Long Leaved Pine Benefits, पायनस

Long Leaved Pine Benefits/पायनस

Different Names of long leaved pine (Long Leaved Pine Benefits/पायनस):

In Hindi — Dhoop Saral

In Bengali — Saral

In Sanskrit — Saral Deodar

In Kannad — Saral Devdaru

In Gujarati — Saral

In Latin — Pinus longifolia

Description of Long leaved pine:

This plant (Long Leaved Pine Benefits) is mostly available in hilly areas and is an evergreen conical tree. It reaches a height of 30–35 m (98–115 ft) and a diameter of 0.7 m (28 in). In the past, they reportedly grew to 47 m (154 ft) with a diameter of 1.2 m. The bark is thick, reddish-brown, and scaly. The leaves are dark green and needle-like, and occur in bundles of three.

They often are twisted and 20–45 cm (7.9–17.7 in) in length. The cones, both female seed cones and male pollen cones, are initiated during the growing season before buds emerge. Pollen cones begin forming in their buds in July, while seed cone lets are formed during a relatively short period of time in August. Pollination occurs early the following spring, with the male cones 3–8 cm (1.2–3.1 in) long.

Astrological Significance of Long Leaved Pine Benefits:

In an auspicious time take a root piece of this plant. It may be the period of Jupiter Pushya constellation or Sun Pushya constellation. Keep this root in the pocket, all the malefic effects of the planets. Similarly if anyone puts the roots in the bathing water and continuously takes bath for 40 days, he will be free from the adversities caused due to the planet particularly Jupiter.

Religious Significance of Long Leaved Pine Benefits:

Make the following mascot in a white paper with red ink. Take a dry coconut and put the mascot into it and feel it with condensed milk and sugar. Bury the coconut under a long leaved pine tree. If this tree is not available bury it under a Peepal tree. Remember that the area of the base of the tree should be neat and clean. All the obstacles in the life will be removed.

Vaastu Significance of long leaved pine tree:

This plant around the house boundary is auspicious if it is not in the north east or east direction.

Medicinal Significance ofLong Leaved Pine Benefits:

This tree is used for skin diseases particularly in ringworm and eczema. Take some barks of this tree grind it with cow urine and apply on the wound. It will be cured soon provided used regularly.

Coral Bead Vine Benefits, पायनस

पायनस/Long Leaved Pine Benefits

पायनस के विभिन्न नाम:

हिन्दी में— धूप सरल,

संस्कृत में— सरल देवदार,

गुजराती में— सरल,

बंगला में— सरल काछ,

कन्नड़ में— सरल देवदारु,

अंग्रेजी में— Long leaved pine

लेटिन में— Pinus longifolia (पायनस लोंगीफोलिया)

संक्षिप्त परिचय/Long Leaved Pine Benefits:

यह पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाने वाला एक सदाबहार शंकुरूपी वृक्ष होता है, जिसका स्तम्भ काष्ठ युक्त होता हैं। इस वृक्ष में दो प्रकार की शाखायें होती हैं। इनमें कुछ शाखायें लम्बी तथा असीमित वृद्धि वाली होती हैं जबकि कुछ शाखायें छोटी तथा सीमित वृद्धि वाली होती हैं। इसी प्रकार इसमें पत्तियां भी दो प्रकार की होती हैं, जिनमें से कुछ शल्क के समान तथा कुछ सामान्य होती हैं। शल्क पत्तियां भूरे रंग की होती हैं तथा वे दोनों ही प्रकार की शाखाओं पर विकसित होती हैं। सामान्य पत्तियां सूई के आकार की होती हैं। केवल छोटी शाखाओं के अग्रभाग पर ही विकसित होती हैं। इनकी संख्या एक से पाँच तक होती है। लम्बी शाखाओं पर जननांग नर व मादा शंकु के रूप में पाये जाते हैं। नर शंकु आकार में छोटे तथा गुच्छों के रूप में विकसित होते हैं जबकि मादा शंकु आकार में बड़े तथा एक या दो के समूह में पाये जाते हैं।

ज्योतिषीय महत्व/Long Leaved Pine Benefits:

शुभ मुहूर्त में इसकी जड़ के एक टुकड़े को पूर्व निमंत्रण देकर निकाल लें। शुभ मुहूर्त गुरु पुष्य, रवि पुष्य, सर्वार्थ सिद्धि योग तथा ग्रहण काल हो सकता है। विधि-विधान से इस जड़ के टुकड़े को निकाल कर अपने पास रखने वाला गुरु ग्रह की पीड़ा से मुक्त रहता है। इसी प्रकार काष्ठ को स्नान के जल में कुछ समय तक डालकर फिर उस जल से स्नान करने वाला गुरु ग्रह की पीड़ा से मुक्त हो जाता है। प्रयोग 40 दिन तक लगातार करना होता है। यह प्रयोग ऐसे सभी लोगों के लिये उपयोगी है जिनकी जन्मपत्रिका में गुरु नीच का हो या गुरु पाप ग्रहों के साथ होता है अथवा अष्टम स्थान में होता है।

धार्मिक महत्व/Long Leaved Pine Benefits:

निम्न यंत्र को किसी भी रविवार के दिन एक कोरे कागज पर लाल स्याही से बना लें। एक नारियल के गोले में इस यंत्र को मावा एवं शक्कर के साथ भर दें। तत्पश्चात् इस नारियल को पायनस के झाड़ के नीचे गाड़ दें। अगर पायनस का झाड़ आदि उपलब्ध न हो तो पीपल वृक्ष के नीचे गड्ढा खोदकर गाडा जा सकता है। ऐसा भी सम्भव न होने की स्थिति में किसी भी निर्जन स्थान पर भी गाड सकते हैं। इसमें इस बात का ध्यान रखें कि वहां किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिये। ऐसा करने से उस व्यक्ति की बाधायें दूर होती हैं।

वास्तु में महत्व/Long Leaved Pine Benefits:

वास्तु की दृष्टि से इस वृक्ष का घर की सीमा में होना अशुभ नहीं है किन्तु इसे ईशान क्षेत्र में अथवा पूर्व दिशा में नहीं होना चाहिये।

औषधीय महत्व/Long Leaved Pine Benefits:

पायनस का मुख्य औषधीय उपयोग त्वचा रोगों में होता है। विशेष रूप से दाद अथवा एक्जिमा हो जाने की स्थिति में पायनस की थोड़ी सी छाल ले लें। उस छाल को गोमूत्र में घिसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को एक्जिमा पर लगा दें। इस प्रयोग से रोग में काफी लाभ होता है। प्रयोग लम्बी अवधि तक करना पड़ता है।