Astro Remedies

Budhvar Vrat Ki Vidhi (बुधवार व्रत)

Budhvar Vrat Ki Vidhi, Wednesday Fast Story, बुधवार व्रत की विधि

Budhvar Vrat Ki Vidhi (बुधवार व्रत की विधि): Wednesday vow is very important vow. On this day majestic and wise son is born. He makes even impossible task of his father to the simplest form.

Budhvar Vrat Ki Puja Vidhi:

On Wednesday, after the bath the devotee should duly worship Lord Shiva systematically. On this day the devotee should take food once a day that too green things. Then these same ingredients should be the given to the Brahmins/Budhvar Vrat Ki Vidhi.

Legend of Budhvar Vrat:

There was a Vaishya (Businessman) family. The head of the family went far and wide for commerce trade. One Wednesday, in his absence his wife gave birth to a beautiful baby. It took twelve years to do his business abroad. This time he made a lot of money. When he reminded of his home, he gathered all the money- wealth he had gained by hard work and filled in a cart and set towards home. (Budhvar Vrat Ki Vidhi).

When he came to his village his vehicles stuck on a location near to his home. He tried to steer the cart as possible but the bulls did not run at all from its place. At last he called the great pundit from nearby villages and asked them to find remedy. (Budhvar Vrat Ki Vidhi)

All the Pundits given thoughts and said, “If a child is born on Wednesday and touches the cart, then it is possible to move the cart.” Hearing this Vysya trader went to his own village, and asked about the person born on Wednesday. An old woman said, oh, your son is born on Wednesday. (Budhvar Vrat Ki Vidhi).

Call him. On the direction of the old woman he went to his house where he found a handsome boy was playing on the door. He asked to name the father of the child. The boy told his name. Hearing this, the merchant said, “Son, I am your father. My carts are stuck, so please come and touch the carts. “Immediately the boy went with his father. As soon as he touched the carts they got to walk. He came home and rejoiced. He performed all rites completely and made donations. From the same time, the practice of fasting on Wednesday is continuing.

Budhvar Vrat Vidhan

बुधवार व्रत की विधि (Budhvar Vrat Ki Vidhi)

यह व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस दिन का जन्मा हुआ पुत्र बड़ा प्रतापी एवं बुद्धिमान् होता है। वह अपने पिता के असम्भव कार्य को भी सरल बना देता है।

बुधवार व्रत की पूजा विधि:

बुधवार को स्नानादि से निवृत होकर महादेव का पूजन यथाविधि करना चाहिए। इस दिन हरी वस्तुओं का भोग दिन में एक बार करना चाहिए। इन्हीं का ब्राह्मणों को दान देना चाहिए।

पौराणिक कथा:

एक वैश्य परिवार था। उसका मुखिया वाणिज्य व्यापार हेतु दूर-दूर तक जाया करता था। एक बुधवार को उसकी अनुपस्थिति में उसकी पत्नी ने सुंदर शिशु को जन्म दिया। मुखिया को विदेश में फिरते हुए बारह वर्ष बीत गए। इस समय में उसने खूब पैसा कमाया। जब उसे घर की याद आई तो वह श्रम से कमायी सम्पत्ति को गाड़ियों में भरकर घर की ओर चल दिया। जब वह अपने गाँव के पास पहुँचा तब एक स्थान पर उसकी गाड़ियाँ अटक गई। उसने गाड़ी चलाने के लिए यथासम्भव प्रयास किए पर बैल अपनी जगह से बिल्कुल भी नहीं हटे। अन्त में उसने आस-पास के  गाँवों से बड़े-बड़े पंडितों को बुलाकर उनसे उपाय करने के लिए कहा।

सभी ने विचार करके कहा, “यदि बुधवार के दिन का उत्पन्न हुआ कोई बालक गाड़ियों को हाथ लगा दे तो सम्भव है कि गाड़ियाँ चल जाएँ।” इतना सुनकर वह वैश्य व्यापारी अपने ही गाँव में जाकर पूछने लगा कि बुधवार के दिन किसी के बेटे ने जन्म लिया है। एक वृद्धा ने कहा, अरे तेरा बेटा ही बुधवार के दिन पैदा हुआ है। उसी को जाकर बुला ले। उस वृद्धा के कहने से वह अपने घर की ओर चला गया द्वार पर पहुंचकर उसने देखा कि एक सुन्दर बालक खेल रहा है।

उसने उस बालक से पिता का नाम पूछा। उस बालक ने उसी का नाम बताया। यह सुनकर वह व्यापारी बोला, “बेटा मैं ही तुम्हारा पिता हूँ। मेरी गाड़ियाँ अटक गई हैं, उन्हें चलकर हाथ लगा दो।” वह लड़का तुरंत पिता के साथ चला गया। उसने ज्यों ही गाड़ियों को हाथ लगाया त्यों ही वे चलने लग गई। घर पहुंचकर उस वैश्य व्यापारी ने बहुत खुशियाँ मनायीं। पुत्र के सब संस्कार पूर्ण कराये और बहुत – सा दान पुण्य किया। उसी समय से स्त्रियों में बुधवार का व्रत करने की परिपाटी चली आ रही है।

Leave a Reply