनते है और चेतना प्राप्त होती है।

ह्राँ ह्रदयाय नम: (ह्रदय को स्पर्श करें)
ह्रीं शिरसे स्वाहा (सिर को स्पर्श करें)
ह्रूं शिखायै वषट् (शिखा को स्पर्श करें)
ह्रैं कवचाय हुम् (दोनों कंधों को स्पर्श करें)
ह्रौं नेत्रत्र्याय वौषट् (नेत्रों को स्पर्श करें)
ह्र: अस्त्राय फट् (हाथ सर के ऊपर से घुमाकर चारों दिशाओं में चुटकी बजाएं)

ध्यान : इसके बाद दोनों हाथ जोड़कर माँ भगवती मातंगी का ध्यान करके पूजन करें। धुप, दीप, चावल, पुष्प से तदनन्तर मातंगी महाविद्या (Matangi Mahavidya) मन्त्र का जाप करें।

माणिक्यवीणामुपलालयन्तीं, मदालसां मंजुलवाग्विलासाम् ।
महेंद्र नीलधूति कोमलांगी, मातंग कन्यां मनसा स्मरामि ।।

पूजन सम्पन्न कर सिद्ध प्राण प्रतिष्ठित ‘नीली हकीक माला’ से निम्न मंत्र की 23 माला 11 दिन तक मंत्र जप करें, मन्त्र जाप के पश्चात् मातंगी कवच का पाठ करें —

मातंगी मन्त्र:

।। ॐ ह्रीं क्लीं हुं मातंग्यैं फट् स्वाहा ।।

॥ मातंगी कवच ॥

ॐ शिरो मातंगिनी पातु, भुवनेशी तु चक्षुषी ।
तोडला कर्ण-युगलं, त्रिपुरा वदनं मम ॥
पातु कण्ठे महा-माया, हृदि माहेश्वरी तथा ।
त्रि-पुष्पा पार्श्वयोः पातु, गुदे कामेश्वरी मम ॥
ऊरु-द्वये तथा चण्डी, जंघयोश्च हर-प्रिया ।
महा-माया माद-युग्मे, सर्वांगेषु कुलेश्वरी ॥
अंग प्रत्यंगकं चैव, सदा रक्षतु वैष्णवी ।
ब्रह्म-रन्घ्रे सदा रक्षेन्, मातंगी नाम-संस्थिता ॥
रक्षेन्नित्यं ललाटे सा, महा-पिशाचिनीति च ।
नेत्रयोः सुमुखी रक्षेत्, देवी रक्षतु नासिकाम् ॥
महा-पिशाचिनी पायान्मुखे रक्षतु सर्वदा ।
लज्जा रक्षतु मां दन्तान्, चोष्ठौ सम्मार्जनी-करा ॥
चिबुके कण्ठ-देशे च, ठ-कार-त्रितयं पुनः ।
स-विसर्ग महा-देवि । हृदयं पातु सर्वदा ॥
नाभि रक्षतु मां लोला, कालिकाऽवत् लोचने ।
उदरे पातु चामुण्डा, लिंगे कात्यायनी तथा ॥
उग्र-तारा गुदे पातु, पादौ रक्षतु चाम्बिका ।
भुजौ रक्षतु शर्वाणी, हृदयं चण्ड-भूषणा ॥
जिह्वायां मातृका रक्षेत्, पूर्वे रक्षतु पुष्टिका ।
विजया दक्षिणे पातु, मेधा रक्षतु वारुणे ॥
नैर्ऋत्यां सु-दया रक्षेत्, वायव्यां पातु लक्ष्मणा ।
ऐशान्यां रक्षेन्मां देवी, मातंगी शुभकारिणी ॥
रक्षेत् सुरेशी चाग्नेये, बगला पातु चोत्तरे ।
ऊर्घ्वं पातु महा-देवि । देवानां हित-कारिणी ॥
पाताले पातु मां नित्यं, वशिनी विश्व-रुपिणी ।
प्रणवं च ततो माया, काम-वीजं च कूर्चकं ॥
मातंगिनी ङे-युताऽस्त्रं, वह्नि-जायाऽवधिर्पुनः।
सार्द्धेकादश-वर्णा सा, सर्वत्र पातु मां सदा ॥

यह ग्यारह दिन की साधना है। साधना के बीच साधना के नियमों का पालन करें। भय रहित होकर पूर्ण आस्था के साथ ग्यारह दिन तक मातंगी मंत्र जप करें। नित्य जाप करने से पहले संक्षिप्त पूजन अवश्य करें। साधना के बारे में जानकारी गुप्त रखें। ग्यारह दिन तक मन्त्र का जाप करने के बाद जिस मन्त्र का आपने जाप किया है उसका दशांश (10%) या संक्षिप्त हवन पलाश के पुष्प, शुद्ध घी, हवन समग्री में मिलाकर करें। हवन के पश्चात् मातंगी (Matangi Mahavidya) यंत्र को अपने घर के मंदिर या तिजोरी में लाल वस्त्र में बांधकर रख दें और बाकि बची पूजा सामग्री को नदी या किसी पीपल के नीचे विसर्जित कर दें। इस तरह करने से यह साधना पूर्ण मानी जाती है। साधक के संकल्प सहित कार्य भविष्य में शीघ्र ही पूर्ण होते है। साधक (Matangi Mahavidya) को ज्ञान की प्राप्ति होती है। धन प्राप्ति के नये-नये अवसर उसे प्राप्त होते है। माँ मातंगी उसके जीवन की दरिद्रता पूर्णत: समाप्त कर देती है।