Name & Numbers

Combined Number Effects/संयुक्त अंक 

17. number (Combined Number Effects) is considered is a religious and powerful digit. Its perspective is pointed Star of Venus which is the symbol of peace and love. The person influenced by this number can challenge any problem come to their life and always win. This number is called a number of immortality. These people become immortal by their good deeds. For the future this number is auspicious. There should not be any relation of this number to 4 and 8.

18. is the symbolic perspective of a beam of light of moon from which drops of blood are oozing and for those drops a wolf and a dog is prancing towards it and a crab is trying to reach there quickly. This symbolizes that the spirituality is being spoilt by materialistic thoughts. The person of this radix is always involved in fighting, family disputes and revolutions and sometimes he earn a lot of money from them.

This number (Combined Number Effects) gives warning from the loss, betray by others and natural calamities. In future, if any auspicious day is searched, then if the day is found, accept it after thorough analysis. If a double figure like 18 is on the radix then such dates should not be taken.

19. is the number (Combined Number Effects) which is the symbol of Sun. The perspective of this number is Sun. This is the most auspicious number. The person of this number is the most successful person and considered the best achiever.

20. is the symbol of awakening and decision. Its symbol is one legged Gabriel blowing trumpet and a dead man, woman and a baby is coming out of grave and folded their hands for pray. It means need and aim, new projects, new wishes and workmanship.

This digit (Combined Number Effects) is suitable for new projects and ambitions. In numerology this number is most auspicious. If this number is used in future, it may cause delay and obstacles. After spiritual awakening this number can be helpful.

21. This number (Combined Number Effects) is considered the indication of universe. This number is the indication of success, prosperity, grace and upliftment. In future if this number is applied in the life it gives success.

22. This number (Combined Number Effects) indicates that the person is good and his goodness made him blind. He is careless about his danger. A ferocious leopard is attacking on him but he is unable to save himself as he remains in day dreaming. He becomes alert when the danger is on his head. This also indicates that he takes the wrong decision under the influence of others. When this number is used in future, he must be careful (Combined Number).

23. This number (Combined Number Effects) indicates the “Royal star of the lion”. This number indicates the help of the seniors, success and security. For the future, this number is said to be very fortunate. It makes the plans successful.

24. This is a lucky number. The person bearing this number gets the support from the seniors and he becomes a senior. This is also an indicator of love. This person will receive a lot of love from others. For future this number is considered an auspicious.

25. This number (Combined Number Effects) shows that experience can provide energy and when he helps others, he is benefitted.  This number is not considered as a selfish. The person holding this number usually has to face hurdles during the early life then only he gets success. For future questions this number is auspicious.

26. This number (Combined Number Effects) gives warning about the future. It shows that with the connivance of others he may gamble, fight and do many unethical things. For the future use one should be careful about this number.

27. This is an auspicious number (Combined Number Effects). It indicates the power of the king. This signifies the royal and high officials rank. It shows that if wit is used during work success is guaranteed. The persons holding this number should do their own work. For future using this number will give positive result.

28. This number indicates some opposite energy. The person holding this number expects a lot about his success but if not taken care, all will go to the cipher. He must make arrangements for his future. He must not believe others blindly nor he should react on others business otherwise he may seek loss. For the future this number is not auspicious.

29. This number (Combined Number Effects) shows uncertainty in life and it indicates that he may be befooled, betrayed and face un called for problems, hardness in life and betray from opposite sex. This number is most inauspicious for future questions.

30. The person holding this number are man of wisdom and intellect. He emphasises on development of mental level but never for savings. Therefore this number is neither auspicious nor inauspicious.

31. This number (Combined Number Effects) is as equal as the last number. The effects of this number make a person feel loneliness and he remains aloof from others. Physically and worldly this number is not auspicious.

32. This number (Combined Number Effects) also has a magical power like the numbers 5, 14, 23 combined numbers. The person holding this number is elected as senior officer. The person influenced by this number should do his work himself. It will bring him success. But if he gives attention towards the suggestions of others, he will be unsuccessful. For future this number is said to be very auspicious.

33. This is also a lucky number. The person holding this number gets full support from the seniors and he himself become officers. This number is a symbol of love. The person holding this number (Combined Number Effects) will be loved by others and this number for future use is auspicious.

Combined Number Effects

Combined Number Effects/संयुक्त अंक 

17 यह एक सशक्त आध्यात्मिक अंक (Combined Number Effects) माना गया है। इसका स्वरूप (Pointed Star of Venus) है जो ‘शान्ति और प्रेम’ का प्रतीक है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जीवन में कठिनाइयों, रुकावटों और आपदाओं का दृढ़ता से मुकाबला करते है और विजय प्राप्त करते है। यह एक अमरता का अंक माना जाता है। ऐसे जातक के जीवन के बाद उसकी कीर्ति अजर-अमर बनी रहती है। भविष्य विषय के प्रश्न के लिए यह एक शुभ अंक है, परन्तु ‘4’ या ‘8’ अंक से इसका कोई सम्बन्ध नहीं होना चाहिए।

18 इस अंक (Combined Number Effects) का संकेतमय स्वरूप एक रश्मिपूर्ण चन्द्रमा जिस पर से रक्त की बूंदे गिर रही है नीचे एक भेड़िया और भूखा कुत्ता उन गिरती हुई रक्त की बूंदों को अपने मुंह में लेने के लिए लपक रहे है एक केकड़ा उन दोनों के पास पहुँचने के लिए वेग से बढ़ रहा है।

यह अंक (Combined Number Effects) भौतिकता द्वारा आध्यात्मिकता को नष्ट करने के प्रयत्न करता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति कटु लड़ाइयों, पारिवारिक झगड़ों, युद्ध, सामाजिक उथल पुथल तथा कान्ति से सम्बन्ध रखते है और कभी-कभी तो जातक युद्ध के माध्यम से धन और अधिकार प्राप्त करते है। यह अंक जातक को दूसरों द्वारा धोखाधड़ी तथा विश्वासघात और तूफ़ान, जल और अग्नि प्रकोपों तथा विस्फोट से क्षति पहुँचाने की चेतावनी देता है। जब कभी भविष्य में किसी कार्य के लिए कोई शुभ दिन निकालने में इस अंक (Combined Number Effects) पर विचार करें तो जो दिन निकले उसे सावधानी और खूब सोच विचारकर स्वीकार करें। हमारे कहने का अर्थ यह है कि यदि किसी ऐसी तारीख का संयुक्त अंक 18 निकले तो उसे किसी शुभ कार्य के लिए नहीं चुनना चाहिए।

19 यह अंक (Combined Number Effects) सूर्य का प्रतीक माना गया है। इस अंक का संकेतमय स्वरूप ‘सूर्य’ है। यह अत्यंत ही शुभ अंक है। इस अंक के व्यक्ति को जीवन में हर्ष, सफलता, प्रतिष्ठा, वृद्धि तथा मान-सम्मान की प्राप्त होती है।

20 यह अंक ‘जाग्रति’ और ‘निर्णय’ का प्रतीक माना गया है। इसका संकेतमय स्वरूप है, “एक पैरो वाला देवदूत जो तुरही बजा रहा है उसके नीचे एक पुरुष, एक स्त्री और एक बच्चा कब्र से निकल रहे है और प्रार्थना के लिए हाथ जोड़े हुए है।” जिसका अर्थ है कोई प्रयोजन या लक्ष्य, नई योजनाओं, नई आकांक्षाओं तथा कार्यशीलता के लिए जाग्रत होना। इस प्रकार इस अंक से नवीन योजनायें व नई महत्वाकांक्षायें प्रकट होती है। इस अंक (Combined Number Effects) को भी अंक शास्त्र में शुभ माना गया है। यदि भविष्य में यह अंक उपयोग किया जाए तो कार्य में विलम्ब, कठिनाइयों या अडचनों का सामना करना पड़ता है। अपने आप में आध्यात्मिक जाग्रति करके ही इस अंक को अपना सहायक बनाया जा सकता है।

21 इस अंक (Combined Number Effects) का संकेतमय स्वरूप ‘ब्रम्हांड’ के रूप में किया गया है। यह अंक जीवन में सफलता, उन्नति, प्रगति, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, वृद्धि, उत्थान का प्रतीक है। भविष्य में यदि यह अंक प्रयुक्त हो तो सफलता दिलाता है।

22 इस अंक (Combined Number Effects) का संकेतमय स्वरूप “एक भला आदमी दूसरों की मूर्खताओं के कारण अँधा हो गया है। उसकी पीठ पर गलतियों की एक पोटली लटक रही है। एक भयानक चीता उस पर आक्रमण कर रहा है और वह अपनी रक्षा करने में असमर्थ है।“ इसका संकेतमय अर्थ है, व्यक्ति स्वयं का भला होने पर भी भ्रान्ति और स्वप्न की दुनिया में विचरण करते है और जब विपत्ति बिल्कुल उनके सिर पर आ जाती है, तो वह चौकन्ना होते है। यह अंक (Combined Number Effects) इस बात का भी सूचक है कि जातक दूसरों के प्रभाव में आकर गलत निर्णय लेता है। भविष्य प्रश्न में जब यह अंक उपयोग हो तो उपर्युक्त बातों का ध्यान रखना चाहिए।

23 इस अंक (Combined Number Effects) का संकेतमय स्वरूप है “शेर का शाही सितारा” (The Royal Star Of The Lion)। यह अंक उच्चाधिकारियों की सहायता, सफलता और सुरक्षा का विश्वास दिलाता है। यह अंक भविष्य प्रश्न के लिए एक अत्यंत सौभाग्यसूचक माना गया है और योजनाओं के सफल होने की पुष्टि करता है।

24 यह भी एक सौभाग्यशाली अंक है। इस अंक के व्यक्ति को अपने कार्य में उच्च पदाधिकारियों का सहयोग तथा उनकी सहायता प्राप्ति होती है और वह एक उच्च अधिकारी बनते है। यह अंक (Combined Number Effects) प्रेम का सूचांक है, ऐसे जातकों को जीवन में किसी स्त्री/पुरुष का प्रेम अवश्य मिलेगा। भविष्य के सम्बन्ध में यह एक शुभ अंक माना गया है।

25 यह अंक इस बात को दर्शाता है कि अनुभव के द्वारा शक्ति प्राप्त होती है और दूसरों की सहायता करने से लाभ होता है। इस अंक को स्वार्थ का अंक नहीं माना जाता क्योंकि इस अंक (Combined Number Effects) के व्यक्ति को प्रारम्भिक जीवन में बहुत संघर्ष और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, तब कहीं जाकर सफलता प्राप्त होती है। भविष्य विषयक प्रश्न के लिए यह शुभ अंक माना जाता है।

26 यह अंक (Combined Number Effects) भविष्य के सम्बन्ध में गम्भीर चेतावनी देता है। यह दर्शाता है कि दूसरों के सहयोग से, साझेदारी से, गलत सलाह से, सट्टे से और गुटबाजी से बर्बादी होने की आशंका बनती है। भविष्य के विषय में इस अंक को बहुत सावधानी से उपयोग करना चाहिए।

27 यह एक शुभ अंक (Combined Number Effects) है और इसका संकेतमय स्वरूप “राजदण्ड” है। यह हुकूमत तथा उच्चाधिकारिता का प्रतीक है। यह दर्शाता है कि बुद्धिमानी से काम करने से निश्चित ही लाभ मिलेगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्तियों को अपने विचारों और योजनाओं को स्वयं कार्यान्वित करना चाहिए। भविष्य के लिए इस अंक का उपयोग करना बहुत शुभ फल देने वाला माना गया है।

28 इस अंक (Combined Number Effects) से कई विरुद्ध दिशाओं में जाने वाली शक्तियों का संकेत मिलता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्तियों को अपने कार्य में बहुत सफलता की आशा होती है, परन्तु यदि वे सावधानी न बरतें तो उनका सब कुछ समाप्त हो जाता है। उनको अपने भविष्य के लिए सब प्रबंध करने अत्यंत आवश्यक है। ऐसे व्यक्ति दूसरों के प्रति अंधविश्वास न रखे और न ही किसी व्यापार में प्रतिक्रिया बरते, अन्यथा उनको जीवन में विरोध या कानूनी कारवाई के कारण हानि हो सकती है। भविष्य के विषय में इस अंक को शुभ नहीं माना जाता।

29 यह अंक (Combined Number Effects) जीवन में अनिश्चितताएं और दूसरों से विश्वासघात और धोखेबाजी, संघर्ष और कठिनाइयां, अप्रत्याशित संकट, अविश्वसनीय मित्र और विपरीत लिंग के व्यक्तियों से धोखा दर्शाता है। भविष्य के विषय के प्रश्नों में यह अत्यंत अशुभ अंक माना जाता है।

30 इस अंक (Combined Number Effects) से प्रभावित व्यक्ति अत्यंत बुद्धिमान तथा प्रतिभा सम्पन्न होते है। वे आर्थिक संचय की ओर विशेष ध्यान न देकर अपने आपको मानसिक स्तर पर ऊँचा उठाने के लिए प्रयत्न करते है। इसके कारण यह अंक न शुभ है और न अशुभ है।

31 यह अंक अपने प्रभाव से पिछले अंक के लगभग समान ही है। इस अंक के प्रभाव से व्यक्ति अधिक स्वयंपूर्ण और अकेलापन अनुभव करने वाला होता है और वह अपने साथियों से दूर-दूर ही रहता है। सांसारिक या भौतिक दृष्टि से यह एक शुभ अंक नहीं माना जाता है।

32 इस अंक (Combined Number Effects) में भी अकेला अंक 5, 14 और 23 संयुक्त अंको के समान मायावी शक्ति रखता है। इस अंक के व्यक्ति को बहुत व्यक्तियों या राष्ट्रों का सामुच्य या समुदाय का उच्च अधिकारी चुना जाता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति स्वयं अपनी योजनाओं को कार्यान्वित करें, तो निश्चित ही उन्हें सफलता प्राप्त होती है। परन्तु यदि वह अन्य व्यक्तियों की हठ या मूर्खतापूर्ण सलाह को मान्यता देगा तो उसकी योजनायें असफल होंगी। भविष्य विषय में यह अंक शुभ अंक माना गया है।

33 यह भी एक सौभाग्यशाली अंक है। इस अंक के व्यक्ति को अपने कार्य में उच्च पदाधिकारियों का सहयोग तथा उनकी सहायता प्राप्त होती है और वह एक उच्च अधिकारी बनता है। यह अंक प्रेम का सूचांक है, ऐसे जातकों को जीवन में किसी स्त्री/पुरुष के प्रेम द्वारा अवश्य ही लाभ मिलेगा। भविष्य के सम्बन्ध में यह एक शुभ अंक माना गया है।