Coach Grass, दूर्वा

Coach Grass Benefits/दूर्वा के लाभ

Other names of Coach grass(Coach Grass Benefits/दूर्वा):

Hindi— Dubda, Doob                             

Gujarati— Dholadhro, Neeladhro

Sanskrit— Durba, Sahasraveerja              

Bengali— Neel Durba, Sada Durba

Marathi— Padhri Durba, Kali Durba        

Marwari— Dhro

Coach Grass (Coach Grass Benefits) is a type of grass which grows like creepers. It has a significant position in Hindu religion. In Hindu religious performances and rituals it is being used for offerings. It is grown by seed germination and vegetative propagations. During rainy seasons it grows more and it gives glowers twice a year. It is found in all over India. This grass is also used as medicinal herb.

Medicinal significance of Coach Grass (Coach Grass Benefits):

For heavy And Prolonged Menstrual Period (Menorrhagia) make paste of Doob grass and apply on sole of feet. It helps to decrease stress level.

For headaches it can be applied on forehead.

Make paste of doob grass (Coach Grass Benefits) and apply on sole of feet. It helps to decrease stress level. For headaches it can be applied on forehead.

Extract fresh juice of doob grass (Coach Grass Benefits) and put 4-4 drops in nostril. This helps to stop bleeding. Those suffering from frequent nose bleeding should regularly put few drops of juice in nostrils to permanently cure problem of nakseer.

Mix 3-4 spoon doob grass (Coach Grass Benefits) juice with pinch of Sonth (dry ginger powder). Take it empty stomach in morning.

Extract 3-4 spoon juice of doob grass (Coach Grass Benefits), mix water and drink empty stomach in morning. Do this for few days. This helps to cure colitis, swelling, stomach infection and acidity.

Doob grass (Cynodon Dactylon) is a grass with medicinal properties and used for treatment of fever, ulcer, stomach infection and other health problems. Doob grass (Coach Grass Benefits) is rich in phosphorus, calcium, sodium, potassium proteins, carbohydrates, alkaloids and flavanoids. It is antiviral and antimicrobial.

In Coach Grass (Coach Grass Benefits) Protein and Carbohydrates found in abundance. It is said that Maharana Pratap lived on Coach Grass during his exile period.

Astrological significance of Coach Grass (Coach Grass Benefits):

If this grass is fed to the cows on Wednesdays all the malefic effects of planets are diminished.

This will also make a person successful and he earns profit. For nervous ailments, every Saturday one should feed Coach Grass (Coach Grass Benefits) to the cows.

For removing diseases make decoction of Coach Grass and drink:

Juice of Coach Grass – 10 to 20 ml

Powder of the roots of Coach Grass – 3 to 6 gm

Water – 40 to 80 ml

Powder of the leaves – 1 to 3 gm

Improves the immunity (Coach Grass Benefits):

It helps to enhance the immunity in the body. The antiviral and antibacterial qualities of Coach Grass (Coach Grass Benefits) increase the protective power in the body. Moreover due to nutritious qualities it gives a lot of energy to the body. It is very good medicine for insomnia, weariness and stress.

Skin problems:

The anti inflammatory and anti septic qualities of Coach Grass (Coach Grass Benefits) give relief to scabies, eczema, and sciatica problems. When Coach Grass is made paste with turmeric and applied on the skin it gives relief to LEPROSY also.

Female diseases:

Coach Grass (Coach Grass Benefits) gives relief to uterus infections. Moreover as it contains prolectine hormones, it is beneficial to the mother having small kid who is sucking her breast. Besides it, Coach Grass is beneficial to the persons suffering from blennenteria, haemorrhoids.

Eradicates anaemia:

The juice of Coach Grass (Coach Grass Benefits) is also called Green blood because it cures the anaemia. Coach Grass purifies the blood and increases the red blood corpuscles by which the level of Haemoglobin increases. Besides above it is also good for eyes too. A person moving barefoot on the Coach Grass can have a better eye sight.

Beneficial to Mental problems:

Coach Grass is a cold medicine therefore it is very much useful to epilepsy, hysteria and other mental problems.  If gurgle is done regularly with decoction of Coach Grass, the thrush into the mouth goes off. If the paste of Coach Grass is applied on the forehead, the bleeding through nostrils cures.

It helps in digestion:

Regular use of Coach Grass cures the stomach ache and other disorders. This also cures constipation, acidity and Gall bladder ailments.

Beneficial to other diseases:

Coach Grass is the source of flavanoids hence it does not allow to spread the ulcers.

Coach Grass reduces the level of glucose in the body hence it is good for diabetic patients.

It reduces the level of cholesterol and strengthens the function of heart.

It is helpful in cough and cold.

It cures the nauseate sensations.

Coral Bead Vine Benefits, दूर्वा

दूर्वा के लाभ

दूर्वा के अन्य नाम:

हिंदी — दुबडा, दुब,

संस्कृत — दुर्वा, सहस्त्रवीर्य, अनंत, भार्गवी, शतपर्वा, शतवल्ली,

मराठी — पाढरी दूर्वा, काली दूर्वा,

गुजराती — धोलाध्रो, नीलाध्रो,

बंगाली — नील दुर्वा, सादा दुर्वा,

मारवाडी — ध्रो,

English — कोचग्रास, क्रिपिंग साइनोडन,

दूब या एक प्रकार घास है, जो भूमि पर पसरते हुए या फैलते हुए उगती है। हिन्दू धर्म में इस घास को बहुत ही महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। हिन्दू संस्कारों एवं कर्मकाण्डों में इसका उपयोग बहुत किया जाता है। इसके नए पौधे बीजों तथा भूमीगत तनों से पैदा होते हैं। वर्षा काल में दूब घास अधिक वृद्धि करती है तथा वर्ष में दो बार सितम्बर-अक्टूबर और फ़रवरी-मार्च में इसमें फूल आते है। दूब सम्पूर्ण भारत में पाई जाती है। यह घास औषधि के रूप में विशेष तौर पर प्रयोग की जाती है।

दूर्वा का औषधीय महत्व:

दूब या ‘दुर्वा’ वर्ष भर पाई जाने वाली घास है। दूब घास पशुओं के लिए ही नहीं बल्कि मनुष्यों के लिए भी पूर्ण पौष्टिक आहार है। अनेक औषधीय गुणों की मौजूदगी के कारण आयुर्वेद में इसे ‘महाऔषधि’ में कहा गया है। दूब के पौधे की जड़ें, पत्तियां सभी का चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट महत्व है। विभिन्न प्रकार के पित्‍त एवं कब्‍ज विकारों को दूर करने के लिए दूब का प्रयोग किया जाता है। दूब घास को पेट के रोगों, यौन रोगों, लीवर रोगों के लिए चमत्‍कारी माना जाता है। दूब में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट पर्याप्त मात्रा में मिलते हैं।

कहा जाता है कि महाराणा प्रताप ने वनों में भटकते हुए जिस घास की रोटियां खाई थीं, वह भी दूब घास से ही निर्मित थी।

दूर्वा का ज्योतिषीय महत्त्व:

बुधवार को दूर्वा गाय को खिलने से बुध और राहू ग्रह की पीड़ा शांत होती है, जिससे कार्य शीघ्र ही बनते है, और धन का लाभ होता है। शरीर में नसों के रोग से मुक्ति के लिए दूर्वा को शनिवार के दिन गाय को अवश्य ही खिलाना चाहिये।

रोग दूर करने के लिए इन सबको मिलाकर इसका काढ़ा बनाकर पीयें।

दूब का रस   10-20 मिलीलीटर

जड़ का चूर्ण – 3-6 ग्राम

पानी – 40-80 मिलीलीटर

पत्तियों का चूर्ण – 1-3 ग्राम

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ायें:

दूब घास शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ने में मदद करती हैं। इसमें मौजूद एंटीवायरल और एंटीमाइक्रोबिल गुणों के कारण यह शरीर की किसी भी बीमारी से लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है। इसके अलावा दूब घास पौष्टिकता से भरपूर होने के कारण शरीर को एक्टिव और एनर्जीयुक्‍त बनाये रखने में बहुत मदद करती है। यह अनिद्रा रोग, थकान, तनाव जैसे रोगों में भी प्रभावकारी है।

त्‍वचा संबंधी समस्‍या:

दूर्वा में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक गुणों के कारण यह त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं जैसे- खुजली, त्वचा पर चकत्‍ते ओर एक्जिमा आदि समस्‍याओं से राहत दिलाता है। दूब घास को हल्दी के साथ पीसकर पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाने से समस्‍या से राहत मिलती है। इसके अलावा यह कुष्ठ रोग और खुजली जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में भी मदद करता है।

महिलाओं के रोग:

दूर्वा यू.टी.आई यानी यूरीन मार्ग के संक्रमण के उपचार में प्रभावकारी रूप से काम करती है। साथ ही प्रोलेक्टिन हॉर्मोन को उन्नत करने में मदद करने के कारण यह स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं के भी लाभकारी होता है। इसके अलावा दूर्वा के प्रयोग से महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं जैसे- ल्‍यूकोरिया, बवासीर आदि से राहत मिलती है।

एनीमिया दूर करें:

दूब के रस को हरा रक्त कहा जाता है, क्‍योंकि इसे पीने से एनीमिया की समस्‍या को ठीक किया जा सकता है। दूब ब्‍लड को शुद्ध करती है एवं लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाने में मदद करती है जिसके कारण हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है। इसके अलावा यह आंखों के लिए भी अच्छा होता हैं क्‍योंकि इस पर नंगे पैर चलने से नेत्र ज्योति बढती है।

मानसिक रोगों में लाभकारी:

दूब ठंडी तासीर वाली औषधि है, इसलिए दूब का ताजा रस मिर्गी, हिस्टीरिया इत्यादि मानसिक रोगों में प्रयुक्त होता है। दूब के काढ़े से कुल्ले करने से मुंह के छाले मिट जाते हैं। दूब को पीसकर मस्तिष्‍क पर लेप करने से नकसीर भी बंद हो जाती है।

पाचन शक्ति बढ़ाये:

दूब घास के लगातार सेवन से पेट की बीमारी का खतरा काफी हद तक कम होता है और पाचन शक्ति भी बढ़ती है। यह कब्ज, एसिडटी से राहत दिलाने में भी मदद करती है। दूब का रस पीने से पित्त से होने वाली उल्टी ठीक हो जाती है।

अन्‍य बीमारियों में लाभकारी:

दूब घास फ्लेवोनोइड्स का मुख्‍य स्रोत है, जिसके कारण यह अल्सर को रोकने में मदद करती है।

दूब में ब्‍लड में ग्लूकोज के स्तर को कम करने की क्षमता होती है। जिससे डायबिटीज कंट्रोल में रहता है।

दूब ब्‍लड में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर दिल को मजबूती प्रदान करती है।

यह सर्दी-खांसी एवं कफ समस्‍याओं को दूर करने में मददगार है।

उल्टी होने पर या बार-बार उल्टी होने की समस्या में दूब का रस पीनें से फायदा मिलता है।