Capricorn, मकर राशि

Capricorn Zodiac Sign 2024

This year is going to be very good for your money and finance for Capricorn/मकर राशि people. Shani Maharaj, who is like a powerful deity, is going to help you with your wealth and will ensure that you do not lose any challenge. You will not have any problem in getting money. Jupiter, another deity, is going to help your family life happy by 1 May and help in your job. After this, the happiness of getting children can also be found. Your love affairs will be strong and you can also earn more money. Read..

Capricorn | मकर राशि (Bho, Jee, Jaa, Khi, Khoo, Khey, Kho Ga Gee)

The Another name of Capricorn is Crocodile. It is an aquatic animal but its shape is little difference. The lower portion is like a crocodile and upper portion is like a Deer. Overall the mix of a Deer and a Crocodile is the shape of Capricorn. It is a celestial image. This Capricorn zodiac starts from 270 degree to 300 degree. This is of 5 Ghati and 15 moments. It is an even zodiac.

The ruler of this Zodiac is Saturn. Mars is the prime in this zodiac. Sun remains on this for 29 days and 24 Ghatis. It is a feminine, pale colour, earth element, nocturnal, Vaishyas in Varnas and lord of the South direction. The general behaviour of this Capricorn zodiac is to improve. The knees are analysed by this zodiac.

Qualities of Capricorn:

Capricorn people are lean, wheatish, and having reddishness in the appearance. They are proportionate in figure and having attractive personality. Sometimes it is seen that the head of these people are bigger and having wide face. The eyes are sharp and having long teeth. Capricorn is a sign that represents time and responsibility, and its representatives are traditional and often very serious by nature. These individuals possess an inner state of independence that enables significant progress both in their personal and professional lives. They are masters of self-control and have the ability to lead the way, make solid and realistic plans, and manage many people who work for them at any time. They will learn from their mistakes and get to the top based solely on their experience and expertise.

These people are mysterious. They like to move secretly. Most of their movements are secret but clean in character, they want sympathy and they sympathies others too. They are very alert about their work and move towards the target very fast. They never keep their target out of their sight.

These people understand the atmosphere very well. They know how to appear before others so that they can have full knowledge. They are well aware of the ups and downs of the life. The people are prone to becoming pessimistic because they find it difficult to go against the odds. No matter how much they achieve, they always think of themselves as under-achievers. If there is something which is making you feel depressed about your romantic life, you will greatly benefit from the Birth Chart based personalised service Remedial Solutions for Love.

They have the ability to think many things at a time, they can also convert a work into a final shape. They make the plan after a thorough thinking and working on that they get success. The Capricorn-born people are self-confident, have big goals and put in their best efforts to achieve them. They are ambitious because they want a secure future for themselves and their families.

These people are mature, sensible and don’t get carried away by fantasies. Their friends have faith in their judgement and frequently seek their advice. The Goats are disciplined and have a lot of respect for those who are focussed on their goals. You will never find them dealing with important matters casually. Once they set their hearts on some goal, they immediately set out to achieve it. They have lots of patience and understand that things take time to materialise. A salient word to describe a Capricorn is ambition.  These people are superbly ambitious and can move mountains to achieve so.

They are willing to take a risk in order to fulfil their achievements, but they are not what is known as reckless. Their actions and reactions too of the entire situation would always be rehearsed and calculated. They are not spontaneous.

The Capricorn is extremely suspicious of a person who tries to become a leader and would rather much have their position in the elevated station of society. These people appear to be calm and collected but deep inside they are a veritable volcano about to erupt.

These people are completely focused in life and are go getters.  They will create ways and means if there are none. However most of them suffer from a self love and thinks no end to them.

Beneath their towering and go getter personality, these people are also tender and caring. They have a sense of responsibility, where they feel that they are responsible for everything. They put up a hard exterior as no one else would be able to hurt their cold.

The Capricorn born people believe that life is an opportunity and they are decided to make a complete effort of it. Sometimes they are perceived as ambitious, and also ruthless.

Suitable business for Capricorn:

Machinery work, Rubber related work, agriculture, minerals, wooden furniture, Iron equipments, engineering, Die work, Contractor, Vehicular work etc. are the suitable profession for them.

Possible diseases of Capricorn:

Joint pain, Knee injury, skin disease, brushing, fracture of bones, rheumatism are the diseases usually happens to these people.

Fortunate years for Capricorn:

8, 17, 26, 32, 38, 49, 50, 51th years are the fortunate years for them.

Ominous years of Capricorn:

5, 13, 27, 36, 49, 57, 62, 67th years are the problematic years.

Auspicious Dates:

8, 17, 23 and 26th are the auspicious dates.

Auspicious Days:

Friday, Saturday and Wednesday are the auspicious days.

Auspicious Directions:

West, North-West, South-West, South-East.

Friendly zodiac signs of Capricorn:

Gemini, Taurus, Virgo, Libra and Aquarius

Enemy Zodiac signs of Capricorn:

Aries, Scorpio, Sagittarius, Pieces and Leo

Element of Capricorn:

Earth

Related Chakra:

Mooladhar Chakra

Lent of Capricorn:

Whenever the position of Saturn will be weak or curved or corrupted, your life will be under troubles and problems. Your deity is Saturn hence you have to observe lent on Saturdays and daily visit Hanuman Temple.

The spell of Capricorn:

If possible get chanted the following spell 19000 times by competent Brahmin.

॥ ॐ ऐं हृीं श्रीं शनैश्चराय नम:॥
॥ Om Aing Hreem Shreem Sanishcharaye Namah ॥

Bounty for Capricorn:

Iron, Black clothes, Black soot, Black Sesame, Blanket, Oil, Leather shoes, Mustard Oil, Umbrella etc.

capricorn

मकर राशिफल 2024 

इस राशि के जातकों के लिए यह साल आपके पैसों और फाइनेंस के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। शनि महाराज, जो एक शक्तिशाली देवता की तरह हैं, आपके धन से आपकी मदद करने जा रहे हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि आप कोई भी चुनौती न हारें। आपको धन प्राप्ति में कोई परेशानी नहीं होगी. बृहस्पति, एक अन्य देवता, 1 मई तक आपके पारिवारिक जीवन को खुशहाल बनाने और आपकी नौकरी में मदद करने जा रहे हैं। इसके बाद संतान प्राप्ति का सुख भी मिल सकता है। आपके प्रेम संबंध मजबूत होंगे और आप अधिक धन भी कमा सकते हैं। Read..

मकर राशि | Capricorn (भो जी जा खि खू खे खो ग गी)

मकर राशि का दूसरा नाम है ‘मगर’ अर्थात मगरमच्छ है। यह जल का प्राणी है, परन्तु इसका स्वरुप ठीक मगर के आकार का न होकर नीचे का धड ही मगर का होता है और शरीर के ऊपर का भाग हिरण के सदृश होता है। दूसरे शब्दों में हिरण व मकर का मिला जुला रूप मकर राशि का होता है। यदि हम गगन मण्डल में मकर राशि खण्ड देखें, तो निहारिका का स्वरुप ऐसा ही प्रतीत होगा

यह राशि डिग्री 270° से 300° तक घुटनों पर रहती है और उतनी ही डिग्री तक उन पर प्रभाव डालती है। अंग्रेजी में ‘Capricorn’ कहते है। यह 5 घड़ी और 15 पल की होती है। यह समराशि है तथा इसका स्वामी “शनि” है। मंगल इस राशि पर उच्च का होता है। इस पर सूर्य 29 दिन, 24 घड़ी तक रहता है। यह स्त्री जाति, चर संज्ञक, वात प्रक्रति, पिंगल वर्ण, पृथ्वी तत्व, रात्रिबली, वैश्य वर्ण और दक्षिण दिशा की स्वामिनी है। इसका प्राक्रतिक स्वभाव उत्तरोत्तर उन्नति की ओर अग्रसर होना है। इससे घुटनों का विचार किया जाता है।

मकर राशि के गुण:

मकर राशि वाले कृश शरीर अथवा पतले शरीर वाले होते है, ऊँचे लम्बे एवं गहरा गेहूंआ रंग लिए हुए होते है, जिनमें रक्तता भी स्पष्टत: झलकती है। सीना, गर्दन एवं बाजुएं उचित अनुपात में एवं सुंदर तथा आकर्षक व्यक्तित्व को लिए हुए होते है। परन्तु ऐसा भी कई बार देखा है कि इन व्यक्तियों का सर बड़ा होता है तथा चेहरा लम्बाई की अपेक्षा कुछ ज्यादा चौड़ा होता है। आँखें पैनी और मर्मभेदिनी होती है। लम्बे दांत, जरूरत से ज्यादा खुला हुआ मुंह और मोटी मुस्कुराहट होती है।

ऐसे व्यक्ति रहस्मय होते है। यह जीवन में गुप्त रहना चाहते है, या ये कहा जाए कि जीवन का अधिकतर भाग ऐसा होता है जो रहस्मयमय, गुप्त और प्रच्छन होता है। ये सहानुभूति चाहते है एवं प्रदान भी करते है। आत्मविश्वास इनमें गजब का होता है। अपने कार्यो के प्रति सर्वदा जागरूक रहते है और लक्ष्य की ओर सवेग बढ़ते है। कभी भी ये लक्ष्य को अपनी आँखों से ओझल होने नहीं देते।

ये व्यक्ति वातावरण को पहचानने एवं तदनुसार अपने आपको ढालने की पूरी सामर्थ्य रखते है, किस व्यक्ति से किस प्रकार से पेश आना चाहिए तथा किन कार्यो से वातावरण सुधर सकता है, इसका इन्हें पूर्ण ज्ञान होता है। जीवन में बहुत अधिक उतार चढाव देखते है तथा ये व्यक्ति स्वयं निर्मित होते है।

यह एक ही समय में एक साथ कई विषयों पर सोच सकते है। तथा उन्हें कार्य रूप में परिणत कर सकते है। ये जो भी योजना बनाते है, पूरी तरह सोच समझकर बनाते है और फिर उस योजना पर परिश्रम के बल से ये जीवन में अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेते है। पर कई बार ये शीघ्र ही अपने आप में हीनता की भावना अनुभव करने लग जाते है, जरा सा भी संकट आने पर ये विचलित हो जाते है। साथ ही जरा सा भी अप्रिय घटित हो जाने पर इनके हाथ पांव फूल जाते है और उदासीन से हो जाते है।

आर्थिक दृष्टि से ये कमजोर होते है, क्योंकि सर्वदा आय से व्यय बढा चढा ही रहता है। यद्दपि ये पैसे इकट्टे करने की ओर पूर्णत: सचेत रहते है, परन्तु फिर भी धनाभाव रहता ही है। जीवन में कई बार आकस्मिक खर्चे आ जाते है। साथ ही साथ ये व्यक्ति इस मामले में सौभाग्यशाली होते है, कि धनाभाव के कारण इनका कोई भी काम रुकता नहीं। कोई न कोई सहायता दे देता है अथवा कुछ न कुछ ऐसा जुगाड़ बैठ जाता है कि इनका कार्य सम्पन्न हो जाता है।

व्यापारिक क्षेत्र में ये व्यक्ति सफल होते है, इनके दिमाग का ढांचा भी व्यापारिक होता है। अस्थिरता की वजह से ये कई बार हानि भी उठाते है। साथ ही ये स्वयं कोई मजबूती से निर्णय नहीं लेते। तुरंत निर्णय करने की शक्ति का इनमें अभाव होता है और ये कई बार जरूरत से ज्यादा प्रदर्शन करते है। जैसे ये धनवान हो एवं आय के कई स्त्रोत हो, अपनी स्वयं की बडाई भी खूब करते है तथा फूले नहीं समाते है परन्तु बाद में इस बात से आतंकित भी रहते है कि कहीं अनिष्ट न हो जाए।

इनके मन में धर्म देवी देवताओं के प्रति पूर्ण श्रद्धा होती है। ये तत्व प्रधान जातक बाहर से ऐसा दिखाते है, मानो ये क्रांतिकारी हो तथा रुढियों को व्यर्थ समझते हो, परन्तु वास्तविकता में ये ऐसा कर नहीं पाते। यह पूर्णत: धर्मभीरु होते है एवं सामाजिक रीति रिवाजों को मानने के लिए बाध्य होते है।

अधिकतर इनका पारिवारिक जीवन सुखद नहीं कहा जा सकता। ये पत्नी पर (या पति पर) अपने विचार थोपना चाहते है, परन्तु सामने वाला पक्ष ऐसा मानता नहीं और इस प्रकार मनमुटाव चलता रहता है। दोनों पति-पत्नी की रुचियाँ, दोनों का व्यवहार और दोनों के आदर्श भिन्न होते है। फलस्वरूप पारिवारिक सुख मिला जुला ही कहा जा सकता है।

मकर राशि के उपयुक्त व्यवसाय:

मशीनरी कार्य, रबर के कार्य, कृषि, खनिज, लकड़ी के फर्नीचर, लोहे के उपकरण का व्यापार, इंजीनियर, कलपुर्जे-डाई, कांट्रेक्टर, वाहन के कार्य आदि।

मकर राशि के संभाव्य रोग:

जोड़ों का दर्द, घुटनों में चोट, त्वचा रोग, खरौंच, हड्डी टूटना, गठिया, पित्ती आदि। बाल्यावस्था में अग्नि, हथियार या लोहे से चोट की आशंका रहती है।

मकर राशि के सौभाग्यशाली वर्ष:

8, 17, 26, 32, 38, 49, 50, 51 वर्ष का समय सौभाग्यशाली होता है।

मकर राशि के कष्टप्रद वर्ष:

5, 13, 27, 36, 49, 57, 62, 67 वर्ष का समय कष्टकारी होता है।

मकर राशि की शुभ तारीखें:

8, 17, 23 और 26

मकर राशि के शुभ दिन:

शुक्रवार, शनिवार और बुधवार

मकर राशि की शुभ दिशा:

पश्चिम, अग्नि कोण, वायव्य कोण और नैऋत्य कोण

मकर राशि की मित्र राशि:

मिथुन, वृष, कन्या, तुला और  कुंभ राशि

मकर राशि की शत्रु राशि:

मेष, वृश्चिक, धनु, मीन और सिंह राशि

मकर राशि का तत्व:

पृथ्वी तत्व

मकर राशि का संबद्ध चक्र:

मूलाधार चक्र

मकर राशि का व्रत:

जब-जब भी आकाशमण्डल में शनि की स्थिति क्षीण होगी या वह वक्री, अस्त या व्यभिचारगत होगा तब आपके जीवन में परेशानियाँ, बाधाएँ, रुकावटें एवं तकलीफें बढ़ती हुई दिखाई देंगी, इसके लिए शनिवार का व्रत करें या हनुमानजी के नित्य दर्शन करें।

मकर राशि का मंत्र:

यदि संभव हो तो निम्न तंत्रोक्त मंत्र का 19,000 जप भी करें या योग्य ब्राह्मण से कराये —

तंत्रोक्त मंत्र —                                                                   

॥ ॐ ऐं हृीं श्रीं शनैश्चराय नम: ॥

मकर राशि का दान:

लोहा, काला वस्त्र, काजल, काले तिल, कम्बल, तेल, चमड़े की चप्पल या जूते, सरसों के तेल, छत्र आदि।