Dus Mahavidya Sadhana

Dus Mahavidya Sadhna/दस महाविद्या साधना

Dus Mahavidya Sadhana (दस महाविद्या साधना): Every Sadhak wants to complete the accomplishment of Dus Mahavidya Sadhana and get a divine power.

In Tantra, worship of Devi-Shakti is referred to as a Vidya. Of the hundreds of tantric practices, the worship of the ten major Devis is called the Dasa Mahavidya. They are Kali, Tara, Tripura Sundari (or Shodasi-Sri Vidya), Bhuvaneshvari, Chhinnamasta, Bhairavi, Dhumavati, Bagalamukhi, Matangi, and Kamala. These ten aspects of Shakti are the epitome of the entire creation. Chapter 10 also outlines their consorts, although Dhumavati, the widow form, is not allocated a consort.

There are several “levels” at which these Devis can be worshiped with the prescribed Mantra and Yantra. Like a simple worship of the Yantra with the mantra recitation, as a remedial astrological measure, elaborate worship with all tantras rituals for attaining various siddhis associated with these tantras and for spiritual salvation.

Successful sadhana of these Dus Mahavidya Sadhana gives several boons to the practitioner The Tantric-Yogi, who has control over his senses, and positively inclined, uses the boons to guide people and for the benefit of mankind.

Mahakali:

The MAHAKALI is the most superior among the ten Mahavidya of tantras , which give immediate result to her Sadhak , She can give her Sadhak everything which is necessary to live in this world , it give protection from bad influence of planet Saturn, and can fulfill all desires of human She give name fame, money prosperity to her Sadhak. By attaining her sadhana, Sadhak get all Ashtsidhis. It removes diseases, destroys enemies, removes tantric obstacles, solves misunderstanding and provides tantric knowledges.

Tara:

Tara is called the Goddess which give all round prosperity to the worshipper, She gives power of speech, pleasure and salvation, she is also worshipped for the destruction of enemies in tantric method. Dus Mahavidya Sadhana removes the malefic effects of planet JUPITER. It should be worshipped by businessman for expansion of business, name and fame.

Tripura Sundari:

The Tripura Sundari is also called Shodasi because she posses all the sixteen supernatural powers. Shodasi, who has the mantra consisting of sixteen letters, has organs glowing like a rising sun. She has four hands and three eyes. She is seated on the lotus, which is placed on the body of Shiva who is lying in a peaceful posture. She has a noose, a hook, a bow and an arrow in each of her hands. Eveready to shower blessings on her devotees, her appearance is completely sombre & gentle and her heart is full of compassion. Dus Mahavidya Sadhana removes the malefic effects of planet Mercury.

Bhubaneswari:

“The Sadhak who accomplishes this ritual becomes rich and powerful like Lord Indra!” It is said in “Rig Veda” that only through the good Karmas of past lives and grace of the Guru can one obtain Bhuvaneshvari Sadhana. When Lord Ram was being crowned his Guru Vashishth said to him – “0 Ram! In this world a poor man is treated with contempt even by relatives while a rich man is honoured even by strangers.” He further stated – In the world of Sadhana there is no more powerful Sadhana for becoming prosperous than that of Goddess Bhuvaneshvari.

Chhinnamasta:

In tantra sadhana of Dus Mahavidya Sadhana Sadhak consider Ma Chhinnamastika to give immediate results and person gets blessed with child, gets rid of events causing distress or pain, Overcomes the state of having little or no money or no material possessions(Dus Mahavidya Sadhna). This Dus Mahavidya Sadhana evokes innumerable advantages for all round financial prosperity and stability, blesses with long life. The results are realized instantly after the accomplishment of the Sadhana.

Tripur Bhairavi:

The fifth Great Cosmic Wisdom of the Hindu pantheon is Tripura Bhairavi, correlated both to the terrible force of destruction of the evil and impure, and to the energy of the subtle universal fire. The implications of these aspects are numerous. For instance, the purification action performed by the Great Cosmic Wisdom Tripura Bhairavi implies the manifestation of Her saviour aspect, because She saves Her devotees from all sufferings and negative karma-ic pressures.

Dhumavati:

As with all the aspects of Shakti, this dreadful appearance is not the whole story. Behind the terrifying, gaunt image, is her true beauty, which only gets revealed to worshipers and those She wishes well(Dus Mahavidya Sadhna). She is the granter of extraordinary boons, especially siddhis, and is a friend especially of those who choose to be single, or isolated from society, especially widows in the Indian system who are usually cast out of society but who are said to have a particular strength to assimilate the lessons she teaches. She has Her own mantra and Stotra, but Her worship is no casual affair and normally barred unless some catastrophe or sequence of events lead you to Her. She is the goddess of those who are utterly crushed by events, for whom all is lost, for whom life holds no promise either now or in the future.

Bagalamukhi:

In tantra sadhana of Dus Mahavidya Sadhana Sadhak consider Ma Bagalamukhi to give immediate results and person is protected from all sorts of legal problems, adverse incidents, possibility of accidents and an anticipated unnatural events. This Dus Mahavidya Sadhana evokes innumerable advantages for all round protection, prosperity stability and blesses with long life. The results are realized instantly after the accomplishment of the Dus Mahavidya Sadhana. The aspirant Sadhak, having perfected Ma Bagalamukhi get all Ashtsidhis, after which he progresses spiritually and gets the physical energy or intensity to rescue from all troubles, gets all the desires fulfilled. The goddess also blesses her Sadhak in the form of immense power, supremacy, and dominance. He also gains an ability to create a strong influence over others.

Matangi:

Maa Matangi maintains the ninth significant position among all the Dus Mahavidya Sadhana. She is a ferocious aspect of Devi carrying dark complexion. She is lavishly elegant and refined with extreme beauty. Ma Matangi is popularly known as Ucchishta-Chandalini or Ucchishta-Matangini. She is associated with the ability to listen, which is the origin of accurate understanding that springs up powerful thoughts. She bestows perception, learning, reasoning, natural ability or quality and Skillfulness. Matangi governs speech, music, knowledge and the arts. She is the repository of 64 (kalas) arts.

Kamala:

Kamala is the most powerful goddess to make you rich in very short period, you can get rid of misfortune and even a poor, unfortunate can reach highest of material success by doing the sadhana of this Goddess. Dus Mahavidya Sadhana removes the malefic effects of planet Venus (Shukra) and by doing this sadhana with full devotion it cannot fail to produce its effects.

On any Monday get up early in the morning, take a bath and get into red clothes. Cover a wooden seat with red cloth. Inscribe “shree” on a steel plate with vermilion. On it place Kamala Yantra. Light incense and ghee lamp. Offer vermilion, rice grains, sweets and flowers on the Yantra.

Methods to Accomplish Dus Mahavidya Sadhna:

This Sadhana can be started on any Navratri, Thursday or any jubilee of Mahavidya during night time. It is the accomplishment of night time only. If it is not done during the night, it could be done till sunrise. To perform this Sadhana the devotee should sit facing east. Before the Sadhak in a wooden stool, covered with red cloth, place the image of Shiva or Preceptor. Make a triangle with red vermillion so that one vertex should be on the gods’ direction. In the triangle place the Das Mahavidya Yantra and make ten small heaps of rice. Place small coconuts on the heaps and burn the ghee lamp or oil lamp before it so that it should remain lighted till the adoration ends. Then perform the pledge.

Pledge:

Take water on the left palm and join all the five fingers of right hand pour the fingers into the water and touch different parts of the body feeling that all your body parts are being sanctified and scrumptious. This Dus Mahavidya Sadhana will empower the body parts and makes sensible.

ॐ अं आं कं खं गं घं डं इं ईं ह्रदयाय नम( ह्रदय को स्पर्श करें)
ॐ परम उं ऊं चं झं ञं ॠं शिरसे स्वाहा(सिर को स्पर्श करें)
ॐ तत्वाय टं ठं डं ढं णं लं लं शिखायै वषट्(शिखा को स्पर्श करें)
ॐ नारायणाय एं तं थं दं धं नं ऐं कवचाय हुम्(दोनों कंधों को स्पर्श करें)
ॐ गुरुभ्यो आं पं फं बं भं मं ओं एनटीआर त्रयाय वौषट्(दोनों नेत्रों को स्पर्श करें)
ॐ नम: अं यं रं लं वं शं षं सं हं क्षं अ: अस्त्राय फट्(हाथ सिर के ऊपर से घुमाकर चारों दिशाओं में चुटकी बजाएं)

Bonding of Direction: Recite the following and throw rice to all the directions.

ॐ गुरुभ्यो महाकाली मां पूर्वतो पातु।
ॐ गुरुभ्यो भगवती तारा आग्नेये मां पातु ।
ॐ गुरुभ्यो षोडशि दक्षिणे मां पातु ।
ॐ गुरुभ्यो भैरवी नैॠत्ये मां पातु ।
ॐ गुरुभ्यो भुवनेश्वरी पश्चिम मां पातु ।
ॐ गुरुभ्यो छिन्नमस्त वायव्ये मां पातु।
ॐ गुरुभ्यो मातंगी उतरे मां पातु ।
ॐ गुरुभ्यो धूमावती ऐशान्ये मां पातु।
ॐ गुरुभ्यो बागलामुखी उर्ध्वे मां पातु।
ॐ गुरुभ्यो कमलात्मिका भूमौ मां पातु।

Puja of Yantra:  Wash the Yantra with sanctified water and put punctum and rice on it and worship by burning incense, flowers and thereafter mix vermillion with the rice and by chanting the following spell offer the rice on the Yantra.

ॐ महाकाल्यै नम: महाकालीं स्थापयामि नम:
ॐ तारायै नम: तारां स्थापयामि नम:
ॐ षोडश्यै नम: षोडशीं स्थापयामि नम:
ॐ त्रिपुरी भैरवे नम: भैरवीं स्थापयामि नम:
ॐ भुवनेशवर्ये नम: छिन्नमस्तकां स्थापयामि नम:
ॐ मातंगीं नम: स्थापयामि नम:
ॐ धूमावत्यै नम: धूमावतीन स्थापयामि
ॐ बगलायै नम: बगलां स्थापयामि नम:
ॐ कमलायै नम: कमलां स्थापयामि नम:

Meditation: By folding hands meditate on the Mahavidya and perform the worship with incense, lamp, rice and flowers etc. and chant the following spell.

माया कुण्डलिनी क्रिया मधुमती काली कलामलिनी,
मातंगी विजया जया भगवती देवी शिव शाम्भवी।
शक्ति: शंकरवल्लभा त्रिनयना वाग्वादिनी भैरवी,
ह्रींकारी त्रिपुरी परात्परमयी माता कुमारीत्यसि।।

After the Puja with sainted Vijay Sidhhi Mala chant the following spell for 23 rosaries for 11 days.

।। ॐ निं ह्लीं क्रीं ह्रीं गुरुभ्यो श्रीं ऐं स्त्रीं नम: ।।
Om Nim Hleem Kreem Hreem Gurubhyo Shreem Ayeim Streem Namah

This Dus Mahavidya Sadhana is an accomplishment of 11 days. For 11 days if 23 rosaries are chanted only a small part of spell is done but if chanted 63 rosaries for 21 days, it will complete full one lakh and 25 thousands spell. Follow the instructions of accomplishment thoroughly. With full trust and fearlessly chant the spell. Keep this Sadhana a secret. At the end with 10% of the total spell numbers perform the Yajna with Kamal Gatta, Ghee and Havan materials. After the Yajna wrap the Yantra in a red cloth and keep it in the chest for a year and rest of the Puja materials flow into the running water. This way the accomplishment is said to be completed. Mother Bhagawati gives blessing to such Sadhak and fulfils his resolution. This Dus Mahavidya Sadhana enhances wisdom and removes poverty.

To obtain a Dus Mahavidya Sadhana and to accomplish it successfully is considered the greatest boon of a human life. These Goddesses can bring you everything that you wish for – health, wealth, beauty, happy marriage, children, prosperity, fame, power and position. You just name it and you shall have it. Giving place to a Mahavidya in your life means opening new avenues to prosperity and totality, and what better time can there be to propitiate the Goddesses than the beginning of a New Year.

kali mahavidya

Dus Mahavidya Sadhana/दस महाविद्या साधना

दस महाविद्या साधना (Dus Mahavidya Sadhana): प्रत्येक साधक अपने जीवन में यह चाहता है कि उसे महाविद्याओं की साधना में सफलता प्राप्त हो और वह जीवन में दैविक शक्ति के सहयोग से भौतिक और आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त करें—

पहली – पहली बार जब किसी हिरण शावक ने संसार में नेत्र खोला और अंगड़ाई लेकर उठा तो माता मृग के सामने आई और स्तन पान कराकर उसकी क्षुधा शांत की। संसार में आने पर मां के ही सुखद, स्नेहशील स्पर्श से वह आनन्दित हुआ। धीरे-धीरे उसे बोध होने लगा कि मां के रहते उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। इस तरह जीवन में निर्भय और मुक्त होते हुए कुलांचे भर्ता हुआ हिरण शावक बचपन की खुशियों में खो गया।

मनुष्य का मूल स्वभाव है शिशुवत् रहना। प्यार से कोई उसको बेटा कह देता है तो कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो, मन एक बार पुलकित हो जाता है। इसके पीछे छुपी होती है व्यक्ति के अंदर वात्सली और प्रेम को पा लेने की इच्छा और उसमें अपने आपको सुरक्षित कर लेने की भावना, मां के ममतामयी आँचल के तले शिशु अपने आपको निश्चिन्त महसूस करता है। उसको कोई कर्तव्य बोध तो होता नहीं है, तरह-तरह की शैतानियां करके भी वह मां की गोद में दुबक कर एकदम से निश्चिन्त हो जाता है क्योंकि वह जानता है कि रक्षक के रूप में मां उसके साथ खड़ी हैं। साधक के अन्दर भी एक शिशु छुपा होता है, जिससे वह विराट शक्ति को मातृ स्वरूप में देखता है और वह शक्ति मातृ स्वरूप जगदम्बा का स्वरूप ही होता है।

शक्ति मातृ स्वरूप जगदम्बा दस दिशाओं के अनुसार दस महाविद्याओं (Dus Mahavidya Sadhana) का रूप धारण करती है। जिन्हें महाकाली, तारा, श्री विद्या, त्रिपुरसुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्नमस्ता, त्रिपुर-भैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी, कमला के नाम से जाना जाता है।

महाकाली:

महाकाली साधना से समस्त कामनाओं की पूर्ति होती है। जब जीवन में प्रबल पुण्योदय होता है तभी साधक ऐसी प्रबल महिषासुर मर्दिनी, वाक् सिद्धि प्रदायक महाकाली साधना सम्पन्न करता है। महाकाली साधना को रोग मुक्ति, शत्रु नष्ट, तंत्र बाधा, भय, वाद-विवाद, धन हानि, कार्य सिद्धि, तन्त्र ज्ञान के लिए किया जाता है।

तारा:

तारा महाविद्या साधना आर्थिक उन्नति एवं अन्य बाधाओं के निवारण के लिए की जाती है। इस साधना के सिद्ध होने पर साधक के जीवन में आय के नित्य नये स्रोत खुलने लगते हैं और ऐसा माना जाता है कि माँ भगवती तारा प्रसन्न होकर नित्य साधक को दो तोले सोना प्रदान करती है, जिससे साधक किसी भी प्रकार से दरिद्र न रहे ऐसा साधक पूर्ण ऐश्वर्यशाली जीवन व्यतीत कर जीवन में पूर्णता प्राप्त करता है और जीवन चक्र से मुक्त हो जाता है।

त्रिपुरसुंदरी:

त्रिपुरसुंदरी महाविद्या की साधना से जीवन में सौन्दर्य, काम, सौभाग्य व शरीर सुख के साथ-साथ वशीकरण, सरस्वती सिद्धि, लक्ष्मी सिद्धि, आरोग्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। वास्तव में त्रिपुर सुन्दरी साधना को राजराजेश्वरी कहा गया है क्योंकि यह अपनी कृपा से साधारण व्यक्ति को भी राजा बनाने में समर्थ हैं।

भुवनेश्वरी:

भुवनेश्वरी देवी को तीनों लोकों (स्वर्ग, पाताल तथा पृथ्वी) की महारानी कहा जाता है। भुवनेश्वरी साधना से चारों पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, कर्म, मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह भुवनेश्वरी महाविद्या त्रि-शक्ति स्वरूप महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती के रूप में पूजी जाती है, इनकी साधना से जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति होती है।

छिन्नमस्ता:

छिन्नमस्ता महाविद्या की साधना से जीवन में सौन्दर्य, काम, सौभाग्य व आसुरी शक्तियों की प्राप्ति होती है। वास्तव में छिन्नमस्ता महाविद्या उच्चकोटि की महातंत्र साधना है जिसके करने से ऐसा कुछ रह ही नहीं जाता जो मनुष्य चाहता हो। यह साधना भौतिक और पूर्ण आध्यात्मिक उन्नति देने वाली साधना कही जाती हैं।

त्रिपुर भैरवी:

त्रिपुर भैरवी महाविद्या (Dus Mahavidya Sadhana) महाकाली स्वरूप ही मानी जाती है। जिनकी साधना कल्पवृक्ष के समान शीघ्र फलदायी मानी गयी हैं। इस साधना को रोग मुक्ति, शत्रु नष्ट, तंत्र बाधा, भय, वाद-विवाद, धन हानि, कार्य सिद्धि, तन्त्र ज्ञान के लिए किया जाता है।

धूमावती:

महाविद्या धूमावती, जो भगवान शिव की विधवा, कुरूप तथा अपवित्र देवी है, जिनका स्वरूप अत्यंत ही क्रोधित है, जो अपने शत्रु के लिए सदा भूखी रहती है। जिनकी साधना करने से सभी प्रकार के शत्रु जड़ से समाप्त हो जाते है। बर्बाद हो जाते है और इस लायक नहीं रहते की कभी सामने उपस्थित हो, आजकल के घोर कलयुग में इस साधना को अवश्य ही करना चाहिये।

बगलामुखी:

दस महाविद्या में आठवें स्थान पर बगलामुखी विराजमान है, इनकी साधना से शत्रु की बुद्धि, मति, दंत तालु, गति स्तंभित हो जाती है, शत्रु पशु की तरह आपके सामने रहता है और कभी भविष्य में आपको हानि पहुँचाने की कोशिश नहीं करता। यह साधना शीघ्र प्रभाव दिखाती है जो शत्रु को नष्ट करके धन, कार्य सिद्धि, लक्ष्मी प्राप्ति के नित्य नयें रास्ते खोल देती है।

मातंगी:

मातंगी महाविद्या (Dus Mahavidya Sadhana) साधना से तन्त्र असुरी, संगीत तथा ललित कलाओं में महारत प्राप्त होती है जो संगीत कलाओं में निपुण बनना चाहते हो उन्हें यह साधना अवश्य ही करनी चाहिए। इस साधना के द्वारा पूर्ण ग्रहस्त सुख की प्राप्ति होती है। जिनके घर में कलह बनी रहती है उन्हें यह साधना अवश्य ही करनी चाहिये।

कमला:

कमला महाविद्या (Dus Mahavidya Sadhana) की साधना से जीवन में सुख, सौभाग्य, धन, लक्ष्मी, भूमि, वाहन, संतान, प्रतिष्ठा आरोग्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है, वास्तव में कमला साधना को “कमलेश्वरी” कहा गया है क्योंकि यह साधना साधारण व्यक्ति को भी राजा बनाने में समर्थ हैं।

यह महाविद्या (Dus Mahavidya Sadhana) संसार की श्रेष्ठ साधना हैं, जिन्हें करके व्यक्ति अपनी भौतिक, आध्यात्मिक उन्नति कर सकता है।

दस महाविद्या साधना विधि :

इस साधना को किसी भी गुरूवार या किसी भी महाविद्या (Dus Mahavidya Sadhana) जयंती से अथवा नवरात्रि पर्व में रात्रि के समय प्रारम्भ की जा सकती है। यह रात्रि के समय ही सम्पन्न की जाने वाली साधना है। यदि रात्रि में इसे सम्पन्न न करें, तो इसे ब्रह्म मुहूर्त में सूर्योदय के पूर्व भी सम्पन्न किया जा सकता है। इस साधना को करने के लिए साधक पूर्व की ओर मुख कर बैठें। अपने सामने चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर (शिव)गुरु चित्र स्थापित करें। चित्र के सामने सिंदूर या रोली से त्रिकोण बनाये, त्रिकोण में कोने का पहला हिस्सा ऊपर की तरफ़ होना चाहिए। त्रिकोण के बीच दस महाविद्या यंत्र को स्थापित कर यन्त्र के सामने दस चावलों की ढेरी बनाये। इन पर दस लघु नारियल स्थापित कर शुद्ध घी या तेल का दीपक जलाये, यह दीपक मन्त्र जप तक जलता रहना चाहिये, तत्पश्चात मन्त्र विधान अनुसार संकल्प आदि कर न्यास करें –

न्यास : बाएँ(Left Hand) हाथ में जल लेकर दाहिने हाथ(Right Hand) की समूहबद्ध, पांचों उंगलियों से निम्न मंत्रों के साथ शरीर के विभिन्न अंगों को स्पर्श करें और ऐसी भावना मन में रखें कि वे सभी अंग तेजस्वी और पवित्र बन रहे है। ऐसा करने से अंग शक्तिशाली बनते है और चेतना प्राप्त होती है।

ॐ अं आं कं खं गं घं डं इं ईं ह्रदयाय नम( ह्रदय को स्पर्श करें)
ॐ परम उं ऊं चं झं ञं ॠं शिरसे स्वाहा(सिर को स्पर्श करें)
ॐ तत्वाय टं ठं डं ढं णं लं लं शिखायै वषट्(शिखा को स्पर्श करें)
ॐ नारायणाय एं तं थं दं धं नं ऐं कवचाय हुम्(दोनों कंधों को स्पर्श करें)
ॐ गुरुभ्यो आं पं फं बं भं मं ओं एनटीआर त्रयाय वौषट्(दोनों नेत्रों को स्पर्श करें)
ॐ नम: अं यं रं लं वं शं षं सं हं क्षं अ: अस्त्राय फट्(हाथ सिर के ऊपर से घुमाकर चारों दिशाओं में चुटकी बजाएं)

दिशा बन्धन : निम्न मंत्र बोलते हुए सभी दिशाओं में चावल फेंके—

ॐ गुरुभ्यो महाकाली मां पूर्वतो पातु।
ॐ गुरुभ्यो भगवती तारा आग्नेये मां पातु ।
ॐ गुरुभ्यो षोडशि दक्षिणे मां पातु ।
ॐ गुरुभ्यो भैरवी नैॠत्ये मां पातु ।
ॐ गुरुभ्यो भुवनेश्वरी पश्चिम मां पातु ।
ॐ गुरुभ्यो छिन्नमस्त वायव्ये मां पातु।
ॐ गुरुभ्यो मातंगी उतरे मां पातु ।
ॐ गुरुभ्यो धूमावती ऐशान्ये मां पातु।
ॐ गुरुभ्यो बागलामुखी उर्ध्वे मां पातु।
ॐ गुरुभ्यो कमलात्मिका भूमौ मां पातु।

यंत्र पूजन : तत्पश्चात यंत्र को शुद्ध जल से स्नान कराकर तिलक, अक्षत, धुप, दीप, पुष्प से पूजन करें फिर चावल को कुंकुंम में मिलाकर निम्न मंत्र को बोलते हुए यंत्र पर चढ़ायें।

ॐ महाकाल्यै नम: महाकालीं स्थापयामि नम:
ॐ तारायै नम: तारां स्थापयामि नम:
ॐ षोडश्यै नम: षोडशीं स्थापयामि नम:
ॐ त्रिपुरी भैरवे नम: भैरवीं स्थापयामि नम:
ॐ भुवनेशवर्ये नम: छिन्नमस्तकां स्थापयामि नम:
ॐ मातंगीं नम: स्थापयामि नम:
ॐ धूमावत्यै नम: धूमावतीन स्थापयामि
ॐ बगलायै नम: बगलां स्थापयामि नम:
ॐ कमलायै नम: कमलां स्थापयामि नम:

ध्यान : इसके बाद दोनों हाथ जोड़कर माँ भगवती दस महाविद्याओं का ध्यान करके पूजन करें। धुप, दीप, चावल, पुष्प से तदनन्तर दस महाविद्या मन्त्र का जाप करें।

माया कुण्डलिनी क्रिया मधुमती काली कलामलिनी,
मातंगी विजया जया भगवती देवी शिव शाम्भवी।
शक्ति: शंकरवल्लभा त्रिनयना वाग्वादिनी भैरवी,
ह्रींकारी त्रिपुरी परात्परमयी माता कुमारीत्यसि।।

पूजन सम्पन्न कर सिद्ध प्राण प्रतिष्ठित “विजय सिद्धि माला’ से निम्न मंत्र की 23 माला 11 दिन तक मंत्र जप करें—

।। ॐ निं ह्लीं क्रीं ह्रीं गुरुभ्यो श्रीं ऐं स्त्रीं नम: ।।
Om Nim Hleem Kreem Hreem Gurubhyo Shreem Ayeim Streem Namah

यह ग्यारह दिन की साधना है आप चाहे तो इसी तरह से सवा लाख मन्त्र जाप कर सकते है। मन्त्र जाप के बीच साधना के नियमों का पालन अवश्य करें। भय रहित होकर पूर्ण आस्था के साथ ग्यारह दिन तक दस महाविद्या मंत्र जप करें। नित्य जाप करने से पहले नित्य संक्षिप्त पूजन अवश्य करें। साधना के बारे में जानकारी गुप्त रखें। ग्यारह दिन तक मन्त्र का जाप करने के बाद जिस मन्त्र का आपने जाप किया है उसका दशांश (10%) या संक्षिप्त हवन पलाश के पुष्प, शुद्ध घी, हवन सामग्री में मिलाकर करें। हवन के पश्चात् दस महाविद्या यंत्र को अपने घर के मंदिर या तिजोरी में लाल वस्त्र से बांधकर रख दें और बाकि बची पूजा सामग्री को नदी या किसी पीपल के नीचे विसर्जित कर दें। इस तरह करने से यह साधना पूर्ण मानी जाती है।

दस महाविद्या साधक के संकल्प सहित कार्य को भविष्य में शीघ्र ही पूर्ण करती है। दस महाविद्या साधना से दस महाविद्या की शक्ति प्राप्त हो जाती है, उसको अलग-अलग साधना करने की ज़रूरत नहीं होती, ऐसा साधक अपने जीवन में पूर्ण भोौतिक आध्यात्मिक सुख भोगता हुआ, अंत में मोक्ष को प्राप्त करता है। ऐसा साधक सिद्ध पुरुष बन जाता है, सिद्धियाँ उसके सामने नृत्य करती है। वह सभी दृष्टियों से पूर्ण होता है, पूजनीय होता है, उसकी मृत्यु के बाद भी उसकी यथा गाथा अक्षुण बनी रहती है।